बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि इससे पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में 29 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू होगा. दूसरी ओर, उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य भारत के इलाकों से मॉनसून की वापसी अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को म्यांमार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है जिससे बारिश की संभावना प्रबल हो गई है. साथ ही जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम मोदी, नई योजनाएं, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
तेलंगाना में आज पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई तरह की परियोजनाओं का ऐलान किया बल्कि कांग्रेस सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर तेलंगाना में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है.
#WATCH हम अपने अन्नदाताओं को सम्मान दे रहे हैं, उनकी मेहनत का सही मूल्य दे रहे हैं। 2014 में कांग्रेस की सरकार के समय तेलंगाना के किसानों से धान की MSP पर खरीद पर 3400 करोड़ खर्च किए गए थे लेकिन हमने एक साल में 1 साल में 27 हजार करोड़ रुपए किसानों के लिए खर्च किए हैं... मुझे… pic.twitter.com/BOK3JEHZKT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की मांग लेकर पश्चिम बंगाल में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान किसानों ने अपनी उपज के साथ प्रदर्शन कर और सड़कों को जाम कर दिया इसके कारण यातायात बाधित हुआ जिससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हुई. इतना ही नहीं जूट किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जून में गांठ में आग लगाकर प्रदर्शन किया. जूट किसानों का यह प्रदर्शन पश्चिम बंगाल के जूट उत्पादन बेल्ट में पड़ने वाले जिले नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तरी दिवाजपुर, उत्तर 24 परगना और हुगली जिले मे किया गया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर जूट किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया और सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश का किसान कमेरा वर्ग इस लड़ाई में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा और इसे मजबूती से लड़ने का काम करेगा.
पीएम मोदी ने अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान केंद्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई परियोजनाओं का ऐलान किया.
#WATCH ..आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महबूबनगर, तेलंगाना pic.twitter.com/NCa4E3ED1J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
पूसा ने जारी की है किसानों के लिए एडवायजरी. रबी फसलों की तैयारी के लिए बताई गई हैं जरूरी बातें. जो किसान अगेती रबी की फसलें बोने की तैयारी में हैं वो जरूर रखें इन बातों का ध्यान
गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को पीएम मोदी चंबल संभाग में ग्वालियर आएंगे.एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मोदी के मन में एमपी है,इसलिए वह एमपी को तमाम तरह की सौगात देने ग्वालियर आ रहे हैं.मध्य प्रदेश में 70 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण इलाका है. खासकर ग्वालियर चंबल संभाग पूरी तरह से कृषि प्रधान क्षेत्र माना जाता है. आजादी के बाद सात दशक तक विकास की धारा से कटे रहे इस ग्रामीण इलाके के लोगों को पीएम मोदी द्वारा खेती किसानी से जुड़ी सहूलियतें देने की उम्मीद है.
पंजाब से चीनी मिल में अनियमितता का मामला सामने आया है. इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और मार्कफेड सहकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह वाहिद को हिरासत में ले लिया गया है.उनके साथ
उनकी पत्नी रूपिंदर कौर वाहिद और बेटे संदीप सिंह वाहिद को भी गिरफ्तार किया गया है.दोनों वाहिद संधार चीनी मिल लिमिटेड के निदेशक थे. आरोप है कि मिल पर उत्पादकों का लगभग 40 करोड़ रुपये बकाया है.
सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य को जल्द बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है. जिसकी कार्य योजना पर काम जारी है. दरअसल, बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास 5 कालीदास पर मुलाकात की थी. इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांग पत्र सीएम योगी को सौंपा था. जहां गन्ने का मूल्य जल्द बढ़ाने की मांग भी की गई थी, जिसपर सीएम योगी ने अपनी सहमति जताई थी.
यूपी सरकार गन्ना के समर्थन मूल्य में 30 से 35 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के 45 लाख से ज्यादा किसानों के जीवन में गन्ने के माध्यम से मिठास आती है. प्रदेश के पश्चिमी भू-भाग में गन्ने को मुख्य नगदी फसल के रूप में उगाया जाता है.
केरल का एक किसान इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. दरअसल यह किसान हर रोज अपने खेत से सब्जियां लेकर आता है और उन्हें बेचता है. लेकिन ये इतनी आम बात नहीं है. सब्जी बेचने के लिए ये किसान ऑडी में आता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया इस किसान का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट करके लोग कई तरह की बातें लिख रहे हैं इसमें ज्यादातर लोगों ने यह कामना की है कि काश हर किसान की जिंदगी ऐसी ही हो जाए.
गुजरात के अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत 'स्वच्छता के लिए श्रमदान' कार्यक्रम में भाग लिया.
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah participates in the 'Shramdaan for cleanliness' program under the 'Swachhata Hi Seva' campaign in Ahmedabad. pic.twitter.com/cNsQXZlHUO
— ANI (@ANI) October 1, 2023
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में 'स्वच्छता अभियान' में लिया भाग
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel participates in 'Swacchta Abhiyan' (cleanliness drive) in Ahmedabad. pic.twitter.com/yVCGXP6xU3
— ANI (@ANI) October 1, 2023
आज यानी 1 अक्टूबर को देश भर में शहर और गांव में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने की तैयारी है. इसके लिए एक विशेष स्लोगन भी तैयार हुआ है- एक तारीख, एक घंटा, एक साथ. इसका उद्देश्य सभी लोगों को इस स्वच्छता अभियान से जोड़ना है. पीएम मोदी ने एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे इस पहल के लिए सभी देशवासियों से एक साथ आने की अपील की है. यह अभियान बाजार, रेल पटरी, पर्यटन स्थल और तमाम सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जाएगा.
तमिलनाडु में नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कावेरी जल मुद्दे पर त्रिची में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया. वे तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी की जल छोड़ने की मांग कर रहे हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: Members of the National South Indian River Interlinking Farmers Association protest on railway track in Trichy over the Cauvery water issue.
They are demanding the release of Cauvery water for Tamil Nadu. pic.twitter.com/zfNRZuX5l9
— ANI (@ANI) October 1, 2023
अक्टूबर महीने में यानी त्योहार के महीने के शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद दिल्ली में ये 1,731.50 रुपये का हो गया है.
उत्तर प्रदेश में ठंड का एहसास होने लगा है और मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के वक्त अब चादर का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है. लेकिन दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है और गर्मी जमकर पड़ रही है. मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर यानी को पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्से में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी यूपी के एक दो स्थान पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी उम्मीद है. पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें..
Earthquake of magnitude 3.1 hits Assam's Dhubri
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/1stiNxbs7u#earthquake #Assam #Dhubri pic.twitter.com/DUqybDigRX
पूर्वी भारत के कई इलाकों में 30 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा और अंडमान निकोबार में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में तेज आंधी और वज्रपात की मार भी देखी जा सकती है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई. पूरी खूर पढ़ने के लिए इस लिंक प क्लिक करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today