Advertisement

Agriculture News: यूपी में फसल बीमा की आखिरी तारीख बढ़ी, देखें नया अपडेट

क‍िसान तक Noida | Aug 01, 2025, 7:08 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

 

 

 

7:05 PM(2 घंटे पहले)

फसल बीमा की आखिरी तारीख बढ़ी, देखें नया अपडेट

Posted by :- Prateek

वर्तमान में जनपदों में अधिसूचित फसलों (धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, अरहर, मूंगफली,सोयाबीन एवं तिल) का बीमा कराये जाने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 नियत थी, लेकिन किसान हित में सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में इसकी तिथि बढ़ा दी गई है. अब समस्त खरीफ की अधिसूचित फसलों हेतु फसल बीमा कराए जाने की अंतिम तिथि-गैर ऋणी कृषकों के लिए 14 अगस्त और ऋणी कृषकों (के0 सी0 सी0/क्रॉपलोन) के लिए 30 अगस्त तक निर्धारित की गई है. समस्त खरीफ फसलों हेतु बीमा का प्रीमियम दो प्रतिशत किसानों एवं शेष धनराशि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा भुगतान की जाती है.

5:52 PM(3 घंटे पहले)

कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतरी

Posted by :- Prateek

कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतरी
पनकी स्टेशन से भावपुर की ओर जा रही थी ट्रेन
हादसा लाइन नंबर 4 में इंटर करते समय हुआ
फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं
सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं
मौके पर रेलवे प्रशासन और राहत टीमें सक्रिय

5:47 PM(3 घंटे पहले)

हाजिर मांग के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 20 रुपये बढ़कर 5,289 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 20 रुपये या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,289 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 34,405 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

5:18 PM(4 घंटे पहले)

झारखंड में किसानों के मुद्दों पर राज्‍य सरकार को घेरेगी बीजेपी, आज से शुरू हुआ मॉनसून सत्र

Posted by :- Prateek

रांची: भाजपा की झारखंड इकाई ने शुक्रवार को विधानसभा के चल रहे मॉनसून सत्र के दौरान भारी बारिश के कारण फसल नुकसान से किसानों की दुर्दशा, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और धर्मांतरण सहित विभिन्न मुद्दों पर झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करने का फैसला किया है. पार्टी ने दिन में राज्य पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में अपने विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र की रणनीतियों पर चर्चा की. मॉनसून सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ और 7 अगस्त को समाप्त होगा. (पीटीआई)

4:49 PM(4 घंटे पहले)

व्यापार वार्ता में किसानों के हितों की रक्षा करेगी सरकार: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में किसानों के हितों की रक्षा करेगी. मेघालय अनानास महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा, "हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि देश का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी." कृषि और डेयरी क्षेत्र की रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा, "हम कोई भी निर्णय लेते समय देश के हित को ध्यान में रखते हैं." (पीटीआई)

4:26 PM(5 घंटे पहले)

नए सौदों के कारण बिनौला खली वायदा कीमतों में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: बढ़ती मांग के बीच सटोरियों द्वारा नए सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला खली की कीमत 15 रुपये बढ़कर 3,237 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में, अगस्त डिलीवरी वाले बिनौला खली अनुबंध की कीमत 15 रुपये या 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,237 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 64,340 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशुचारे की बढ़ती माँग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यतः बिनौला खली कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

3:43 PM(5 घंटे पहले)

HAU में चौथे चरण की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, 3 अगस्त को होगी परीक्षा

Posted by :- Prateek

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एमएससी एग्रीकल्चर, एमएससी कम्युनिटी साइंस, एमएफएससी व एमटेक एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की 3 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 702 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. इस परीक्षा के सुचारू ढंग से संचालन के लिए  विश्वविद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए हैं. इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है. प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी.

2:41 PM(6 घंटे पहले)

मेघालय के कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी- शिवराज सिंह

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में ‘मेघालय अनानास महोत्सव-2025’ में शामिल हुए. इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा सहित केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि मेघालय के अनानास स्वाद और गुणवत्ता की दृष्टि से विशिष्ट है. मेघालय के किसान, वहां के लोग ईमानदारी से अथक प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. मेघालय के अधिकतर उत्पाद जैविक हैं, जिनका प्रमोशन किया जाना चाहिए. मेघालय के चाहे फल, मसाले, हल्दी, अदरक, कॉफी, चाय, कटहल, मशरूम सहित अन्य विभिन्न कृषि उत्पादों की गुणवत्ता उच्च और अद्भुत है. केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि पूर्वोत्तर के उत्पादों के राज्य से बाहर और विदेशों में निर्यात के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. इस काम में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका भी अहम है और यह प्रसन्नता की बात है कि राज्य सरकार समझौता ज्ञापन के माध्यम से इस दिशा में बल दे रही है.
 

2:34 PM(6 घंटे पहले)

उत्तराखंड सरकार ने राम झूला पुल की मरम्मत के लिए 11 करोड़ रुपये मंजूर किए

Posted by :- Prateek

ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार ने ऋषिकेश में प्रसिद्ध राम झूला सस्पेंशन ब्रिज की मरम्मत के लिए 11 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 1986 में गंगा नदी पर निर्मित, यह प्रतिष्ठित पुल अगस्त 2023 से दोपहिया वाहनों के लिए बंद है और तब से इस पर केवल सीमित संख्या में पैदल यात्रियों को ही जाने की अनुमति है. उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुल की मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए 11 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. (पीटीआई)

2:16 PM(7 घंटे पहले)

चीन सहित इन देशों से बड़ी मात्रा में घुलनशील खाद आयात करता है भारत, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: शुक्रवार को संसद को सूचित किया गया कि भारत चीन के साथ-साथ बेल्जियम, मिस्र, जर्मनी, मोरक्को और अमेरिका जैसे वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं से भी बड़ी मात्रा में जल में घुलनशील उर्वरकों का आयात करता है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में जल में घुलनशील उर्वरकों की वार्षिक खपत लगभग 3.35 लाख टन थी. इस घरेलू मांग के विपरीत, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा: "...चीन के साथ-साथ बेल्जियम, मिस्र, जर्मनी, मोरक्को और अमेरिका जैसे वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं से भी बड़ी मात्रा में उर्वरकों का आयात किया जाता है." (पीटीआई)

2:03 PM(7 घंटे पहले)

नॉर्थईस्‍ट में 'म‍िथुन' को राष्ट्रीय पशुधन मिशन में शामिल करने की मांग, वैज्ञान‍िकों ने दिए ये तर्क

Posted by :- Prateek

ईटानगर: पूर्वोत्तर के वैज्ञानिकों और आदिवासी किसानों ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार से इस क्षेत्र की मूल निवासी अर्ध-पालतू गोजातीय प्रजाति मिथुन (बोस फ्रंटालिस) को राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) जैसी प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं में शामिल करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि मिथुन पालन के सतत विकास और इस प्रजाति की घटती आबादी को रोकने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है. केंद्रीय पशुपालन और डेयरी सचिव अलका उपाध्याय को हाल ही में लिखे एक पत्र में, आईसीएआर-राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएम), नागालैंड के निदेशक डॉ. एस गिरीश पाटिल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस क्षेत्र में मिथुन के पारिस्थितिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व के बावजूद, यह पशु केंद्रीय पशुधन विकास योजनाओं के दायरे से बाहर रखा गया है. (पीटीआई)

1:41 PM(7 घंटे पहले)

लखनऊ में आज से नया सर्किल रेट लागू, प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा

Posted by :- Prateek

राजधानी लखनऊ में एक अगस्त से नया डीएम सर्किल रेट लागू हो गया है. इससे अब जमीन, मकान या दुकान खरीदने वालों को न सिर्फ ज्यादा कीमत चुकानी होगी, बल्कि अब इलाके की सड़क, प्लॉट का उपयोग और आसपास की गतिविधियों की भी अहम भूमिका होगी. दस साल बाद सर्किल रेट में यह बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे रजिस्ट्री प्रक्रिया में पारदर्शिता आने की उम्मीद है और साथ ही बिल्डरों की मनमानी पर भी अंकुश लगने की संभावना है. लखनऊ, जो अब देश के प्रमुख मेट्रो शहरों की कतार में तेजी से खड़ा हो रहा है, उसमें यह बदलाव विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. गोमतीनगर, अंसल, शहीद पथ और शालीमार वन वर्ल्ड जैसे पॉश और हाई-डिमांड इलाकों में सर्किल रेट को दो से तीन गुना तक बढ़ाया गया है. इन क्षेत्रों में हाईराइज टावर, होटल, शॉपिंग मॉल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की मांग के चलते जमीन की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है.

1:26 PM(8 घंटे पहले)

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे. उप राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के नतीजे मतदान के दिन यानी 9 सितंबर को ही घोषित किए जाएंगे. (पीटीआई)

1:05 PM(8 घंटे पहले)

दिल्ली में उमस भरी सुबह, आज फिर बारिश की संभावना

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में उमस भरी सुबह रही और आसमान बादलों से घिरा रहा. साथ ही, दिन में बाद में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने बताया कि शहर के बेस स्टेशन, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. (पीटीआई)

12:36 PM(8 घंटे पहले)

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Prateek

कोलकाता: आईएमडी ने गुरुवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र और तेज़ मानसूनी हवाओं के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ ज़िलों में 6 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण बंगाल के ज़िलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पुरुलिया और बांकुरा में रविवार तक एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि कोलकाता में शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है. (पीटीआई)

12:12 PM(9 घंटे पहले)

भारत की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने वालों पर भड़के शिवराज, कही ये बात

Posted by :- Prateek

अमेरिका ने अपने एकतरफा फैसले में भारतीय उत्‍पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाया है. साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत की इकोनॉमी को डेड बताया, जिसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने भी इस बयान पर सहमति‍ जताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस बीच आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज स‍िंंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, ''देश से है प्यार, तो हर पल यह कहना चाहिए मैं रहूं या न रहूं, भारत यह रहना चाहिए. भारतीय अर्थव्यवस्था आज विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, और हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन, कुछ लोग जैसे ही देश विरोधी बातें सुनते हैं, तुरंत उसी सुर में बोलने लगते हैं. उनके लिए देश से पहले, देशविरोधी प्रोपेगेंडा ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है.''

12:00 PM(9 घंटे पहले)

निसार मिशन का 90 दिवसीय महत्वपूर्ण कमीशनिंग चरण में प्रवेश

Posted by :- Prateek

चेन्नई: (1 अगस्त) ऐतिहासिक निसार मिशन, जो नासा और इसरो के बीच एक ऐतिहासिक सहयोग है, अपने 90-दिवसीय महत्वपूर्ण कमीशनिंग चरण में प्रवेश कर गया है. इस दौरान वैज्ञानिक उपग्रह को पूर्ण पैमाने पर पृथ्वी अवलोकन के लिए तैयार करने हेतु कठोर जांच, अंशांकन और कक्षीय समायोजन करेंगे. यह महत्वपूर्ण चरण 30 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीखरिकोटा से जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट के माध्यम से रडार इमेजिंग उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के बाद शुरू हो रहा है. पीटीआई से बात करते हुए, नासा के पृथ्वी विज्ञान प्रभाग में प्राकृतिक आपदा अनुसंधान के कार्यक्रम प्रबंधक गेराल्ड डब्ल्यू बावडेन ने चल रही प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी. (पीटीआई)

11:17 AM(10 घंटे पहले)

कांग्रेस विधायक के कैंप कार्यालय में महिला किसान ने बांधी भैंस, शेड गिराए का किया विरोध

Posted by :- Prateek

भूपलपल्ली के कांग्रेस विधायक गंद्रा सत्यनारायण के कैंप कार्यालय के बाहर कुछ डेयरी किसानों ने अपनी भैंसें बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. जयशंकर भूपलपल्ली विधानसभा क्षेत्र के वेशल्लापल्ली गांव के किसान, कूराकुला ओडेलु और ललिता ने आरोप लगाया कि विधायक के निर्देश पर उनके भैंसों के शेड को अनुचित तरीके से गिराया गया. यह दावा करते हुए कि स्थानीय अधिकारियों ने केवल विधायक के कहने पर उनके शेड को गिरा दिया, दंपति अपनी भैंसों को विधायक के कार्यालय में अपना रोष व्यक्त करने के लिए ले आए.

 

 

11:03 AM(10 घंटे पहले)

धौलपुर के जिले में भयंकर बाढ़, कई गांव टापू बने

Posted by :- Prateek

राजस्थान के कई जिलों में भयंकर बाढ़
धौलपुर जिला सबसे ज़्यादा प्रभावित
दर्जनों गांव मुख्य शहरों से कटे
भारी बारिश से चंबल नदी ने ख़तरनाक रूप धारण किया
पुरैनी इलाक़े में चंबल ने गांवों को चपेट में लिया
पांच गांव टापू बन गए 
फंसे हुए लोग खाने पीने की समस्या के चलते नाराज
प्रशासन की मदद नहीं पहुंच रही (धौलपुर से आशुतोष का इनपुट)

 

10:40 AM(10 घंटे पहले)

LPG कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे, कीमतों में हुई 33.50 रुपये की कटौती

Posted by :- Sandeep kumar

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Price Cut) में 33.50 रुपये की कटौती की है. ये नई कीमत 1 अगस्‍त यानी आज से प्रभावी हो चुकी है. हालांकि रसोई गैस के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1631.50 रुपये, कोलकाता में 1734.50 रुपये, मुंबई में 1582.50 रुपये और चेन्नई में 1789 रुपये हो चुकी है.