Advertisement

Agriculture News: जनसभा में बोले PM मोदी, 'सिंचाई परियोजना के नाम पर तेलंगाना में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ,

क‍िसान तक Delhi | Oct 01, 2023, 6:16 PM IST

aaj ka mausam, todays weather in my area, Agriculture News Live Updates, farmers protest, punjab farmers protest, rail roko andolan, weather news today, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, Monsoon Latest Update, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates-

कृषि समाचार live updates कृषि समाचार live updates

बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि इससे पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में 29 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू होगा. दूसरी ओर, उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य भारत के इलाकों से मॉनसून की वापसी अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को म्यांमार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है जिससे बारिश की संभावना प्रबल हो गई है. साथ ही जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम मोदी, नई योजनाएं,  पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

 

5:31 PM(2 वर्ष पहले)

तेलंगाना में सिंचाई परियोजना के नाम पर हुआ भ्रष्टाचार

Posted by :- himani

तेलंगाना में आज पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई तरह की परियोजनाओं का ऐलान किया बल्कि कांग्रेस सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर तेलंगाना में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है.

5:22 PM(2 वर्ष पहले)

प.बंगाल में जूट किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

Posted by :- himani

जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की मांग लेकर पश्चिम बंगाल में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान किसानों ने अपनी उपज के साथ प्रदर्शन कर और सड़कों को जाम कर दिया इसके कारण यातायात बाधित हुआ जिससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हुई. इतना ही नहीं जूट किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जून में गांठ में आग लगाकर प्रदर्शन किया. जूट किसानों का यह प्रदर्शन पश्चिम बंगाल के जूट उत्पादन बेल्ट में पड़ने वाले जिले नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तरी दिवाजपुर, उत्तर 24 परगना और हुगली जिले मे किया गया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर जूट किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. 

4:18 PM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान नेता राकेश टिकैत

Posted by :- himani

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया और सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश का किसान कमेरा वर्ग इस लड़ाई में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा और इसे मजबूती से लड़ने का काम करेगा.

रामलीला मैदान में जनसभा
रामलीला मैदान में जनसभा
4:02 PM(2 वर्ष पहले)

अब बनेगा केंद्रीय हल्दी बोर्ड, PM मोदी ने किया ऐलान

Posted by :- himani

पीएम मोदी ने अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान केंद्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई परियोजनाओं का ऐलान किया. 

3:14 PM(2 वर्ष पहले)

पूसा ने जारी की रबी फसलों के लिए एडवायजरी

Posted by :- himani

पूसा ने जारी की है किसानों के लिए एडवायजरी. रबी फसलों की तैयारी के लिए बताई गई हैं जरूरी बातें. जो किसान अगेती रबी की फसलें बोने की तैयारी में हैं वो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

 

2:01 PM(2 वर्ष पहले)

कल ग्वालियर पहुंचेंगे पीएम मोदी, किसानों को मिल सकती हैं कई सौगात

Posted by :- himani

गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को पीएम मोदी चंबल संभाग में ग्वालियर आएंगे.एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मोदी के मन में एमपी है,इसलिए वह एमपी को तमाम तरह की सौगात देने ग्वालियर आ रहे हैं.मध्य प्रदेश में 70 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण इलाका है. खासकर ग्वालियर चंबल संभाग पूरी तरह से कृष‍ि प्रधान क्षेत्र माना जाता है. आजादी के बाद सात दशक तक विकास की धारा से कटे रहे इस ग्रामीण इलाके के लोगों को पीएम मोदी द्वारा खेती किसानी से जुड़ी सहूलियतें देने की उम्मीद है.

1:01 PM(2 वर्ष पहले)

पंजाब की चीनी मिल में धांधली, शिरोमणि अकाली दल के नेता हिरासत में

Posted by :- himani

पंजाब से चीनी मिल में अनियमितता का मामला सामने आया है. इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और मार्कफेड सहकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह वाहिद को हिरासत में ले लिया गया है.उनके साथ
उनकी पत्नी रूपिंदर कौर वाहिद और बेटे संदीप सिंह वाहिद को भी गिरफ्तार किया गया है.दोनों वाहिद संधार चीनी मिल लिमिटेड के निदेशक थे. आरोप है कि मिल पर उत्पादकों का लगभग 40 करोड़ रुपये बकाया है.

12:31 PM(2 वर्ष पहले)

यूपी के किसान हो जाएं खुश, गन्ने का रेट बढ़ा सकती है सरकार

Posted by :- himani

सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य को जल्द बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है. जिसकी कार्य योजना पर काम जारी है. दरअसल, बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास 5 कालीदास पर मुलाकात की थी. इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांग पत्र सीएम योगी को सौंपा था. जहां गन्ने का मूल्य जल्द बढ़ाने की मांग भी की गई थी, जिसपर सीएम योगी ने अपनी सहमति जताई थी. 
यूपी सरकार गन्ना के समर्थन मूल्य में 30 से 35 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के 45 लाख से ज्यादा किसानों के जीवन में गन्ने के माध्यम से मिठास आती है.  प्रदेश के पश्चिमी भू-भाग में गन्ने को मुख्य नगदी फसल के रूप में उगाया जाता है.

11:16 AM(2 वर्ष पहले)

ऑडी में बैठकर सब्जी बेचने आता है केरल का ये किसान

Posted by :- himani

केरल का एक किसान इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. दरअसल यह किसान हर रोज अपने खेत से सब्जियां लेकर आता है और उन्हें बेचता है. लेकिन ये इतनी आम बात नहीं है. सब्जी बेचने के लिए ये किसान ऑडी में आता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया इस किसान का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट करके लोग कई तरह की बातें लिख रहे हैं इसमें ज्यादातर लोगों ने यह कामना की है कि काश हर किसान की जिंदगी ऐसी ही हो जाए.

 

10:21 AM(2 वर्ष पहले)

स्वच्छ भारत मिशन में हिस्सा लेने सड़कों पर उतरे केंद्रीय मंत्री

Posted by :- himani
10:17 AM(2 वर्ष पहले)

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान शुरू, सामने आ रहीं तस्वीरें

Posted by :- himani

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में 'स्वच्छता अभियान' में लिया भाग 

9:36 AM(2 वर्ष पहले)

हर शहर और गांव में चलेगा स्वच्छता अभियान, पीएम मोदी ने की सभी से साथ आने की अपील

Posted by :- himani

आज यानी 1 अक्टूबर को देश भर में शहर और गांव में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने की तैयारी है. इसके लिए एक विशेष स्लोगन भी तैयार हुआ है- एक तारीख, एक घंटा, एक साथ. इसका उद्देश्य सभी लोगों को इस स्वच्छता अभियान से जोड़ना है. पीएम मोदी ने एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे इस पहल के लिए सभी देशवासियों से एक साथ आने की अपील की है. यह अभियान बाजार, रेल पटरी, पर्यटन स्थल और तमाम सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जाएगा. 
 

9:25 AM(2 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक पर किया विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Sandeep kumar

तमिलनाडु में नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कावेरी जल मुद्दे पर त्रिची में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया. वे तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी की जल छोड़ने की मांग कर रहे हैं. 

#WATCH | Tamil Nadu: Members of the National South Indian River Interlinking Farmers Association protest on railway track in Trichy over the Cauvery water issue.

They are demanding the release of Cauvery water for Tamil Nadu. pic.twitter.com/zfNRZuX5l9

8:58 AM(2 वर्ष पहले)

एक झटके में कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा

Posted by :- Sandeep kumar

अक्टूबर महीने में यानी त्योहार के महीने के शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद दिल्ली में ये 1,731.50 रुपये का हो गया है.

8:20 AM(2 वर्ष पहले)

यूपी में अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना, छाए रहेंगे बादल

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में ठंड का एहसास होने लगा है और मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के वक्त अब चादर का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है. लेकिन दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है और गर्मी जमकर पड़ रही है. मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर यानी को पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्से में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी यूपी के एक दो स्थान पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी उम्मीद है. पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.. 

7:21 AM(2 वर्ष पहले)

असम के धुबरी में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप

Posted by :- Sandeep kumar
7:04 AM(2 वर्ष पहले)

देश के इन इलाकों में तीन अक्टूबर तक भारी बारिश, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

पूर्वी भारत के कई इलाकों में 30 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा और अंडमान निकोबार में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में तेज आंधी और वज्रपात की मार भी देखी जा सकती है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई. पूरी खूर पढ़ने के लिए इस लिंक प क्लिक करें.