Advertisement

Agriculture News Live Updates: महाराष्‍ट्र में हुई दोगुनी बारिश, वजह बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्‍टम

क‍िसान तक Oct 03, 2025, Updated Oct 03, 2025, 8:36 AM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

8:36 AM(5 घंटे में)

महाराष्‍ट्र में हुई दोगुनी बारिश, वजह बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्‍टम

Posted by :- Bajpai

वहीं महाराष्‍ट्र में भी बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आंकड़ों से पता चला है कि इस बार मॉनसून में सितंबर में महाराष्‍ट्र के 36 में से 13 जिलों में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है. हाल के वर्षों में, कम समय में भारी बारिश की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. साल 2021 में, जब राज्य में अचानक बाढ़ आई, तो 13 जिलों में सितंबर में सामान्य से 200 फीसदी से ज्‍यादा बारिश हुई थी. साल 2019 में, छह जिलों में इतनी ज्‍यादा बारिश दर्ज की गई थी. साल 2005 में, पांच जिलों में उसी महीने में सामान्य से 200 फीसदी ज्‍यादा बारिश हुई थी. इस साल  सितंबर में कई दिनों तक हुई बहुत ज्‍यादा बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गईं. कस्बे, शहर और गांव पानी में डूब गए थे. बंगाल की खाड़ी में विकसित निम्न दबाव प्रणालियों को मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में भारी बारिश का मुख्य कारण माना जाता है. 
 

8:15 AM(5 घंटे में)

ओडिशा के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, सुबह से जारी है बारिश

Posted by :- Bajpai

ओडिशा में मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सात जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट, 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. बुधवार से राज्य के लगभग सभी हिस्सों में, खासकर तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. अपने ताजा बुलेटिन में, आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र दोपहर से पहले के छह घंटों के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की गति से तट की ओर बढ़ा. विभाग ने बताया कि सुबह 11.30 बजे यह चक्रवात गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 140 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, पुरी (ओडिशा) से 140 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 230 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और पारादीप (ओडिशा) से 240 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था. 

7:51 AM(4 घंटे में)

मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी हल्‍की बारिश का दौर

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा जारी एक ताजा मौसम बुलेटिन के अनुसार, मध्य भारत, विशेष तौर पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो रही है और कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई है. उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून कमजोर पड़ रहा है. लेकिन मध्य भारत में छिटपुट वर्षा और बादल छाए रहने के साथ मॉनसून की स्थितियां बनी हुई हैं. मध्य प्रदेश में, कुछ स्थानों पर, विशेष रूप से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में, हल्की से मध्यम वर्षा हुई. छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही स्थिति रही, जहाँ कुछ इलाकों में बादलों के साथ हल्की बारिश हुई. 

7:30 AM(4 घंटे में)

आज बिहार में बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज बिहार में बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इसके साथ ही असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी ऐसी ही स्थिति का अनुमान है. इस बीच, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. 
 

7:16 AM(4 घंटे में)

तटीय और दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना: आईएमडी

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से अगले 48 घंटों में तटीय और दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर की दोपहर से कोलकाता के कुछ हिस्सों में बारिश होगी और तटीय जिलों - दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर - में भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा, 'कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, लेकिन दक्षिण 24 परगना जिले और पूर्व मेदिनीपुर में, खासकर तटीय इलाकों में, 2 अक्टूबर की शाम और 3 अक्टूबर की सुबह के दौरान बारिश और तेज होगी.' अलीपुर क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि 3 अक्टूबर को सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दक्षिण बंगाल के पुरुलिया और पश्चिम बर्धमान जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेमी) होने की संभावना है.