मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक तापमान में इजाफा जारी है. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश से मानसून विदाई की कगार पर है, लेकिन अक्टूबर की शुरुआत बरसात के साथ होगी. पूर्वांचल और मध्यांचल में बारिश लौटेगी, जबकि पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना बेहद कम है. दक्षिणी यूपी में छिटपुट बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना जताई गई है. विभाग का कहना है कि सोमवार से बुधवार तक उमस और चुभने वाली धूप परेशान कर सकती है. 1 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और पूर्वांचल व मध्यांचल में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बूंदाबांदी की चेतावनी भी जारी की है और अनुमान लगाया है कि अगले तीन दिन तपिश और उमस बनी रह सकती है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में प्रशासन ने रविवार को बाढ़ग्रस्त स्थान पर फंसी एक बस से 16 महिलाओं सहित 17 लोगों को बचाया. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच दहानु तालुका के चारी गांव के पास बचाव अभियान चलाया गया. सूचना मिलने के बाद, विभिन्न एजेंसियों ने अभियान शुरू किया और 16 महिलाओं और एक बस के चालक को वाहन से बचाया गया. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बचाव अभियान के दौरान दहानु पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर किरण पवार घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को जिले के लिए अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया था.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच एक लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी अमृत भारत एक्सप्रेस, वर्तमान में देश भर में 12 ट्रेनों का संचालन करती है, जिनमें से 10 बिहार से चलती हैं.बयान में कहा गया है, 'तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने से कुल संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी. यह केंद्र की ओर से बिहार के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है.' मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली (हैदराबाद के पास), दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर के पास) और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार के लोगों के लिए कनेक्टिविटी और सुविधा को बढ़ाएंगी.
पिछले 24 घंटों में राजधानी पणजी सहित गोवा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है और आईएमडी ने तटीय राज्य में 1 अक्टूबर तक चार दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि तूफानी मौसम रहेगा और हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो तट पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. साथ ही, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. गोवा में शुक्रवार से बारिश हो रही है. शनिवार को पणजी सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, राज्य में इस मॉनसून सीजन में अब तक 3,003.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें दक्षिण गोवा के धारबंदोरा तालुका में सबसे ज़्यादा 4048.9 मिमी बारिश हुई है, जबकि दक्षिण गोवा के संगुएम में 4027.2 मिमी बारिश हुई है. ये दोनों तालुका राज्य में सह्याद्री पर्वत श्रृंखलाओं के किनारे स्थित हैं. आईएमडी के अनुसार, गोवा के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित सत्तारी तालुका में 3982.5 मिमी बारिश के साथ तीसरी सबसे ज़्यादा बारिश हुई, जबकि दक्षिण गोवा के मोरमुगाओ तालुका में इस सीज़न में सबसे कम 2100.6 मिमी बारिश हुई.
आईएमडी के मुताबिक 30 सितंबर तक पूर्वी और मध्य भारत में मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है. आईएमडी ने रविवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई, नासिक, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और पुणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने राज्य में त्योहारी सीजन के दौरान मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. साथ ही सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मुंबई में 30 सितंबर तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. पालघर में रेड अलर्ट के बीच, जिले के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार - 29 सितंबर, 2025 तक बंद कर दिए गए हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 अक्टूबर से भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए हैं.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. अधिकारी ने कहा, 'स्थिति को देखते हुए, हमने व्यापक आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए हैं. सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं.' महानगर और आसपास के इलाकों में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बिजली का करंट लगने की घटनाओं में 12 लोगों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जहां एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तैनात रहेंगे. अधिकारी ने कहा, 'निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष में चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी. यह पूरे त्योहारी सीजन - 26 सितंबर से 7 अक्टूबर, 20-24 अक्टूबर और 27-28 अक्टूबर - के दौरान चालू रहेगा.' भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के उत्तरी और उससे सटे मध्य भागों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है. इसकी वजह से 2-4 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर 35-45 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और 55 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने का भी अनुमान है. IMD ने एक बुलेटिन में कहा, 'समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहने की संभावना है. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन दो दिनों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों के साथ-साथ उत्तरी और मध्य बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाएं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 2.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 4.9 डिग्री अधिक है, जबकि शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 131 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today