Agriculture Live Blogमौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और गुजरात में लू का दौर जारी है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.
नई दिल्ली में शुक्रवार को धूप खिली रही और राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शाम को बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. दिन में आर्द्रता का स्तर 57 प्रतिशत से 35 प्रतिशत के बीच रहा. (पीटीआई)
संभल (यूपी): मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरुण कुमार पाठक ने शुक्रवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्ताह यहां अयोग्य चिकित्सकों और 70 अवैध अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.पाठक ने बताया कि संभल, गुन्नौर और चंदौसी में अपंजीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं की पहचान कर उन्हें बंद करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप करीब 70 अवैध अस्पताल और क्लीनिक बंद किए गए हैं. (पीटीआई)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बेहतर तकनीक, उन्नत बीज और किसान हितकारी योजनाओं से कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. आज हम बाजरा, दूध, मसाले तथा दालों के सबसे बड़े उत्पादक हैं, और 50 बिलियन डॉलर के कृषि निर्यात के साथ वैश्विक खाद्य सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं. 'लखपति दीदी', 'ड्रोन दीदी' और 'लाड़ली बहना' जैसी योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बना रही हैं. संसद में 33% आरक्षण ने उनकी राजनीतिक भागीदारी को और मजबूत किया है.
विमानन को कार्बन मुक्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए, भारतीय चीनी और जैव-ऊर्जा निर्माता संघ (ISMA) ने ‘चीनी जैव-रिफाइनरियों से सतत विमानन ईंधन (SAF) की क्षमता को अनलॉक करने’ पर एक उच्च-स्तरीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया. यह चर्चा एक महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि भारत CORSIA ढांचे के तहत अपने SAF मिश्रण दायित्वों को पूरा करने के लिए तैयार है—2027 तक 1%, 2030 तक 5% तक बढ़ाना.
हितधारकों ने अल्कोहल-टू-जेट (ATJ) तकनीक का उपयोग करके दुनिया में संभावित रूप से सबसे कम कार्बन तीव्रता वाले SAF का उत्पादन करने के लिए भारत के चीनी उद्योग की अपार क्षमता पर प्रकाश डाला—भारत के प्रचुर फीडस्टॉक और व्यापक खोज नेट-ज़ीरो महत्वाकांक्षाओं के साथ संरेखित एक विश्व स्तर पर सिद्ध मार्ग. भारत सालाना 19-24 मिलियन टन SAF का उत्पादन कर सकता है—50% मिश्रण परिदृश्य के तहत भी घरेलू जरूरतों से कहीं अधिक
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अपने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गेहूं खरीदने के लिए 25,000 रुपये का ब्याज मुक्त एडवांस देने का निर्णय लिया है. यह अग्रिम राशि समान मासिक किस्तों में वसूली जा सकेगी. इसकी पूरी राशि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की समाप्ति से पहले वसूल की जाएगी. वित्त विभाग द्वारा आज जारी एक पत्र के अनुसार अग्रिम राशि केवल स्थायी और अस्थायी नियमित कर्मचारियों को ही मिलेगी. ऐसे मामलों में, जहां पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, अग्रिम राशि उनमें से किसी एक को ही मिलेगी.
अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की आगामी भारत यात्रा के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी. एक बयान में, एआईकेएस ने देश भर में अपनी सभी इकाइयों से आह्वान किया कि वे 21 अप्रैल को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करें, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पुतले जलाएं और गांवों और जिला मुख्यालयों में "वैंस वापस जाओ! भारत बिकाऊ नहीं है" का नारा बुलंद करें. यह दिन 21 अप्रैल को भारत आने वाला है. (पीटीआई)
चंडीगढ़: हरियाणा में अब तक कुल 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 1 अप्रैल से शुरू हुई फसलों की मौजूदा खरीद के दौरान 16 अप्रैल तक 2 लाख से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की जा चुकी है और 1,400 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. पिछले साल 16 अप्रैल तक 18.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी. (पीटीआई)
देशभर में गेहूं की बंपर पैदावार के चलते फसल के प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में उपज की बढ़िया आवक हो रही है, जबकि अगले हफ्ते तक नई फसल की आवक में और ज्यादा इजाफा होने का अनुमान है. व्यापारियों का कहना है कि बंपर फसल और मंडियों में आवक तेज होने से गेहूं की कीमतों में देखने लायक गिरावट हुई है. चालू मार्केटिंग सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं के लिए 2425 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया है. मिलिंग क्वालिटी की नई उपज की आवक बढ़ने से गेहूं की कीमतें एमएसपी के आसपास यानी 2450 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है, जबकि मार्च में कीमतें 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल रुपये के बीच चल रही थी.
नई दिल्ली: स्मारकों के आसपास फूड ट्रक लगाने और शेड लगाने से लेकर फिल्म महोत्सव और डिजिटल अभियान आयोजित करने तक - दिल्ली सरकार शहर के कई विरासत स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कई पहल कर रही है. कला, संस्कृति, भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आगंतुकों के अनुभव को बदलने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से, इन प्रयासों का उद्देश्य दिल्ली को एक अधिक आकर्षक और पर्यटक-अनुकूल गंतव्य के रूप में फिर से कल्पित करना है. मिश्रा ने पीटीआई को बताया, "हम स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों के आसपास छायादार क्षेत्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं ताकि पर्यटक धूप से आराम कर सकें. वर्तमान में, उनके बैठने और आराम करने के लिए बहुत अधिक स्थान नहीं हैं." (PTI)
नई दिल्ली: कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने इस साल मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत अब तक 3,40,000 टन तुअर (अरहर) की खरीद की है. इस योजना के तहत तुअर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है. मंत्रालय ने नौ राज्यों से 13.22 लाख टन तुअर की खरीद को मंजूरी दी है। सरकार का लक्ष्य कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए खुले बाजार में जारी करने के लिए 10 लाख टन तुअर का बफर स्टॉक बनाए रखना है. (पीटीआई)
मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के हर डिवीजन में किसान मेला लगाने की योजना बनाई है. किसान मेले की शुरुआत उज्जैन डिवीजन के मंदसौर से होगी, जहां 3 मई को मेला लगेगा. मेले में किसानों को कृषि, फूड प्रोसेसिंग, बागवानी और पशुपालन से जुड़ी लैटेस्ट जानकारी दी जाएगी. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. मेले में प्रदर्शनी लगाकर भी किसानों को कृषि तकनीकों और कृषि उपकरणों की जानकारी दी जाएगी.
भुवनेश्वर: शुक्रवार सुबह ओडिशा के भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि 19 और 20 अप्रैल को शहर में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 21 अप्रैल को मौसम साफ होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र ने मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, मलकानगिरी, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर, कटक और अन्य कुछ जिलों के लिए अलग-अलग गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी. कोरापुर और मलकानगिरी के लिए 19 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट (अलग-अलग गरज के साथ बारिश की चेतावनी) जारी किया गया है. (एएनआई)
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी में मालदा आम के पेड़ों से बड़ी संख्या में अपने आप फल गिरने का एक वीडियो सामने आया है. किसानों का कहना है कि इस साल मौसम में आए बदलाव के कारण आम की फसल, खासकर मालदा किस्म, को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. किसान रामगोपाल सहित अन्य किसान इसकी प्रमुख वजह पूर्वी हवाओं को मानते हैं. उनका कहना है कि हल्की बारिश के बाद पूर्वी हवाएं चलने से बड़ी मात्रा में फलों का गिरना हो रहा है. जहां शुरुआत में मौसम आम और लीची के लिए अनुकूल था, वहीं अप्रैल महीने में मौसम का प्रभाव इन फसलों पर प्रतिकूल पड़ रहा है.
भदोही शहर के कारपेट सिटी में स्थित एक सूत मिल में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से आसपास की अन्य कालीन कंपनियों में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से सूत मिल में आग लगी है. आग इतनी भीषण थी कि मिर्जापुर, वाराणसी और प्रयागराज से दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा. दमकल कर्मियों ने कड़ी में मशक्कत से आग पर काबू पाया है. भदोही शहर की कारपेट सिटी में स्थित गौरव इंडस्ट्री सूत मिल में देर रात आग लगी थी. मिल में मौजूद कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके.
कोच्चि: स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भोजन विषाक्तता के एक मामले के बाद 12 प्रवासी श्रमिकों को यहां के निकट स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार दोपहर को दस्त और उल्टी जैसे लक्षणों का अनुभव होने के बाद श्रमिकों ने पहले त्रिपुनिथुरा तालुक सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया था. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बाद में उन्हें कलमस्सेरी के एर्नाकुलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया और रात करीब 8.30 बजे आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया. (पीटीआई)
बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में तेज़ हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई. वहीं,शुक्रवार की सुबह से भी राज्य के कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश जारी है. राजधानी पटना में भी सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि, आम और लीची जैसी उद्यानिक फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज राज्य के कई हिस्सों में व्यापक बारिश की संभावना है. मौसम के इस बदले हुए मिज़ाज को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नई दिल्ली: चीनी मिलों के संगठन इस्मा ने गुरुवार को कहा कि चालू 2024-25 सत्र में अब तक भारत का चीनी उत्पादन 25.49 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले की तुलना में 18 प्रतिशत कम है. उत्पादन में गिरावट का कारण देश के शीर्ष तीन चीनी उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उत्पादन में गिरावट है. भारतीय चीनी जैव-ऊर्जा और निर्माता संघ (इस्मा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के सबसे बड़े चीनी उत्पादक महाराष्ट्र में उत्पादन चालू सत्र (अक्टूबर-सितंबर) के 15 अप्रैल तक घटकर 8.07 मिलियन टन रह गया, जो एक साल पहले 10.94 मिलियन टन था. (PTI)
लातूर: कृषि सड़कों और रास्तों से संबंधित विवादों को जल्दी और कम खर्च में निपटाने के लिए मराठवाड़ा के संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों से तहसील स्तर पर न्यायाधिकरण बनाने को कहा. मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ जिले हैं - छत्रपति संभाजीनगर, धाराशिव, जालना, बीड, लातूर, नांदेड़, हिंगोली और परभणी. जन संपर्क कार्यक्रम में बोलते हुए संभागीय आयुक्त दिलीप गावड़े ने कहा कि आधिकारिक ग्राम मानचित्रों के अनुसार कृषि सड़कों को साफ करने और फिर से खोलने के काम में तेजी लाने के लिए ‘सस्ती अदालतें’ (लागत प्रभावी न्यायाधिकरण) आयोजित की जानी चाहिए. (पीटीआई)
जम्मू: 18 अप्रैल जम्मू-कश्मीर सरकार ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी हीटवेव अलर्ट के मद्देनजर दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, कारखानों, ईंट भट्टों और अन्य कार्यस्थलों पर निवारक उपायों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक सलाह जारी की है. श्रम आयुक्त चरणदीप सिंह ने सलाह में कहा कि आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले गर्मियों के महीनों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने भी हीटवेव की तैयारी के लिए एक सलाह जारी की है. (PTI)
आईएमडी के अनुसार, एक साथ कई वेदर सिस्टम एक साथ सक्रिय होने से अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में आंधी, बिजली और तेज हवा-आंधी के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में, 22 और 23 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, 18 और 20-23 तारीख के दौरान असम और मेघालय में, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 18 और 20-22 अप्रैल के दौरान भारी बारिश के आसार हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today