Advertisement

Agriculture News: महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से 20.12 लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित: मंत्री भरणे

क‍िसान तक Aug 20, 2025, Updated Aug 20, 2025, 7:44 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा आज स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी खबरों को भी आप यहां पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा आज स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी खबरों को भी आप यहां पढ़ सकते हैं.

6:57 PM(8 दिन पहले)

हाजिर मांग के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 9 रुपये बढ़कर 5,275 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में सितंबर डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 9 रुपये या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 5,275 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 55,800 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

6:34 PM(8 दिन पहले)

महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से 20.12 लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित: मंत्री भरणे

Posted by :- Prateek

वाशिम: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने बुधवार को कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 20.12 लाख हेक्टेयर में लगी खरीफ की फसलें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने नुकसान झेल रहे किसानों को सहायता का वादा किया. भरणे ने वाशिम और नांदेड़ जिलों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए, मंत्रियों ने वाशिम में मीडिया को बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 20.12 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. (पीटीआई)

6:12 PM(8 दिन पहले)

जलगांव में खेत की फेसिंग में करंट से एक ही परिवार के पांच लाेगों की मौत, डेढ़ साल की बच्‍ची बची

Posted by :- Prateek

मुंबई: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए एक ग्रामीण के खेत के चारों ओर बिछाए गए तार की चपेट में आने से दो लड़कों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान डेढ़ साल की बच्ची बाल-बाल बच गई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो जंगली सूअर भी मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात एरंडोल के वरखेड़ी गांव में हुई और बुधवार सुबह इसका पता चला. (पीटीआई)

5:45 PM(8 दिन पहले)

महाराष्ट्र में आर्द्र अकाल घोषित करने की मांग, कांग्रेस ने CM फडणवीस को लिखा पत्र

Posted by :- Prateek

मुंबई: (20 अगस्त) पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सापकाल ने देवेंद्र फडणवीस सरकार से "आर्द्र अकाल" घोषित करने और प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता देने की मांग की है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में, जिनमें राजधानी मुंबई और उसका महानगरीय क्षेत्र भी शामिल है, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाढ़ के कारण सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा, वहीं फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. मुख्यमंत्री फडणवीस को संबोधित पत्र में सापकाल ने कहा कि हालिया बारिश के कारण खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे खड़ी फसलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. (पीटीआई)

5:06 PM(8 दिन पहले)

मध्‍य प्रदेश में नकली खरपतवारनाशी पर शिवराज का एक्‍शन, सैम्‍पल जब्‍त कर की ये कार्रवाई

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को म.प्र. से कई किसानों से शिकायतें मिली थी कि क्लोरिम्यूरॉन एथिल 25% WP नामक खरपतवार नाशक के प्रयोग से किसानों की सोयाबीन फसलें खराब हो रही हैं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत कंपनी और डीलर्स पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद सैम्पल जब्त कर जांच की गई और नमूने घटिया पाए जाने पर मध्य प्रदेश के 3 जिलों विदिशा, देवास व धार में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही बचे हुए स्टॉक की बिक्री पर रोक लगाई गई है और डीलरों के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं. शिवराज सिंह ने देशभर में व्यापक आकस्मिक छापामारी का अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं.
 

4:27 PM(8 दिन पहले)

  भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण को किसानों ने रुकवाया, मुआवजे की मांग 

Posted by :- Bajpai

सरकार किसानों के हितों की बात कर रही है लेकिन उन्‍हें इस पर यकीन नहीं हो रहा है शायद इसी वजह से किसानों ने भारतमाला एक्सप्रेस वे के निर्माण को रुकवा दिया है. वह सरकार से जमीन का उचित मुआवजा मांग रहे हैं. किसानों ने साफतौर पर कहा है कि एक परियोजना, एक जमीन, एक फसल, और एक मुआवजा होना चाहिए. जेसीबी द्वारा किसानों की फसल को रौंदा जा रहा था, जिसके बाद किसान विरोध करने लगे. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार किसानों को डिटेन कर लिया. सूचना फैलने पर बुधवार को सैकड़ों किसान कार्ययोजना स्थल पर पहुंचकर विरोध करने लगे. किसानों की गतिविधियों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. 
 

2:54 PM(8 दिन पहले)

पंजाब में पाकिस्‍तान बॉर्डर पर गांवों की दोहरी परेशानी, पड़ोसी मुल्‍क में भी सतलुज से आ रहा पानी

Posted by :- Bajpai

पाकिस्तान की ओर से सतलुज नदी का पानी भारतीय सीमा में प्रवेश करने लगा है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में धूसी बांध टूटने के कारण यह पानी हिंदुस्तान में दाखिल हो रहा है. बीएसएफ की चेक पोस्ट तक भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है. जवान मिट्टी से भरे बोरे लगाकर पानी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, यह सतलुज का पानी पाकिस्तान की ओर से सरहद के पास बसे गांव गट्टी राजोके को भी अपनी चपेट में ले रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें हमेशा दोनों ओर से आने वाली बाढ़ से जूझना पड़ता है. पिछली बार 2023 में भी पाकिस्तान से पानी भारतीय सीमा में आया था, जिससे यह इलाका पूरी तरह डूब गया था. इस बार भी मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सतलुज नदी पर बना धूसी बांध कल रात टूट गया, जिसके चलते पानी भारतीय क्षेत्र में घुसने लगा है. किसानों ने बताया कि बांध टूटने के बाद से उनकी ज़मीनें डूब गई हैं. उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है—सतलुज का पानी पाकिस्तान की ओर से भी आ रहा है और भारत की ओर से भी. इसके चलते हजारों एकड़ जमीन पानी में डूब चुकी है.  

2:21 PM(8 दिन पहले)

देवघर में है एक ऐसा गांव है जहां होती है सिर्फ फूलों की खेती

Posted by :- Bajpai

झारखंड के देवघर में विश्व प्रसिद्ध 12वें ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की नगरी के मोहनपुर ब्‍लॉक में मलहरा एक ऐसा गांव है जो फूलो के गांव के नाम से जाना जाता है.इस गांव की आवादी लगभग तीन हजार है यह गांव जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर है. इस गांव के सभी लोग गेंदा फूल की खेती करते है और उसी से अपना गुजर बसर करते है. गांव के सभी लोग बंगाल के कोलकाता से फूलों का बीज लाते है और अपने खेतों में लगाते है और फूलो की खेती करते हैं. गांव के किसानों का कहना है कि उनके पूर्वज पुराने समय से यह खेती करते आ रहे है और इस परंपरा को आज हमलोग भी बरकरार रखे हुए हैंं. फूल के खेती के पीछे बतया जाता है कि यहां देवघर में बाबा बैद्यनाथ का 12वां जोतिर्लिंग स्थापित है. उनकी पूजा अर्चना के लिये फूलो की जरूरत होती है इसलिये सदियों से फूल की खेती हो रही है.
 

2:00 PM(8 दिन पहले)

महाराष्‍ट्र के सांगली में बढ़ा कृष्‍णा नदी का जलस्‍तर, खेत में घुसा पानी

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के सांगली में कृष्णा नदी के जलस्तरमें तेजी से इजाफा हो रहा है और इसकी वजह से नागठाणे बांध पानी में डूब गया है. साथ ही आमणापुर- अंकलखोप पुल आधी रात से पानी में डूबा है. पुनदी-जुने खेड पुलपर भी पानी आने से ट्रैफिक ब्‍लॉक है. 24 घंटे में 12 फीट पानी बढ़ गया है.सांगली में कृष्णा नदी का जलस्तर 34 फीट तक पहुंच गया. डेंजर जोन 40 और खतरे का स्तर 45 फीट है. सांगली जिले के पलुस तालुका और कृष्णाकाठ इलाके में पिछले दो दिनों से बारिश जोरों पर है. कोयना बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश जारी है.इसके चलते कोयना बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.कोयना डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से कृष्णा नदी का जलस्तर बढ गया हैं. आज सुबह पलुस तालुका के नागठाणे में कृष्णा नदी पर बना बांध पानी में डूब गया है जबकि कई जगहों पर नदी का पानी नदी तल से ऊपर बह गया है. इससे बाढ़ की स्थिति पैदा होने की आशंका है. मंगलवार शाम से ही जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण नागठाणे पूल पानी में डूब गया है.पुुल पर करीब एक फुट पानी होने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. सुरक्षा कारणों से तुरंत पुल पर ट्रैफिक रोक दिया है. इसके कारण नागठाणे गांव का शिरगांव से संपर्क टूट गया है जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है. नदी का पानी अब नदी के किनारे की खेत में घुसने लगा है. 

1:33 PM(8 दिन पहले)

जालना जिले में नदी में बहे 70 साल के किसान का शव बरामद

Posted by :- Bajpai

जालना जिले की बहिरी नदी में बहकर लापता हुए 70 साल के किसान का शव आखिरकार मिल गया है. घनसावंगी तहसील के दहीगव्हाण गांव के पास यह शव मिला. घनसावंगी तहसील के एकरूखा गांव के किसान अण्णासाहेब कारभारी सानप (उम्र 70 वर्ष) खेत से घर लौटते समय बहिरी नदी पर बने ओहले को पार करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन अचानक पैर फिसलने से वे तेज बहाव में बह गए और कुछ ही क्षणों में पानी में लापता हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से संपर्क किया. इसके बाद तहसील कार्यालय, नगर पंचायत घनसावंगी, तीर्थपुरी के कर्मचारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और खोज अभियान शुरू किया. लेकिन रात से लेकर अगले दिन दोपहर तक चले प्रयासों के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली. अंततः जालना से आए खास पथक ने ग्रामीणों की मदद से नदी के आसपास बड़े स्तर पर खोज अभियान चलाया. कई घंटों की मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे दहीगव्हाण के पास उनका शव बरामद हुआ. इस घटना के बाद नदी किनारे बड़ी भीड़ जमा हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे से एकरूखा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

12:21 PM(8 दिन पहले)

हकृवि को सरसों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ केंद्र अवार्ड से नवाजा गया

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को सरसों के अनुसंधान एवं विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सर्वश्रेष्ठ केन्द्र अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान द्वारा ग्वालियर में आयोजित अखिल भारतीय राया एवं सरसों अनुसंधान कार्यकर्ताओं की 32 वी वार्षिक बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के सहायक महानिदेशक (तिलहन व दाल) डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने प्रदान किया. कुलपति प्रो. बी. आर. काम्बोज ने बताया कि गत वर्ष सिंचित क्षेत्रों के लिए आरएच 1975 किस्म ईजाद की गई है जोकि अधिक उत्पादन के कारण किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय होती जा रही है. कुलपति ने बताया कि 11-12 क्विटल प्रति एकड़ औसत उत्पादन और 14-15 क्विटल प्रति एकड़ उत्पादन क्षमता रखने वाली आरएच 1975 किस्म में लगभग 39.5 फीसद तेल की मात्रा है. तिलहन उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढृ करने में विकसित किस्मों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों को इस किस्म का बीज आने वाले रबी की बिजाई के समय उपलब्ध करवा दिया जाएगा. कुलपति ने बताया कि इस टीम ने इसके अलावा सरसों की दो अन्य किस्में हाइब्रिड किस्म आरएचएच 2101, आर.एच. 1424 व आर.एच. 1706 विकसित की हैं. ये किस्में भी सरसों की उत्पादकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने इस उपलब्धि पर तिलहन वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी. 

12:01 PM(8 दिन पहले)

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में दूसरे दिन भी भारी बारिश का कहर

Posted by :- Bajpai

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में भारी बारिश कहर ढा रही है.गिर की नदियां उफान पर हैं तो कई गांव नदियों में तब्‍दील हो चुके हैं. गिर सोमनाथ जिले के सूत्रपाड़ा ओर तलाला तहसील के गांव बिस्तरों में मूसलधार बारिश जारी है. सूत्रपाडा में पिछ्ले 36 घंटों में 15 इंच से ज्यादा बारिश से गिर के कई गांवों में किसानों की फसलें पानी में डूब चुकी हैं. वहीं तलाला तहसील और गिर में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. यहां के आंबेलाश भैराला ओर अंकोलवाडी गांव से खौफनाक तस्वीरे सामने आई हैं. भारी बारिश और पानी की वजह से गांववालों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि घर के सामने से नदी की तरह बारिश का पानी बह रहा है. यहां की सरस्वती नदी हिरन नदी, शाही नदी मछुंदरी नदी समेत कई नदियों में बाढ़ आ गई है. गिर के सिंगोड़ा के हिरन डैम के 4 गेट खोले गए हैं और कई गांवों को अलर्ट किया गया हे . 

11:45 AM(8 दिन पहले)

खाद के लिए अयोध्‍या में किसानों पर लाठीचार्ज, वीडियो से मचा बवाल

Posted by :- Bajpai

अयोध्या में किसानों पर लाठीचार्ज के वायरल वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर तूल पकड़ चुकी इस घटना ने अब सियासत को भी गरमा दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला. लेकिन प्रशासन ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि यह वीडियो फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा के खंडासा थाना क्षेत्र के कुरावन सहकारी किसान केंद्र का बताया जा रहा है. यहां खाद वितरण के दौरान धक्का-मुक्की और अफरातफरी के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.अब जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर सफाई दी. डीएम ने कहा कि वायरल वीडियो भ्रामक है और इसमें कहीं भी लाठीचार्ज जैसी स्थिति नहीं दिखाई देती. उन्होंने माना कि भीड़ ज्यादा थी और पीछे खड़े किसानों ने लाइन तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस ने हल्की सख्ती जरूर दिखाई, लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य रहे. डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में खाद और उर्वरक की कोई कमी नहीं है. इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक स्टॉक उपलब्ध है. सभी सहकारी और निजी केंद्रों पर पर्याप्त खाद मौजूद है. वितरण को लेकर टोकन सिस्टम लागू किया गया है और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी भी लगाई गई है. 

10:50 AM(8 दिन पहले)

जालना शहर में रात से ही हो रही भारी बारिश

Posted by :- prachi

जालना शहर में रात से ही भारी बारिश हो रही है. श्रीकृपा रेजीडेंसी के लगभग 50 घरों में पानी घुस गया है. कोठारी नगर इलाके में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे घरों में रखा अनाज और सामान खराब हो गया. रात 2 बजे से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालात बिगड़ने पर स्थानीय नागरिकों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद जालना महानगरपालिका की टीम मौके पर पहुँची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया.

10:28 AM(8 दिन पहले)

सरकार ने लिया यूरिया आयात करने का फैसला

Posted by :- prachi

भारत में खेती के लिए जरूरी यूरिया की खपत इस साल बहुत बढ़ गई है क्योंकि खरीफ फसलों की बुआई भी ज्यादा हुई है. लेकिन हाल में डाइ-अमोनिया फॉस्फेट (DAP) खाद की आपूर्ति में दिक्कतें आ गई हैं, जो भू-राजनीतिक कारणों से हुई हैं. इस वजह से सरकार ने यूरिया समेत अन्य जरूरी खादों के आयात का निर्णय लिया है ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके और उनकी फसल अच्छी हो.

10:16 AM(8 दिन पहले)

ओडिशा में ब्राह्मणी नदी में तैरते मिले 73 भैंसों के शव, गांववालों में दहशत

Posted by :- Bajpai

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में रविवार दोपहर ब्राह्मणी नदी में 73 भैंसों के शव तैरते पाए गए, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई. यह घटना तटीय जिले के औल ब्लॉक के अंतर्गत एकामानिया गांव के पास हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि कटक स्थित सरकारी पशु रोग अनुसंधान संस्थान (आद्री) के वैज्ञानिकों ने इन गोजातीय पशुओं की रहस्यमयी मौत की जांच शुरू कर दी है. 

9:38 AM(8 दिन पहले)

मुंबई में 15 घंटे बाद हार्बर लाइन पर बहाल हुई लोकल ट्रेन सर्विसेज

Posted by :- Bajpai

मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बुधवार सुबह 3 बजे बहाल कर दी गईं. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के बाद पटरियों के पानी में डूबने के कारण मुंबई की जीवन रेखा को 15 घंटे से अधिक समय तक रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त होने के एक दिन बाद बुधवार सुबह लोकल ट्रेनों सहित मुंबई में सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से फिर से शुरू हो गईं. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वनिल नीला के अनुसार, सुबह 3 बजे पटरियों से पानी कम होने के बाद हार्बर लाइन सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गईं. मंगलवार को सुबह करीब 11.15 बजे सेवाएं निलंबित कर दी गईं. भारी बारिश के बाद पटरियों के जलमग्न होने के कारण रेलवे अधिकारियों को पहले हार्बर लाइन पर और बाद में मंगलवार दोपहर से पहले मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर ट्रेन परिचालन को निलंबित करना पड़ा. दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और ठाणे स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर परिचालन मंगलवार शाम 7.30 बजे से फिर से शुरू हो गया, लेकिन नवी मुंबई को दक्षिण मुंबई से जोड़ने वाली हार्बर लाइन आधी रात के बाद भी बंद रही. हार्बर लाइन के कुछ हिस्सों में पटरियों पर 15 इंच पानी भर गया. 

9:00 AM(8 दिन पहले)

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बाघ की करंट लगने से मौत

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में एक खेत के चारों ओर बिछाए गए तार के संपर्क में आने से एक नर बाघ की मौत हो गई, एक वन अधिकारी ने बताया. बाघ 'टी-43' का शव मंगलवार तड़के खरबार गांव के पास दुबरी वन क्षेत्र में मिला. उपमंडल अधिकारी सुधीर मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए एक किसान द्वारा बिछाए गए तार के संपर्क में आने से उसकी करंट लगने से मौत हुई है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने बताया कि मौत की खबर मिलते ही वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई. मध्य प्रदेश में नौ टाइगर रिजर्व हैं. 'भारत में बाघों की स्थिति: सह-शिकारी और शिकार-2022' रिपोर्ट के अनुसार, राज्य देश में सबसे अधिक 785 बाघों का घर था, उसके बाद कर्नाटक (563) और उत्तराखंड (560) का स्थान था. 

8:25 AM(8 दिन पहले)

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू के कानोन गांव में फटे बादल, आई अचानक बाढ़  

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में कुल्‍लू के कानोन गांव में रात भर बादल फटने से आई अचानक बाढ़ में एक पुल और तीन दुकानें बह गईं. लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन होने के कारण, जिला प्रशासन ने मंगलवार को कुल्लू और बंजार उपमंडलों में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है. कुल्लू के उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष तोरुल एस रवीश ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में एक श्मशान घाट बह गया और एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है. शिमला में, रामचंद्र चौक के पास हुए भीषण भूस्खलन के बाद सोमवार देर रात एक मंत्री, विधायकों, उनके कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों सहित लगभग 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. नगर एवं ग्राम नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी और आशीष बुटेल ने भूस्खलन के बाद शिमला स्थित अपने सरकारी आवास खाली कर दिए. 

7:59 AM(8 दिन पहले)

आईएमडी ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 20 अगस्त के लिए मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार से महानगर में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी. मंगलवार को मुंबई, उसके उपनगरों और महानगरीय क्षेत्र के कस्बों में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं. इससे एक बार फिर वित्तीय राजधानी के लिए मानसून की बारिश से निपटने की वार्षिक चुनौती उजागर हुई. मूसलाधार बारिश के कारण पटरियों के जलमग्न होने के कारण मध्य रेलवे की मुख्य और बंदरगाह लाइनों पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि हवाई संचालन भी प्रभावित हुआ. लगातार बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज, सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहे और बॉम्बे उच्च न्यायालय में दोपहर 12:30 बजे तक ही कामकाज हुआ. आईएमडी ने मंगलवार को शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की. मौसम ब्यूरो ने बुधवार के लिए रायगढ़ और पुणे जिले के घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. इसने यह भी संकेत दिया कि गुरुवार और शुक्रवार को मुंबई में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी. आईएमडी के अनुसार, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले भी बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रहेंगे. इसके अनुसार, मध्य महाराष्ट्र में बारिश नहीं होने की संभावना है, जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.