देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: 5 अगस्त को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद हर्षिल में एक झील बन गई है.
रायपुर (छत्तीसगढ़): रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए केंद्रीय जेल रायपुर पहुंचीं.
रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान किया है, जिसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20% की छूट मिलेगी. यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जाएगी, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके.
रेलवे ने त्योहारों के सीजन में भीड़ को मैनेज करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत जो यात्री अपनी रिटर्न जर्नी तय समय सीमा के भीतर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी.
विदर्भ में बीते 10-12 दिनों से पड़ रही तेज धूप और गर्मी के बाद अमरावती जिले में शुक्रवार को आखिरकार जमकर मूसलधार बारिश हुई. इस बारिश ने जहां कई किसानों के सूखते फसलों को संजीवनी दी, वहीं दूसरी ओर नदी-नालों के किनारे बसे खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं. कुछ स्थानों पर डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश होने से खेतों में पानी भर गया और फसलें खराब होने की खबरें सामने आईं.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव देखा गया
दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. भीषण उमस से लोगों को राहत मिली है. शुक्रवार-शनिवार रात के दरम्यान से बारिश हो रही है. दिल्ली में आज मौसम विभाग का आंधी-तूफान का भी अलर्ट है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का भी अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जैसे जिलों में जमकर बारिश होगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज मौसम काफी खराब रह सकता है. भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने कुछ संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-NCR और नोएडा में तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, , मोती बाग और किदवई नगर जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. मथुरा रोड पर हल्की बारिश के बाद पानी भर गया, वहीं भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर भी सुबह के जलभराव हो गया.
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश, इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है,
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today