Advertisement

Agriculture News: मौसम विभाग उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट किया जारी

क‍िसान तक Aug 31, 2025, Updated Aug 31, 2025, 8:12 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

6:20 PM(15 घंटे पहले)

मौसम विभाग उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट किया जारी

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग देहरादून ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

टिहरी और पौड़ी जिलों में कल स्कूल बंद रहेंगे.

शेष 9 जिले भी ऑरेंज अलर्ट पर हैं.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए पत्र लिखा है. 

5:53 PM(15 घंटे पहले)

पंजाब के संगरूर में भारी बारिश, शहर के कई इलाक़े जलमग्न

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब के संगरूर ज़िले के लहरागागा क्षेत्र में रविवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. शहर के कई इलाक़े जलमग्न हो गए हैं और आसपास के गांवों में भी पानी भर गया है. इसी दौरान पिंड संगतपुरा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बारिश के कारण एक घर की छत ढह गई.

सुबह लगभग 8 बजे हुई इस दुर्घटना में गांव की रहने वाली कर्मजीत कौर, जो कि मूल रूप से ज़ख़ेपाल गांव की निवासी थीं और अपनी बेटी मंदीप कौर के पास संगतपुरा आई हुई थीं, मलबे में दब गईं. हादसे में कर्मजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बेटी को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है.

 

5:20 PM(16 घंटे पहले)

मानसा में दीवार गिरने से खेत में काम करने जा रहे किसान की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

मानसा जिले के गांव जवाहरके में भट्ठा मालक के गोदाम की दीवार गिरने से सड़क पर जा रहे एक किसान की हुई मौत घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद. मृतक किसान जगजीवन सिंह उम्र 58 साल जोकर साइकिल पर सवार होकर अपने खेत जा रहा था, जिसकी रास्ते में दीवार के नीचे आने से मौत हुई है. 

4:04 PM(17 घंटे पहले)

सितंबर में उत्तराखंड और राजस्‍थान में होगी और बारिश, IMD का अनुमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सितंबर में उत्तर-पश्चिम भारत, खासकर उत्तराखंड, दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगस्त में 265 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 2001 के बाद से किसी भी महीने में सबसे ज्‍यादा है. 
 

3:26 PM(17 घंटे पहले)

सहारनपुर में हिंडन नदी में डूबने से किसान की मौत

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हिंडन नदी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि ग्राम शब्बीरपुर निवासी किसान समय सिंह (54) शनिवार को करीब चार बजे खेत से पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह हिंडन नदी में गिर गए. उनके मुताबिक, एक राहगीर ने उन्हें नदी में गिरते देखा और तुरंत उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी बड़गांव थाना पुलिस को दी. जैन के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद जब समय सिंह का पता नहीं चला तो शनिवार को अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया गया और पूर्वाह्न करीब 11 बजे समय सिंह का शव नदी से बरामद कर लिया गया. जैन के मुताबिक, पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. 

2:34 PM(18 घंटे पहले)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखी पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी

Posted by :- Bajpai

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये का बकाया तुरंत जारी करने का आग्रह किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि राज्य अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है.उन्होंने एसडीआरएफ नियमों में संशोधन की भी मांग की ताकि बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति एकड़ किया जा सके। पंजाब सरकार यह सहायता प्रदान करने का इरादा रखती है, लेकिन इसके लिए केंद्र की मंजूरी जरूरी है. पंजाब हाल के इतिहास में अपने सबसे गंभीर बाढ़ संकट का सामना कर रहा है, जिसमें 1,000 से ज्‍यादा गांव और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं करीब 3 लाख एकड़ कृषि भूमि जलमग्न है. राज्‍य के सबसे ज्‍यादा प्रभावित जिले गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल और होशियारपुर हैं. 

2:08 PM(19 घंटे पहले)

उत्तरकाशी में भारी बारिश, यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर के पार

Posted by :- Sandeep kumar

भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि स्यानाचट्टी में यमुनोत्री हाईवे पर बना मोटर पुल यमुना नदी के तेज बहाव और थपेड़ों से डगमगाने लगा है. पुल को नुकसान का गंभीर खतरा मंडराने लगा है. 

1:38 PM(19 घंटे पहले)

यूपी के औरैया में पकड़ा गया एक हजार बोरी नकली डीएपी खाद

Posted by :- Sandeep kumar

औरैया इस समय किसान वैसे ही कुदरत की मार से परेशान था. कही बाढ़ से तो कही पानी न होने से वही इस समय किसानों के लिए सबसे बड़ी आफत खाद की किल्लत को लेकर जैसे तैसे खाद मिल पाती नहीं मिलती तो मार्केट से खरीद कर खेतों में अच्छी फसल की पैदावार के लिए डालने के लिए खरीदी जाती, लेकिन क्या पता मार्केट में कैसी खाद मिल रही असली या नकली जिसका भंडा फोड औरैया के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी टीमों को लगाकर किया गया, जहां पर एक हजार बोरी नकली डीएपी खाद को बरामद किया गया यह पूरा मामला है औरैया के यमुना रोड का जहां पर एक बेस मेट में चल रहा था यह गोरख धंधा.  

1:02 PM(20 घंटे पहले)

प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी 

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ से हुई तबाही पर दुख और पीड़ा व्यक्त की और कहा कि प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं. उन्‍होंने कहा, 'इस मानसून के मौसम में, प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में, हमने बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही देखी है. घर तबाह हो गए, खेत डूब गए और पूरे परिवार तबाह हो गए. पानी के लगातार बढ़ते दबाव ने पुल बहा दिए.' मोदी ने रेडियो प्रसारण में कहा, 'सड़कें बह गईं और लोगों की जान खतरे में पड़ गई. इन घटनाओं ने हर भारतीय को दुखी किया है.' प्रधानमंत्री ने अफरा-तफरी के बीच बचाव अभियान के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की. उन्‍होंने कहा, 'जहां भी संकट आया, हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवानों और अन्य सुरक्षा बलों ने लोगों को बचाने के लिए दिन-रात काम किया. जवानों ने तकनीक की भी मदद ली. थर्मल कैमरों, लाइव डिटेक्टरों, खोजी कुत्तों और ड्रोन निगरानी की मदद से राहत कार्यों में तेजी लाने के प्रयास किए गए. 

12:39 PM(20 घंटे पहले)

पंजाब हरियाणा के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Posted by :- Bajpai

पंजाब और हरियाणा को फिलहाल भारी बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ समेत पंजाब हरियाणा मैं कई जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. 

11:33 AM(21 घंटे पहले)

ब्यास नदी का जलस्तर और बढ़ा, कपूरथला में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Bajpai

कपूरथला जिला प्रशासन ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के लोगों से लगातार बारिश के बाद ब्यास नदी में जलस्तर में और वृद्धि को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने कहा कि भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़कर 2.35 लाख क्यूसेक हो गया है. उन्होंने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है. मौसम विभाग ने कपूरथला जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें लगातार लोगों को निकाल रही हैं. 

11:08 AM(एक दिन पहले)

पंजाब में बाढ़ से हाल-बेहाल, गुरदासपुर से लेकर पठानकोट तक आफत

Posted by :- Bajpai

पंजाब की राज्य में भारी बारिश और हिमाचल व जम्मू-कश्मीर से आए पानी के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में उफान आ गया है. पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गुरदासपुर की स्थिति सबसे गंभीर है. एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से अब तक 11,330 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

10:25 AM(एक दिन पहले)

हिमाचल में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, 3 घंटों में तेज बारिश के आसार

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्‍य के कई जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार  अगले 3 घंटों में राज्य के जिला चंबा, सिरमौर, बिलासपुर और सोलन में भारी बारिश होगी. इसके अलावा राज्य के ज्यादातर जिलों में आज भी मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. 

9:58 AM(एक दिन पहले)

पंजाब में बाढ़ के लिए बांधों का कुप्रबंधन जिम्मेदार-कांग्रेस 

Posted by :- Bajpai

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के लिए राज्य सरकार की आलोचना की है और कहा है कि बांधों और जल स्रोतों का कुप्रबंधन इसके लिए ज़िम्मेदार है. उन्होंने पूछा कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद, बांधों में पानी जमा क्यों होने दिया गया और चरणबद्ध तरीके से समय पर क्यों नहीं छोड़ा गया. उनका कहना था कि यह किसी अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा से ज्‍यादा 'आपराधिक लापरवाही' है. पिछले तीन दिनों में पंजाब के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले वारिंग ने कहा कि हजारों लोग बेघर हो गए हैं और कई लोगों की जान चली गई है.साथ ही अभी तो फसलों व पशुओं के नुकसान का आकलन बाकी है. उन्होंने पूछा, 'बांधों से पानी पहले ही धीरे-धीरे क्यों नहीं छोड़ा गया, ताकि बांध बाद में अतिरिक्त पानी को रोक सकें?' उनका कहना था कि अगर यह समय पर किया गया होता तो तबाही को कम किया जा सकता था. पठानकोट में माधोपुर हेडवर्क्स के दो फ्लडगेट गिरने का ज़िक्र करते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि यह खराब रखरखाव के कारण हुआ. लुधियाना के सांसद ने दावा किया कि चूंकि हेडवर्क्स से अतिरिक्त पानी भी समय पर नहीं छोड़ा गया था, इसलिए भारी दबाव बन गया और अंततः गेट गिर गए. कांग्रेस नेता ने इस आपदा के लिए जिम्मेदारी तय करने और दोषियों को सजा देने की मांग की है.

 

9:45 AM(एक दिन पहले)

उत्तराखंड में आज 5 जिलों में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्‍सों में बादल छाए हैं और भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज देहरादून सहित 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. जबकि दूसरे सप्ताह से भारी बारिश का सिलसिला धीमा पड़ सकता है. 

9:04 AM(एक दिन पहले)

हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर संवेदनशील जिलों में भारी बारिश जारी रही तो मृतकों की संख्या और नुकसान और बढ़ सकता है. यहां पर कई हिस्‍सों में पुनर्निर्माण कार्य जारी है, लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन, लगातार बारिश और दुर्गम भू-भाग के कारण काम में बाधा आ रही है. अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में सड़कें साफ करने, बिजली बहाल करने और पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता दी जा रही है. 
 

8:33 AM(एक दिन पहले)

ट्रंप के टैरिफ का असर यूपी के मेंथा व्‍यापारियों पर किसानों को भी नुकसान की आशंका

Posted by :- Bajpai

यूपी के निर्यातकों के अनुसार अमेरिका की ओर से भारतीय आयातों पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के कारण मेंथा तेल उद्योग को कई करोड़ रुपये के संभावित नुकसान के साथ एक बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि टैरिफ हजारों किसानों और मजदूरों की आजीविका के लिए खतरा हैं. रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ बुधवार को लागू हो गया, जिससे नई दिल्ली पर लगाए गए शुल्कों की कुल राशि 50 प्रतिशत हो गई.  होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) ने सोमवार को प्रकाशित एक मसौदा आदेश में कहा कि बढ़े हुए शुल्क उन भारतीय उत्पादों को प्रभावित करेंगे जो '27 अगस्त, 2025 को पूर्वी डेलाइट समय के अनुसार रात 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के लिए प्रवेश किए गए हैं, या उपभोग के लिए गोदाम से निकाले गए हैं'. 

8:30 AM(एक दिन पहले)

IMD ने जताई महाराष्‍ट्र के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को मुंबई में आज बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर भर में जलभराव और व्यवधान की स्थिति बनी हुई है.महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, जैसे पुणे, ठाणे, रायगढ़, सतारा, जालना और औरंगाबाद, में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, नासिक, लातूर, पालघर, नागपुर और चारपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. क्षेत्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी नाउकास्ट के अनुसार, मुंबई शहर और उपनगरीय इलाकों तथा ठाणे, पुणे, नासिक, सतारा और कोल्हापुर सहित अन्य जगहों पर येलो 'वॉच' अलर्ट जारी किया गया है. 

7:16 AM(एक दिन पहले)

रविवार को दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री कम है. शाम 5.30 बजे नमी का स्‍तर 95 प्रतिशत था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 73 था. 
 

7:10 AM(एक दिन पहले)

अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, कई जिलों में रेड अलर्ट 

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही निवासियों को संभावित व्यवधानों के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, पापुम पारे, नामसाई, लोहित, अंजॉ, पूर्वी सियांग, ऊपरी सुबनसिरी, दिबांग घाटी और निचले सुबनसिरी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना के कारण पापुम पारे को रेड अलर्ट (कार्रवाई करें) के तहत रखा गया है, जबकि पूर्वी कामेंग, निचले सुबनसिरी, ऊपरी सुबनसिरी, नामसाई, लोहित और आसपास के अन्य जिले ऑरेंज अलर्ट (तैयार रहें) के तहत हैं. यहां मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, तवांग, पश्चिम कामेंग, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, पूर्वी सियांग, पश्चिम सियांग, शि-योमी, निचली दिबांग घाटी और चांगलांग जिलों में मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. तिरप और लोंगडिंग सहित जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. पांच दिवसीय पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि 1 सितंबर से बारिश की गतिविधि धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, और अधिकांश जिलों में छिटपुट या छिटपुट वर्षा होगी. 2 और 3 सितंबर तक, कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है, और पूरे राज्य में स्थिति में सुधार होने की संभावना है. अधिकारियों ने निवासियों, विशेष रूप से संवेदनशील जिलों में, भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण जलभराव, भूस्खलन और परिवहन एवं संचार बाधित होने के जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है.