Advertisement
Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Jan 09, 2026, Updated Jan 09, 2026, 8:33 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

7:05 PM(7 घंटे पहले)

उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत, 2025 में 73 प्रतिशत खपत घरेलू उत्पादन से पूरी की

Posted by :- Prateek

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उर्वरक क्षेत्र में देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साल 2025 में भारत की कुल उर्वरक खपत का 73 प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा किया गया. यह सरकार की नीतियों और उर्वरक सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों का नतीजा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में उर्वरक उत्पादन लगातार बढ़ा है. साल 2021 में उत्पादन 433.29 लाख टन था, जो 2025 में बढ़कर रिकॉर्ड 524.62 लाख टन पहुंच गया. यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी जैसे उर्वरकों के उत्पादन में लगातार इजाफा हुआ है. नए उर्वरक संयंत्रों की स्थापना, बंद इकाइयों के पुनरुद्धार और आयात पर निर्भरता घटाने से किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध हो पाए हैं. इससे खेती और कृषि उत्पादन को भी मजबूती मिली है.

6:33 PM(7 घंटे पहले)

किसानों को कृषि लोन पर बड़ी राहत, बिहार सरकार देगी 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी

Posted by :- Prateek

बिहार सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए बड़ी पहल की है. कृषि मंत्री राम कृपाल यादव की मौजूदगी में कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच 1 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह समझौता वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लागू होगा. केंद्र सरकार के 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के अलावा अब राज्य सरकार भी 1 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देगी. इसके तहत वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंकों से लिए गए 3 लाख रुपये तक के फसल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड और अल्पकालीन कृषि लोन पर यह लाभ मिलेगा. तय समय पर लोन चुकाने वाले किसान ही योजना के पात्र होंगे.

6:22 PM(8 घंटे पहले)

FTA से कृषि, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को ज़्यादा मार्केट एक्सेस मिलेगा: केंद्रीय राज्‍य मंत्री जित‍िन प्रसाद

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि भारत द्वारा साइन और लागू किए गए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से घरेलू कृषि और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को ज्‍यादा मार्केट एक्सेस मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत में बिज़नेस करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, "हमने कई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किए हैं। हमारे प्रोडक्ट्स को इन मार्केट में एक्सेस मिल रहा है." (पीटीआई)

5:38 PM(8 घंटे पहले)

बीड में बुजुर्ग किसान से सोने की अंगूठी ठगी, पुलिसवाला बनकर नकली अंगूठी दे गया आरोपी

Posted by :- Prateek

बीड: एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बीड में एक 66 साल के किसान को एक आदमी ने, जो खुद को पुलिसवाला बता रहा था, 25,000 रुपये की सोने की अंगूठी का चूना लगा दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर को हुई. अधिकारी ने बताया, "धरूर तहसील के रुई गांव के रहने वाले चंद्रकांत गोविंदराव तिडके (66) बस स्टैंड से बैंक की तरफ जा रहे थे, तभी एक आदमी ने उन्हें रोका जिसने खुद को पुलिसवाला बताया. वेरिफिकेशन के बहाने आरोपी ने तिडके की 25,000 रुपये की सोने की अंगूठी ले ली. वह आदमी पीड़ित के हाथ में एक पुरानी अंगूठी रखकर भाग गया." (पीटीआई)

5:18 PM(9 घंटे पहले)

पूर्वोत्तर के 33 प्रोडक्ट्स के लिए GI टैग हासिल करने की कोशिशें जारी

Posted by :- Prateek

गुवाहाटी: पूर्वोत्तर के 33 खास प्रोडक्ट्स के लिए GI (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग हासिल करने की कोशिशें की जा रही हैं, और इस संबंध में गुवाहाटी में एक समझौता साइन किया गया, एक बयान में यह बताया गया. बयान में कहा गया है कि यह समझौता टेक्सटाइल मिनिस्ट्री के तहत टेक्सटाइल कमेटी और नॉर्थ ईस्टर्न हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NEHHDC) के बीच साइन किया गया. बयान में बताया गया है कि इन प्रोडक्ट्स में से 18 नागालैंड के और 15 मेघालय के हैं. (पीटीआई)

4:58 PM(9 घंटे पहले)

राजस्थान को बड़ा तोहफा, नागौर के अश्वगंधा को मिला GI टैग

Posted by :- Prateek

राजस्थान को बड़ी सौगात मिली है. नागौर की अश्वगंधा को GI टैग प्राप्त हुआ है. इससे अब ‘नागौरी अश्वगंधा’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल गई है. यह कृषि श्रेणी में राजस्थान का दूसरा GI टैग है. GI टैग मिलने से किसानों को बेहतर दाम, ब्रांड पहचान और कानूनी सुरक्षा मिलेगी. लंबे इंतजार के बाद नागौर की मिट्टी में उगी अश्वगंधा को वैश्विक पहचान का कवच मिला है. यह नागौर के किसानों की पीढ़ियों पुरानी मेहनत का नतीजा है. GI टैग से ‘नागौरी अश्वगंधा’ का नाम सुरक्षित रहेगा और नकली उत्पादों पर रोक लगेगी. यह फसल अब नागौर ही नहीं पूरे राजस्थान का गौरव बन गई है.
 

4:55 PM(9 घंटे पहले)

भारत, EU ने FTA पर बातचीत की, किसानों-MSMEs की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने शुक्रवार को ब्रसेल्स में प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत की और एक नियम-आधारित ट्रेडिंग फ्रेमवर्क और एक आधुनिक आर्थिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई जो किसानों और MSMEs के हितों की रक्षा करती है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बातचीत के लिए EU मुख्यालय की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने आपसी फायदे वाले FTA को पक्का करने के लिए EU व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ उच्च स्तरीय बातचीत की है. (पीटीआई)

4:25 PM(9 घंटे पहले)

44 फीसदी भारतीय शहर लंबे समय से कर रहे एयर पॉल्यूशन का सामना- रिपोर्ट

Posted by :- Recha

44 प्रतिशत भारतीय शहर लंबे समय से एयर पॉल्यूशन से जूझ रहे हैं और यह बात सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की रिपोर्ट में कही गई है. इसमें कहा गया है कि करीब यह आंकड़ा शॉर्ट-टर्म घटनाओं के बजाय लगातार एमिशन सोर्स से होने वाली एक स्ट्रक्चरल समस्या को दिखाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से सिर्फ 4 प्रतिशत शहर ही नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत आते हैं. सैटेलाइट डेटा का इस्तेमाल करके, CREA ने 4,041 भारतीय शहरों में PM2.5 के लेवल का आकलन किया. रिपोर्ट में कहा गया है, '4,041 में से, कम से कम 1,787 शहरों ने हाल के पांच सालों (2019-2024) में हर साल नेशनल सालाना PM2.5 स्टैंडर्ड को पार किया है, जिसमें COVID से प्रभावित साल 2020 शामिल नहीं है. इसका मतलब है कि करीब 44 प्रतिशत भारतीय शहर लंबे समय से एयर पॉल्यूशन का सामना कर रहे हैं, जो शॉर्ट-टर्म घटनाओं के बजाय लगातार एमिशन सोर्स से होने वाली एक स्ट्रक्चरल समस्या को दिखाता है.'
 

3:46 PM(10 घंटे पहले)

भारत- ईयू के बीच FTA पर वार्ता, किसानों, एमएसएमई की रक्षा का वादा

Posted by :- Recha

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने शुक्रवार को ब्रसेल्स में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा की. दोनों पक्षों ने एक नियम-आधारित व्यापार ढांचे और एक आधुनिक आर्थिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जो किसानों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के हितों की रक्षा करेगी. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस वार्ता के लिए यूरोपीय संघ मुख्यालय की दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने एक पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए सुनिश्चित करने के लिए ईयू के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविच के साथ उच्च स्तरीय चर्चा की. गोयल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस वार्ता के दौरान हमने प्रस्तावित समझौते के प्रमुख क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया. हमने एक नियम-आधारित व्यापार ढांचे और एक आधुनिक आर्थिक साझेदारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो भारतीय उद्योगों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं से जोड़ते हुए किसानों और एमएसएमई के हितों की रक्षा करती है.' 

3:20 PM(11 घंटे पहले)

ओडिशा में किसान दक्षता और कृषि पालना केंद्र बनाया जाएगा

Posted by :- Recha

ओडिशा सरकार ने एक अत्याधुनिक किसान दक्षता एवं कृषि पालना (इनक्यूबेशन) केंद्र बनाने का फैसला किया है. इसका मकसद राज्य को भविष्य की खेती में अग्रणी बनाना है. एक अधिकारी ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रोजेक्‍ट की डिटेल्‍स पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्‍ट का मुख्य मकसद पारंपरिक खेती और आधुनिक उद्यमशीलता के बीच के अंतर को कम करना है. उप-मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस केन्द्र का मुख्य मकसद दक्षता विकास है. अपने किसानों को मॉर्डन ट्रेनिंग देकर और उन्हें वित्तीय पहुंच और बाजार पहुंच देकर, हम ग्रामीण ओडिशा के लिए लंबे समय का मुनाफा और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित कर रहे हैं.' 

2:21 PM(12 घंटे पहले)

बिहार में फार्मर आईडी के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे, 10 जनवरी तक ही बनेगी आईडी

Posted by :- Recha

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के किसानों से अपील की है कि वे फार्मर आईडी निबंधन का कार्य निर्धारित समय के भीतर अवश्य पूरा करा लें. विभाग द्वारा 06 जनवरी से फार्मर आईडी बनाने का कार्य कैम्प मोड में पूरे राज्य में चलाया जा रहा है, जिसे किसानों की सुविधा को देखते हुए एक दिन और बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार 09 एवं 10 जनवरी को राज्य की सभी पंचायतों के पंचायत भवनों में विशेष शिविर लगाकर किसानों का निबंधन किया जाएगा. इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को फार्मर आईडी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
 

1:12 PM(13 घंटे पहले)

हजारीबाग में अफीम की 50 एकड़ अवैध फसल की गई नष्‍ट, पुलिस-वन विभाग ने लिया एक्‍शन

Posted by :- Prateek

चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ हजारीबाग पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है. प्राप्त सूचना के आधार पर पूरे क्षेत्र में ड्रोन से रेकी कर गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढ़ा में चलाए गए अभियान के दौरान लगभग 50 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की फसल को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. अभियान के दौरान घटनास्थल से 10 सेक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है. दोषियों की पहचान के बाद उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है.

12:27 PM(13 घंटे पहले)

पीएम मोदी ने नहीं किया ट्रंप को फोन तो नहीं हुई भारत से ट्रेड डील...अमेरिका के मंत्री का बयान

Posted by :- Recha

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया. लुटनिक ने ‘ऑल-इन पॉडकास्ट’ में इसे बारे में विस्तार से बात की कि आखिर भारत-अमेरिका व्यापार समझौता अभी तक क्यों नहीं हो पाया है? उन्होंने कहा, ' मैं आपको भारत के बारे में एक किस्सा सुनाता हूं. मैंने ब्रिटेन के साथ पहला समझौता किया और हमने ब्रिटेन से कहा कि उन्हें आने वाले दो शुक्रवार तक इसे पूरा करना होगा. यानी, ट्रेन अगले दो शुक्रवार के बाद स्टेशन से निकल जाएगी क्योंकि कई अन्य देशों के साथ भी समझौते हो रहे हैं. आप जानते हैं जो पहले आता है वह पहले पाता है. राष्ट्रपति ट्रंप समझौते चरणबद्ध तरीके से करते हैं.' उन्होंने आगे कहा, ' जो (देश) पहले चरण (पहली सीढ़ी) पर सौदा करता है, उसे सबसे बेहतरीन शर्तें मिलती हैं.' लुटनिक ने कहा कि ट्रंप इस तरह से काम करते हैं ‘क्योंकि इस तरह से आपको बातचीत में आगे बढ़ने प्रेरणा मिलती है.’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ हुए समझौते के बाद, हर किसी ने ट्रंप से पूछा कि अगला देश कौन सा होगा और राष्ट्रपति ने कई देशों के बारे में बात की ‘लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कई बार भारत का नाम लिया.' लुटनिक ने आगे कहा, ‘हम भारत से बात कर रहे थे और हमने भारत से कहा, ‘आपके पास तीन शुक्रवार हैं।’ उन्हें यह काम पूरा करना ही होगा.' अमेरिका के वाणिज्य मंत्री ने कहा कि हालांकि वह देशों के साथ समझौतों पर बातचीत करेंगे और पूरा सौदा तय करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट होना चाहिए कि यह उनका (ट्रंप का) समझौता है. वही अंतिम निर्णय लेते हैं. वही समझौता करते हैं। इसलिए मैंने कहा, ‘आपको मोदी को शामिल करना होगा, सब कुछ तय है, आपको मोदी से राष्ट्रपति को फोन करवाना होगा. भारत को ऐसा करने में असहजता महसूस हुई, इसलिए मोदी ने फोन नहीं किया.' 

 

11:13 AM(15 घंटे पहले)

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, तापमान गिरकर मौसम के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

Posted by :- Recha

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया जबकि शहर के कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में सामान्य तापमान से लगभग 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था और यह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही. शहरभर के मौसम स्टेशनों ने भी सुबह के शुरुआती घंटों में हल्की बारिश दर्ज की, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. स्टेशनवार आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था, जबकि पालम में 5.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था. लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था, जबकि रिज स्टेशन पर 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम था. सूचीबद्ध स्टेशनों में आयानगर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो औसत से 1.2 डिग्री कम था. सफदरजंग और लोधी रोड में पिछले 24 घंटों में सुबह साढ़े आठ बजे तक मामूली बारिश दर्ज की गई, जबकि आयानगर में 0.8 मिमी बारिश हुई. इसी अवधि के दौरान पालम और रिज स्टेशन पर कोई बारिश दर्ज नहीं की गई. 

9:48 AM(16 घंटे पहले)

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शावक का शव मिला

Posted by :- Recha

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मादा बाघ शावक का शव मिला है. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. वन विभाग को शुरुआती तौर पर आशंका है कि शावक की मौत किसी अन्य जंगली जानवर से संघर्ष के कारण हुई. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को गश्त के दौरान बांधवगढ़ टाइगर सेंचुरी के ताला फॉरेस्‍ट रेंज के तहत काथली बीट में मादा बाघ शावक का शव मिला. बांधवगढ़ के फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि गश्ती दल को बुधवार को काठली बीट के आरएफ-331 डिब्बे में सात-आठ महीने की उम्र के शावक का शव मिला. प्रारंभिक जांच में मौत का संभावित कारण किसी और जंगली जानवर से संघर्ष माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. शव का पंचनामा तैयार कर स्थल को सुरक्षित किया गया. सभी कानूनी और तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव का नियमानुसार निपटान कर दिया गया. बांधवगढ़ टाइगर सेंचुरी एडमिनिस्‍ट्रेशन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोलिंग जारी है. 
 

9:31 AM(16 घंटे पहले)

यूपी के अमरोहा में गंदे पानी को लेकर 20 दिन से किसान कर रहे विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Recha

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गंदे पानी के मसले पर किसान पिछले 20 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां के गजरौला में किसान यूनियन संयुक्त मोर्चे के नेतृत्व में प्रदर्शन जारी है. किसानों का आरोप है कि जल और वायु प्रदूषण से लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे 9 पर एक प्याऊ लगाई है जिस पर बड़े अक्षरों में लिखा, 'पानी पियो और मर जाओ'. उनका कहना है कि यह संदेश प्रदूषण की गंभीरता को उजागर करने के लिए है. 

 

8:43 AM(17 घंटे पहले)

UP के कुछ हिस्सों में ठंड बनी रहेगी, छाया रहेगा घना कोहरा

Posted by :- Recha

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश में ठंड बनी रही. कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा जबकि राज्य के बड़े हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा. आईएमडी के अनुसार, राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री कम 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रिलेटिव ह्यूमिडिटी 94 परसेंट से 70 परसेंट के बीच रही और बारिश की कोई खबर नहीं है. शुक्रवार को सुबह लखनऊ और आस-पास के इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है, जिसके बाद दिन में आसमान साफ ​​रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रम से लगभग 19 डिग्री सेल्सियस और 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. पूरे राज्य में मौसम सूखा रहने की संभावना है, हालांकि कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

 

8:12 AM(18 घंटे पहले)

दिल्‍ली नोएडा, गुरुग्राम में ठंड का डबल अटैक, एक तरफ कड़ाके की ठंड तो दूसरी तरफ बारिश

Posted by :- Recha

नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई जिसके बाद से इलाके में ठंड और भी बढ़ गई. इसके साथ ही, दिल्ली-NCR इलाके में तापमान और भी गिरने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश तब हुई जब एक दिन पहले गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो इस सर्दी में तीसरा सबसे कम तापमान था. सफदरजंग में यह रीडिंग सामान्य से 1.1 डिग्री कम थी. बुधवार को भी पूरे दिन ठंड काफी तेज थी और सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा.