देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
कृषि हमेशा से हमारी सभ्यता की आत्मा रही है और चावल हमारे किसानों का गौरव रहा है. BIRC 2025, भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल सम्मेलन, दुनिया का सबसे बड़ा चावल सम्मेलन है जिसमें किसान, वैश्विक खरीदार और हितधारक एक ही छत के नीचे एकत्रित होते हैं, इस वर्ष 30-31 अक्टूबर को भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
उत्तर प्रदेश में मॉनसून विदाई की दहलीज पर है. बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. फिलहाल पश्चिमी यूपी में मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है.
अमूल ने 700 से ज़्यादा डेयरी और खाद्य उत्पादों की कीमतों में कटौती की है, जिससे हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है. ये संशोधित दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू होंगी, जिससे मक्खन, चीज़, पनीर और आइसक्रीम जैसी ज़रूरी चीज़ों पर राहत मिलेगी. 22 सितंबर से अमूल उत्पादों पर उल्लेखनीय छूट लागू होगी: पनीर क्यूब्स का आठ-पैक 139 रुपये से घटकर130 रुपये हो जाएगा, और मक्खन का 100 ग्राम पैक अब 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो जाएगा. 500 ग्राम मक्खन का पैक 20 रुपये कम होकर 305 रुपये से घटकर 285 रुपये हो जाएगा. अमूल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'जीएसटी में इस कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है. 36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली सहकारी संस्था होने के नाते, अमूल का मानना है कि इस कदम से न केवल खपत बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ताओं के राजस्व में उत्पादकों तक पहुंचने का हिस्सा भी बढ़ेगा.
20 जून से शनिवार तक पिछले तीन महीनों में मानसून के कहर ने 430 लोगों की जान ले ली, जबकि 47 लोग अभी भी लापता हैं. इस मानसून के दौरान पहाड़ी राज्य को कुल मिलाकर 4,762 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ, जिसमें 98 अचानक बाढ़, 47 बादल फटने और 148 बड़े भूस्खलन शामिल हैं. शनिवार शाम को राज्य भर में हुए भूस्खलन के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 375 सड़कें अवरुद्ध हो गईं. प्रभावित राष्ट्रीय राजमार्गों में कुल्लू ज़िले में NH-03 और ऊना जिले में NH-503A शामिल हैं. कुल्लू जिले में, मनाली-अटल सुरंग और रोहतांग दर्रा खुले हैं, और ब्यास नदी के दाहिने किनारे से होकर जाने वाला NH-03 मार्ग भी चालू है. इसके अतिरिक्त, 145 जलापूर्ति योजनाएं और 43 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर बाधित रहे.
हिमाचल प्रदेश के लिए आईएमडी ने एक अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि अगले 2-3 दिनों में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. 24 से 26 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि 21 से 23 सितंबर तक पूरे हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है. अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
आईएमडी ने पूर्व-पश्चिम ट्रफ और तेज नमी के प्रवेश के कारण उत्तर बंगाल के जिलों में रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण बंगाल के जिलों में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी भविष्यवाणी की है. IMD ने आगे कहा कि कल दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर के साथ-साथ सोमालिया तट पर भी तेज हवाएं चलने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 131 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today