Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्स और किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
आज बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार 10वीं बार शपथ लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके शपथ लेने से पहले बुधवार रात पटना पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शहर के हवाई अड्डे पर शाह और नड्डा का स्वागत किया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले शाह और नड्डा जद(यू) और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और आईटी मंत्री नारा लोकेश भी बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे चल रहे 2025-26 खरीफ सीजन के दौरान खरीद केंद्रों पर बोरियों की कमी न होने दें. एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि सोयाबीन, उड़द और मूंग की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 18 नवंबर तक 2,20,316 किसानों ने एनरोल किया है. मार्केटिंग मंत्री जयकुमार रावल ने बुधवार को एक रिव्यू मीटिंग में खरीद केंद्रों की प्रोग्रेस और पैकेजिंग मटीरियल की उपलब्धता का रिव्यू किया. उन्होंने प्रशासन को यह पक्का करने का निर्देश दिया कि बोरियों की कोई कमी न हो.
बुधवार को पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बठिंडा में रात में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ठंड रही, जबकि गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में 9.1 डिग्री, लुधियाना में 9.4 डिग्री, पटियाला में 9.5 डिग्री और फिरोजपुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा में नारनौल 6.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा, उसके बाद हिसार में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, करनाल और भिवानी में 9 डिग्री, रोहतक में 9.4 डिग्री, अंबाला में 11.7 डिग्री और सिरसा में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today