Advertisement

Agriculture News Live Updates: एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: प्रशासन और किसानों में बनी सहमति, निर्माण कार्य रुका

क‍िसान तक Dec 13, 2025, Updated Dec 13, 2025, 9:27 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम बदल चुका है और किसानों के लिए रबी बुआई का व्यस्त दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के बीच बुवाई तेज हो रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश जारी है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत की अहम खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम बदल चुका है और किसानों के लिए रबी बुआई का व्यस्त दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के बीच बुवाई तेज हो रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश जारी है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत की अहम खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

9:27 AM(5 घंटे में)

एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: प्रशासन और किसानों में बनी सहमति, निर्माण कार्य रुका

Posted by :- Sandeep kumar

10 दिसंबर को एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन, लाठीचार्ज, तोड़फोड़ और किसानों पर मुकदमे दर्ज होने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन और किसान संगठनों के बीच सहमति बन गई है. सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ के प्रयासों के बाद आज 14 सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से वार्ता की. इस वार्ता के बाद माहौल में शांति दिखाई दे रही है.

9:16 AM(5 घंटे में)

कुल्लू–मनाली सहित तमाम इलाकों में ठंड का कहर, माइनस में पहुंचा तापमान

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. समूचा प्रदेश सर्दी की चपेट में है, जबकि कुल्लू–मनाली और इससे सटे अधिकांश क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं कुल्लू में पारा करीब 3 डिग्री तक रहा. तापमान में भारी गिरावट के कारण ऊपरी इलाकों में पानी की पाइपलाइनें जमने लगी हैं. भीषण ठंड ने स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर गंभीर असर डाला है.