Advertisement

Agriculture News Live Updates: बिहार के 25 जिलों में 32 अनुमंडलीय स्तरीय मिट्टी जांच लैब खुलेंगी

क‍िसान तक Noida | Oct 01, 2025, 12:53 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

12:53 PM(5 घंटे में)

बिहार के 25 जिलों में 32 अनुमंडलीय स्तरीय मिट्टी जांच लैब खुलेंगी

Posted by :- Prateek

बिहार में अब किसानों को खेत की मिट्टी जांच के लिए दूर नहीं जाना होगा. राज्य सरकार 25 जिलों में 32 नई अनुमंडलीय स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं खोलने जा रही है, जिससे उर्वरक प्रबंधन और फसल चयन में किसानों को सटीक जानकारी मिल सकेगी. समय के साथ जहां कृषि के क्षेत्र में उपज बढ़ा है, वहीं रासायनिक उर्वरकों का उपयोग तेजी से बढ़ा है और जिसका परिणाम यह रहा है कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति धीरे-धीरे कम हो रही है. इसको लेकर कृषि वैज्ञानिक लगातार किसानों को मिट्टी की जांच करके ही खेती करने का सुझाव दे रहे हैं. (इनपुट- अंक‍ित सिंह)

12:27 PM(5 घंटे में)

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, दलहन उत्‍पादन के लिए हो सकता है बड़ा फैसला

Posted by :- Prateek

आज कैबिनेट की बैठक होगी

कैबिनेट की बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

इन्फ़्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई बड़े फैसलों को मंज़ूरी मिल सकती है

रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी भी संभव

कैबिनेट से दलहन उत्पादन में वृद्धि के लिए अगले छह साल के लिए 11000 करोड़ रुपए की योजना को दी जा सकती है

कैबिनेट से असम में चार लेन की राजमार्ग परियोजना को मंज़ूरी मिल सकती है जिसमें 7000 करोड़ रुपए की लागत का 35 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड हाईवे भी शामिल (इनपुट- ह‍िमांशु मिश्रा)

12:21 PM(5 घंटे में)

IVPA ने खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से कदम उठाने की मांग की

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारतीय खाद्य तेल उत्पादक संघ (IVPA) ने मंगलवार को आयात में गिरावट, नीतियों में बदलाव और मुक्त व्यापार समझौतों के बीच खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से कदम उठाने की मांग की. IVPA, जो भारत की खाद्य तेल रिफाइनरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करता है, ने कहा कि खाद्य तेल क्षेत्र एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, जिसमें पाम और सोयाबीन तेल की वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव, मुक्त व्यापार समझौते और घरेलू नीतिगत चुनौतियां शामिल हैं. संगठन ने अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक के बाद एक बयान में कहा, "ये परिस्थितियाँ भले ही रणनीतिक सोर्सिंग और परिचालन दक्षता के अवसर प्रदान करती हैं, लेकिन वे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने, खाद्य तेल से होने वाली महंगाई को नियंत्रित करने और खाद्य पदार्थों की कीमतों में स्थिरता बनाए रखने के बीच आवश्यक संतुलन को भी रेखांकित करती हैं." (पीटीआई)

11:45 AM(4 घंटे में)

महाराष्ट्र में हाल की बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों को चार दिनों में मिलेगी मदद: अधिकारी

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हाल की भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों और नागरिकों के बैंक खातों में अगले तीन से चार दिनों में वित्तीय सहायता राशि ट्रांसफर कर दी जाए, मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. अधिकारी ने कहा कि राज्य में लगभग 60 लाख हेक्टेयर में फैली फसलों को बारिश और बाढ़ से नुकसान हुआ है. पिछले हफ्ते भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के कई हिस्सों में लाखों एकड़ में फैली फसलें खराब हो गई हैं, इनमें मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिले, पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर, सतारा और सांगली शामिल हैं. (पीटीआई)

11:01 AM(4 घंटे में)

कर्नाटक सरकार बारिश या बाढ़ से फसल को हुए नुकसान के लिए 8500 रुपये प्रति हेक्टेयर का अतिरिक्त मुआवजा देगी

Posted by :- Prateek

कलबुर्गी (कर्नाटक): मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार, कर्नाटक में बारिश और बाढ़ से 10 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें खराब हुई हैं और उनकी सरकार नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (NDRF) के तहत मिलने वाले मुआवजे के अलावा प्रति हेक्टेयर 8,500 रुपये का अतिरिक्त मुआवजा देगी. कलबुर्गी, बीदर, यादगि‍र और विजयपुरा जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार फसल और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त मुआवजे की भी मांग करेगी. यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "1 जून से राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 52 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 15 लोगों की दीवार गिरने से और 23 लोगों की डूबने या बह जाने से मौत हुई. सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है." (पीटीआई)

10:27 AM(3 घंटे में)

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश की संभावना

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी में सुबह 8.30 बजे तक 38 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान लगाया है. सुबह 8.30 बजे हवा में नमी का स्तर 92 प्रतिशत था. (पीटीआई)

9:49 AM(2 घंटे में)

महाराष्ट्र में 1 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को घोषणा की कि 2025-26 का गन्ना पेराई सत्र 1 नवंबर से शुरू होगा. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों की समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया, एक आधिकारिक बयान में कहा गया. सरकार ने चीनी मिलों से प्रति टन गन्ने पर 10 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए और बाढ़ प्रभावित किसानों की सहायता के लिए 5 रुपये प्रति टन की दर से कर लगाने का भी फैसला किया. (पीटीआई)

9:35 AM(2 घंटे में)

जबलपुर में नवरात्रि मेले के दौरान बस नो-एंट्री ज़ोन में घुसी, 13 घायल

Posted by :- Prateek

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नवरात्रि मेले के दौरान एक प्राइवेट बस नो-एंट्री ज़ोन में घुस गई, जिससे 13 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार रात सिहोरा कस्बे में हुई, जहां नवरात्रि का भंडारा चल रहा था. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के समय बस ड्राइवर नशे में था और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.

9:00 AM(2 घंटे में)

दक्षिण दिल्ली के मेहरौली में नाले में गिरने से एक व्यक्ति बह गया, तलाश जारी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर दक्षिण दिल्ली के मेहरौली इलाके में भारी बारिश के दौरान एक 33 वर्षीय व्यक्ति नाले में गिर गया और वह पानी के बहाव में बह गया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला देवेंद्र उर्फ ​​कालू के रूप में हुई है. वह पिछले दो महीने से मेहरौली में एक आटा चक्की में काम कर रहा था. दोपहर 1.10 बजे पीसीआर पर सूचना मिली कि हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह के पास नाले में एक व्यक्ति डूब गया है.

8:36 AM(एक घंटा में)

मॉनसून सीजन में भारत में खराब मौसम से 1,500 से ज़्यादा लोगों की मौत: IMD

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया कि जून से सितंबर के मानसून के मौसम के दौरान देश भर में खराब मौसम की घटनाओं में कम से कम 1,528 लोगों की मौत हुई. इनमें मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य रहे. IMD ने यह आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के डेटा के आधार पर दिए हैं. कुल मौतों में से 935 बाढ़ और भारी बारिश से हुईं, जबकि 570 लोगों की मौत बिजली गिरने और तूफ़ान से हुई. 22 मौतें गर्मी की लहर से जुड़ी थीं. (पीटीआई)

8:22 AM(एक घंटा में)

किसानों को समय पर मिलें निःशुल्क बीज मिनीकिट: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही

Posted by :- Prateek

उत्‍तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार शाम को कृषि निदेशालय में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में रबी सीजन की फसलों चना,सरसों, मटर ,अलसी के बीजों की निःशुल्क मिनीकिट वितरण व गेहूं, जौ बीज वितरण व कृषि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करने, क्रॉप कटिंग, डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा किसानों को बनते जा रहे निःशुल्क बीज मिनीकिट समय पर उन्हें मिलें ताकि वे अच्छा उत्पादन लेकर लाभान्वित हो सकें.
 

8:04 AM(36 मिनट में)

बाढ़ से 60 लाख हेक्टेयर में फसलें खराब होने का अनुमान, मदद पर कुछ दिनों में होगा फैसला: शिंदे

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के कई हिस्सों में 60 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा ज़मीन पर फसलें खराब होने का अनुमान है. किसानों को वित्तीय सहायता देने के फैसले पर अगले कुछ दिनों में निर्णय लिया जाएगा. पिछले हफ़्ते भारी बारिश और बाढ़ से मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों, पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर, सतारा और सांगली सहित राज्य के कई हिस्सों में लाखों एकड़ ज़मीन पर फसलें खराब हो गई हैं. यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा, "हम किसानों की मदद करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाएंगे. हमारा मानना ​​है कि किसानों की मदद करते समय नियमों को दरकिनार कर देना चाहिए, हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए. जब ​​भी ऐसी आपदा आती है, तो सरकार की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वह लोगों की मदद करे." (पीटीआई)

7:46 AM(18 मिनट में)

सरकार गांवों, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध: राजस्थान CM

Posted by :- Prateek

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार गांवों और गरीबों के उत्थान तथा किसानों और महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने और उद्घाटन समारोह में बीड़वाड़ के जैतारण में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि दो हफ़्ते का यह कार्यक्रम अच्छा प्रशासन सुनिश्चित करने, हर नागरिक तक सुविधाएं और विकास पहुंचाने और जनसेवा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए है. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू किया गया सेवा पखवाड़ा उनके 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के सिद्धांत को दर्शाता है.

7:25 AM(3 मिनट पहले)

गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वी भारत में 2-4 अक्टूबर तक बढ़ेगी बारिश

Posted by :- Prateek

IMD ने अपने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि कच्छ की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में बने लो-प्रेशर क्षेत्र के प्रभाव से 2 अक्टूबर के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 2-4 अक्टूबर, 2025 के दौरान पूर्वी भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा और 4 अक्टूबर तक सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.