Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्स और किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इथियोपिया में ज्वालामुखी गतिविधि से राख के बादल चीन की ओर बढ़ रहे हैं और मंगलवार शाम 7.30 बजे तक भारत से दूर चले जाएंगे. इथियोपिया में हाल ही में हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने से राख के गुबार ने सोमवार को भारत में फ्लाइट ऑपरेशन पर असर डाला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि फोरकास्ट मॉडल ने मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-NCR, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में राख के असर का संकेत दिया. IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि राख के बादल चीन की ओर बढ़ रहे हैं और शाम 7.30 बजे तक भारतीय आसमान से दूर चले जाएंगे.IMD के मुताबिक, इथियोपिया के अफ़ार इलाके में एक शील्ड ज्वालामुखी, हेली गुब्बी, रविवार को फट गया, जिससे राख का एक बड़ा गुबार निकला जो लगभग 14 km (45,000 ft) तक ऊपर उठा. यह गुबार लाल सागर से होते हुए पूरब की ओर और अरब प्रायद्वीप और भारतीय उपमहाद्वीप की ओर फैल गया. IMD ने एक बयान में कहा, 'तेज हवाओं ने राख के बादल को इथियोपिया से लाल सागर के पार यमन और ओमान और आगे अरब सागर के ऊपर पश्चिमी और उत्तरी भारत की ओर ले जाया.'
बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय और निजी प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे और बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे. सोमवार को जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली. यह निर्देश पर्यावरण विभाग की ओर से पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा पांच के तहत जारी किया गया है जिसे दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों और राजधानी में संचालित निजी संस्थानों पर लागू किया है.अस्पताल, निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठान, अग्निशमन सेवाएं, सार्वजनिक परिवहन, जल एवं साफ-सफाई जैसी आवश्यक सेवाओं को प्रतिबंध से छूट दी गई है. दिल्ली में संचालित सभी निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ संचालित होंगे. उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के नाम से जारी आदेश में कहा गया है कि शेष कर्मचारी अनिवार्य रूप से घर से काम करेंगे. इसमें कहा गया कि निजी प्रतिष्ठान भी जहां भी संभव हो, अलग-अलग कार्य घंटों को लागू करेंगे. ऐसे प्रतिष्ठान घर से काम करने के मानदंडों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे और कार्यालय आवागमन से जुड़े वाहनों की आवाजाही को कम से कम करेंगे.
मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को अनुमान लगाया कि अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इसके बाद अगले तीन दिनों में राज्य के जिलों में तापमान में धीरे-धीरे लगभग दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इसने कहा कि अगले सात दिनों तक पश्चिम बंगाल में मुख्य रूप से सूखा मौसम रहेगा. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हिमालय का पर्यटन शहर दार्जिलिंग सोमवार को राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पड़ोसी कलिम्पोंग 13 डिग्री सेल्सियस के साथ बहुत गर्म रहा. बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन 14.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने बताया कि जिन दूसरी जगहों पर मिनिमम टेम्परेचर काफी कम रिकॉर्ड किया गया, वे हैं जलपाईगुड़ी (14.5 डिग्री C), कल्याणी (14.7 डिग्री C) और बर्धमान (15 डिग्री C). कोलकाता में मिनिमम टेम्परेचर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह शहर में धुंध छाई रहने का अनुमान है.
गुजरात के बोटाद जिले में बेमौसम बारिश से फसल खराब होने के बाद सरकारी मदद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.सिर्फ 10 दिनों में करीब 57,000 किसानों ने अपने फ़ॉर्म जमा कर दिए हैं. यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी ने दी. जिला कृषि अधिकारी यूजे पटेल के मुताबिक, सिर्फ 10 दिनों में लगभग 57,000 किसानों ने फॉर्म जमा कर दिए हैं. आवेदन भरने का काम 14 नवंबर को शुरू हुआ था और 24 नवंबर की दोपहर तक पूरे जिले में आवेदकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई.
इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकली राख का एक बड़ा गुबार, जो करीब 12,000 सालों में पहली बार फटा है, सोमवार रात उत्तर-पश्चिमी भारत में फैल गया. इससे विजिबिलिटी कम हो गई और कई बड़े शहरों में एयर ट्रैफिक में रुकावट आई. राख का यह बादल, 10 किलोमीटर से ज्यादा ऊंचाई पर करीब 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली-NCR और पंजाब से गुजरा, और फिर पूरे सबकॉन्टिनेंट में पूरब की ओर बढ़ गया. इसकी वजह से इंडिगो को छह फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं. इनमें से एक फ्लाइट मुंबई से शुरू हुई थी जबकि बाकी कैंसिल की गईं फ्लाइट्स दक्षिण से शुरू हुई थीं.अकासा एयर ने 24-25 नवंबर के लिए जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए अपनी सेवाएं रोक दीं. वहीं IMD के DG एम. महापात्रा ने कहा कि 10-15 किमी की ऊंचाई पर मौजूद धुएं से हवा की क्वालिटी पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है हालांकि आसमान में धुंध छाई रहने और मिनिमम टेम्परेचर में थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि पंजाब का फरीदकोट सोमवार को राज्य की सबसे ठंडी जगह रही, जहां मिनिमम टेम्परेचर 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को, फरीदकोट में भी पंजाब में सबसे कम मिनिमम टेम्परेचर 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. चंडीगढ़ के मौसम केंद्र के डेटा के मुताबिक, सोमवार को बठिंडा में मिनिमम टेम्परेचर 6.4 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 7.8 डिग्री, अमृतसर में 8.3 डिग्री, लुधियाना में 7.6 डिग्री, पटियाला में 9.1 डिग्री और फिरोजपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा में, नारनौल सबसे ठंडी जगह रही, जहां मिनिमम टेम्परेचर 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हिसार में 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुग्राम में 9.9 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 8.6 डिग्री, अंबाला में 10.3 डिग्री, रोहतक में 10 डिग्री, भिवानी में 10.5 डिग्री और सिरसा में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today