Advertisement

Agriculture News Live Updates: दुनिया की सबसे छोटी भैंस राधा के बारे में जानिए

क‍िसान तक Nov 13, 2025, Updated Nov 13, 2025, 9:17 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. ऐसे में हम आपको यहां पर पल-पल न सिर्फ मौसम की ताजा और अपडेटेड जानकारी मुहैया कराएंगे बल्कि खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर के बारे में भी बताएंगे. इसके साथ ही साथ खाद-बीज से लेकर, किसानों के ल‍िए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. ऐसे में हम आपको यहां पर पल-पल न सिर्फ मौसम की ताजा और अपडेटेड जानकारी मुहैया कराएंगे बल्कि खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर के बारे में भी बताएंगे. इसके साथ ही साथ खाद-बीज से लेकर, किसानों के ल‍िए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
 

9:16 AM(5 घंटे में)

धराली में आपदा से हुए नुकसान के लिए राहत राशि बढ़ाई गई

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को धराली और राज्य के अन्य क्षेत्रों में हाल ही में आई आपदा से हुए नुकसान के लिए राहत राशि बढ़ाने का फैसला किया. अधिकारियों ने बताया कि आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को अब 4 लाख रुपये की बजाय 5 लाख रुपये मिलेंगे. इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुए पक्के मकानों के लिए राहत राशि भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के लिए आपदा कोष से निर्धारित राहत राशि के अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. उत्तराखंड में इस वर्ष भारी बारिश के कारण बाढ़, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की कई घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोगों की जान गई और कई लोग लापता हो गए, साथ ही नागरिक संपत्ति और राज्य के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा. 

8:59 AM(5 घंटे में)

जम्मू कश्मीर में 5,400 घरों का बिजली बिल जीरो, 83,500 घरों में पैनल लगाने का लक्ष्य

Posted by :- Bajpai

जम्मू कश्मीर में 13,600 से अधिक छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं जिनमें से 5,400 से अधिक घरों के बिजली के बिल ‘शून्य’ हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 83,500 घरों में पैनल लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह आंकड़े सामने आए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस योजना के तहत कम से कम 5,413 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल पहले ही शून्य हुए हैं जो इस योजना के धरातल पर कारगर साबित होने को दर्शाता है.' ‘जम्मू पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने 83,500 परिवारों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 37,500 उपभोक्ताओं ने अपने ‘वेंडर’ का चयन किया है और 17,151 लोगों ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. 

8:00 AM(4 घंटे में)

 पीलीभीत में बाघ के हमले में किसान की मौत

Posted by :- Bajpai

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज की नवदिया बीट से सटे ग्राम टांडा छत्रपति निवासी किसान छोटे लाल (45) की बाघ के संदिग्ध हमले में मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छोटेलाल का क्षतविक्षत शव बुधवार सुबह खेत में मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों के अनुसार छोटे लाल मंगलवार को खेत पर रखवाली करने गया था. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किसान का क्षत विक्षत शव पास के जंगल में 100 मीटर अंदर मिला. किसान के दोनों पैर और एक हाथ गायब था. पीठ पर बाघ के दांतों के निशान थे. शरीर का निचला हिस्सा गायब था। कुछ दूरी पर किसान के दोनों पैर भी मिले हैं. बरही रेंज के रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शव देखकर बाघ के ही हमले की आशंका प्रबल है. वन विभाग की टीम पदचिह्नों के आधार पर बाघ की उपस्थिति का पता लगाने में जुटी है. बाघ के हमले की इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. क्षेत्राधिकारी (पुरनपुर) प्रतीक दहिया और कोतवाल पवन कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

7:40 AM(4 घंटे में)

झारखंड के सात जिलों में 15 नवंबर तक शीत लहर का अलर्ट-IMD 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को झारखंड के सात जिलों में 15 नवंबर तक शीत लहर की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग ने 12 से 15 नवंबर तक सात जिलों - गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा के लिए 'येलो' अलर्ट (सावधान रहें) जारी किया है. रांची आईएमडी के उप-निदेशक और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, 'सात जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे अगले तीन दिनों के दौरान तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा.' उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. रांची में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. गुमला 7.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, इसके बाद खूंटी 8.1 डिग्री सेल्सियस और लोहरदगा 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे स्थान पर रहा. बुलेटिन में कहा गया है कि जमशेदपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज में 10.3 डिग्री सेल्सियस और चाईबासा में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.