Advertisement

Agriculture News Lives Updates: मिजोरम के 1.30 लाख से अधिक किसानों को 38 करोड़ रुपये मिले

क‍िसान तक Aug 04, 2025, Updated Aug 04, 2025, 10:01 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

10:01 AM(5 घंटे में)

मिजोरम के 1.30 लाख से अधिक किसानों को 38 करोड़ रुपये मिले

Posted by :- Bajpai

मिजोरम में 1.30 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त के तहत 38 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मिली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख किसान सहायता योजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से देश भर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये जारी किए. एक अधिकारी ने बताया, 'शनिवार को योजना की 20वीं किस्त के तहत मिजोरम के 1,31,238 किसानों को 38.06 करोड़ रुपये वितरित किए गए, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहली किस्त है.' 

9:43 AM(5 घंटे में)

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव नतीजों पर विवाद, विजेता ने कहा प्रतिद्वंदी को मिले ज्‍यादा वोट

Posted by :- Bajpai

पंचायत चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र पाने वाली एक उम्मीदवार ने अधिकारियों को बताया है कि उसे अपने प्रतिद्वंद्वी से कम वोट मिले हैं और उसे विजेता घोषित किया जाना चाहिए. यह घटना तरकुली ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई. यह ग्राम पंचायत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत का हिस्सा है. विजयी घोषित की गईं काजल बिष्ट को 103 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सुमित कुमार को 106 वोट मिले. बिष्ट ने कहा, 'मैंने चुनाव अधिकारी से कहा कि मैं चुनाव नहीं जीती, बल्कि हारी हूं. मेरे प्रतिद्वंद्वी को मुझसे तीन वोट ज्‍यादा मिले हैं. इसलिए प्रमाण पत्र असली विजेता को दिया जाना चाहिए;' जब चुनाव अधिकारी के स्तर पर मामला नहीं सुलझा, तो बिष्ट ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अनुराग आर्य की अदालत में मामला दायर किया. एसडीएम ने बिष्ट की आपत्ति स्वीकार कर ली और चुनाव अधिकारी को 30 दिनों के भीतर मतों की पुनर्गणना कराने का आदेश दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतगणना की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. 

8:53 AM(4 घंटे में)

उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देहरादून में स्‍कूलों में छुट्टी

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (IMD), देहरादून और एनडीएमए के राष्‍ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने/ बहुत तेज से बहुत तेज बारिश/ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा), और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. देहरादून जिले के सभी क्षेत्रों में वर्तमान में हो रही मध्यम से भारी वर्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है. तः आपदा न्यूनीकरण के मद्देनजर देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक चलने वाले सभी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. 

8:06 AM(4 घंटे में)

यूपी में अभी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, कई जगहों पर पारा गिरा

Posted by :- Bajpai

मॉनसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में खिसककर प्रदेश के शामली, शाहजहांपुर और राजधानी लखनऊ से होकर गुजर रही है. साथ ही बिहार से सटे प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी भाग पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण आ रही मॉनसूनी पुरवा हवाओं की से बनीं अनुकूल सिनाप्टिक परिस्थितियों की वजह से प्रदेश में बहुत ज्‍यादा बारिश हो रही है. बारिश का यह दौर आगामी 24-36 घण्टों तक बिना किसी खास बदलाव के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है.  इसके बाद 5 अगस्त से इसमें कुछ कमी आएगी. रविवार सुबह सिद्धार्थनगर में 96 मिमी, फुर्सतगंज-अमेठी में 70.1 मिमी, बरेली में 66.6 मिमी और कौशांबी में 65.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद में सबसे ज्‍यादा 61.5 मिमी और एयरपोर्ट पर 34.7 मिमी बारिश हुई. सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 

7:59 AM(3 घंटे में)

हिमाचल प्रदेश में बहुत ज्‍यादा बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही जिसके चलते रविवार को एक नेशनल हाइवे समेत 297 सड़कें बंद हो गईं. अधिकारियों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को शिमला जिले के सुन्नी इलाके में दरगी के पास भूस्खलन के बाद एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.  

7:57 AM(3 घंटे में)

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बिजली गिरने से खेतिहर मजदूर की मौत 

Posted by :- Bajpai

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार शाम आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भारी बारिश के बाद बिजली गिरने की घटना में एक खेतिहर मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह घटना अविनगड्डा विधानसभा क्षेत्र के कोडुरु मंडल में हुई. खेत में काम कर रही जी कोंडलम्मा (30) की बिजली गिरने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कोडुरु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. 
 

7:35 AM(3 घंटे में)

गुवाहाटी में 2-3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान-IMD  

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 2-3 दिनों में गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि मौसम के मिजाज से पता चलता है कि आने वाले दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलने की संभावना है. एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इससे जलभराव बढ़ सकता है, वाहनों की आवाजाही धीमी हो सकती है और संवेदनशील इलाकों में स्थानीय भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है.'