Advertisement

Agriculture News Live Updates: दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, एयर क्‍वालिटी खराब

क‍िसान तक Oct 14, 2025, Updated Oct 14, 2025, 10:56 AM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

10:56 AM(5 घंटे में)

दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, एयर क्‍वालिटी खराब

Posted by :- Bajpai

राष्‍ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह एयर क्‍वालिटी खराब श्रेणी में दर्ज की गई जिसका एक्यूआई 201 दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत रही. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 

10:06 AM(5 घंटे में)

पंजाब में किसानों को मान सरकार की तरफ से मिला 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा

Posted by :- Bajpai

पिछले दिनों पंजाब ने खतरनाक बाढ़ का सामना किया. सूबे में आई तबाही से लाखों एकड़ जमीन और फसलें बर्बाद हो गईं. पंजाब सरकार ने पीड़ितों की मदद करने के लिए जमीनी स्तर पर कई तरह का काम शुरू किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गिरदावरी शुरू करवाई और पीड़ित अवाम को मुआवज़ा मुहैया करवाया. 11 सितंबर को विशेष गिरदावरी की घोषणा हुई और 45 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया. पंजाब में 2,508 गांवों में फसल का नुकसान हुआ, करीब 3.5 लाख एकड़ खेती योग्य जमीन बर्बाद हुई. राज्य सरकार ने किसानों को ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवज़ा देना शुरू किया. खुद सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है.  

9:26 AM(4 घंटे में)

MSRTC कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस और बोनस, अब नहीं होगा आंदोलन

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र सरकार ने सोमवार को राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के करीब 85,000 कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 6,000 रुपये दिवाली बोनस की घोषणा की. इसके बाद उनके संघ ने अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया.अधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एमएसआरटीसी कर्मचारी संघों की कार्य समिति के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. शिंदे ने कहा कि योग्‍य कर्मचारियों को 12,500 रुपये दिवाली एडवांस दिया जाएगा, जबकि सरकार वेतन में बदलाव से पैदा बकाया राशि का भुगतान करने के लिए राज्य द्वारा संचालित निगम को हर महीने 65 करोड़ रुपये प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, 'जिस तरह सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है, उसी तरह हमने राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए भी दिवाली को और भी मधुर बनाने का फैसला किया है.' एमएसआरटीसी के अध्यक्ष और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने कहा कि सरकार ने दिवाली बोनस के लिए लगभग 51 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.बैठक में वरिष्ठ नौकरशाह और एमएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. माधव कुसेकर उपस्थित थे. 

8:46 AM(3 घंटे में)

IMD ने लगाया बंगाल, बिहार, झारखंड में बारिश अनुमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में तेज बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी के अनुसार 15 से 17 अक्टूबर को कोलकाता और पटना जैसे शहरों में 50-70 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो सकती है जो बाढ़ की स्थिति पैदा कर सकती है. वहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भविष्‍यवाणी भी आईएमडी की तरफ से की गई है. असम और मेघालय में भारी वर्षा से नदियां उफान पर आ सकती हैं. यात्रा करने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि हवाई और रेल सेवाओं पर असर पड़ सकता है. 

8:19 AM(3 घंटे में)

मेघालय में 14 अक्टूबर से मानसून की वापसी: आईएमडी

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि मेघालय से दक्षिण-पश्चिम मानसून की 14 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापसी होने की उम्मीद है. इसके अनुसार, राज्य में 2025 में हाल के वर्षों में सबसे कम बारिश वाला मानसून मौसम दर्ज किया गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय में देश में सबसे अधिक वर्षा की कमी दर्ज की गई, जो सामान्य से लगभग 56 प्रतिशत कम है.1 जून से 28 जुलाई के बीच, मेघालय में सामान्य 1,555.4 मिमी बारिश के मुकाबले केवल 690.7 मिमी बारिश हुई. पूरे जून-सितंबर की अवधि में, राज्य में लगभग 45 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, जिसमें सामान्य 2,401.4 मिमी बारिश के मुकाबले 1,328.5 मिमी बारिश हुई.मौसम विज्ञानियों ने इस विसंगति के लिए मानसून की गतिशीलता में बदलाव और नमी के कमजोर प्रवाह को ज़िम्मेदार ठहराया है, जिससे कृषि, जल उपलब्धता और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि सभी संबंधित कार्यालयों और विभागों को मानसून की वापसी पर ध्यान देने और शुष्क मौसम की स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए सूचित कर दिया गया है. 

8:05 AM(3 घंटे में)

हरियाणा में भी कम हो रहा तापमान, हिसार रहा सबसे ठंडा 

Posted by :- Bajpai

उत्तर भारत के राज्‍यों में लगातार कम तापमान दर्ज हो रहा है. पंजाब से सटे हरियाणा में भी 13 अक्‍टूबर को जनता ने ठंड का अहसास किया. चंडीगढ़ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार अंबाला में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं हिसार सबसे ठंड रहा जहां पर न्‍यूनतम तापमान 16.7 डिग्री रिकॉर्ड किया. 
 

7:38 AM(2 घंटे में)

तमिलनाडु में भारी बारिश,  वेल्लोर जिले में झील ओवरफ्लो

Posted by :- Bajpai

तमिलनाडु के कई ज़िलों में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, रविवार रात वेल्लोर ज़िले में भारी बारिश हुई. वेल्लोर के लट्टेरी और उसके आसपास के इलाकों में खास तौर पर भारी बारिश हुई. नतीजतन, लट्टेरी के पास पल्लथुर झील अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच गई और उफान पर आ गई. अतिरिक्त पानी कनारू नदी में बह गया, जो लट्टेरी झील में मिलने से पहले 20 से ज्‍यादा गांवों से होकर बहती है. हालांकि, पल्लथुर और लट्टेरी को जोड़ने वाली जल निकासी नहरों की पहले से सफाई नहीं की गई थी. बाढ़ के पानी के अचानक आने से कनारू नदी के तटबंध टूट गए, जिससे पानी आस-पास के खेतों में फैल गया और कोरैपट्टाराई गांव में घुस गया, जिससे कई निवासी प्रभावित हुए.
अगले कुछ दिनों में और बारिश होने की संभावना के चलते, ग्रामीणों ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे आवासीय क्षेत्रों में और बाढ़ आने से रोकने के लिए कनारू नदी की धारा का निरीक्षण और रुकावटों को दूर करके तुरंत कार्रवाई करें. वेल्लोर में आज के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से 16 अक्टूबर, 2025 तक "बिजली के साथ गरज के साथ बारिश" की संभावना है. 

7:29 AM(2 घंटे में)

दिल्ली: चौथे दिन न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे

Posted by :- Bajpai

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 0.6 डिग्री कम है. सोमवार लगातार चौथा दिन था जब 2025-26 के शीतकालीन मौसम के लिए न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी ने मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान लगाया है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 189 दर्ज किया गया, जो इसे 'मध्यम' श्रेणी में रखता है.