Advertisement

Agriculture News Live Updates: VB-G RAM G बिल लोकसभा में पास, 125 दिनों की रोजगार गारंटी को विपक्ष ने बताया 'धोखा'

क‍िसान तक Dec 18, 2025, Updated Dec 18, 2025, 2:40 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

2:40 PM(5 घंटे में)

VB-G RAM G बिल लोकसभा में पास, 125 दिनों की रोजगार गारंटी को विपक्ष ने बताया 'धोखा'

Posted by :- Bajpai

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोकसभा द्वारा ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ पारित होने के बाद आरोप लगाया कि इससे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) खत्म हो जाएगा और यह मजदूरों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करेंगे.लोकसभा ने गुरुवार को विपक्ष के विरोध के बीच ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया.प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में कहा, 'इस विधेयक से मनरेगा खत्म होने जा रहा है. हम इस विधेयक का पूरी तरह से विरोध करेंगे. इस पर सभी विपक्षी पार्टियां सहमत हैं.' उन्होंने दावा किया कि 100 दिन से 125 दिन की मजदूरी वाली बात सिर्फ एक चालाकी है क्योंकि विधेयक पढ़ने पर किसी को भी यह समझ आ जाएगा कि मनरेगा को खत्म किया जा रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘जैसे ही बजट का बोझ राज्य सरकारों पर पड़ेगा, वैसे ही धीरे-धीरे मनरेगा बंद हो जाएगा क्योंकि राज्यों के पास पैसे नहीं हैं.' उनका कहना था कि मनरेगा योजना देश के गरीब से गरीब लोगों के लिए रोजगार का सहारा थी जो कोरोना जैसे मुश्किल हालातों में भी उनके साथ थी.उन्होंने कहा, ‘विधेयक गरीबों, मजदूरों के खिलाफ है, हम इसका सख्त विरोध करेंगे.' 

2:24 PM(5 घंटे में)

कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 27 फ्लाइट कैंसिल, कुछ देरी से

Posted by :- Bajpai

घने कोहरे और उसकी वजह से दृश्यता कम होने के कारण गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, 'घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.’ गुरुवार की सुबह यात्रियों के लिए जारी एक एडवाइजरी में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, 'फ्लाइट ऑपरेशंंस वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है. इस तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है.' इस तरह के  संचालन के लिए न केवल पायलटों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए बल्कि विमान भी मानकों के अनुरूप होने चाहिए. सीएटी-तीन एक प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) दृष्टिकोण को दर्शाता है जो विमान को बहुत कम दृश्यता जैसे कि कोहरे, बारिश या बर्फबारी की स्थिति में 50 से 200 मीटर की रनवे दृश्य सीमा (आरवीआर) के साथ उतरने की अनुमति देता है. 

1:12 PM(4 घंटे में)

VB-G RAM G हंगामे के बीच लोकसभा में पास, MGNREGA की लेगा जगह!

Posted by :- Bajpai

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार लोकसभा ने विपक्ष के हंगामे के बीच ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी दी. लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, '2009 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए NREGA में महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया था.' 

 

12:02 PM(2 घंटे में)

हरियाणा के रोहतक में दूसरे दिन भी छाया घना कोहरा, विजि‍बिलिटी जीरो के करीब

Posted by :- Bajpai

हरियाणा के रोहतक में आज फिर घने कोहरे की चादर है छाई हुई है और विजिबिलिटी जीरो के बराबर है. हालात ये हैं कि 10 मीटर की दूरी से कुछ नजर नहीं आ रहा है.कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड हुई शुरू हुई है. लेकिन यह कोहरा किसानों के लिए फायदेमंद है. हालांकि वाहन चालकों के लिए जरूरी परेशानी का सबब बन गया है. कोहरे की वजह से उन्‍हें सड़को पर धीमी गति से गाड़ी चलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
 

11:37 AM(2 घंटे में)

युवक ने जानवरों से बचने के लिए लगाई आग और जलाया जंगल, अब आया गिरफ्त में

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के अलवर के सरिस्का जंगल क्षेत्र के बाला किला बफर जॉन के पहाड़ी इलाके में बुधवार देर रात आग लग गई थी. आग की लपटें दूर शहर तक नजर आने लगी. इस पर लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा.4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान वन कर्मियों ने घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है, जो उत्तराखंड का रहने वाला है, उसने बताया कि भालू व टाइगर जैसे जंगली जानवरों से बचने के लिए उसने आग लगाई थी.

11:04 AM(एक घंटा में)

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की ठंड, ओस की बूंदें तक जमीं

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा लुढ़क कर माइनस में पहुच गया है.गुरुवार सुबह यहां न्यूनतम तापमान -1 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. इसकी वजह से वादियों में राते और सर्द हो गई हैं तो वहीं सुबह कई स्थानों पर ओस की बूंदे हल्की बर्फ सी जमी हुई दिखाई दी हैं.खुले मैदान और फूल पत्तियों पर जमी ओस की बूंदें सर्दी के तेवरों से रूबरू करवा रही हैं.रात के तापमान की गिरावट के चलते जिले भर में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है.सर्दी से बचाव के लिए लोग चाय की चुस्कियों और गर्म कपड़ो में राहत तलाशते देखे जा सकते है.आमतौर पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह से यहां अक्सर न्यूनतम तापमान जीरो से नीचे चला जाता हैऔर जमा देने वाली सर्दी का यह सिलसिला फरवरी के शुरुआती हफ्ते तक कायम रहता है.  

10:33 AM(एक घंटा में)

रुद्रप्रयाग में भालुओं से दहशत, सुरक्षा के लिए बदला गया स्कूलों का समय 

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में इन दिनों भालुओं के बढ़ते हमलों से लोगों में दहशत है. केदारघाटी क्षेत्र के रामपुर गांव में देर रात भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भालू ने पीड़ित के चेहरे को बुरी तरह से नोच डाला, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.वन विभाग के अनुसार, अब तक भालू 15 से अधिक लोगों को घायल कर चुके हैं, जबकि 25 से ज्यादा मवेशियों को मारने या घायल करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. भालुओं के हमले केवल जंगलों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अब ये गांवों और आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. सुबह और शाम के समय भालुओं की आवाजाही अधिक देखी जा रही है, जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. भालू और गुलदार के लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है. रुद्रप्रयाग जिले के सभी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. अब कोई भी स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से पहले नहीं खुलेगा और दोपहर तीन बजे तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी जाएगी. जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार, यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

10:11 AM(34 मिनट में)

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

Posted by :- Bajpai

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बड़े हिस्से में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गयी और सामान्य आवाजाही बाधित हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह छह बजे राष्‍ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहा. पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता तेजी से गिरकर 150 मीटर तक रह गयी, जबकि सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई जो पूरे क्षेत्र में खराब स्थिति का संकेत देता है. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में सड़क यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे. कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी जिसके कारण सुबह यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई. अधिकारियों ने कहा कि सर्दी बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा छाया रहने का अनुमान है. 

9:57 AM(20 मिनट में)

महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे से उनके विभाग छीन लिए गए,  अब हैं बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को बुधवार को उनके मंत्रालयों से वंचित कर दिया गया. उन्हें 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनके मंत्रालयों को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंप दिया. नासिक जिले के सिन्नर निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी विधायक कोकाटे को राज्य सरकार की आवास योजना से जुड़े धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में नासिक की एक अदालत ने दोषी ठहराया और दो साल की जेल की सजा सुनाई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में राज्यपाल देवव्रत ने कहा, 'मुझे आपका 17 दिसंबर, 2025 का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आपने अधिवक्ता माणिकराव सरस्वती शिवाजी कोकाटे के पास मौजूद खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ मंत्रालय का पोर्टफोलियो उपमुख्यमंत्री (वित्त एवं योजना, राज्य उत्पाद शुल्क) अजीत अशताई अनंतराव पवार को आवंटित करने की सिफारिश की है.' राज्यपाल ने आगे कहा, 'मैं आपकी उपरोक्त सिफारिश को अपनी स्वीकृति देता हूं.' इसके साथ ही, कोकाटे अब बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री बन गए हैं. इस बीच, घटनाक्रम से परिचित लोगों के अनुसार, सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद कोकाटे को उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि उनका अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है.

9:28 AM(8 मिनट पहले)

दिल्ली में कीकर के पेड़ को काटने के लिए जरूरी नहीं होगी मंजूरी, सरकार करेगी बड़ा फैसला ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

दिल्ली सरकार कीकर  यानी प्रोसोपिस जुलिफ्लोरा को उन वृक्ष प्रजातियों की लिस्‍ट से हटाने की योजना बना रही है जिनके कटाई के लिए अधिकारी से मंजूरी जरूरी होती है. सरकार इसके लिए एक एसओपी तैयार कर रही है.  अधिकारियों ने बुधवार बताया कि यह कदम राष्ट्रीय राजधानी के कई जगहों पर जारी प्रोजेक्‍ट्स में बाधा पैदा करने वाली इस आक्रामक प्रजाति को लेकर चिंताओं के मद्देनजर उठाया गया है. कीकर सड़क चौड़ीकरण, जल निकासी कार्यों और बाकी विकास गतिविधियों में रुकावट पैदा कर रहा है. एक अधिकारी ने कहा, 'मुंडका स्थित दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के लिए आरक्षित भूमि ऐसी ही एक संपत्ति है. कीकर ने भूमि के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. वास्तव में, लगभग 2,000 पेड़ भूमि पर उगे हुए हैं. इनकी कटाई के लिए वृक्ष अधिकारी से मंजूरी लेना जरूरी है.' सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित एसओपी में कीकर के पेड़ों की पहचान, कटाई और निपटान के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश होंगे, साथ ही पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित किया जाएगा. एसओपी में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों को परिभाषित करने और कटाई के लिए आवश्यक अनुमतियों को सुव्यवस्थित करने की भी उम्मीद है. 
 

8:26 AM(एक घंटा पहले)

‘जी राम जी विधेयक’ ग्रामीण श्रमिकों के साथ विश्वासघात: एसकेएम

Posted by :- Bajpai

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को कहा कि ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक’ ‘सबसे ज्‍यादा पीछे हटने वाला कानून’ है जो ग्रामीण श्रमिकों और किसान परिवारों के साथ विश्वासघात करता है और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) द्वारा सुनिश्चित रोजगार के उनके वैधानिक अधिकार को छीन लेता है. एक बयान में, किसान संघों के एक प्रमुख संगठन एसकेएम ने कहा कि मनरेगा को निरस्त करने के बजाय, केंद्र सरकार को शहरी क्षेत्रों में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या से निपटने और रोजगार को एक वैधानिक अधिकार बनाने के लिए इसी तरह का कानून बनाना चाहिए. सरकार ने विपक्ष के तीखे विरोध के बीच मंगलवार को लोकसभा में ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ पेश किया था, जो मनरेगा के स्थान पर लाया गया है. एसकेएम ने पूरे भारत में श्रमिकों, किसानों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों से मनरेगा की रक्षा और उसे मजबूत करने के लिए आगे आने का आह्वान किया है. 

8:06 AM(2 घंटे पहले)

हांसी को हरियाणा का 23वां जिला, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Posted by :- Bajpai

हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को हांसी को राज्य के 23वें जिले के रूप में गठित करने को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में यहां मंत्रिमंडल की बैठक हुई. सैनी ने मंगलवार को हांसी में एक जनसभा में घोषणा की थी कि इसे राज्य का 23वां जिला बनाया जाएगा और इस संबंध में एक अधिसूचना एक हफ्ते के अंदर जारी की जाएगी. हांसी पहले हिसार जिले का हिस्सा था. राज्य पुनर्गठन समिति ने नौ दिसंबर को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए जिले के गठन की सिफारिश की थी. इसके बाद सैनी ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी थी. 

7:54 AM(2 घंटे पहले)

देहरादून की भी हवा खराब, AQI ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा

Posted by :- Bajpai

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता के बीच अब देहरादून की हवा भी बिगड़ती नजर आ रही है, जहां पिछले दो दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘ख़राब’ श्रेणी में पहुंच चुका है. दून विश्वविद्यालय में प्रदूषण निगरानी केंद्र के प्रमुख प्रोफेसर विजय श्रीधर के अनुसार, बुधवार को शहर का एक्यूआई 267 रहा, जबकि औसत एक्यूआई 291 तक पहुंच गया. श्रीधर ने, ‘दिन के समय एक्यूआई में थोड़ा बहुत सुधार दिखाई देता है, लेकिन रात के समय यह 300 के पार चला जा रहा है.’ उनका कहना है कि फिलहाल देहरादून की स्थिति दिल्ली जैसी नहीं है, लेकिन इसे संतोषजनक भी नहीं कहा जा सकता. इस बीच, देहरादून में लगाए गए ‘स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले’ भी सवालों के घेरे में हैं. कई स्थानों पर ये डिस्प्ले पुरानी जानकारी दिखा रहे हैं जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासी भी इस लापरवाही को लेकर चिंतित हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, देहरादून में बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों में वाहनों की बढ़ती आवाजाही और कूड़ा-कचरा जलाना शामिल है. इसके अलावा, जंगलों में लगने वाली आग भी वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाला एक बड़ा कारण है. उनके अनुसार, हवा की गुणवत्ता खराब होने का असर खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ता है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत और गले में चुभन महसूस होती है.