मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाडी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाडी के मध्य भागों और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाडी के ऊपर एक अवदाब में तब्दील होने की संभावना है. 21 से 24 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है जबकि 20 से 24 अक्टूबर के दौरान तटीय कर्नाटक, 20 और 23 से 24 अक्टूबर के दौरान उत्तर कर्नाटक, 21 और 22 अक्टूबर को दक्षिण कर्नाटक, 21 अक्टूबर को केरल और माहे; 20 से 26 अक्टूबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और; 20 से 25 अक्टूबर के दौरान रायलसीमा; 23 से 25 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना; 20 से 23 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश हो सकती है.अगले दो दिनों के दौरान कोंकण एवं गोवा, मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ तूफान की संभावना है. वहीं उत्तर भारत में 21 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर -लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली और NCR में मौसम पर्यावरण के लिए प्रतिकूल रहेगा. तेज हवा न चलने के चलते स्मॉग की स्थिति बनी रहेगी. सुबह के समय कई जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा. सुबह के समय प्रमुख सतही हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से पांच किमी प्रतिघंटा से चलेगी. देर शाम और रात तक हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बडा बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सिसयस अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा.
हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी के अनुसार दिवाली के बाद हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के अनुसार मंगलवार 21 और बुधवार 22 अक्टूबर को लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के भी आसार हैं. हालांकि, अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण इन दिनों अधिकांश जिलों में धूप के बावजूद अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहनेकी संभावना है. वहीं उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पपथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश संभावना है. जबकि बाकी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बुधवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कही कही बहुत हल्की से हल्की बारिश या फिर बर्फबारी की आशंका बर्फबारी की आशंका जताई गई है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने आज ओडिशा, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया है.
गुरुग्राम के राठीवास गांव के एक गोदाम में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई. मौके पर छह फायर टेंडर मौजूद थे. घटना के बारे में और जानकारी का अभी इंतजार है.एक और घटना में, जोधपुर के भदसिया फल मंडी में आग लग गई. अभी आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. गुरुग्राम में एक अलग घटना में, मंगलवार सुबह एक शोरूम में भीषण आग लग गई. स्टोर के मालिक का दावा है कि सुबह 2:30 बजे उन्हें आग लगने की सूचना देने वाला एक कॉल आया.
मौके पर पहुंचने के बाद, फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने रिपोर्टर्स को बताया, 'हमें दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने तुरंत 2 गाड़ियां भेजीं. सभी फायर स्टेशनों को स्टैंडबाय पर रखा गया है और गाड़ियों को बुला लिया गया है.'
दिवाली की आतिशबाजी के अगले दिन मंगलवार सुबह दिल्ली में आसमान में धुंध और जहरीली हवा महसूस की गई. ज्यादातर मॉनिटरिंग जोन का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) दिवाली की आतिशबाजी के बाद या तो ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ जोन में चला गया. बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण रोकने के उपाय बढ़ाए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर दिल्ली-NCR में कुछ शर्तों के साथ ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी थी, लेकिन लोग रात 8 बजे से 10 बजे के तय समय के बाद भी पटाखे जलाते रहे. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 358 (बहुत खराब), बवाना में 423 (गंभीर), बुराड़ी क्रॉसिंग में 399 (बहुत खराब), चांदनी चौक में 350 (बहुत खराब), IGI एयरपोर्ट (T3) पर 302 (बहुत खराब), ITO दिल्ली में 342 (बहुत खराब), जहांगीरपुरी में 407 (गंभीर), नजफगढ़ में 336 (बहुत खराब) रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इससे अगले तीन दिनों में ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है IMD के शाम के बुलेटिन के अनुसार, 'दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके असर से, अगले 24 घंटों में खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर एरिया बन जाएगा.' IMD के अनुसार, मौसम सिस्टम के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है. हालांकि, भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा, 'अभी तक, IMD ने मौसम पर किसी बड़े असर का अनुमान नहीं लगाया है. हवा की दिशा बदलने और नमी आने की वजह से राज्य में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ बिजली कड़कने और तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है.' मोहंती ने कहा कि 21 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बनने के बाद IMD सिस्टम के बारे में और डिटेल्ड अनुमान जारी करेगा. तटीय और दक्षिणी इलाकों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बिजली कड़कने के साथ 30-40 kmph की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today