Advertisement
Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Jan 07, 2026, Updated Jan 07, 2026, 7:48 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

7:47 PM(8 घंटे पहले)

यूपी में कोहरे और ठंड से मिलेगी राहत, 9 जनवरी से दिखेगा असर

Posted by :- Prateek

उत्‍तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच अब राहत के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 9 जनवरी के बाद कोहरे की तीव्रता में कमी आ सकती है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. घने कोहरे और शीत दिवस की स्थिति के कारण ठंड का असर तेज रहा, लेकिन 9 से 11 जनवरी के बीच मौसम में अल्पकालिक सुधार देखा जा सकता है. इससे सुबह के समय धूप निकलने में भी सुधार होगा और लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

7:11 PM(9 घंटे पहले)

ग्रेटर नोएडा में फूड, बेवरेज शो में 120 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 120 से ज़्यादा देशों के फूड और बेवरेज सेक्टर के प्‍लेयर्स ग्रेटर नोएडा में तीन दिन के शो में हिस्सा लेंगे. इंडसफूड 2026 का नौवां एडिशन, जो भारत का प्रमुख ग्लोबल फूड और बेवरेज सोर्सिंग एग्जीबिशन है, 8-10 जनवरी को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होने वाला है. इसका आयोजन ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI) ने किया है. (पीटीआई)

6:56 PM(9 घंटे पहले)

वित्त वर्ष 26 में भारत की GDP 7.4% की दर से बढ़ने का अनुमान

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था के 2025-26 में 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है, जो पिछले वित्त वर्ष के 6.5 प्रतिशत से ज़्यादा है. इसकी मुख्य वजह मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 7 प्रतिशत की ग्रोथ रेट हासिल होने का अनुमान है. MoSPI ने कहा, "सर्विस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ वित्त वर्ष 2025-26 में अनुमानित रियल GVA (सकल मूल्य वर्धित) ग्रोथ रेट 7.3 प्रतिशत का एक प्रमुख कारण रहा है." (पीटीआई)

5:27 PM(11 घंटे पहले)

फरवरी में संसद में आएगा नया बीज विधेयक! 9,000 सुझाव मिले: कृषि सचिव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा है कि सरकार फरवरी में बजट सत्र के पहले चरण के दौरान संसद में बीज विधेयक 2025 पेश करने का लक्ष्य बना रही है. उन्होंने पीटीआई को बताया, "हमें बीज विधेयक 2025 के लिए सुझावों के साथ 9,000 आवेदन मिले हैं. हम उन पर कार्रवाई करेंगे और एक कैबिनेट नोट तैयार करेंगे. हमारा लक्ष्य सबसे पहले इस विधेयक को बजट सत्र के पहले चरण में लाना है." उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय संसद के अवकाश के बाद कीटनाशक प्रबंधन विधेयक 2020 पेश करने की योजना बना रहा है. (पीटीआई)

4:45 PM(11 घंटे पहले)

राजस्थान में महापंचायत में इथेनॉल फैक्टरी समझौता रद्द करने की मांग

Posted by :- Recha

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्टरी के विरोध और किसानों पर दर्ज मुकदमों को रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को संगरिया कस्बे की धान मंडी में किसान महापंचायत हुई. इस महापंचायत में राजस्थान के साथ साथ हरियाणा और पंजाब के किसान नेता व संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे. ‘इथेनॉल फैक्टरी हटाओ-क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति’ के बैनर तले किसान नेताओं ने प्रस्तावित फैक्टरी से जुड़े समझौता ज्ञापन (एमओयू) को रद्द करने और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की. महापंचायत से पहले किसानों ने नगर परिषद कार्यालय में बने किसान स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.अगली महापंचायत 11 फरवरी को हनुमानगढ़ जिले तलवाड़ा झील गांव में होगी. किसान नेताओं ने महापंचायत में कहा कि प्रस्तावित इथेनॉल कारखाने से क्षेत्र की खेती, भू-जल और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है. 
 

4:43 PM(11 घंटे पहले)

महाराष्‍ट्र के हिगोली में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस

Posted by :- Recha

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में ठंड का प्रकोप जारी है और यहां पर तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालात ये हैं कि यहां लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. ठंड इतनी ज्यादा है कि जानवरों को भी कपड़े से ढका जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो यहां पर अगले कुछ दिनों तक ठंड और बढ़ाने की संभावना है. लोगों का कहना है कि इस साल ठंड बहुत ही ज्यादा है. 

2:49 PM(13 घंटे पहले)

ओडिशा में 20 से ज्‍यादा जगहों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे 

Posted by :- Recha

ओडिशा के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राज्य के 20 से अधिक स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, कंधमाल जिले का जी. उदयगिरि राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि फूलबनी शहर में यह पांच डिग्री सेल्सियस रहा. राउरकेला और झारसुगुड़ा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.1 डिग्री और 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल दारिंगबाड़ी, क्योंझर, सुंदरगढ़ और भवानीपटना में न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में यह 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि शुष्क और ठंडी पछुआ हवाओं के लगातार प्रवाह से ठंड बढ़ रही है और आने वाले कुछ दिनों में इसके और तीव्र होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. 
 

1:27 PM(15 घंटे पहले)

कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में, सोनमर्ग सबसे ठंडा स्थान

Posted by :- Recha

कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी है और अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित पर्यटन स्थल सोनमर्ग मंगलवार रात को जम्मू कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग के रात के तापमान में एक डिग्री का सुधार दर्ज किया गया है, यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो कि सोमवार रात के दर्ज तापमान (शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे)से अधिक है. दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। घाटी के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में यह 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा कोकेरनाग और कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 2.3 डिग्री और शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. फिलहाल कश्मीर घाटी में ‘चिल्लईं कलां’ का दौर जारी है. यह 40 दिनों की कड़ाके की ठंड की अवधि होती है और इस दौरान रात का तापमान अक्सर जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला जाता है. इसी के साथ इस अवधि में बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक रहती है. हालांकि, इस मौसम में अब तक घाटी के मैदानी इलाकों में कोई बर्फबारी नहीं हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 20 जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है साथ ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.  

12:17 PM(16 घंटे पहले)

सर्दी का कहर: हिमाचल के कुछ हिस्सों में पाइप में पानी जमा

Posted by :- Recha

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ ही इसमें इजाफा हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया है.
आईएमडी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच और उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में कई जगहों पर पांच से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हिमाचल प्रदेश में शीतलहर से कोई राहत नहीं मिली और मंगलवार को कई स्थानों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब बना रहा जबकि ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सबसे कम तापमान था. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ताबो में रविवार को न्यूनतम तापमान के शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ ही साल की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई थी और सोमवार रात न्यूनतम तापमान और भी कम हो गया, जो शून्य से 10.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पहाड़ियों में कई जगहों पर पाइपलाइन में पानी जम गया, जिससे पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई. ऊंचाई वाले आदिवासी और अन्य क्षेत्रों में आर्कटिक जैसी स्थिति देखी गई, जहां पारा फ्रीजिंग प्‍वाइंट से 12 से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.  

10:25 AM(18 घंटे पहले)

इंदौर हादसे के बाद दिल्ली जल बोर्ड भी हुआ अलर्ट, दिए क्वालिटी चेक तेज करने का आदेश

Posted by :- Recha

इंदौर में गंदा पानी पीने से हाल ही में हुई मौतों को देखते हुए, दिल्ली के जल मंत्री परवेश साहिब सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) को राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी किसी भी त्रासदी को रोकने के लिए कड़ी जांच करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को  बताया कि दिल्ली सरकार ने DJB को कुछ निर्देश जारी किए हैं जिन्हें तुरंत लागू किया जाना है. निर्देशों में कहा गया है, 'सभी पानी की सप्लाई पाइपलाइनों की रेगुलर जांच तेज करें, खासकर उन इलाकों में जहां पीने के पानी की लाइनें सीवर लाइनों के पास से गुज़रती हैं, ताकि किसी भी लीक, नुकसान या क्रॉस-कंटैमिनेशन के संभावित पॉइंट का तुरंत पता लगाया जा सके और उन्हें ठीक किया जा सके.'  DJB के CEO को दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि ज़्यादा आबादी वाले और कमजोर  इलाकों में चौबीसों घंटे निगरानी और रखरखाव के लिए खास टीमें तैनात करें. इस महीने की शुरुआत में, इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जिससे कई और लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. दूसरे निर्देशों के अलावा, दिल्ली सरकार ने DJB को निर्देश दिया है कि वह 'पानी की क्वालिटी, बदबू, स्वाद या रंग बदलने से जुड़ी लोगों की शिकायतों पर तुरंत जवाब दे, और कम से कम समय में ज़मीनी स्तर पर जांच करके उसे ठीक करने का काम करे.' 

9:33 AM(18 घंटे पहले)

कड़ाके की ठंड के चलते नोएडा के स्‍कूल 10 जनवरी तक बंद

Posted by :- Recha

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड जारी है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इस साल का पहला ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, क्योंकि अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई. इसी के साथ, ठंड और ज्यादा बढ़ गई. बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड और सिक्किम में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए, 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि यह आदेश जिले में CBSE, ICSE, IB, उत्तर प्रदेश बोर्ड और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा. आदेश में कहा गया है कि मौजूदा मौसम की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, ज़िला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी निर्देशों के पालन में यह फैसला लिया गया है. पंवार ने आगे कहा कि स्कूलों को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

9:09 AM(19 घंटे पहले)

दिल्ली में दर्ज हुआ 2026 का पहला ठंडा दिन, फिलहाल राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं

Posted by :- Recha

दिल्ली में मंगलवार को 2026 का पहला ठंडा दिन दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट हुई और इसकी वजह से ठंड में इजाफा हुआ. बुधवार को भी इसी तरह के हालात बने रहने की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि मैक्सिमम टेम्परेचर 13 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, पालम और लोधी रोड पर कोल्ड डे कंडीशन दर्ज की गई.  IMD के अनुसार, कोल्ड डे कंडीशन तब घोषित किए जाते हैं जब मैक्सिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है. मंगलवार को नेशनल कैपिटल में मै अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजनल एवरेज से 3.3 डिग्री कम था, जबकि न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 0.7 डिग्री ज्‍यादा 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. स्टेशन-वाइज डेटा से पता चला कि सफदरजंग में अधिकतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस था, जो नॉर्मल से 3.3 डिग्री कम था. जबकि पालम में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था, जो नॉर्मल से 5.7 डिग्री कम था. IMD ने कहा कि लोधी रोड में अधिकतम तापमान15.8 डिग्री सेल्सियस था, जो नॉर्मल से 5.2 डिग्री कम था, रिज में 14.9 डिग्री सेल्सियस था, जो नॉर्मल से 1.6 डिग्री कम था, और आयानगर में 14 डिग्री सेल्सियस था, जो नॉर्मल से 2.9 डिग्री कम था. 

8:25 AM(20 घंटे पहले)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 9 जनवरी को फरीदाबाद करेंगे प्री-बजट मंथन

Posted by :- Recha

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का 9 जनवरी को जिला फरीदाबाद में सूरजकुंड जाएंंगे. यहां पर वह एक दिन के प्री-बजट मंथन कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम सैनी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जाएगा. जबकि दूसरे सत्र में हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े प्रख्यात विशेषज्ञों एवं उद्यमियों के साथ परामर्श किया जाएगा. इस मंथन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से सुझाव लेकर राज्य के आगामी बजट को अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की जाएगी. 

7:54 AM(20 घंटे पहले)

हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे

Posted by :- Recha

हरियाणा और पंजाब में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्‍य से नीचे बना रहा और इलाके में ठंड बरकरारा रही.  स्‍थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 13.2 डिग्री, करनाल में 15 डिग्री, नारनौल में 13.5 डिग्री, रोहतक में 12.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सिरसा में भी कड़ाके की ठंड रही और वहां अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह से पंजाब के अमृतसर में दिन में कड़ाके की ठंड रही और वहां अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. फिरोजपुर में भी अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री, लुधियाना में 15.4 डिग्री, बठिंडा में 14.8 डिग्री, जबकि पटियाला में 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दोनों राज्यों की कॉमन कैपिटल चंडीगढ़ में भी कड़ाके की ठंड रही, जहां अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा.