Advertisement

Agriculture News Live Updates: इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत- पीएम मोदी ने भी दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

क‍िसान तक Nov 24, 2025, Updated Nov 24, 2025, 3:08 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्‍स और किसानों के ल‍िए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्‍स और किसानों के ल‍िए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. 

3:08 PM(4 घंटे में)

इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत- पीएम मोदी ने भी दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

Posted by :- Bajpai

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्‍स पर लिखा, 'धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति.' 

 

2:49 PM(4 घंटे में)

धर्मेंद्र एक अच्‍छे और सीधे-सादे इंसान थे, मेरा था पर्सनल कनेक्‍शन-केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताया शोक

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'धर्मेंद्र सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं थे बल्कि एक अच्छे और सीधे-सादे इंसान भी थे. मेरा उनसे पर्सनल कनेक्शन था. वह देश और किसानों के लिए कमिटेड थे. फिल्मों में उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता. उनके गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वह मुझसे मिलने आते थे. उनके बेटों और हेमा मालिनी जी से मेरे अच्छे रिश्ते हैं.' 

 

2:47 PM(4 घंटे में)

एमपी में फूटा प्‍याज किसानों का गुस्‍सा, धमनार में निकली शवयात्रा

Posted by :- Bajpai

मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है और अब किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है. मंदसौर जिले के धमनार में प्याज के किसानों ने शवयात्रा निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की. लगातार भाव गिरने से किसानों का गुस्‍सा अब फूट ही पड़ा है.

2:00 PM(3 घंटे में)

नहीं रहे बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन

Posted by :- Bajpai

न्‍यूज एजेंसी IANS के अनुसार बॉलीवुड के इकलौते 'हीमैन' और मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार को आखिर सांस ली. 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी. कुछ ही समय पहले परिवार वाले उन्‍हें अस्‍पताल से घर लेकर आए थे. हालांकि अभी तक परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं मशहूर फिल्‍ममेकर करन जौहर ने जरूर एक्‍स पर लिखा, 'एक युग का अंत'. 

1:32 PM(3 घंटे में)

PUSA ने किसानों को क्‍यों दी पराली न जलाने की सलाह, जानें वजह

Posted by :- Bajpai

पूसा, नई दिल्ली ने किसानों के लिए फसल एडवाइजरी जारी की है. इसमें किसानों के लिए कई फसलों की सलाह दी गई है. पूसा ने कहा है, किसानों को सलाह है कि खरीफ फसलों (धान) के बचे हुए अवशेषों (पराली) को ना जलाएं क्योंकि इससे वातावरण में प्रदूषण ज्यादा होता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है. इससे उत्पन्न धुंध के कारण सूर्य की किरणें फसलों तक कम पहुंचती हैं, जिससे फसलों में प्रकाश संश्लेषण और वाष्पोत्सर्जन की प्रकिया प्रभावित होती है जिससे भोजन बनाने में कमी आती है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.   

 

1:11 PM(3 घंटे में)

तमिलनाडु में जारी है लगातार बारिश, तिरुनेलवेली में थमिराबरानी नदी जलस्‍तर बढ़ा

Posted by :- Bajpai

तमिलनाडु में लगातार बारिश के बाद तिरुनेलवेली जिले में थमिराबरानी नदी का पानी का लेवल बढ़ गया है. पिछले पांच दिनों से तिरुनेलवेली जिले में, खासकर वेस्टर्न घाट के इलाकों में भारी बारिश के कारण, पापनासम, सर्वलारू और मणिमुथर समेत बड़े जलाशयों में पानी का लेवल काफी बढ़ गया है. 

 

12:52 PM(2 घंटे में)

बिहार में अब भूमाफियाओं की खैर नहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुखिया विजय सिन्हा की चेतावनी

Posted by :- Bajpai

बिहार की नई एनडीए सरकार में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संभाला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी. पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि सफेदपोश भू-माफियाओं की अब खैर नहीं. वहीं,उन्होंने कहा कि जमीनों से जुड़े कार्य होंगे पारदर्शी तरीके से.राजधानी पटना के गांधी मैदान में जहां बीते दिनों नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया. वही, बिहार में बने नई एनडीए सरकार के मंत्री अब अपने विभागों का पदभार लेना शुरू कर चुके हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब बालू माफिया और शराब माफिया मिलकर पैसा कमाते हैं, तो वे भू-माफिया बन जाते हैं. ऐसे माफियाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने का काम विभाग की ओर से किया जाएगा. इसके साथ उन सफेद पोशाकों पर भी कार्रवाई होगी,जो भूमाफिया को संरक्षण दे रहे हैं.

12:47 PM(2 घंटे में)

कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में जम्मू कश्‍मीर, श्रीनगर में तापमान -3.2 डिग्री पहुंचा

Posted by :- Bajpai

जम्‍मू कश्‍मीर घाटी में मिनिमम टेम्परेचर और गिरने के साथ ही, श्रीनगर शहर में सोमवार को सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. यहां टेम्परेचर -3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने का अनुमान लगाया है. आईएमडी के अनुसार मिनिमम टेम्परेचर और गिरने के साथ ही, श्रीनगर शहर में आज -3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम टेम्परेचर है. आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. गुलमर्ग में आज तापमान -1.9 और पहलगाम में -4 रिकॉर्ड किया गया है.जम्मू शहर में भी तापमान में गिरावट जारी है. सोमवार को न्‍यूनतम तापमान 10, कटरा में 9.2, बटोटे में 5.5, बनिहाल में माइनस 1.2 और भद्रवाह में 0.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

10:23 AM(17 मिनट पहले)

ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस में 10 गुना इजाफा, INLD के अभय चौटाला का बड़ा आरोप

Posted by :- Bajpai

इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेशनल प्रेसिडेंट अभय सिंह चौटाला ने रविवार को हरियाणा सरकार पर ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस 10 गुना बढ़ाकर 'किसान विरोधी सोच' अपनाने का आरोप लगाया. INLD नेता ने कहा कि फीस, जो पहले 1,080 रुपये थी, उसे बढ़ाकर 10,485 रुपये कर दिया गया है, जिससे उन किसानों पर 'गलत बोझ' पड़ रहा है जो खेती के कामों और मंडियों तक फसल ले जाने के लिए ट्रैक्टर पर निर्भर थे. 

10:09 AM(31 मिनट पहले)

जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली

Posted by :- Bajpai

जस्टिस सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में भारत के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. वह भारत के 53वें मुख्‍य न्‍यायधीश हैं. 

9:59 AM(41 मिनट पहले)

आज धान खरीद को लेकर यूपी के सीएम योगी की अहम मीटिंग

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश में धान खरीद व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. यह बैठक प्रदेश में जारी धान खरीद प्रक्रिया की समीक्षा और उससे जुड़ी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा के लिए बुलाई गई है.

9:22 AM(एक घंटा पहले)

पुडुचेरी में भारी बारिश, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

Posted by :- Bajpai

पुडुचेरी और कराइकाल क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सामान्य जीवन प्रभावित रहा और सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया. केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार से ही लगातार बारिश होने के कारण कई आवासीय कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया है. पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए नमासिवयम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दोनों क्षेत्रों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी कॉलेज भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को बंद रहेंगे. 

8:15 AM(2 घंटे पहले)

दिल्‍ली का AQI बुधवार तक रहेगा बहुत खराब, राहत के कोई आसार नही

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 391 दर्ज किया गया. CPCB के 'समीर' ऐप के मुताबिक, दिल्ली के 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा को 'गंभीर' श्रेणी में और बाकी 19 स्टेशनों ने 300 से ऊपर रीडिंग के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार से बुधवार तक 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है. CPCB के मानकों के मुताबिक, 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा' और 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' माना जाता है. 401 से 500 के बीच AQI 'गंभीर' श्रेणी में आता है. मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान भी जताया है.

7:41 AM(3 घंटे पहले)

गडकरी ने की कृषि के लिए FPO की वकालत, गिनाए फायदे

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को किसानों की तरक्की के लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों यानी FPO की tरूरत पर जोर दिया. फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन पर एक वर्कशॉप को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के जरिए ज़लों में कमिश्नरेट लेवल पर हल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'किसानों की तरक्की और विकास के लिए हमें फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का एक ऑर्गनाइज़ेशन/एपेक्स बॉडी बनाने की जरूरत है.' फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के साथ, वे खेती के उपकरण, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और दूसरी चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे लोन चुकाना आसान हो जाएगा.' उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन की लागत कम करने और पैदावार बढ़ाने की ज़रूरत है. गडकरी ने कहा, 'इससे किसान खुशहाल होंगे.' उन्होंने प्रोडक्शन को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और AI का इस्तेमाल करने की जरूरत पर ज़ोर दिया; वर्कशॉप एग्रो विजन ने आयोजित की थी, जिसके गडकरी चीफ मेंटर हैं. केंद्रीय मंत्री ने खेती के पैटर्न और फसल डाइवर्सिफिकेशन को बेहतर बनाने के लिए एग्रो विज़न द्वारा उठाए गए अलग-अलग कदमों के बारे में बताया. 

7:20 AM(3 घंटे पहले)

गुजरात में आज से MSP पर धान-बाजरा की खरीद 

Posted by :- Bajpai

गुजरात सरकार ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद 24 नवंबर यानी सोमवार से शुरू करने की घोषणा की है. कृषि मंत्री जीतुभाई वाघाणी ने राजकोट में इसकी आधिकारिक घोषणा की. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए 10,000 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक पैकेज घोषित किया था. अब उन्होंने किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए एमएसपी पर खरीदी का यह निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. कृषि मंत्री वाघाणी ने बताया कि किसानों से धान की खरीद प्रति हेक्टेयर 1500 किलोग्राम की मात्रा के आधार पर की जाएगी. राज्य में धान खरीद के लिए 113 केंद्र हैं, जबकि अन्य फसलों के लिए अलग-अलग खरीद केंद्र तय किए गए हैं.बाजरा के लिए 150 केंद्र, ज्वार के लिए 50 केंद्र, मक्का के लिए 82 केंद्र और रागी के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं. खरीद प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी.