भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. संसद के मॉनसून सत्र का आगाज भी सोमवार से हो गया है. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
मुंबई: आईआईटी बॉम्बे ने भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे के साथ एक संयुक्त शोध का हवाला देते हुए दावा किया है कि स्मार्ट सिंचाई योजना के ज़रिए किसान 30 प्रतिशत तक पानी बचा सकते हैं. आईआईटी बॉम्बे ने बताया कि शोधकर्ताओं ने मौसम पूर्वानुमान और मिट्टी की नमी के आंकड़ों को एक कंप्यूटर मॉडल में डाला है जो संभावित वर्षा की मात्रा, मिट्टी की जल क्षमता और प्रत्येक फसल की पानी की ज़रूरतों की जाँच करता है.
यह कंप्यूटर मॉडल ज़िला और उप-ज़िला स्तर पर तीन हफ़्तों तक सिंचाई के लिए आवश्यक पानी की मात्रा का अनुमान लगा सकता है, जिससे किसानों को आने वाले हफ़्तों में बारिश से मिलने वाले पानी की मात्रा का अनुमान लगाने और उसके अनुसार अपनी सिंचाई की योजना बनाने में मदद मिलेगी. इससे फसलों की वृद्धि में मदद मिलेगी और भूजल संरक्षण में भी मदद मिलेगी. (पीटीआई)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने इस साल फरवरी से मई के बीच बेमौसम बारिश के कारण फसल नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए 337.41 करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की है. इस संबंध में मंगलवार को एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी किया गया. यह वित्तीय सहायता पात्र किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी. जीआर के अनुसार, राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित होने के बाद, जिला कलेक्टर आधिकारिक पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची प्रकाशित करेंगे. (पीटीआई)
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बुधवार को राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा कथित तौर पर निर्धारित राजस्व लक्ष्यों के आधार पर छोटे और सूक्ष्म व्यापारियों को जीएसटी नोटिस जारी करने का आरोप लगाया और सरकार से इन्हें वापस लेने का आग्रह किया. उन्होंने राज्य भर के छोटे और सूक्ष्म व्यापारियों के एक वर्ग द्वारा घोषित आंदोलन को भाजपा का समर्थन व्यक्त किया, जिन्होंने अपने यूपीआई लेनदेन से जुड़े जीएसटी नोटिस प्राप्त करने पर आपत्ति जताई है.
कई व्यापारी संघों ने इन व्यवसायों से यूपीआई लेनदेन का बहिष्कार करने का आह्वान किया है और 25 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. विजेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, "वाणिज्य कर विभाग द्वारा छोटे और सूक्ष्म व्यापारियों को जीएसटी नोटिस जारी करने से व्यापक चिंता पैदा हो गई है। ये व्यापारी बेहद चिंतित हैं, जबकि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री केंद्र पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं."
वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार वरिष्ठ आर.ए.एस. अधिकारी बिन्दु खत्री ने मंगलवार को ग्रहण कर लिया. बिन्दु खत्री वर्तमान में अतिक्ति आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता), बीकानेर पद का कार्यभार भी देख रहे है. वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्नातक (बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए 3 अगस्त (रविवार) को होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन हाईब्रीड मोड़ में किया गया. परीक्षा के मद्देनजर बुधवार को प्रति कुलगुरु प्रो. हेमन्त दाधीच, आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. उर्मिला पानू एवं निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई के निर्देशन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. पानू ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है. परीक्षा के लिए बीकानेर (4), जयपुर (19), उदयपुर (04) और जोधपुर (5) के कुल 32 परीक्षा केन्द्रों को चयनित किया गया है. परीक्षार्थियों को प्रातः 9ः30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा. बैठक के दौरान निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर, अधिष्ठाता डेयरी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. आर.एस. पाल उपस्थित रहे एवं वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां के अधिष्ठाता प्रो. एस.के. शर्मा बैठक में ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्तों के अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी एवं बायोमेट्रीक सत्यापन भी करवाई जाएगी.
यूपी के अमरोहा में किसान ओर जाट दोनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. किसानों ने सरकार पर धनखड़ से दबाव में इस्तीफा लेने का आरोप लगाया है. वहीं जाट बिरादरी ने सरकार पर जाट नेताओं को दरकिनार करने का आरोप तक लगा डाला है. वहीं कुछ गुजरात मॉडल बता रहे हैं. बिरादरी धनखड़ के इस्तीफे की वजह बताए जाने वाले स्वास्थ्य खराब होने को मानने को तैयार नहीं हैं और तो और जयंत चौधरी के सरकार में मंत्री होने के बावजूद बोलने पर पाबंंदी होने का आरोप भी लगा रहे हैं. गुस्साए जाटों ने सतपाल मलिक से लेकर संजीव बाल्यान और तमाम जाट नेताओं के नाम गिनाते हुए जाट विरोधी सरकार करार दे दिया है. जाटों का साफ कहना है कि धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार नहीं होना चाहिए था बहुत जल्दबाजी में ये निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य तो बहाना है किसानों की बात करने वाले नेताओं को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है. किसान हित में धनखड़ का बोलना इस्तीफे के वजह करार दिया है.
बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव और यातायात जाम ने यातायात को बाधित कर दिया, दिन में और बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वाहन फंस गए और लोग पानी से होकर गुजर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में स्कूलों में बारिश का पानी घुसता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे कक्षाओं में पानी भर गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ और बारिश होने की संभावना है, और शहर के कुछ हिस्सों के लिए नारंगी और पीले रंग का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की कलर कोड प्रणाली के अनुसार, नारंगी अलर्ट 'तैयार रहें' का संकेत देता है, जबकि पीला अलर्ट 'सावधान रहें' का संकेत देता है.
पिछले 24 घंटों में तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आईएमडी द्वारा अगले तीन दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ, अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए एहतियाती कदम बढ़ा दिए हैं. हैदराबाद में, मंगलवार रात से 'हल्की से मध्यम' बारिश शुरू हुई और बुधवार तक जारी रही. राज्य के परिवहन मंत्री और हैदराबाद जिला प्रभारी पोन्नम प्रभाकर ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए तैयारियों का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. प्रभाकर ने निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया और अधिकारियों को जनता की असुविधा को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. इनमें हैदराबाद में 141 चिन्हित जलभराव बिंदुओं पर विशेष टीमों को तैनात करना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को तैयार रखना शामिल है.
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है. पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है. औसत समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर अनुमानित लो प्रेशर के क्षेत्र के प्रभाव में, 24-28 जुलाई, 2025 के दौरान दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है.
महाराष्ट्र के हिंगोली में मंगलवार रात से लगातार बारिश हो रहीं है.बताया जा रहा है कि यहां की सेंनगाव तहसील इलाके के बनबरड़ा इलाके में रात को बदल फट गया है.इसके बाद गांव के पास सें बहने वाले नाले में बाढ़ आई है. बाढ़ का पानी पास के महादेव में मंदिर घुस गया है और यहां मौजूद पंडित के साथ बाकी दो लोग फंस गए हैं. बाढ़ के पानी में फंसे लोगों ने मंदिर पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. पानी का प्रभाव ज्यादा होने के कारण इन लोगों तक मदद नहीं पहुंंच पा रही है. गांव वालों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि अब तक कोई भी टीम अब तक राहत कार्य के लिए नहीं पहुंची है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'इंडिया ब्लॉक 'हुल्लड़' ब्लॉक बन गया है. संसद के बाहर वे कहते हैं कि चर्चा होनी चाहिए, लेकिन वे सदन में बहस से भाग रहे हैं. कल मैंने हाथ जोड़कर विपक्ष से चर्चा होने देने की अपील की थी, लेकिन वे हंगामा करते रहे. सदन में किसानों के कल्याण और संबंधित योजनाओं के बारे में कई प्रश्न सूचीबद्ध थे. मैं किसानों और जनता से इंडिया ब्लॉक के इस दोहरे मापदंड को देखने की अपील करता हूं.'
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान (बी लिब और आई.एस.सी.) स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश शुरू कर दिया. पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है जो दो सेमेस्टर की अवधि का होगा. इस कार्यक्रम के रेगुलर और डिस्टेंस एजुकेशन मोड होंगें. आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है. इस कार्यक्रम की कुल 45 सीटें होगी, जिनमें 30 सीटें नियमित मोड के लिए और 15 सीटें डिस्टेंस एजुकेशन मोड के लिए आवंटित की गई हैं. प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा, जिसमें 10+2 कक्षा के लिए 40 प्रतिशत और स्नातक के लिए 60 प्रतिशत वेटेज होगा. डिस्टेंस एजुकेशन मोड का चयन करने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में प्रति सेमेस्टर 15 दिनों के लिए संपर्क कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय की सत्यानंद स्टोक्स लाइब्रेरी में 30-दिवसीय इंटर्नशिप पूरा करना नियमित और डिस्टेंस एजुकेशन दोनों मोड के लिए एक आवश्यक शर्त है. प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.yspuniversity.ac.in/pdf/marque/blib.pdf. पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. आवेदन व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से निम्नलिखित पते पर जमा किए जा सकते हैं: कमरा नंबर 217, सामान्य प्रशासनिक शाखा, प्रशासनिक ब्लॉक, रजिस्ट्रार कार्यालय, डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी-सोलन हिमाचल प्रदेश (173230)। बैंक ड्राफ्ट के रूप में आवश्यक शुल्क के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र 30 जुलाई, 2025 तक जमा किया जा सकता है.लेट फीस के साथ आवेदन 5 जुलाई, 2025 तक स्वीकार किया जाएगा. काउंसलिंग व्यक्तिगत रूप से 6 अगस्त 2025, विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर नौणी में आयोजित की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों में बढ़ोतरी और लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का घेराव करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम नागरिक खासा परेशान है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली दरों में केवल मामूली वृद्धि की गई थी, जबकि अब घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर किसानों तक सभी को भारी भरकम बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा किहमारी सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए बिजली दरों को नियंत्रित रखा था. लेकिन मौजूदा सरकार ने दरों में जिस तरह से बढ़ोतरी की है, वह जनविरोधी है. हम मांग करते हैं कि पूर्व की भांति दरों को पुनः निर्धारित किया जाए.
यूपी के अमरोहा में किसान ओर जाट दोनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सवालिया निशान लगा रहे है. उन्होंने धनखड़ से दबाव में इस्तीफा लेने का आरोप लगाया है. बिरादरी के लोगों ने सरकार पर जाट नेताओं को दरकिनार करने का आरोप तक लगा डाला है. कुछ जाट किसानों ने जयंत चौधरी के सरकार में मंत्री होने के बावजूद बोलने पर पाबंदी तक की बात कह दी है. गुस्साए जाटों ने सतपाल मलिक से लेकर संजीव बाल्यान और तमाम जाट नेताओं के नाम गिनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को जाट विरोधी सरकार करार दे दिया है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य तो बहाना है और सरकार किसानों की बात करने वाले नेताओं को ठिकाने लगा रही है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश में अंतर का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ने वाला है. आईसीआईसीआई बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार इसकी वजह से फसल नुकसान होगा और इस वजह से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पादित प्रमुख फसलों की कीमतों की सप्लाई में भी झटका लग सकता है. भारत में मॉनसून की प्रगति अच्छी रही और 21 जुलाई 2025 तक कुल वर्षा दीर्घावधि औसत (एलपीए) से 6 प्रतिशत ज्यादा रही. हालांकि, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में कम बारिश के कारण पिछले सप्ताह देखी गई 9 प्रतिशत की तुलना में वर्षा अधिशेष में कमी आई है. निरपेक्ष आधार पर, वर्षा का स्थानिक वितरण विषम बना हुआ है, जहां उत्तर-पश्चिम भारत (एलपीए से 29 प्रतिशत अधिक) और मध्य भारत (एलपीए से 22 प्रतिशत अधिक) में ज्यादा बारिश हुई जबकि दक्षिण भारत (एलपीए से 5 प्रतिशत कम) और पूर्वोत्तर भारत (एलपीए से 23 प्रतिशत कम) में कम बरसात देखी जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार (एलपीए से 42 प्रतिशत कम), तेलंगाना (एलपीए से 22 प्रतिशत कम), आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कम बारिश हुई है. यद्यपि कुछ प्रमुख खरीफ उत्पादक राज्यों में वर्षा एलपीए से कम है, फिर भी 18 जुलाई 2025 तक खरीफ की बुवाई वर्ष-दर-वर्ष (YoY) 4.1 प्रतिशत अधिक है.
नई दिल्ली: (23 जुलाई) दिल्ली में बुधवार तड़के हुई बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात बाधित हुआ. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे उमस से परेशान लोगों को राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में मध्यम बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. (पीटीआई)
रेल मंत्रालय ने ट्रेन के डिपार्चर से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के अपने हालिया फैसले को ध्यान रखते हुए इमरजेंसी कोटा के लिए अनुरोध जमा करने के समय में बदलाव किया है. मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया है, 'सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच रवाना होने वाली सभी ट्रेनों के लिए कोटा अनुरोध यात्रा के पिछले दिन दोपहर 12 बजे तक ईक्यू सेल तक पहुंच जाना चाहिए.'
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को किसानों को सशक्त बनाने और जलवायु-अनुकूल, टिकाऊ और लागत-प्रभावी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई योजना की घोषणा की.
'कृषि समृद्धि' योजना अगले पाँच वर्षों में कृषि विभाग द्वारा 25,000 करोड़ रुपये के संचयी परिव्यय के साथ लागू की जाएगी. राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने इस योजना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन के अवसर पर किसानों के लिए एक विशेष उपहार बताया है. कोकाटे ने कहा, 'किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. 'कृषि समृद्धि' योजना कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे में सुधार, लागत कम करने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए बनाई गई है.' उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और बजटीय प्रावधान कर दिए गए हैं. इस योजना के प्रमुख घटकों में आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए पूंजी निवेश, फसल विविधीकरण, मूल्य श्रृंखला को मजबूत करना और जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल कृषि प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना शामिल है.
दिल्ली में बुधवार तड़के हुई बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात बाधित हुआ. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे उमस से परेशान लोगों को राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
बुधवार सुबह दिल्ली और उससे सटे नोएडा में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज पूरे दिन झमाझम बारिश का अनुमान जताया है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम हो गया. इसके साथ ही, 29 जून से अब तक दिल्ली में मानसून की बारिश मौसमी औसत से आठ प्रतिशत ज्यादा रही है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लगातार बारिश के कारण धरहाली और सकतोह नदियों के जलस्तर में तेज वृद्धि के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. एहतियात के तौर पर, राजौरी जिला प्रशासन ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि कई निचले इलाकों में जलभराव से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. रियासी जिले में, क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद चिनाब नदी के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए सलाल बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today