देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
मॉनसून की वापसी के साथ ही दिल्ली और एनसीआर के निवासी बढ़ती गर्मी से जूझ रहे हैं, जिससे तुरंत राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. 20 सितंबर, 2025 शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीदें हैं. गर्मी जारी रहने के साथ ही, शाम को बादल छाने की उम्मीद है, जिससे निवासियों को कुछ राहत मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 15 सितंबर तक खराब मौसम और बारिश के बावजूद बाजार में सेब की रिकॉर्ड खरीद हुई है.हिमाचल प्रदेश हॉर्टीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीएमसी) की तरफ से यह जानकारी दी गई है. एचपीएमसी ने कुल 1,73,74,204 सेब के बॉक्स खरीदे हैं. हर बॉक्स में 20 किलो सेब होते हैं. जबकि पिछले साल एचपीएमसी की तरफ से किसानों से 1,23,18,924 बॉक्स खरीदे गए थे. एचपीएमसी की तरफ से एक प्रेस रिलीज के जरिये बताया गया है कि यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की निरंतर निगरानी और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कोशिशों से संभव हो सका है. विज्ञप्ति के अनुसार एचपीएमसी के माध्यम से सेब की खरीद 55,000 मीट्रिक टन को पार कर गई है और यह पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है. इसे आसान एचपीएमसी ने 274 कलेक्शन सेंटर स्थापित किए हैं जहां सेब की खरीद सक्रिय तौर पर चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात के दौरे पर होंगे. वह भावनगर में सुबह लगभग 10:30 बजे 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग लेंगे और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को वह संबोधित भी करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. दोपहर लगभग 1:30 बजे, वह एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लोथल स्थित नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगे.प्रधानमंत्री 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मैरीटाइम सेक्टर से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 0.3 डिग्री कम है, जबकि सुबह सापेक्ष आर्द्रता 78 प्रतिशत रही, जो शाम को घटकर 57 प्रतिशत हो गई. मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 143 पर 'मध्यम' रहा.
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जानकारी के अनुसार अभी फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार को भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. आईएमडी ने 20 सितंबर यानी शनिवार को उत्तराखंड के पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ समेत कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बौछार होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने राज्य के गढ़वाल मंडल के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार जिलों के साथ ही कुमाऊ मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव से अति तीव्र दौर होने की संभावना है. इन इलाकों में विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने बरतने की अपील की है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा और तमिलनाडु में बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कई भूस्खलनों के बाद बारिश से जुड़ी घटनाओं का एक नया दौर शुरू हुआ. इससे पिछले कुछ महीनों से मूसलाधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित राज्य में जनजीवन और भी अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को शिमला के एक प्रमुख स्कूल के पास भूस्खलन के बाद, जिसके कारण प्रशासन को संस्थान को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश देना पड़ा, कांगड़ा जिले में भी ऐसी ही एक और आपदा आई. जिले का पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज एक चर्च के पास हुए भीषण भूस्खलन के बाद संपर्क से कट गया. इस हिल स्टेशन पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. शिमला में, हिमलैंड क्षेत्र में सेंट एडवर्ड्स स्कूल के पास भूस्खलन हुआ, जो यहां के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. इसके कारण प्रशासन ने संस्थान को शुक्रवार और शनिवार दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. शिमला की लाइफलाइन, सर्कुलर रोड, भूस्खलन के बाद हिमलैंड में पूरे दिन बंद रही. यातायात को संजौली रोड और खलिनी-बेमलो रोड के रास्ते डायवर्ट किया गया. जिले के कुमारसैन क्षेत्र में, गुरुवार शाम जमीन धंसने के कारण एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. यह घटना करेवथी पंचायत में हुई. किन्नौर से भी नुकसान की खबरें आईं, जहां अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात थाच गांव में बादल फटने की घटना हुई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today