Advertisement

Agriculture News Live Updates: मणिपुर में 16 कुकी गांवों के प्रधानों ने म्यांमार बॉर्डर पर बाड़ लगाने का किया विरोध

क‍िसान तक Sep 30, 2025, Updated Sep 30, 2025, 9:16 AM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक तापमान में इजाफा जारी है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया  है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें.  मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.  

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक तापमान में इजाफा जारी है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया  है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें.  मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.  

9:16 AM(5 घंटे में)

मणिपुर में 16 कुकी गांवों के प्रधानों ने म्यांमार बॉर्डर पर बाड़ लगाने का किया विरोध

Posted by :- Bajpai

मणिपुर-म्यांमार बॉर्डर पर रहने वाले 16 कुकी गांवों के प्रमुखों ने भारत-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे फेंसिंग कार्य के खिलाफ पूर्ण असहयोग की घोषणा कर दी है. उन्होंने भूमि मुआवजा स्वीकार करने और किसी भी बातचीत में भाग लेने से इनकार कर दिया है, जब तक कि कुकी-जो समुदाय की राजनीतिक मांगें पूरी न हों और राज्य में शांति न लौट आए. गांव प्रमुखों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सीमा फेंसिंग और फ्री मूवमेंट रेजीम (FMR) को समाप्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ पहले ही रैलियां आयोजित की गई हैं और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं. बयान में कहा गया, 'कुकी-जो लोगों के हित में, हम असहयोग की घोषणा करते हैं. हम भूमि मुआवजा नहीं लेंगे और न ही बातचीत करेंगे, जब तक हमारी राजनीतिक मांगें पूरी न हों और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल न हो.'

8:51 AM(5 घंटे में)

पंजाब भाजपा ने बाढ़ से निपटने में आप सरकार की 'विफलता' के खिलाफ प्रस्ताव पास किया

Posted by :- Bajpai

पंजाब भाजपा ने सोमवार को राज्य में हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर जनता की विधानसभा आयोजित की. पार्टी ने इस दौरान आप सरकार पर बेहतर प्रबंधन के उपाय करने में 'विफल' रहने का आरोप लगाया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'नकली सत्र' के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसके दो विधायक राज्य विधानसभा सत्र के अंतिम दिन उपस्थित नहीं हुए. मान ने सदन में कहा, 'भाजपा के निर्वाचित सदस्य वास्तविक सत्र में मौजूद नहीं हैं और नकली विधानसभा में भाग ले रहे हैं.' वहीं 'जनता की विधानसभा' में, भाजपा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की 'बाढ़ से पहले, उसके दौरान और बाद की विफलताओं' के लिए निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. एक और सर्वसम्मत प्रस्ताव में पंजाब सरकार की ओर से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कोष से 12,000 करोड़ रुपये के 'गबन' की सीबीआई जांच की मांग की गई.  इसके अतिरिक्त, बाढ़ के लिए जिम्मेदार 'दोषी मंत्रियों' और अधिकारियों की पहचान करने के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा जांच और बाढ़ के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पास किए गए. पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता चरणजीत सिंह अटवाल ने 'जनता की विधानसभा' सत्र की शुरुआत की. 

8:12 AM(4 घंटे में)

सौराष्‍ट्र और कच्‍छ में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल सौराष्‍ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 

7:50 AM(4 घंटे में)

मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. ठाणे जिला कलेक्टर श्रीकृष्ण पांचाल ने कहा कि जिले के 42 नदी किनारे के गांवों के लिए पुनर्वास योजनाएं तैयार हैं.  रविवार को, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र में जारी बाढ़ की स्थिति के बाद अधिकारी सतर्क हैं और भारी बारिश से निपटने के लिए तैयार हैं. 
 

7:31 AM(3 घंटे में)

बाढ़ के चलते महाराष्‍ट्र में 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई 

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित छात्रों के लिए राहत की घोषणा की. भीषण बाढ़ की स्थिति के कारण, कई छात्रों को अपने 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि अंतिम तिथि समाप्त होने वाली थी. शिंदे को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कई छात्रों और अभिभावकों के फोन आए, जिनमें उन्होंने अपनी दुर्दशा बताई. पत्रकारों से बात करते हुए, शिंदे ने कहा, 'मुझे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कई छात्रों और किसान अभिभावकों के फोन आ रहे थे. वे कह रहे थे कि बाढ़ की स्थिति के कारण, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरना संभव नहीं है. कल 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.' शिंदे ने हस्तक्षेप किया और शिक्षा मंत्री दादा भुसे से बात की, जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई. उन्‍होंने कहा, 'मैंने स्थिति को समझा और शिक्षा मंत्री दादा भुसे से फोन पर बात की. अभिभावकों और छात्रों की कठिनाइयों को देखते हुए, 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा तिथि 20 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई. इससे कई छात्रों को राहत मिलेगी.' महाराष्‍ट्र में हाल ही में आई बाढ़ ने छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा देने की क्षमता को काफी प्रभावित किया है. कई छात्रों ने अपनी अध्ययन सामग्री, किताबें और नोट्स खो दिए हैं, जिससे उनकी स्थिति और भी खराब हो गई है. 
 

7:21 AM(3 घंटे में)

आईएमडी ने आज जताया हल्की बारिश का अनुमान 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में इस सितंबर में असाधारण तौर पर ज्‍यादा तापमान दर्ज किया गया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. रविवार को, राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो वर्षों में सितंबर का सबसे गर्म दिन था. 5 सितंबर, 2023 को, शहर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 4.7 डिग्री अधिक था, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था. आईएमडी ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 57 और 76 प्रतिशत के बीच रही. मंगलवार के लिए, मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 120 के साथ वायु गुणवत्ता "मध्यम" श्रेणी में रही.