Advertisement

Agriculture News Live Updates: रोहतक का हैफेड फीड प्लांट अब होगा शहर से बाहर, जानें पूरा मामला

क‍िसान तक Dec 23, 2025, Updated Dec 23, 2025, 11:01 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

11:01 AM(5 घंटे में)

रोहतक का हैफेड फीड प्लांट अब होगा शहर से बाहर, जानें पूरा मामला

Posted by :- Bajpai

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा  ने कहा कि रोहतक स्थित हैफेड  फीड प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया. वर्तमान फीड प्लांट को आईएमटी रोहतक स्थित मेगा फूड पार्क में स्थानांतरित कर एक नया, आधुनिक पशु चारा संयंत्र स्थापित किया जाएगा. शर्मा सोमवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. डॉ. शर्मा ने बताया कि उत्तम विहार कॉलोनी, रोहतक के आवासीय क्षेत्र के समीप स्थित हैफेड फीड प्लांट अब घनी आबादी से घिर चुका है, जिससे उत्पन्न समस्याएं क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं. उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा वर्ष 1976 में रोहतक में 100 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाला पशु चारा संयंत्र स्थापित किया गया था, जिसे वर्ष 2008 में उन्नत कर इसकी उत्पादन क्षमता 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन कर दी गई थीण्‍ वर्तमान में यह प्‍लांट आवासीय क्षेत्र के निकट स्थित होने के कारण इसका स्थानांतरण आवश्यक हो गया है. शर्मा ने जानकारी दी कि हैफेड के प्रशासक मंडल द्वारा आईएमटी रोहतक स्थित मेगा फूड पार्क में लगभग 7 एकड़ भूमि आरक्षित कर नए पशु चारा प्‍लांट की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है. प्रोजेक्‍ट को लागू करने के लिए प्रबंधन सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिसर लगभग 16 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें पशु चारा संयंत्र के अतिरिक्त जिला कार्यालय, 39 हजार मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, कर्मचारी आवासीय क्वार्टर, महाप्रबंधक आवास तथा अन्य कार्यालयीय अवसंरचनाएँ मौजूद हैं. फीड प्लांट के स्थानांतरण के उपरांत इस भूमि का उपयोग उपयुक्त विकास कार्यों के लिए किया जाएगा.

10:36 AM(4 घंटे में)

Kisan Diwas 2025: यूपी के सीएम योगी ने किया वैज्ञानिकों और किसानों को सम्‍मानित

Posted by :- Bajpai

पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में 'किसान सम्मान दिवस' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों और वैज्ञानिकों को सम्मानित किया. 

10:13 AM(4 घंटे में)

भारत, न्यूजीलैंड के बीच FTA पर बातचीत पूरी, 95 फीसदी कीवी सामानों पर कम हुआ टैरिफ

Posted by :- Bajpai

सोमवार को न्यूज़ीलैंड और भारत ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और एक्सपोर्टर्स के लिए मार्केट एक्सेस बढ़ाने के मकसद से एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) किया. यह लगभग एक दशक के गैप के बाद इस साल मार्च में दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू होने के बाद हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ फोन पर बात की, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने मिलकर एक ऐतिहासिक और आपसी फायदे वाले भारत-न्यूज़ीलैंड फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के सफल होने की घोषणा की. 

9:47 AM(4 घंटे में)

दिल्ली की हवा जहरीले लेवल पर, AQI में कोई सुधार नहीं

Posted by :- Bajpai

दिल्ली का ओवरऑल AQI गंभीर कैटेगरी में पहुंच चुका है और यह 414 रिकार्ड हुआ है. करीब 30 AQI स्टेशन गंभीर कैटेगरी की रीडिंग दिखा रहे हैं. इनमें बहुत गंभीर/450+ मार्क — आनंद विहार (466), नेहरू नगर
मुंडका, ओखला हैं. 

9:31 AM(3 घंटे में)

किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह को नमन-कृषि मंत्री शिवराज सिंह

Posted by :- Bajpai

कृ‍षि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंंती पर याद किया है. कृषि मंत्री ने एक्‍स पर लिखा, 'किसानों के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं सभी किसान भाई-बहनों को राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे. राष्ट्र उत्थान एवं किसानों के कल्याण के लिए समर्पित आपका जीवन देशवासियों को अन्नदाता की भलाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सर्वदा प्रेरित करता रहेगा. श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी के चरणों में बारंबार प्रणाम. 

 

 

9:03 AM(3 घंटे में)

Kisan Diwas 2025: चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए किए ये तीन बड़े काम

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 1902 में जन्मे चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को किसान दिवस या राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है. उन्होंने किसानों के हक के लिए आवाज उठाई और कई किसान-हितैषी नीतियां बनाने का श्रेय उन्हें जाता है. इसके अलावा, किसानों और कृषि श्रमिकों की भलाई में आज जितनी भी महत्वपूर्ण योजनाएं, जैसे कि वीबी जी राम जी (पूर्व में मनरेगा), एमएसपी, एपीएमसी की मंडी व्यवस्था और नाबार्ड आदि, सबकी बुनियाद चौधरी चरण सिंह ने ही रखी थी. उनकी बनाई योजनाएं आज किसानों के लिए हर क्षेत्र में काम आ रही हैं. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें    

8:42 AM(3 घंटे में)

बद्रीनाथ के करीब शराब पर अब 25000 का जुर्माना, चरस की खेती पर भी बैन

Posted by :- Bajpai

चमोली जनपद के जोशीमठ ब्लॉक के लामबगड़ खीरों गांव के लोगों द्वारा शराबबंदी का फैसला किया गया है. किसी भी समारोह में शराब परोसने वालों पर 25000 का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. साथ ही गांव की सड़क से लगी दुकानों में भी शराब की बिक्री सहित खेतों चरस की खेती पर भी पाबंदी लगा दी गई है. आपको बता दें कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा 100 परिवारों का गांव खीरों और लामबगड़ है जहां से बद्रीनाथ धाम की दूरी मात्र 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस ग्राम सभा के लोगों ने पुलिस की टीम की मौजूदगी में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कर शराब बंदी पर लिखित प्रस्ताव पारित किया है. इसमें ग्राम प्रधान मीना चौहान के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर शराबबंदी पर मोहर लगाई है. 

8:18 AM(2 घंटे में)

MP ने 'वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क एंड डेटा सिस्टम' कार्यक्रम को मंजूरी दी

Posted by :- Bajpai

मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य में 'वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क एंड डेटा सिस्टम (विंड्स)' कार्यक्रम को लागू करने की मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना पर अनुमानित रूप से 434.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘विंड्स’ कार्यक्रम के तहत तहसील स्तर पर स्वचालित मौसम केंद्र तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित वर्षा मापक यंत्र स्थापित करने की स्वीकृति दी गई. अधिकारी ने कहा, 'विंड्स कार्यक्रम के लागू होने से मौसम आधारित आंकड़े उपलब्ध होंगे, जिससे राज्य के किसानों के हित में फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी. उच्च गुणवत्ता वाले मौसम संबंधी आंकड़े एकल डिजिटल मंच पर केंद्र सरकार को उपलब्ध कराए जाएंगे.' मंत्रिपरिषद ने इसके अलावा मध्यप्रदेश धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर के दूसरे चरण के निर्माण के लिए 197.13 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी. इस चरण में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, कुलपति एवं कुलसचिव के आवास, 12 बहुमंजिला कर्मचारी आवास तथा परिसर की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा. बैठक में बडवाह-धामनोद (62.795 किलोमीटर) चार लेन सड़क के विकास एवं निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण समेत 2,508.21 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई. 

7:58 AM(2 घंटे में)

राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा, दो दिन में और गिरेगा तापमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि 23 से 25 दिसंबर के बीच राजस्थान में ज़्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से घना कोहरा छाया रहा. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह पाली में 8 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि इस हफ्ते पूरे राज्य में मौसम सूखा रहने की संभावना है.हालांकि, 23 और 24 दिसंबर को कुछ जगहों पर, खासकर सुबह के समय घना कोहरा छाने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा कि बारिश का कोई अनुमान नहीं है, लेकिन कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी से कुछ इलाकों में सुबह की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.