Advertisement

Agriculture News: पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से 200 किसानों को हिरासत में लिया

क‍िसान तक Mar 19, 2025, Updated Mar 19, 2025, 8:05 PM IST

भारत में अब मौसम में बदलाव देखने को मि‍ल रहा है. कुछ मैदानी राज्‍यों में हीटवेव तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारत में अब मौसम में बदलाव देखने को मि‍ल रहा है. कुछ मैदानी राज्‍यों में हीटवेव तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है. ऐसे तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट...

8:04 PM(4 महीने पहले)

पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से 200 किसानों को हिरासत में लिया

Posted by :- Prateek

पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर पर मौजूद 200 किसानों को भी हिरासत में ले लिया है. वहीं, जल्‍द ही शंभू बॉर्डर पर मौजूद करीब 300 किसान भी हिरासत में लिए जाएंगे. मालूम हो कि शीर्ष किसान नेता पहले ही हिरासत में लिए जा चुके हैं. (कमलजीत संधू का इनपुट)

7:40 PM(4 महीने पहले)

SKM ने किसान नेताओं पर पंजाब सरकार के एक्‍शन के फैसले की निंदा की

Posted by :- Prateek

एसकेएम ने आज शाम चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ अपनी बातचीत समाप्त करने के बाद पंजाब क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर सहित कई एसकेएम (एनपी) और केएमएम नेताओं को हिरासत में लिए जाने के पंजाब सरकार के कदम की कड़ी निंदा की है. पंजाब सरकार ने खनौरी और शंभू सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है, जहां विरोध प्रदर्शन जारी है. इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

SKM ने कहा कि पंजाब की आप सरकार ने दिखा दिया है कि वह कृषि में कॉर्पोरेट और विदेशी कंपनियों के पक्ष में नीतियां लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए वह केंद्र में आरएसएस, भाजपा सरकार के साथ सहयोग कर रही है. यह बहुत ही भयावह है कि यह कदम कल उद्योगपतियों के साथ आप के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद उठाया गया है. किसानों के शांतिपूर्ण संघर्ष के खिलाफ़ बल प्रयोग की रणनीति यह साबित करती है कि केंद्र सरकार भारत के सभी किसानों द्वारा उठाए गए आजीविका और अस्तित्व के प्रमुख मुद्दों के समाधान के पक्ष में नहीं है.

7:03 PM(4 महीने पहले)

हरियाणा के 27 लाख किसानों पर 60 हजार करोड़ का लोन, मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा को बुधवार को बताया गया कि राज्य में 27 लाख से अधिक किसानों पर कृषि ऋण की बकाया राशि 60,060 करोड़ रुपये है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक आदित्य देवी लाल ने कहा, "क्या वर्तमान में राज्य के किसानों पर कोई कृषि ऋण बकाया है? यदि हां, तो कृपया किसानों की संख्या और जिलेवार विवरण के साथ कुल बकाया राशि की सीमा प्रदान करें."

जवाब में, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने सदन को सूचित किया कि "31 दिसंबर, 2024 तक 27,71,676 किसानों पर कृषि ऋण की बकाया राशि 60,060 करोड़ रुपये थी." शर्मा ने कहा कि जिलों में, सिरसा में 2,07,517 किसानों पर 6,102 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है, जबकि हिसार में 2,68,227 किसानों पर 5,873 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है. (पीटीआई)

6:27 PM(4 महीने पहले)

शंभू और खनौरी में इंटरनेट बंद, बॉर्डर खाली कराने के लिए सरकार का एक्‍शन

Posted by :- Prateek

आंदोलन कर रहे सभी बड़े किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद शंभू और खनौरी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. सरकार ने यह एक्‍शन बॉर्डर खाली कराने के लिए लिया है.

6:11 PM(4 महीने पहले)

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने मोहाली में हिरासत में लिया

Posted by :- Prateek

शंभू और खनौरी में प्रदर्शन कर रहे मुख्य किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने मोहाली के नए एयरपोर्ट चौक के पास हिरासत में लिया.
सरकार ने शंभू और खनौरी में बॉर्डर खोलने और जगह खाली कराने की रणनीति बनाई है, इसलिए एहतियाती कदम उठाए गए.
सरवन सिंह पंढेर और अभिमन्यु कोहाड़ को भी मोहाली से हिरासत में लिया गया.
किसान नेता काका सिंह कोटड़ा और अन्य को भी पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर (एयरपोर्ट रोड) से पुलिस और किसानों के बीच झड़प की तस्वीरें सामने आई है. (अमन भारद्वाज का इनपुट)

5:39 PM(4 महीने पहले)

तमिलनाडु के तेनकासी जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

तेनकासी, तमिलनाडु: तेनकासी जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश हुई.

5:19 PM(4 महीने पहले)

किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद पंजाब के मंत्री ने कहा- बहुत अच्छे माहौल में हुई बैठक

Posted by :- Sandeep kumar

चंडीगढ़: किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई है. अगली बैठक की तारीख 4 मई तय की गई है... कृषि मंत्रालय के अधिकारी उन सभी हितधारकों के साथ चर्चा करेंगे जो MSP पर कानूनी गारंटी चाहते हैं."

4:52 PM(4 महीने पहले)

किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री ने कहा- सकारात्मक चर्चा हुई

Posted by :- Sandeep kumar

चंडीगढ़: किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "बहुत सद्भावपूर्ण वातावरण में उद्देश्यपूर्ण और सकारात्मक चर्चा हुई है. चर्चा जारी रहेगी. अगली बैठक 4 मई को होगी."

4:46 PM(4 महीने पहले)

कैबिनेट ने असम में एक नए फर्टिलाइजर प्लांट स्थापित करने को दी मंजूरी

Posted by :- Sandeep kumar

कैबिनेट ने ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप, असम के मौजूदा परिसर में एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स नामरूप IV फर्टिलाइजर प्लांट स्थापित करने को मंजूरी दी

इस परियोजना से उत्तरपूर्व क्षेत्र में यूरिया की उपलब्धता में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा. इस प्लांट से असम, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व के राज्यों को भी लाभ मिलेगा. 

-केंद्रीय मंत्री, अश्विनी वैष्णव

4:41 PM(4 महीने पहले)

कैबिनेट ने डेयरी विकास के लिए संशोधित राष्ट्रीय कार्यक्रम को दी मंजूरी

Posted by :- Sandeep kumar

कैबिनेट ने डेयरी विकास के लिए संशोधित राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीडीडी) को मंजूरी दी

संशोधित एनपीडीडी, एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है, जिसे अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये के साथ बढ़ाया गया है, जिससे 15वें वित्त आयोग चक्र (2021-22 से 2025-26) की अवधि के लिए कुल बजट 2790 करोड़ रुपये हो गया है. यह पहल डेयरी बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और विस्तार पर केंद्रित है, जिससे इस क्षेत्र की निरंतर वृद्धि और उत्पादकता सुनिश्चित होती है.

4:37 PM(4 महीने पहले)

चंडीगढ़ में बैठक के बाद क्या बोले किसान नेता, पढ़ें ताजा अपडेट

Posted by :- Sandeep kumar

अभिमन्यु कोहाड़ --- चूंकि केंद्र सरकार के पास एमएसपी कानूनी गारंटी के कार्यान्वयन के बारे में कुछ मुद्दे थे, इसलिए केंद्र सरकार ने चर्चा के लिए समय मांगा और अगली बैठक 4 मई को होगी.

सरवन पंधेर --- तीन घंटे की बैठक एमएसपी कानूनी गारंटी पर केंद्रित थी. हमें नहीं लगता कि एमएसपी के कार्यान्वयन में कोई समस्या आएगी, लेकिन सरकार को ऐसा लगता है, इसलिए उन्होंने 4 मई तक का समय मांगा है.

इसलिए हमने उनसे कहा कि वे आगे बढ़ें और समय लें.

काका सिंह --- हमने सरकार के साथ मामला उठाया कि शंभू और खनौरी में पुलिस बल बढ़ाया गया है. सरकार ने हमें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. अब कई किसान सीमा पर पहुंच गए हैं. हम सभी नेता सबसे पहले शंभू जाएंगे.

4:20 PM(4 महीने पहले)

देश के किसान हाइड्रोजन तैयार करेंगे और देश का विकास होगा, बोले नितिन गडकरी

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,"...हमारा भविष्य का ईंधन हाइड्रोजन है. आज हम ऊर्जा का आयात करने वाले देश हैं. अगले दस से पांच साल के बाद हम ऊर्जा का निर्यात करने वाले देश बन जाएंगे और यह पेट्रोल डीजल से होने वाला प्रदूषण नहीं फैलेगा... देश के किसान हाइड्रोजन तैयार करेंगे और देश का विकास होगा और गांवों के गरीब मजदूर समृद्ध होंगे..."

3:59 PM(4 महीने पहले)

सरकार और किसान के बीच मीटिंग खत्म, अगली बैठक 4 मई को होगी

Posted by :- Sandeep kumar

चंडीगढ़ में सरकार के प्रतिनिधियों और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं के बीच हो रही मीटिंग हुई खत्म, अगली बैठक 4 मई को होगी. 

2:53 PM(4 महीने पहले)

प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प में कृषि मंत्री ने दिल्ली में लगाए पौधे

Posted by :- Sandeep kumar

प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज नई दिल्ली में पौधा रोपा, वृक्ष धरती का शृंगार हैं और धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे आवश्यक हैं. आप सब भी अपने आसपास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें.

2:03 PM(4 महीने पहले)

महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरों को ले जा रही बस में लगी आग, चार लोगों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरों को ले जा रही बस में आग लगने की खबर आई है. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है. 

1:46 PM(4 महीने पहले)

दस किलो की शलगम, 10 किलो का कद्दू, 7 फीट का घीया, कृषि मेले में दिखा गजब नजारा

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला संपन्न हो गया है. कार्यक्रम में लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के कुलपति प्रो. नरेश जिंदल मुख्य अतिथि रहे. दो दिवसीय मेले में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के करीब 83000 से अधिक किसानों ने भाग लिया.

किसान मेले में किसानो ने स्टॉलों पर दस किलो की शलगम, बड़ी प्याज, दस किलो का कददू, छह से सात फीट की घीया, गन्ने के जूस की कुल्फी प्रस्तुत की. इसके अलावा लहसुन, किन्नू की वैरायटी दिखाई गई. वैरायाटियों को लेकर प्रतियोगिता भी करवाई गई थी. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले किसानों को सम्मानित किया गया.

12:39 PM(4 महीने पहले)

चंडीगढ़ में किसानों और सरकार के बीच बैठक जारी, तीन बड़े मंत्री मौजूद

Posted by :- Ravi Singh

चंडीगढ़ में सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत जारी है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी भी शामिल हैं. साथ ही कृषि विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हुए हैं. उधर किसान सगंठनों के नेता डल्लेवाल और पंधेर भी शामिल हैं.

12:34 PM(4 महीने पहले)

आगरा में किसान की दो बेटियां सिपाही भर्ती परीक्षा में पास, टॉप 5 में आया नाम

Posted by :- Ravi Singh

उत्तर प्रदेश के आगरा में किसान की दो बेटियों ने सिपाही भर्ती परीक्षा में टॉप फाइव में आकर नाम रोशन कर दिया. छोटी बेटी ने यूपी सिपाही परीक्षा में प्रदेश में तीसरी रेंक हांसिल की है. बड़ी बहन ने भी परीक्षा पास कर वर्दी पहनने का सपना पूरा किया लिया है. आगरा से 15 किलोमीटर दूर बरारा गांव में किसान विजय सिंह के घर दोहरी खुशियां एक साथ आई हैं. विजय सिंह की बेटी मोनिका बघेल ने यूपी पुलिस भर्ती में महिला वर्ग में तीसरी रेंक प्राप्त की है. मोनिका की बड़ी बहन करिश्मा भी पुलिस में भर्ती हुई हैं. तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली मोनिका घर में सबसे छोटी बेटी हैं.

11:45 AM(4 महीने पहले)

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में कुएं का एक हिस्सा धंसने से दो मजदूरों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आज शाम कुएं का एक हिस्सा धस जाने के कारण 2 मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ.

जिले के रिसोड़ तहसील के मोठेगांव में एक किसान के खेत में नए कुएं के लिए खुदाई की जा रही थी, कुछ मजदूर कुएं में ड्रिल का काम कर रहे थे, अचानक कुएं का एक बड़ा सा हिस्सा जिसमें बड़े पत्थर और मिट्टी शामिल थी वह मजदूरों पर गिर गया. तीनों मजदूर कुएं के बड़े हिस्से के नीचे दब गए.

Jcb और गांववासियों की मदद से मलबा हटाया गया, मलबा हटने के बाद 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 1 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए रिसोड़ शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पूरा गांव घटनास्थल पर पहुंच गया था.

10:16 AM(4 महीने पहले)

किसानों और सरकार की आज मीटिंग, बैठक के लिए निकले किसान नेता डल्लेवाल

Posted by :- Sandeep kumar

चंडीगढ़: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के लिए एंबुलेंस में पहुंचे

70 वर्षीय दल्लेवाल कैंसर के मरीज हैं और पिछले कई महीनों से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं. वे केंद्र पर दबाव बना रहे हैं कि वह आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करे, जिसमें फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी भी शामिल है