Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
योगी सरकार किसान कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगी. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री की 123वीं जयंती है. मुख्य आयोजन विधान भवन प्रांगण से होगा. किसानों की समृद्धि में सहायक योगी सरकार भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विविध आयोजन भी करेगी.
यह जानकारी कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहेंगे. ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अंतर्गत सीएम योगी के हाथों 25 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी जाएगी. साथ ही प्रगतिशील किसान/महिला किसान, कृषक उत्पादन संगठन/कृषि निर्यातक, औद्यानिक फसलों/संरक्षित खेती के प्रोत्साहन के लिए किसानों को पुरस्कृत भी करेंगे. इस दौरान पराली प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कृषि अवसंरचना निधि के लाभार्थियों और कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों का भी सम्मान किया जाएगा.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (VB G RAM G) करने के फैसले के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. हिमाचल में भी योजना का नाम बदलने का कांग्रेस विरोध कर रही है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में शिमला की CTO चौक पर कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलने पर विरोध ज़ाहिर किया. विनय कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ग़लत तरीक़े से योजना का नाम बदल रही है. कांग्रेस सत्ता वापसी करते ही इस योजना का नाम दोबारा महात्मा गांधी के नाम पर रखेगी और इसमें ज़रूरी बदलाव नहीं लाएगी.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'विकसित भारत–जी राम जी' एक ऐतिहासिक योजना बनी है. यह ऐतिहासिक बिल पास होकर अब एक्ट बन गया है. मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूँ कि कुछ लोग इस योजना को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम सारी बात ठीक से समझें और लोगों को भी समझाएं.' उन्होंने कहा, 'पिछले साल मनरेगा का बजट 88,000 करोड़ रुपये था. 'विकसित भारत- जी राम जी' के लिए इसी साल ₹1,51,282 करोड़ से अधिक की धनराशि प्रस्तावित की गई है. साथ ही, इसमें 100 से दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार की गारंटी दी गई है. इस योजना को लेकर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि योजनाएं केंद्र से बनकर आएंगी, जबकि वास्तविकता यह है कि ग्राम पंचायत और ग्राम सभा ही अपने गांव के विकास का प्लान बनाएंगी और यह तय करेंगी कि गांव में कौन-कौन से काम होने चाहिए.' उनका कहना था, 'मेरी एक चिंता यह भी थी कि रोजगार सहायक, पंचायत सचिव और टेक्निकल स्टाफ को वेतन मिलने में कई बार दिक्कत आती है, इसलिए इस योजना में प्रशासनिक व्यय को 6 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी किया गया है, यानी डेढ़ गुना. यह योजना पुरानी कमियों को दूर करने की कोशिश है. प्रशासनिक व्यय बढ़ाकर, काम करने वाले साथियों की दिक्कतें कम करने का प्रयास किया गया है.'
कश्मीर में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण रात के समय तापमान में वृद्धि और दिन में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के भीतर और बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री ज्यादा है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम है. उत्तरी कश्मीर का गुलमर्ग एकमात्र ऐसा मौसम केंद्र रहा जहां तापमान जीरो से नीचे दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. इसके बावजूद इस स्की रिसॉर्ट का न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक रहा. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम रिसॉर्ट सहित अन्य मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से 4.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.अधिकारी ने बताया कि रविवार को घाटी में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे था. विभाग ने कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जगाहेड़ी टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक जाम करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने एक किसान संगठन के जिला स्तरीय नेता सहित 100 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सर्किल ऑफिसर नीरज सिंह के अनुसार, रविवार शाम को हुई घटना के सिलसिले में टिटावी पुलिस स्टेशन में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 20 लोगों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं. राजगीर में उन्होंने मीडिया से कहा, 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर पहले की तुलना में काफी बेहतर है. सड़कें बेहतर हुई हैं, लोग देर रात तक सड़कों पर दिखते हैं जो पहले हमेशा ऐसा नहीं होता था. अब तक, बिजली भरोसेमंद लग रही है और पानी और दूसरी सुविधाएं भी ठीक से काम कर रही हैं. पिछले कुछ सालों में कई अच्छी चीजें हुई हैं और मैं इस प्रगति को देखकर निश्चित रूप से बहुत खुश हूं. बिहार के लोग और उनके प्रतिनिधि सभी इसके हकदार हैं.'
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने स्कूल गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में गोल्डन जुबली एलुमनाई मीट में शामिल हुए और इस दौरान अपने स्कूल के दिनों के किस्से याद करके भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद पुराने दिनों की यादें फिर से ताज़ा हो गई हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यहां पर उन्होंने गाना भी गाया.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनरेगा के नाम पर फिर एक बार देश को गुमराह करने की साजिश हो रही है. एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा, 'भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि विकसित भारत: जी राम जी योजना मनरेगा के आगे का कदम है. मजदूर भाइयों, अब 100 नहीं, बल्कि 125 दिनों के काम की कानूनी गारंटी है. काम न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते के प्रावधान को और सशक्त बनाया गया है.मजदूरी अगर देर से मिली तो अतिरिक्त राशि देने का भी प्रावधान किया गया है. इस योजना के लिए इसी साल 1,51,282 करोड़ रुपये से ज्यादा की विशाल धनराशि प्रस्तावित है, ताकि रोजगार देने के लिए पर्याप्त पैसा हो, और उस पैसे से गांव का सम्पूर्ण विकास हो सके.'
इंटरस्टेट टाइगर बाघ सेंचुरी के तहत रविवार को मध्य प्रदेश के एक बाघिन को 'एयरलिफ्ट' कर पड़ोसी राज्य राजस्थान के विषधारी टाइगर सेंचुरी भेजा गया. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 दिनों से इस बाघिन (पीएएन-224) को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन सफलता आज मिली. प्लांट टाइगर सेंचुरी के डिप्टी डायरेक्टर पिरामिड सिंह ने बताया कि इंटरस्टेट टाइगर सेंचुरी के लिए तीन साल के बाघ सेंचुरी पीएन-224 को जंगल से निकालने के बाद सुकतरा हवाई पट्टी से 'एयरलिफ्ट' कर राजस्थान ले जाया गया. उन्होंने कहा कि यह सचिवालय न केवल बाघों की संख्या में वृद्धि करेगा, बल्कि विभिन्न 'टाइगर लैंडस्केप' के बीच आनुवंशिक विविधता को मजबूत करने में भी मददगार होगा. उन्होंने कहा कि यह कैंपेन अभियान, साइंटिफिक मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी टैलेंट का एक बेहतरीन उदाहरण है. भारत में बाघों की सबसे अधिक संख्या मध्य प्रदेश में है. राज्य में नौ टाइगर सेंचुरी हैं.
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर को घने कोहरे की चादर ने ढक लिया है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. मशहूर ताजमहल भी कोहरे की चादर के पीछे आधा छिपा हुआ है क्योंकि ठंड का मौसम जारी है.
दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार को कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी के चलते 105 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं और 450 से अधिक फ्लाइट्स लेट हैं. एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर उतरने वाली कम से कम 55 और डिपार्चर वाली 52 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार, 450 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं और हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली उड़ानों के विलंबित होने का औसत लगभग 36 मिनट था. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाले 'डायल' ने शाम को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ऑपरेशनल सुचारू रूप से चल रहा है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में बिजनौर से लाई गई 19 दिन की करभ (हाथी का बच्चा) को रविवार को पालन-पोषण के लिए रखा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि करभ बिजनौर के वन क्षेत्र में अपनी मां से बिछड़ गई थी.अधिकारी के अनुसार करभ का जन्म दो दिसंबर को बिजनौर के वन क्षेत्र में हुआ और जन्म के तुरंत बाद यह अपनी मां से अलग हो गई थी. वन विभाग ने इसे मां से मिलाने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. करभ की सुरक्षा और बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया.
हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे सूखा दिसंबर चल रहा है, जिसमें अब तक 100 प्रतिशत कम बारिश हुई है.किसान और बागवान, और पर्यटन और उससे जुड़े उद्योगों से जुड़े लोग बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. लाहौल और स्पीति जिले के आदिवासी इलाकों की ऊंची चोटियों पर रविवार को हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन यह सूखे को खत्म करने के लिए काफी नहीं थी. लाहौल और स्पीति के शिंकुला में ताजी बर्फ का आनंद लेते पर्यटकों के वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं.लगातार सूखे और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गेहूं, जौ, सरसों, मटर और चने जैसी रबी फसलों की बुवाई में देरी हुई है. जानकारों का कहना है कि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से सेब की अच्छी फसल के लिए जरूरी ठंडक के घंटे भी कम हो सकते हैं.रविवार को न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोतरी हुई. कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला रात में सबसे गर्म रहा, जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4.9 डिग्री ज्यादा था.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today