Advertisement

Agriculture News Live Updates: बिहार में लगेंगे 5 डेयरी संयंत्र, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला 

क‍िसान तक Jul 29, 2025, Updated Jul 29, 2025, 6:59 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

7:16 PM(7 घंटे पहले)

भारी बारिश के चलते राजधानी भोपाल के स्कूलों में बुधवार को अवकाश

Posted by :- Ravi Singh

भारी बारिश के चलते राजधानी भोपाल के स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित.

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश. 

क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए अवकाश घोषित. 

यह आदेश सीबीएसई, सरकारी सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा.

भोपाल में लगातार हो रही है तेज बारिश.

6:59 PM(7 घंटे पहले)

बिहार में लगेंगे 5 डेयरी संयंत्र, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला 

Posted by :- Ravi Singh

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक, 41 एजेंडों को मिली मंजूरी. दरभंगा, वजीरगंज (गया) और गोपालगंज में दूध प्रसंस्करण और डेयरी ऑन सोन एवं सीतामढ़ी में तैयार होगा दूध पाउडर. बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का पहली बार किया गया गठन.

6:27 PM(8 घंटे पहले)

2021 से अब तक 50 प्रतिशत से ज़्यादा बाघों की मौत बाघ अभयारण्यों के बाहर

Posted by :- Ravi Singh

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2021 से अब तक 2025 तक भारत में बाघों की आधी से ज़्यादा मौतें संरक्षित अभयारण्यों के बाहर हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं.

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के अनुसार, इस अवधि के दौरान 667 बाघों की मौत हुई और इनमें से 341 यानी 51 प्रतिशत मौतें बाघ अभयारण्यों के बाहर हुईं.

6:24 PM(8 घंटे पहले)

DRDO के नाम एक और बड़ी कामयाबी, प्रलय मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Posted by :- Ravi Singh

DRDO के नाम एक और बड़ी कामयाबी...ओडिशा में प्रलय मिसाइल का किया सफल परीक्षण...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साझा की जानकारी.

देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है नागपंचमी का पर्व....मंदिरों में लगा आस्था का मेला....श्रद्धालु कर रहे सुख, समृद्धि और शांति की कामना.

संभल में भगवान श्रीकल्कि की गारुड़ी रथ यात्रा का दिन....कई प्रदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु...फूल और रोशनी से किया गया मंदिर का श्रृंगार.

महाराष्ट्र में मंदिरों और ट्रस्ट को अपनी पूंजी का 50% तक म्यूचुअल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करने की अनुमति... हजारों करोड़ रुपये का निवेश होगा संभव.

सड़क सुरक्षाा को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़ी पहल...जल्द AI से लैस होगा यूपी का सड़क सुरक्षा मॉडल...दुर्घटना के मूल कारणों की पहचान, ब्लैक स्पॉट की भविष्यवाणी संबंधी जानकारी होगी हाईटेक.

5:52 PM(8 घंटे पहले)

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के कैबिनेट में बने रहने पर सस्पेंस

Posted by :- Ravi Singh

महाराष्ट्र कैबिनेट में बने रहने की अटकलों के बीच, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि अजित पवार ने उनके बयानों से बार-बार उठे विवादों को लेकर उन्हें फटकार लगाई, लेकिन समर्थन का आश्वासन नहीं दिया. पवार द्वारा कृषि समुदाय के संबंध में मंत्री की गलतियों पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद कोकाटे ने खेद व्यक्त किया, जिससे महायुति सरकार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

5:15 PM(9 घंटे पहले)

आफत बनी बारिश ने सिलवानी में मचाई तबाही

Posted by :- Ravi Singh

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी ने आफत की बारिश. लोग छतों पर जान बचाने को मजबूर. 10 फीट पानी में डूबे घर, हाईवे बंद, बिजली गुल. आफत की बारिश ने सिलवानी को किया बेहाल. वार्ड-2 में नदी किनारे बने मकानों में भरा 10 फीट पानी, स्टेट हाईवे 44 और 15 दोनों मार्ग बंद, स्कूलों में अवकाश घोषित.

4:43 PM(9 घंटे पहले)

मध्‍य प्रदेश के सीहोर में तेज बारिश, स्‍कूलों में छुट्टी

Posted by :- Bajpai

मध्‍य प्रदेश के सीहोर में तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते यहां की चरनाल कुरावर रोड बंद है. साथ ही एक दर्जन गांव का सड़क संपर्क टूट गया है. पुल के ऊपर तक पानी आ गया है और गांवों का संपर्क सड़क से टूट गया है. ग्राम बमुलिया में भी नदी का पानी पुल के ऊपर आया है और दोनों तरफ से रास्‍ता बंद हो गया है. वहीं बिलकिसगंज माता मंदिर रोड पर भी पानी आ गया है. बारिश और अलर्ट के चलते कलेक्टर ने सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है. 
 

3:44 PM(10 घंटे पहले)

50 प्रतिशत से ज्‍यादा बाघों की मौत टाइगर रिजर्व के बाहर

Posted by :- Bajpai

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2021 से अब तक 2025 तक भारत में बाघों की आधी से ज्‍यादा मौतें रिजर्व टाइगर रिजर्व के बाहर हुई हैं. इनमें महाराष्‍ट्र और मध्य प्रदेश में सबसे ज्‍यादा मौते हुई हैं. राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के अनुसार, इस अवधि के दौरान 667 बाघों की मौत हुई. इनमें से 341 यानी 51 प्रतिशत मौतें टाइगर रिजर्व के बाहर हुईं. वर्षवार आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 129 बाघों की मौत, 2022 में 122, 2023 में 182, 2024 में 126 और 2025 में अब तक 108 बाघों की मौत हुई है.

3:39 PM(10 घंटे पहले)

भोपाल में कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन 

Posted by :- Bajpai

मध्‍य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है और इस दौरान कांग्रेस नेताओं के अनोखे प्रदर्शन ने सबका ध्‍यान अपनी तरफ खींचा. उन्‍होंने भैंस के आगे बीन बजाई है. कांग्रेस के दो विधायकों को सांकेतिक तौर पर भैंस बनाकर प्रदर्शित किया गया. इन विधायकों ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था. विपक्ष का आरोप है कि किसानों को खाद, बीज नहीं मिल रहा है. साथ ही सरकार में किसानों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्‍होंने कहा कि घोटाले पर बीजेपी सरकार कोई भी जवाब नहीं देती है. ऐसे में सरकार से जवाब मांगना भैंस के सामने बीन बजाने जैसी स्थिति है. 
 

2:02 PM(12 घंटे पहले)

नांदेड़ में बाढ़ के पानी में नदी पार करते समय जान जोखिम में डालते किसान

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के नांदेड़ में मुदखेड़ तहसील के दरेगांववाड़ी में दो किसानों को खेत तक जाने के लिए बाढ़ में डूबी नदी का रास्‍ता चुनना पड़ा क्‍योंकि यहां पर आम रास्‍ता नहीं है. किसान कई सालों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. नदी पार करते इन किसानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नांदेड़ जिले में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ आ गई है. जहां कुछ लोग बाढ़ के पानी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं तो किसान नदी पार कर रहे हैं. दरेगांववाड़ी के ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ खेती नदी के उस पार है. खेत तक जाने का रास्ता न होने के कारण, इन किसानों को मॉनसून के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. ऐसा साहस की इन किसानों की जान को खतरा बन सकता है. बाढ़ में डूबी नदी पार करते हुए उनका यह वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इन किसानों ने कई बार मांग की है कि उनके खेतों तक पहुंचने के लिए इस नदी पर एक पुल बनाया जाए. 

12:45 PM(13 घंटे पहले)

हकृवि में कई ट्रेनिंग कोर्सेज का होगा आयोजन

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में अगस्त मास के दौरान बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन तथा डेयरी फार्मिंग हेतु प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी देते हुए संस्थान के सह- निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के मार्गदर्शन में आयोजित किए जाने वाले इन प्रशिक्षणों में 1 से 4 अगस्त तक बेकरी, 6 से 8 मशरूम उत्पादन तकनीक, 18 से 22 अगस्त डेयरी फार्मिंग तथा 25 से 27 मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में देश/ प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला या पुरुष यह प्रशिक्षण ले सकते हैं. यह प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाएगा. प्रशिक्षण में पूरी अवधि तक भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ही प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान संबंधित विषय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी ताकि प्रशिक्षणार्थियों का कौशल विकास किया जा सके.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवक और युवतियां रजिस्‍ट्रेशन के लिए संस्थान में प्रशिक्षण शुरू होने वाले दिन प्रात: 9:00 बजे पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण का समय प्रात: 9:00 से 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. प्रशिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 लूदास रोड पर स्थित है. प्रशिक्षण पहले आओ--पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. पंजीकरण के लिए प्रतिभागियों को एक फोटो और आधार कार्ड की फोटोकॉपी अपने साथ लेकर आनी होगी.

12:15 PM(14 घंटे पहले)

देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है नागपंचमी का पर्व, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

Posted by :- Bajpai

देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है नागपंचमी का पर्व....मंदिरों में लगा आस्था का मेला....श्रद्धालु कर रहे सुख, समृद्धि और शांति की कामना

उज्जैन में रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट....साल में एक बार होते हैं दर्शन.....विधि-विधान से हुआ पूजा-पाठ....दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

संभल में भगवान श्रीकल्कि की गारुड़ी रथ यात्रा का दिन....कई प्रदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु...फूल और रोशनी से किया गया मंदिर का श्रृंगार

दिल्ली-NCR में तेज बारिश से सड़कें से लेकर अंडरपास तक जलभराव....कई जगहों पर रेंगती दिखी गाड़ियां....मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

लंदन के भारतीय उच्चायोग पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम...अधिकारियों से मिले कैप्टन शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर..ऑटोग्राफ वाला बैट गिफ्ट किया

12:13 PM(14 घंटे पहले)

अवैध रूप से खेत में बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

Posted by :- Bajpai

मुंगेर के तारापुर प्रखंड के बिहमा पंचायत के सिसुवा गांव में दर्दनाक हादसे में अवकाशप्राप्त शिक्षक और किसान सुनील मिश्रा (66) की खेत में करंट लगने से मौत हो गई. वह धान के बिचड़ा की स्थिति देखने अपने खेत पर गए थे, जहां पहले से बिछाए गए नंगे बिजली तार की चपेट में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार गांव के ही किसान सुभाष सिंह ने ग्रामीण फीडर से अवैध रूप से नंगा विद्युत तार जोड़कर अपने बोरिंग तक बिजली पहुंचाई थी. इसी करंटयुक्त तार के संपर्क में आने से सुनील मिश्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जब उनके भतीजे धर्मेंद्र मिश्र खेत पर पहुंचे, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.हादसे के बाद आरोपी किसान मोटर खोलकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही हरपुर थाना के थानाध्यक्ष सोनू कुमार पीटीसी संजीव कुमार और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में ग्रामीण फीडर से अवैध कनेक्शन की बात सामने आई है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

 

11:53 AM(14 घंटे पहले)

दिल्‍ली में तेज बारिश, एयरलाइन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी 

Posted by :- Bajpai

मंगलवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद, एयरलाइनों ने यात्रियों को खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण संभावित देरी के बारे में चेतावनी जारी की है. एयर इंडिया ने यात्रियों को सूचित किया कि उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है. इंडिगो ने भी मौसम संबंधी यात्रा अपडेट जारी किया, जिसमें ग्राहकों को हवाई अड्डे तक अतिरिक्त यात्रा समय की योजना बनाने की सलाह दी गई.  स्पाइसजेट ने दिल्ली और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों में संभावित व्यवधान के बारे में इसी तरह की चेतावनी जारी की. अपने बयान में, एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली और धर्मशाला में खराब मौसम के कारण, सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. 
 

10:50 AM(15 घंटे पहले)

सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप्‍स की महिलाओं से ही खरीदें राखियां, कृषि मंत्री की बड़ी अपील 

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के त्‍यौहार से पहले एक बड़ी अपील की है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा है, 'हमारी स्वयं सहायता समूहों की बहनें भी कई बेहतरीन उत्पाद बनाती हैं, कुछ तो विदेशों तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं 'Vocal for Local'. अब हम सभी को इस संकल्प को व्यवहार में उतारना है. और हां, रक्षाबंधन का पावन पर्व भी आने वाला है. इस बार वचन लें कि हम भारत में बनी राखियां ही खरीदेंगे. रिश्तों के इस त्योहार को देशभक्ति की एक डोर से भी बांधें.' इसके अलावा उन्होंने देश के बाकी कारगरों की भी सराहना की. उन्‍होंने लिखा, 'अद्भुत है अपना देश भारत. यहां की मिट्टी में हुनर है, हर कोना कुछ खास है. आप भारत के किसी भी हिस्से में जाएं, वहां की कला, संस्कृति और कारीगरी दिल छू जाती है. मेरी आपसे अपील है कि भारत में बने उत्पादों का उपयोग करें. आज भारत में हर चीज बनती है और वो भी बेहतरीन गुणवत्ता के साथ। खासकर स्थानीय उत्पादों को यथा संभव खरीदें. इससे न सिर्फ स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता में भी आपका योगदान होगा.' 

10:39 AM(15 घंटे पहले)

गोवा ने ग्राम पंचायत सेवाओं के लिए डिजिटल पहल शुरू की

Posted by :- Bajpai

गोवा में एक बड़े बदलाव के तहत, लगभग सभी ग्राम पंचायत सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है. सरकार का मानना है कि इससे जमीनी स्तर का शासन डिजिटल युग में आ जाएगा. गोवा के पंचायत मंत्री मौविन गोडिन्हो ने राज्य विधानसभा के चल रहे मॉनसून सत्र के दौरान सोमवार देर शाम सदन में कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बदलाव से लोगों को बुनियादी सेवाओं के लिए अब पंचायत कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. गोडिन्हो ने यह भी कहा कि 1 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिक्‍गनिशिन अटेंडेंस सिस्‍टम शुरू किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि आय प्रमाण पत्र से लेकर घर की मरम्मत की अनुमति तक, नौ प्रमुख सेवाएं पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं. अब सभी पंचायत सेवाओं के 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण की दिशा में काम किया जा रहा है. उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा दोनों जिलों में 186 ग्राम पंचायतें हैं. 

9:42 AM(16 घंटे पहले)

दिल्ली -नोएडा में भारी बारिश, राजधानी में जलभराव से बढ़ी परेशानियां

Posted by :- Bajpai

मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे यातायात बाधित हुआ और कई इलाकों में जलभराव हो गया. आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई. सुबह के व्यस्त समय में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. आईएमडी ने मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्‍ली से यूपी के नोएडा में तेज बारिश की खबरें हैं. 

9:39 AM(16 घंटे पहले)

वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए असम सरकार का अभियान शुरू

Posted by :- Bajpai

असम सरकार ने मंगलवार को गोलाघाट जिले में 3,600 एकड़ से अधिक वन भूमि पर कथित अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस कदम से कम से कम 1,500 परिवार प्रभावित होंगे. गोलाघाट जिला प्रशासन और वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सरुपथार उप-मंडल में असम-नगालैंड सीमा पर उरियमघाट में रेंगमा वन अभयारण्य की लगभग 11,000 बीघा (3,600 एकड़ से अधिक) भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए सुबह बेदखली अभियान शुरू किया गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘'बिद्यापुर क्षेत्र के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई है। हम धीरे-धीरे आवासीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेंगे और अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त करेंगे.' उन्होंने दावा किया कि लगभग 10,500 बीघा से 11,000 बीघा भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. अधिकारी ने कहा, 'इन क्षेत्रों में लगभग 2,000 परिवार रह रहे हैं. इनमें से लगभग 1,500 परिवारों को नोटिस भेजे गए हैं, जो यहां अवैध रूप से बसे हैं. बाकी परिवार वनवासी हैं और उनके पास वन अधिकार समिति (एफआरसी) के प्रमाणपत्र हैं.' स्थानीय लोगों का दावा है कि जिन परिवारों के मकान तोड़े जा रहे हैं वे मुस्लिम समुदाय से हैं और जिनके पास एफआरसी प्रमाणपत्र हैं, वे बोडो, नेपाली और अन्य समुदायों से हैं. अधिकारी ने बताया कि जिन 80 प्रतिशत परिवारों को नोटिस मिला था, वे पिछले कुछ दिनों में पहले ही अपने अवैध मकानों को खाली कर चुके हैं। हम केवल उन्हीं के मकानों को गिरा रहे हैं_ 

8:51 AM(17 घंटे पहले)

राजस्थान के भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, 11 जिलों में स्कूल बंद

Posted by :- Bajpai

राजस्थान में भारी बारिश के कारण भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नदियों के उफान पर होने के कारण चंबल, कालीसिंध और बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए. सिरोही में केरल नदी की पुलिया पर 35 बच्चों के साथ एक निजी स्कूल बस फंस गई. इस बीच, पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बेडच नदी का पुल पार करते समय दो बाइक सवार बह गए. भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए जहां एक नाव पानी से भरी सड़कों पर चलती देखी गई. भीलवाड़ा में एरु नदी के पुल पर 5 फीट तक पानी भर गया. झालावाड़ में भारी बारिश के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में हालात बिगड़ गए हैं. जयपुर में शाम को हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें पानी से भर गईं, जिससे सड़कों पर जाम लग गया और निचले इलाकों में परेशानी हुई. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने 29 जुलाई को 11 जिलों के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी है. झालावाड़ जैसे कुछ जिलों ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं. इनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा, अजमेर शामिल हैं. 

8:03 AM(18 घंटे पहले)

वर्ल्‍ड टाइगर डे: बाघ संरक्षण में भारत को मिली सफलता

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के अलवर से बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने देश में बढ़ते बाघों की संख्‍या पर बड़ी जानकारी दी है. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, 'भारत ने बाघ संरक्षण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. 58 अभयारण्यों और 3,682 बाघों के साथ, हम बाघ संरक्षण में दुनिया के लिए एक मिसाल बनकर उभरे हैं. बाघ संरक्षण का मतलब सिर्फ बाघों की प्रजातियों को बचाना नहीं है. उनकी बढ़ती संख्या उन जंगलों के स्वास्थ्य का भी प्रतीक है जहां वे रहते हैं. आइए हम अपने बाघों और उनके पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा का संकल्प लें, जो समुदायों के लिए आजीविका के अवसर भी प्रदान करते हैं.'