Advertisement

Agriculture News Live Updates: सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना के तहत 4033 रुपये मॉडल रेट जारी

क‍िसान तक Nov 08, 2025, Updated Nov 08, 2025, 3:15 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

3:15 PM(5 घंटे में)

सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना के तहत 4033 रुपये मॉडल रेट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सोयाबीन की फसल के लिए सरकार ने भावांतर योजना के तहत मॉडल रेट जारी किया है. इस फैसले पर राज्य के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसान हित और उनके कल्याण के लिए संकल्पित है. उन्होंने प्रदेश के अन्नदाताओं की सोयाबीन उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ दिलाने के लिए भावांतर योजना लागू की है. साथ ही किसान हितैषी अनेक योजनाएं भी चला रहे हैं. इन योजनाओं के तहत किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

2:02 PM(4 घंटे में)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 'जनता दरबार' में लोगों की सुनीं समस्याएं सुनीं

Posted by :- Sandeep kumar

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 'जनता दरबार' में लोगों और किसानों की समस्याएं सुनीं. 

1:26 PM(4 घंटे में)

राजस्थान सरकार फसल नुकसान के लिए किसानों को देगी 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने इस साल फसल नुकसान के लिए किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया है उन्होंने किसानों को आपूर्ति किए गए घटिया और नकली कीटनाशकों से संबंधित मामलों में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

12:58 PM(3 घंटे में)

कर्नाटक के CM द्वारा गन्ना मूल्य मुद्दे के लिए केंद्र को दोषी ठहराना गलत: प्रह्लाद जोशी

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा गन्ना मूल्य मुद्दों के लिए केंद्र को दोषी ठहराने की कोशिश न केवल "अन्यायपूर्ण" है, बल्कि एक "क्रूर मजाक" भी है.

राज्य के उत्तरी जिलों के किसान गन्ने के लिए 3,500 रुपये प्रति टन के खरीद मूल्य की मांग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को 3,300 रुपये प्रति टन के संशोधित मूल्य की घोषणा की है.

10:26 AM(33 मिनट में)

भाजपा को जिता दें, पंजाब में भी मिलेगा हरियाणा जैसा सम्मान और विकास-सीएम सैनी

Posted by :- Bajpai

पंजाब के तरन तारन विधानसभा उपचुनाव के अंतिम चरण में भाजपा ने तरन तारन में शक्ति प्रदर्शन किया. शुक्रवार को आयोजित बड़ी रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भाजपा प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू के पक्ष में प्रचार करते हुए जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरपाल सिंह बोनी और प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू मंच पर मौजूद रहे. रैली में भारी संख्या में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से भाजपा ने अपनी चुनावी ताकत का प्रदर्शन किया. नेताओं ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास, युवाओं के रोजगार और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की क्षमता रखती है. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अगर तरन तारन की जनता भाजपा को समर्थन देती है, तो पंजाब में भी वही सम्मान और विकास दिखाई देगा जैसा हरियाणा में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को मिला है. उन्होंने कहा, 'हरियाणा में हमने एक साल के अंदर महिलाओं से किए गए वादे पूरे किए हैं, 2100 रुपए प्रतिमाह की सम्मान राशि दी जा रही है. इसी तरह एक साल में 40 हजार युवाओं को नौकरियां दी गईं और भाजपा सरकार के 11 सालों में सवा लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ मिला है.' सैनी ने आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आप सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और जनता को भ्रमित करने की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब जान चुकी है कि झूठे वादों से विकास नहीं होता, इसके लिए मजबूत नेतृत्व और साफ नीयत की जरूरत होती है.  

 

9:06 AM(एक घंटा पहले)

पीएम मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये चारों ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी. इनका उद्देश्य प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा के समय को कम करते हुए क्षेत्रीय गतिशीलता, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन दोनों सांस्कृतिक केंद्रों के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगी और मौजूदा विशेष ट्रेनों की तुलना में इसमें केवल 2 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा. यह सेवा वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्रों को जोड़ेगी, जिससे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल तक पहुंच में सुधार होगा और तीर्थयात्रा और सांस्कृतिक पर्यटन को मजबूती मिलेगी. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन लगभग 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा का समय लगभग एक घंटे कम हो जाएगा. रुड़की के रास्ते हरिद्वार तक बेहतर पहुंच के साथ, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. वहीं, फिरोजपुर-दिल्ली मार्ग पर, वंदे भारत सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन जाएगी, जो यह दूरी केवल 6 घंटे 40 मिनट में तय करेगी. यह नई सेवा दिल्ली और पंजाब के प्रमुख शहरों, जिनमें फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला शामिल हैं, के बीच संपर्क बढ़ाएगी, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोज़गार को बढ़ावा देगी और राष्ट्रीय बाजारों के साथ एकीकरण को मज़बूत करेगी. 
 

8:53 AM(एक घंटा पहले)

अगले 2-3 दिन तक तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की आशंका-IMD

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। माहे, पुडुचेरी और कराईकल में भी आज ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. IMD ने आगे कहा कि अगले दो दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने आगे कहा कि उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के मैदानी इलाकों में अगले सप्ताह तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की उम्मीद है. 

8:13 AM(2 घंटे पहले)

तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि 7 से 9 नवंबर तक तमिलनाडु और 8 से 10 नवंबर तक केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. पिछले 24 घंटों में, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. 

8:05 AM(2 घंटे पहले)

दिल्‍ली NCR में अभी और बढ़ेगी ठंड, पारा पहुंचेगा 10 डिग्री तक

Posted by :- Bajpai

दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं के चलने के साथ ही राजधानी में सर्दियां और बढ़ गई हैं. पिछले 24 घंटों में, पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है, जो 13 नवंबर तक 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, जबकि प्रदूषण का स्तर हवा में घुटन पैदा कर रहा है. 
 

7:49 AM(2 घंटे पहले)

राजस्थान में किसानों को मुआवजे के तौर पर 1,700 करोड़ रुपये वितरित- किरोड़ी लाल

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने इस साल फसल नुकसान के लिए किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है. उन्होंने किसानों को आपूर्ति किए गए 'घटिया और नकली' कीटनाशकों से संबंधित मामलों में कार्रवाई की भी अपील की. कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से फसल नुकसान का आकलन किया है और प्रभावित किसानों, जिनमें वे किसान भी शामिल हैं जिन्होंने फसलों का बीमा नहीं कराया है, को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने किसानों को 1,700 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. मीणा ने इस बात पर जोर दिया कि कोटा संभाग में, किसानों को उनके फसल नुकसान के लिए 150 करोड़ रुपये से अधिक दिए जाएंगे. 

7:38 AM(2 घंटे पहले)

गुजरात में किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान

Posted by :- Bajpai

गुजरात के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य के उन किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की, जिनकी मॉनसून और उसके बाद लगातार बेमौसमी बारिश के कारण फसल का नुकसान हुआ है. किसानों को 'धरतीपुत्र' बताते हुए, मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मूंगफली, सोयाबीन और दालें खरीदेगी.उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'मैं राज्य सरकार द्वारा धरतीपुत्रों के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के राहत और सहायता पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. इसके अलावा, राज्य सरकार 9 नवंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद भी करने जा रही है.'