देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. इस दौरान वे न सिर्फ बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा और ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों का भी उद्घाटन करेंगे.ईटानगर में प्रधानमंत्री 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इनमें 3,700 करोड़ रुपये की दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं – हीओ (240 मेगावाट) और तातो-I (186 मेगावाट). इनसे क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादन क्षमता में बड़ा इजाफा होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखेंगे. समुद्र तल से 9,820 फीट की ऊंचाई पर बनने वाला यह सेंटर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और सांस्कृतिक उत्सवों का केंद्र बनेगा. लगभग 1,500 प्रतिनिधियों को समायोजित करने की क्षमता वाला यह भवन पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी गति देगा.
मौसम विभाग (आईएमडी) के शिमला ऑफिस की तरफ से रविवार को बताया गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. हिमाचल प्रदेश से मॉनसून की वापसी की शुरुआत की सामान्य तिथि 25 सितंबर है, जबकि यह आमतौर पर 30 सितंबर तक पूरी हो जाती है.आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'अगर वापसी 22 सितंबर को शुरू होती है, तो इसे इस साल वापसी की जल्दी शुरुआत माना जाएगा.'
मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.' मानसून की वापसी की रेखा भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा और भुज से होकर गुजर रही है. इस साल मॉनसून की वापसी सामान्य से तीन दिन पहले 14 सितंबर को शुरू हुई है. मॉनसून की वापसी के साथ ही, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में रविवार को भारी बारिश दर्ज की गई. यहां के कुछ सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाके नांदोड़ (120 मिमी), राजपीपला और बोडेली (प्रत्येक 100 मिमी), भोपालसागर (90 मिमी) और बड़ी सादड़ी (70 मिमी) रहे. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि गुजरात में 23 सितंबर तक भारी बारिश जारी रहेगी. मराठवाड़ा और गोवा के कोंकण और मराठवाड़ा में भी 27 सितंबर तक भारी बारिश होगी.
बंगाल की खाड़ी में लगातार दो निम्न दबाव के क्षेत्र बनने के बीच, आईएमडी ने सोमवार को ओडिशा के सभी 30 जिलों में बारिश की गतिविधियों का अनुमान लगाया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी में ऊपरी वायु परिसंचरण के प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और 25 सितंबर के आसपास एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक संजीव द्विवेदी ने कहा, 'यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगी और 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है.' उन्होंने कहा कि इस तूफान के 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 0.6 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने आसमान साफ़ रहने का अनुमान लगाया है, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today