Advertisement

Agriculture News Live Updates: कर्नाटक में जारी भारी बारिश का दौर, कर्नाटक के कलबुर्मी में स्‍कूल बंद

क‍िसान तक Sep 27, 2025, Updated Sep 27, 2025, 8:39 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

8:39 AM(5 घंटे में)

कर्नाटक में जारी भारी बारिश का दौर, कर्नाटक के कलबुर्मी में स्‍कूल बंद

Posted by :- Bajpai

कर्नाटक में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और इसे देखते हुए यहां के कलबुर्गी में स्‍कूलों में छुट्टी कर दी गई है. कलबुर्गी के स्कूल शिक्षा विभाग के उप निदेशक (प्रशासन) कलबुर्गी ने भारी बारिश और जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर 27 और 28 सितंबर को जिले के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.  

8:12 AM(5 घंटे में)

कोंकण, मराठवाड़ा में भारी बारिश, तूफान की आशंका, मछुआरों को IMD ने किया आगाह

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि शुक्रवार, 26 सितंबर से उत्तर-पश्चिम भारत और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है. IMD के एक बुलेटिन में कहा गया है कि 26-30 सितंबर तक कोंकण और मध्य महाराष्‍ट्र के आसपास के घाट क्षेत्रों में व्यापक वर्षा होने की संभावना है, कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. इसमें आगे कहा गया है, 'मराठवाड़ा क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी व्यापक से व्यापक वर्षा होने की संभावना है, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.' इसी दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चलने की भी संभावना है. वहीं 30 सितंबर तक 2025 तक उत्तरी महाराष्ट्र तट के साथ-साथ आसपास 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, जो 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. 28 सितंबर से 30 सितंबर, 2025 तक इसी क्षेत्र में 45-55 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. इस वजह से मछुआरों को इस अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. 

7:37 AM(4 घंटे में)

दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.  मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 79 प्रतिशत थी और शाम को घटकर 54 प्रतिशत रह गई. पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में कोई बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को अपने सामान्य समय से एक दिन पहले दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से आधिकारिक रूप से विदा हो गया है. शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 120 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में था. 

7:26 AM(4 घंटे में)

विदर्भ के 11 जिलों में मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के सभी 11 जिलों में पांच दिनों के लिए मध्यम वर्षा का संकेत देते हुए येलो अलर्ट जारी किया.  येलो अलर्ट मध्यम से भारी वर्षा की संभावना को दर्शाता है. आईएमडी के नागपुर क्षेत्रीय केंद्र ने 29 सितंबर तक नागपुर, बुलढाणा, अमरावती, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, गढ़चिरौली, अमरावती, अकोला, यवतमाल और वाशिम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, यवतमाल में कुछ स्थानों और वर्धा में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि अगले कुछ घंटों में विदर्भ के नागपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया और अमरावती जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में गोंदिया में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और यवतमाल, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा और अमरावती में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने की भी संभावना जताई है. 
 

7:21 AM(4 घंटे में)

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव, दुर्गा पूजा में भी बारिश के आसार 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र एक अवदाब में तब्दील होकर दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ सकता है. इससे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम अधिकारियों के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि अगले सात दिनों तक दक्षिण बंगाल के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह अवदाब शनिवार को दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकता है. समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब होने की संभावना के कारण, मौसम विभाग के अधिकारियों ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी के उत्तर और मध्य भाग में समुद्र में न जाएं.