भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां अगले कुछ दिनों तक गर्मी बनी रहेगी, वहीं कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. यानी इन राज्यों में बारिश नहीं होगी और तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. लेकिन 12 जून 2025 के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा और कई जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों और खासतौर पर मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
राजधानी लखनऊ के मलीहाबादी दशहरी आम की डिमांड अब पूरे देश से आने लगी है. इसी कड़ी में सीजन की पहली आम की खेप को महाराष्ट्र के नागपुर भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है. यह जानकारी अवध आम उत्पादक बागवानी समिति के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने किसान तक से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि अभी महाराष्ट्र के नागपुर से 5 क्विंटल दशहरी आम की डिमांड आई है. जो एक बॉक्स के जरिए आमों को भरकर भेजा जाएगा. एक बॉक्स की कीमत 300 रुपये है, वहीं एक बॉक्स में करीब 4 किलो आम आता है. जबकि एक सीडी बॉक्स में 15-16 आम के पीस आते हैं. सिंह ने आगे बताया कि पुणे से भी दहशरी आम के आर्डर मिल रहे है. जल्द ही वहां भी माल ट्रेनों के रास्ते भेजा जाएगा.
उन्होंने बताया कि आर्डर तो देश के अलग-अलग राज्यों से आ रहे हैं कि लेकिन रेट के मामले में पेंच फंस रहा है. व्यापारी 40 रुपये प्रति किलो का रेट मांग रहे है, जबकि हम लोग 80 रुपये प्रति किलो से नीचे दशहरी आम को नहीं बेंच रहे है. आपको बता दें कि 5 जून से दहशरी आम की हार्वेस्टिंग शुरू हो गई है.
अमरावती: 10 जून आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फसलों को चक्रवातों से बचाने के लिए खरीफ सीजन की खेती को पहले ही शुरू कर दें. खास तौर पर पिछले 20 वर्षों में राज्य में आए 14 चक्रवातों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन निर्देशों पर अमल करते हुए अधिकारियों ने सिंचाई के लिए गोदावरी और कृष्णा डेल्टा क्षेत्रों में पहले ही पानी छोड़ दिया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पश्चिमी गोदावरी, एलुरु, कोनासीमा, पूर्वी गोदावरी, काकीनाडा और कृष्णा जिलों में नहरों के जरिए खेतों तक पानी छोड़ा गया है. (पीटीआई)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 11 जून 2025 को दिल्ली के किसानों से संवाद करेंगे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों, अनुसंधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, उजवा और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा की भागीदारी रहेगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह दोपहर 3 बजे तिगिपुर, बख्तावरपुर, उत्तरी दिल्ली में किसानों से बातचीत करेंगे. किसान चौपाल के माध्यम से किसानों से संवाद होगा. उसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ‘कृषि ड्रोन’ के माध्यम से खेती में तकनीक के प्रयोग का अवलोकन करेंगे. तत्पश्चात, पदयात्रा करते हुए किसानों से मिलेंगे और फिर पौधारोपण के बाद मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. केन्द्रीय गृह मंत्री ने देश में बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए किए जा रहे दीर्घकालिक उपायों की समीक्षा भी की.
पटना: बिहार में नौ विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त पक्के मकान मुहैया कराने का फैसला किया. प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत आदिवासी परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे. इस आशय का फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने कैबिनेट के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था. (पीटीआई)
बिहार का मौसम लगातार बदल रहा है. राज्य के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कहीं बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. जून के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बढ़ते तापमान के बीच पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से राहत की खबर आई है. केंद्र ने 12 से 16 जून के बीच राज्य के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, यह बारिश मॉनसून की नहीं होगी. दूसरी ओर, जिन किसानों ने धान की नर्सरी डाल दी है. उन्हें अपनी बिजड़ा बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है.
अभी कहां पहुंचा मॉनसून?
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह के अनुसार, बिहार में मॉनसून की बारिश में अभी समय है. वर्तमान में मॉनसून सिक्किम के आसपास रुका हुआ है.जैसे ही बिहार में मॉनसून की प्रगति को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट होगी, उसकी जानकारी दी जाएगी.
राजस्थान का धौलपुर जिला जून की गर्मी में तप रहा है. पथरीला इलाका होने के कारण तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ हैं और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री बना हुआ हैं, जिससे आमजन का जनजीवन बेहाल हो गया. शहर की सड़कों बाजारों और हाईवे पर दोपहर के समय सन्नाटा पसर जाता है. गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह 9 बजे से ही सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया. गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने आवागमन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. भीषण गर्मी में आमजन के साथ पशु पक्षी और वन्यजीवों पर भी गर्मी का असर देखा जा रहा है. पैट्रोल पम्पो पर मशीनों को ठंडा रखने के लिए दिन में दो-तीन बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पेट्रोल पंंप मालिकों ने बताया कि तापमान 47 डिग्री से ऊपर चल रहा है.
जहां फसल उपजाने की कल्पना भी नहीं की जाती थी, अब वहां मूंगफली के साथ-साथ मकई, सब्जियां और अन्य फसलें भी उगाई जा रही हैं. किसानों ने इंटरक्रॉपिंग के रूप में मूंगफली को अपनाया है, जिससे फसलों के बीच संतुलन बना रहता है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है. ये बानगी सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के समदा गांव की है ,जहां 2008 में कोसी नदी ने नेपाल के कुसहा में कोसी बांध को तोड़ आजाद हुई और जिले के हजारों किसानों के लाखों एकड़ उपजाऊ खेत में रेत भरकर कुछ भी उपजने की मनाही कर दी. ऐसे कोसी त्रासदी के रेतीले इलाके में किसानों ने मूंगफली की खेती से रेतीले जमीन को उपजाऊ बना दिया है. जिलें के रेतीले इलाके में सैकड़ों किसान द्वारा हजारों एकड़ में मूंगफली की खेती की जा रही है। पहले जहां कोई फसल नहीं होती थी, अब वहां मूंगफली के साथ-साथ दूसरी फसलें भी लहलहा रही हैं. (इनपुट- रामचंद्र मेहता)
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10-16 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कई/कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है, जबकि 10-13 जून के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण लू चलने की संभावना है.
10-13 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
10 और 11 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 10-13 जून को पंजाब में, 10-12 जून को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है.
10 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 10 और 11 जून को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
10 और 11 जून को पंजाब, हरियाणा, 10 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 10-12 जून के दौरान राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है.
राजस्थान के टोंक में आठ लड़के डूबकर मर गए.
राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आठ लड़के डूबकर मर गए.
जानकारी के अनुसार, करीब 25 साल की उम्र के 11 लड़के जयपुर से टोंक गए थे.
वे नहाने के लिए बनास नदी में गए थे, जहां वे डूब गए.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने 11 में से 3 को बचा लिया. हालांकि, उनमें से 8 की डूबने से मौत हो गई.
नई दिल्ली: अधिक मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में मंगलवार को कपास खली की कीमत पांच रुपये की तेजी के साथ 3,099 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए कपास खली अनुबंध की कीमत पांच रुपये अथवा 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,099 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 53,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: कपास खली कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: व्यापार निकाय AISTA ने मंगलवार को कहा कि भारत ने चालू विपणन वर्ष 2024-25 के 6 जून तक 5.16 लाख टन चीनी का निर्यात किया है, जिसमें से अधिकतम 1,18,553 टन चीनी सोमालिया को निर्यात की गई है. चीनी मार्केटिंग वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. भारत में 2024-25 विपणन वर्ष के लिए चीनी निर्यात की अनुमति 20 जनवरी, 2025 को दी गई थी. निर्यात के लिए अनुमत कुल मात्रा 10 लाख टन है.अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (AISTA) के अनुसार, मिलों ने चालू विपणन वर्ष के 6 जून तक कुल 5,16,782 टन चीनी का निर्यात किया है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र की एक नई जनसांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जनसंख्या 2025 में 1.46 बिलियन (146 करोड़) तक पहुंचने का अनुमान है, जो दुनिया में सबसे अधिक है, जिसमें यह भी पता चला है कि देश की कुल प्रजनन दर प्रतिस्थापन दर से नीचे गिर गई है. यूएनएफपीए की 2025 स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन (एसओडब्लूपी) रिपोर्ट, द रियल फर्टिलिटी क्राइसिस, प्रजनन क्षमता में गिरावट को लेकर घबराहट से हटकर अधूरे प्रजनन लक्ष्यों को संबोधित करने का आह्वान करती है. इसमें कहा गया है कि लाखों लोग अपने वास्तविक प्रजनन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं. (पीटीआई)
Mastitis in Cow-Buffalo: गाय-भैंस का डेयरी सिस्टम दूध पर काम करता है. सुबह-शाम गाय-भैंस से मिलने वाले दूध को बड़े-बड़े डेयरी प्लांट या लोकल बाजार में बेचा जाता है. लेकिन गाय-भैंस को होने वाली एक बीमारी पूरे डेयरी सिस्टम को बिगाड़ देती है. पशुपालक को भी मुनाफे की जगह नुकसान होने लगता है. थनैला ऐसी ही एक बीमारी है. बीते कुछ वक्त पहले गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, लुधियाना में एक सेमिनार के दौरान थनैला बीमारी को डेयरी में होने वाला सबसे बड़ा नुकसान माना गया था. लेकिन अब पशुपालक इस नुकसान से बच सकेंगे. वक्त से थनैला बीमारी के बारे में पता कर इसका इलाज भी करा सकेंगे. और ये सब मुमकिन होगा लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्वालय (लुवास), हिसार की एक रिसर्च से. लुवास के वाइस चांसलर (वीसी) डॉ नरेश जिंदल के मुताबिक अब थनैला बीमारी की पहचान दूध से हो सकेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच मंगलवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 35 रुपये की गिरावट के साथ 5,212 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 35 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,212 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 41,060 लॉट के लिए ओपन इंटरेस्ट का कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने ग्वारसीड कीमतों में गिरावट का कारण उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में वृद्धि को बताया. (पीटीआई)
सवाई माधोपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भेले ही बाघों के कुनबे में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन रणथंभौर में युवा होते बाघ शावकों ने अब वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. युवा होते बाघ शावक टेरेटरी की तलाश में आए दिन रणथंभौर की परिधि से बाहर निकल रहे है, जिन्हें वन विभाग द्वारा बार-बार बेहोश कर पकड़कर जंगल मे छोड़ा जा रहा है. 939.14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 600 वर्ग किलोमीटर का कोर एरिया है. इसके अलावा बाहर के इलाके को बफर एरिया कहा जाता है. यूं तो रणथम्भौर टाईगर रिजर्व प्रथम का क्षेत्र फल 1068 वर्ग किलोमीटर है ,लेकिन इसमें 128 वर्ग किलोमीटर का इलाका पालीघाट चंबल घड़ियां का इलाका शामिल है. ऐसे में रणथंभौर में केवल 939.14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ विचरण करते है. (इनपुट- सुनील जोशी)
Global Cooperative Conference किसान हों या पशुपालन उनकी इनकम बढ़ाने की लगातार कोशिश हो रही है. कुछ वक्त पहले किसान और पशुपालकों की इनकम बढ़ाने के लिए उन्हें सहकारी समितियों से जोड़ने की बात कही गई थी. साथ ही समितियों के प्रोडक्ट को किसी ब्रांड से जोड़ने की बात पर भी जोर दिया गया था. एक बार फिर इसी आवाज को आईसीए ग्लोबल कोऑपरेटिव कांफ्रेंस में उठाने की तैयारी चल रही है. जिससे ये प्लान लोकल नहीं ग्लोबल लेबल तक पहुंचे. गौरतलब रहे साल 2025 को इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ईयर (अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष) के रूप में मनाया जा रहा है. सयुंक्त राष्ट्र संघ ने 2025 को इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ईयर घोषित किया है.
यूपी में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. सोमवार को सुपर हीट वेव ने कानपुर समेत यूपी के 19 जिलों को झुलसाकर रख दिया. आगरा और झांसी प्रदेश में सबसे गर्म रहे. यहां पारा 46 डिग्री के करीब रहा. लखनऊ में अधिकतम पारा 42 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी सुपर हीट वेव रहेगी. प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र के 19 जिलों के लिए सुपर हीट वेव का अलर्ट जारी किया था. सोमवार यहां आग बरसी और लू चली. सूरज के तेवर तल्ख रहे. उत्तर-पूर्वी हवाएं बीच-बीच में चलने से नमी भी काफी थी. अधिक तापमान में नमी ने गर्मी का अहसास ज्यादा बढ़ा दिया, इस दौरान सोमवार को शुष्क हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के अनुसार जब तपिश के साथ उमस बढ़ती है तो बेचैन करती है. यह स्थिति दर्ज अधिकतम तापमान से दो से तीन डिग्री ज्यादा गर्मी का एहसास कराती है. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तपिश और बेहाल करेगी. गर्म रेतीले इलाकों से होकर आ रही दक्षिण पश्चिमी हवा मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ा रही है. अगले दो दिनों में दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी रह सकती है.
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने सोमवार को बताया कि इस साल कपास की खेती का रकबा 20 प्रतिशत बढ़कर 2.98 लाख एकड़ हो गया है, जबकि पिछले साल यह रकबा 2.49 लाख एकड़ था. यहां चल रहे खरीफ सीजन और विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए खुद्डियां ने कहा कि कपास की खेती में फाजिल्का जिला सबसे आगे है, इसके बाद मानसा, बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब का स्थान है. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार कपास उत्पादकों को कपास के बीज पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी, जिसके तहत 49,000 से अधिक किसान पहले ही ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं. खुड्डियां ने मुख्य कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी कपास उत्पादकों का 15 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें. (पीटीआई)
गंगटोक: उत्तरी सिक्किम के चाटन में भूस्खलन स्थल से मंगलवार को दो और शव बरामद किए गए, एक पुलिस अधिकारी ने बताया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) मंगन सोनम देचू भूटिया ने बताया, "1 जून को भूस्खलन स्थल से दो और शव बरामद किए गए हैं - एक पुरुष और एक महिला." एसपी ने बताया कि शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. (पीटीआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today