देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की वकालत की है. उन्होंने कहा, 'अपने लिए तो सब जीते हैं, कीट-पतंगे भी, पशु-पक्षी भी जीते हैं. अपने लिए जिए तो क्या जिए... तू जी के ए दिल अपने देश के लिए. देश के लिए जीना कल प्रधानमंत्री ने हमें सिखाया है. कल उन्होंने अपील की, हम अपने घर में लगने वाला हर सामान, कोई भी वस्तु जिसकी हमारे घर पर जरूरत है, वो अपने देश में बनी हुई ही खरीदें. उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बहनों और भाइयों, जो अपने गांव में बनती हो, पास के शहर में बनती हो, अपने जिले में बनती हो, प्रदेश में बनती हो, अपने देश में बनती हो. भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. आज हम चौथे स्थान पर हैं, जल्द ही हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. और 144 करोड़ का ये देश कितना बड़ा बाजार है. अगर हम ठान लें कि हमारे देश में बनी चीजें ही खरीदेंगे और उन्हीं का उपयोग करेंगे, तो हमारे किसान हों, छोटे-छोटे निर्माता हों, सेल्फ-हेल्प ग्रुप हों, आस-पास सामान बनाने वाले भाई-बहन हों उनकी आमदनी बढ़ेगी. और उनकी आमदनी बढ़ेगी तो हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी.' कृषि मंत्री के अनुसार देश का पैसा विदेश में क्यों जाए? जो हमारे बच्चों को ही रोजगार दे. उन्होंने कहा, 'मैं भी देश के लिए जिऊंगा और आप भी देश के लिए जियो, मतलब देश में बना सामान ही खरीदो.'
कीमतों में भारी गिरावट के बीच, महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एशिया में प्याज की सबसे बड़ी मंडी, लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में तत्काल एक विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया है. इस मीटिंग का मकसद तत्काल और दीर्घकालिक समाधान तलाशना है जो किसानों को राहत दे सके. संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में लासलगांव एपीएमसी के अध्यक्ष और सचिव को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया था, जिसमें उनसे मुख्यमंत्री को ऐसी बैठक के लिए औपचारिक निमंत्रण देने का आग्रह किया गया था.
संघ ने फडणवीस को एक आधिकारिक ईमेल भी भेजकर अपनी मांग दोहराई. महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के संस्थापक-अध्यक्ष भरत दिघोले और नासिक जिला अध्यक्ष जयदीप भदाने द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में गिरती कीमतों के कारण किसानों के सामने आ रहे गंभीर वित्तीय संकट पर प्रकाश डाला गया है. संघ के अनुसार, पूरे महाराष्ट्र में प्याज किसानों को वर्तमान में केवल 800 से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल का ही भाव मिल रहा है, जबकि औसत उत्पादन लागत कम से कम 2,500 रुपये प्रति क्विंटल है.
असम के 20 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत 422 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह राशि शनिवार को एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत वितरित की गई, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में की थी. उन्होंने बताया, 'पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत, असम में 20.31 लाख से ज्यादा योग्य किसान परिवारों को इसका फायदा मिला है.' प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत, पात्र किसान परिवारों को 2,000-2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'हमारे राज्य भर के लगभग 20.31 लाख किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत सीधे उनके बैंक खातों में 422.05 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. यह समय पर सहायता हमारे अन्नदाताओं के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.'
बिहार में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. अधिकारियों की तरफ से रविवार को इस बात की जानकारी दी गई है. मौसम विभाग की तरफ से रविवार को जारी नवीनतम जिलेवार वर्षा बुलेटिन के अनुसार, '2 अगस्त से पटना, बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गयाजी, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा और वैशाली सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.' रविवार को राज्य की राजधानी में लगातार बारिश के बाद पटना में कई प्रमुख सड़कों और कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पटना, गयाजी, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, वैशाली, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, अरवल, पश्चिम चंपारण और नवादा सहित कई जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया. राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के अधिकारियों ने बताया कि कई जिलों में लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. उन्होंने बताया कि जलस्तर बढ़ने से कई बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके अलावा, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण भी कई जगहों पर नदियां खतरे के निशान को छू रही हैं या उससे ऊपर बह रही हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और पटना जिलों के कुछ इलाकों में निचले इलाकों के ग्रामीणों को जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. डब्ल्यूआरडी की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, 'राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के कारण, गंगा, कोसी, सोन, बागमती, गंडक, कमला और अधरवा जैसी प्रमुख नदियां पिछले कुछ दिनों से अपने जलस्तर में वृद्धि का रुख बनाए हुए हैं.'
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के लिए वरदान बताया क्योंकि यह उनकी कृषि यात्रा को बदल रही है. दोनों मंत्री वर्चुअली उस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के करीब 10 करोड़ पात्र किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की.किसानों के बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित करने के बाद, रंगा रेड्डी जिले के याचारम में किसानों को संबोधित करते हुए, किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों पर उर्वरक की कीमतों का बोझ न पड़े और यूरिया और डीएपी के एक बैग पर दो हजार रुपये से ज्यादा की छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक बैग पर उर्वरकों की दरें और सब्सिडी दी की जा रही है.
असम के पोबितोरा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आवारा जानवरों की तरफ से फसलों को हुए नुकसान के लिए कुल 29 किसानों को 7,500-7,500 रुपये का मुआवजा दिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पोबितोरा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रेंजर प्रांजल बरुआ ने बताया कि वन विभाग ने 2024-25 के लिए सेंचुरी में जंगली जानवरों की तरफ से फसलों को हुए नुकसान के लिए पोबितोरा से सटे मोरीगांव जिले के मायोंग के 29 किसानों को कुल 2,17,500 रुपये का मुआवजा दिया है. उन्होंने कहा, 'मायोंग के किसानों ने इस साल रेंज वन कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन किया था और उनके अनुरोध के आधार पर, वन विभाग ने नुकसान के लिए प्रत्येक किसान को 7,500 रुपये जारी किए हैं.'
अमेठी जिले के कई गांवों में दहशत फैलाने वाला एक तेंदुआ मृत पाया गया, पुलिस को संदेह है कि इसे ग्रामीणों ने मार डाला था. शनिवार रात नेवादा गांव में तेंदुए का शव बरामद किया गया था. तेंदुए ने भाईपुर गांव में तीन लोगों को घायल कर दिया था. वन अधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने इसे पकड़ने के लिए शुक्रवार रात से 36 घंटे का अभियान शुरू किया था. हालांकि, व्यापक प्रयासों के बावजूद, जानवर को पकड़ा नहीं जा सका. स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेंदुए ने शनिवार देर रात एक भैंस के बछड़े पर हमला किया और मां भैंस के जवाबी हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, मुसाफिरखाना स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विवेक सिंह मुसाफिरखाना के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अभिनव कनौजिया ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
वार्षिक अमरनाथ यात्रा रविवार से स्थगित कर दी गई है जो 9 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के साथ होने वाली अपनी निर्धारित समय से करीब एक हफ्ते पहले है. अधिकारियों ने इस निर्णय का कारण लगातार खराब मौसम और यात्रा मार्गों की बिगड़ती स्थिति को बताया है. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तीन दिन पहले ही तीर्थयात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. शनिवार को, अधिकारियों ने पुष्टि की कि असुरक्षित मार्ग की स्थिति और मरम्मत कार्य की तत्काल आवश्यकता के कारण, दोनों पारंपरिक मार्गों - बालटाल या पहलगाम - में से किसी से भी यात्रा फिर से शुरू नहीं होगी. कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश ने इलाके को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे यह तीर्थयात्रियों के लिए असुरक्षित हो गया है. उन्होंने कहा, 'दोनों मार्गों की तत्काल मरम्मत और रखरखाव की आवश्यकता है, और इन मरम्मत कार्यों के लिए लोगों और मशीनों को तैनात करते हुए यात्रा जारी रखना संभव नहीं है.' श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के आंकड़ों के अनुसार, यात्रा के पहले स्थगित होने के बावजूद, इस वर्ष लगभग चार लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन किए.
बारिश के मौसम में जहां लोग लगातार हो रही बारिश से परेशान हैं वहीं शिमला में कोहरा छाया हुआ है, जिससे यात्रियों को दृश्यता में दिक्कत हो रही है.
पिछले कुछ सालों में अनियमित मौसम और फसल कटाई के समय में बदलाव के कारण हिमाचल प्रदेश में कृषि का भविष्य अंधेरे में जाता हुआ सा नजर आने लगा है. इससे युवा अब कृषि क्षेत्र से दूर हो रहे हैं. राज्य की 90 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, जिनमें से करीब 70 प्रतिशत खेती से जुड़ी हुई है. हिमाचल प्रदेश में गेहूं, मक्का, सब्जियां, दालें और सेब सहित कई विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं. हालांकि कृषि पर असर डालने के कई कारण हैं और जिनसे उत्पादन पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार अगर इसी तरह की स्थिति आगे भी जारी रही तो फिर अगले 10 से 15 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में कृषि की स्थिति काफी खराब हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण खाब-ग्राम्फू राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 404 सड़कें बंद कर दी गई हैं. शुक्रवार शाम से, ऊना में 260.8 मिमी की अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक है, जिसके परिणामस्वरूप सड़कों, बाजारों और अन्य क्षेत्रों में पानी जमा हो गया, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, इन 404 सड़कों में से, आपदा प्रभावित मंडी जिले में सबसे अधिक 174 सड़कें बंद हैं, इसके बाद चंबा में 111 और कुल्लू में 67 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा, राज्य भर में 411 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर और 196 जलापूर्ति योजनाओं पर भी असर पड़ा है.
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून के लगातार बढ़ते रहने के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगस्त में इस पहाड़ी राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है. ऊंचे पहाड़ी इलाकों (लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के कुछ हिस्सों) के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन के दूसरे भाग (अगस्त से सितंबर 2025) के दौरान, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
पंजाब के फिरोजपुर जिले के 23 वर्षीय किसान अमृतपाल सिंह, जो अनजाने में पाकिस्तान चले गए थे, को पड़ोसी देश की एक अदालत ने एक महीने की कैद की सजा सुनाई है. उनके पिता जुगराज सिंह ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. जुगराज सिंह ने केंद्र और पंजाब सरकार से अपने बेटे को भारत वापस लाने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है. फिरोजपुर जिले के खैरे के उत्तर गांव के निवासी अमृतपाल 21 जून को भारत-पाकिस्तान सीमा पर लापता हो गए थे. जिस समय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की निगरानी में बॉर्डर पोस्ट (बीओपी) राणा के पास कांटेदार बाड़ के पार स्थित अपने खेत की देखभाल करने गए थे, उसी समय से उनका पता नहीं चल पा रहा था.
रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख इलाकों में व्यापक जलभराव भी हुआ. विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग जैसे इलाकों में भारी बारिश के बाद सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में भी बारिश की खबर है. देवली विधानसभा क्षेत्र से आईं तस्वीरों में भारी जलभराव नजर आ रहा है.मौसम विभाग (IMD) ने शहर में लगातार बारिश का अनुमान जताया हैः मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. IMD के अनुसार, 'बहादुरगढ़ और मानेसर जैसे एनसीआर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है.'
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के एक बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पापुम पारे और पश्चिमी सियांग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की "बहुत संभावना" है. पूर्वी कामेंग, निचले सियांग और पक्के केसांग में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. प्रभावित जिलों के नागरिकों को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देशों का पालन करने और आधिकारिक स्रोतों के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today