देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गन्ना किसानों का 30 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान न करने के आरोप में पुलिस ने यदु शुगर मिल के निदेशक और पूर्व सांसद डी. पी. यादव के बेटे कुणाल यादव समेत मिल के पांच अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.बिसौली गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कुणाल यादव, प्रबंध निदेशक सूरज यादव, नामित सुरेश चंद्र जौहरी, इकाई प्रमुख डी. पी. सिंह और वरिष्ठ महाप्रबंधक ब्रजेश शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सिंह ने कहा, "मिल ने 11 नवंबर, 2024 को पेराई शुरू की और किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का 95.18 करोड़ रुपये का बकाया वसूला गया. भुगतान 14 दिनों के भीतर किया जाना था, लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद 30.91 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है."
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा का लेवल भी चढ़ गया है. गंगा का जल स्तर आज 293.35 मीटर तक पहुंच गया , जो वार्निंग लेवल से केवल 35 सेंटीमीटर ऊपर है. रात में यह लेवल 293.65 मीटर तक गया था, गंगा का वार्निंग लेवल 293 मीटर और डेंजर लेवल 294 मीटर है. गंगा के लेवल में बदलाव होने के चलते सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन सतर्क बना हुआ है और लगातार गंगा के जल स्तर पर निगाह रखी जा रही है. सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर रहकर जल स्तर पर निगाह रख रहे हैं और गंगा का जलस्तर बढ़ने पर इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे रहे हैं.
अधिकारियों ने कहा कि त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार को नौवें दिन भी स्थगित रही क्योंकि आधार शिविर कटरा में पिछले 24 घंटों के दौरान 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई - जो जम्मू क्षेत्र में सबसे अधिक है. मंदिर की यात्रा 26 अगस्त को स्थगित कर दी गई थी, कुछ घंटे पहले बारिश के कारण हुए एक बड़े भूस्खलन ने अर्धकुंवारी के पास पुराने मार्ग को प्रभावित किया और 34 तीर्थयात्रियों की जान ले ली और 20 अन्य घायल हो गए. हालांकि तीर्थयात्रा स्थगित है, मंदिर स्वयं खुला है और इसके पुजारी दैनिक प्रार्थना और अनुष्ठान कर रहे हैं. यात्रा रद्द होने के साथ, कटरा पहुंचे कुछ तीर्थयात्री 'दर्शनी ड्योढ़ी' (मंदिर के रास्ते में मुख्य प्रवेश द्वार) पर पूजा कर रहे हैं.
मैदान से पहाड़ तक कुदरत का कहर..उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में बाढ़ का अलर्ट..कुल्लू-चंबा-मंडी में लैंडस्लाइड..6 मौत..पंजाब आपदा प्रभावित राज्य
दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश का अलर्ट-यमुना खतरे के निशान के पार..एनडीआरएफ की 4 टीम तैनात-नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद
पीएम पर अपशब्दों को लेकर घमासान के बीच दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक..बिहार में सीट शेयरिंग पर अमित शाह का पार्टी नेताओं से मंथन..कल बीजेपी का बिहार बंद
जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, आज से जीएसटी काउंसिल की दो दिनों की बैठक, 12 फीसदी और 28 फीसदी के स्लैब खत्म करने पर विचार
बीजिंग में चीन का शक्ति प्रदर्शन...विक्ट्री डे परेड के बहाने दुनिया के सामने परमाणु हथियारों की नुमाइश..पुतिन, किम जोंग समेत 26 देशों के शीर्ष नेता मौजूूद (आजतक ब्यूरो)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी गुरुवार को पंजाब का दौरा करेंगे. इस दौरान वे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों और आमजन से मुलाकात करेंगे. शिवराज सिंह ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी.
बाढ़ प्रभावित पंजाब और पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश का एक नया दौर शुरू हो गया है, जहाँ उफनती नदियों ने बड़े भूभाग को जलमग्न कर दिया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दोनों राज्यों के कई स्थानों पर बारिश हुई. पंजाब के अन्य स्थानों में, अमृतसर में 27.6 मिमी, लुधियाना में 29.8 मिमी, पटियाला में 9.2 मिमी, पठानकोट में 41.2 मिमी, गुरदासपुर में 94.7 मिमी और मोहाली में 55.5 मिमी बारिश हुई. हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान अंबाला में 105.6 मिमी, हिसार में 11.5 मिमी, करनाल में 27.8 मिमी, नारनौल में 21 मिमी, रोहतक में 10 मिमी, सिरसा में 12 मिमी, फरीदाबाद में 5 मिमी और पंचकूला में 57.5 मिमी बारिश हुई. इस दौरान चंडीगढ़ में 63.6 मिमी बारिश हुई.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि छह साल के एक बच्चे की मौत उसके घर के ही करीब तेंदुए के हमले में हो गई है. मंडावली थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात रामदास वाली गांव में हुई जब कनिष्क नाम का लड़का रात करीब 8 बजे पास की एक दुकान पर गया था. पास के खेतों से निकलकर तेंदुए ने उस पर हमला किया लेकिन स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर भाग गया. कनिष्क को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल के बीचो-बीच बसे चंदन चौकी सहित सुरमा गांव की करीब 11 थारू जनजाति की महिलाओं को आईसीडीएस विभाग में मुख्य सेविका के पद पर नौकरी मिली है. इन महिलाओं को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र लखनऊ के लोग भवन में सौंपा है.दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल के बीचो-बीच बसे सुरमा गांव को जाने के लिए ना तो कोई पक्की सड़क है ना ही कोई अच्छा रास्ता. बरसात के मौसम में तो 2 किलोमीटर से ढाई किलोमीटर तक पैदल चलकर ही गांव को जाना होता है. इसके अलावा गांव में ना ही इंटरनेट है ना ही लाइट इसके बावजूद गांव की थारू जनजाति की महिलाओं ने किताबें पढ़कर ही सरकारी नौकरियां पाई हैं.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में 19.8 मिमी बारिश दर्ज की. पालम में 9.1 मिमी, लोधी रोड में 11.4 मिमी, रिज में 28.2 मिमी और आयानगर में 5.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 52 होने के कारण वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई.
दिल्ली में पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर बुधवार सुबह आठ बजे यमुना नदी का जलस्तर 206.83 मीटर दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका के बीच अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है और जलस्तर 206.90 मीटर तक पहुंचने का अनुमान जताया है. मंगलवार शाम जारी बाढ़ एडवाइजरी में कहा गया है, '‘मौजूदा संकेतों के अनुसार, तीन सितंबर, 2025 को सुबह सात बजे तक जलस्तर 206.90 मीटर पहुंचने की संभावना है और उसके बाद जलस्तर बढ़ने की संभावना है.' दिल्ली में यमुना नदी मंगलवार को निकासी के निशान को पार कर गई थी, जहां जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया था और तब से इसमें वृद्धि हो रही है. जलस्तर बढ़ने के कारण, जिला प्रशासन निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है और ओआरबी को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी की भारी मात्रा है। पूर्वानुमान के अनुसार जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है.' सुबह आठ बजे हथिनीकुंड बैराज से नदी में 1.62 लाख क्यूसेक और वजीराबाद बैराज से 1.38 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
जम्मू-राजौरी-पुंछ नेशनल हाइवे पर पर कल्लर-राजौरी में भूस्खलन हुआ है. इससे दो-तीन रिहायशी मकानों के क्षतिग्रस्त होने/गिरने का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, भूस्खलन के कारण कम से कम दस फुट का क्षेत्र धंस गया है, जिससे इन मकानों को नुकसान पहुंच रहा है और परिवार अब डरे हुए हैं.जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम से भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि नदियों और नालों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है. बारिश के कारण राजमार्ग पर ताजा भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राजमार्ग लगातार 8वें दिन भी बंद है..
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर अन्नदाताओं के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने ऐलान किया है कि किसानों को आगामी रबी 2025-26 सीजन के लिए फ्री में दलहनी और तिलहनी फसलों के बीज मिनी किट वितरित किए जाएंगे. योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को 25 सितंबर तक आवेदन करना होगा. इसका लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि दर्शन-2 पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
पंजाब राज्य जो दशकों में आई सबसे भयानक बाढ़ से जूझ रहा है, लगता है उसे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. जो जानकारी आ रही है उसके तहत सतलुज नदी पर बने भाखड़ा बांध का जलस्तर बढ़ गया है और अब यह खतरे के निशान से सिर्फ 2 फीट ही दूर है. भाखड़ा के फ्लड गेट 7-7 फिट तक खोल दिए गए हैं. वहीं भाखड़ा बांध की गोविंद सागर झील भी 1680 फीट पर है जबकि भाखड़ा बांध का जलस्तर आज 1677.84 फीट है. भाखड़ा बांध में पानी की आमद 86822 क्यूसेक है. बांध से टर्बाइनों और फ्लड गेटो के माध्यम से 65042 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे अलग नंगल डैम से कई नहरों और सतलुज नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. नंगल हाइडल नहर का जलस्तर 9000 क्यूसेक है. आनंदपुर हाइडल नहर का जलस्तर 8000 क्यूसेक और सतलुज दरिया में 48000 क्यूसेक पानी चल रहा है. पंजाब में बाढ़ से 23 जिले प्रभावित हैं और 1400 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस आपदा कुल प्रभावित जनसंख्या 3,54,626 है.
देश के कई हिस्सों की तरह लद्दाख में भी लोग पहली बार मौसम में बदलाव महसूस कर रहे हैं. अगस्त के महीने के दौरान लद्दाख में औसत से 1 हजार प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है और बारिश का ये दौर अभी भी जारी है. लद्दाख में हो रही बारिशों से चट्टानें खिसक रही है और नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन रही है. मंगलवार को श्रीनगर लेह हाईवे पर एक बड़ी चट्टान खिसक गई. इसकी वजह से श्रीनगर-लेह हाइवे को ट्रैफिक के लिए बंद करना पड़ गया.
मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ के सभी स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में रविवार से 140 मिमी से अधिक बारिश हुई है. चंडीगढ़ में मंगलवार को भी स्कूल बंद रहे. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों के उफान ने पंजाब के बड़े हिस्से में बाढ़ ला दी है. भारी बारिश के कारण राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार तक बंद हैं. पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी भारी बारिश हुई है.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कृषि खाद भंडार के मालिक अरविंद कुमार के प्रतिष्ठान में यूरिया उर्वरक की मात्रा में अंतर पाया गया. यह स्पष्ट था कि दुकान में ओवर रेटिंग और कालाबाजारी की जा रही थी. इस कारण अरविंद कुमार का उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही उनकी दुकान से उर्वरक की बिक्री पर रोक लगा दी गई.
हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर समय से पहले बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम विक्षोभ की वजह से समय से पहले हुई बर्फबारी देखी जा सकती है. लगातार भारी बारिश के बीच लाहौल और मनाली की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं. 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित शंकुला दर्रा, वायरलाचा दर्रा, मनाली का रोहतांग दर्रा और हनुमान टिब्बा सहित अधिकतर ऊंचे इलाकों में बर्फबारी देखी गई है. समय से पहले हुई इस बर्फबारी की वजह से तापमान में 6 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में इस ताजा मौसमी घटनाक्रम के चलते ठंड का अहसास भी होने लगा है. राज्य के स्थानीय मौसम विभाग की तरफ से भी इसकी पुष्टि की गई है.
कश्मीर में हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश होने का अनुमान जताया है, इसलिए अधिकारियों ने घाटी भर के स्कूलों और कॉलेजों को आज के लिए बंद करने की भी घोषणा की है. हालांकि झेलम नदी और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं, लेकिन श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर जल निकायों का जलस्तर मंगलवार को शुरू हुई बारिश के बाद से तीन फीट बढ़ गया है. पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है.
दिल्ली ने इस मॉनसून में 1000 मिलीमीटर (मिमी) से ज्यादा बारिश का आंकड़ा भी पार कर लिया है. दिल्ली ने पिछले महीने ही 774 मिलीमीटर बारिश के अपने सालाना औसत वर्षा के आंकड़े को पार किया था. राष्ट्रीय राजधानी में आसमान पर बादल छाए रहे और सुबह से ही लगातार बारिश होती रही. आंकड़ों के अनुसार, इस साल 31 अगस्त तक दिल्ली में 963.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि एक सितंबर को 37.8 मिलीमीटर और मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक 16 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे कुल बारिश का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर के पार पहुंच गया. दिल्ली ने 14 अगस्त को 774.4 मिलीमीटर की अपनी वार्षिक वर्षा का आंकड़ा पार कर लिया था जो 2021 के बाद से बारिश की मात्रा में अब तक की सबसे तेज प्रगति है. साल 2021 में यह आंकड़ा एक अगस्त को ही पार कर लिया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले घंटों में और अधिक बारिश होने के आसार है तथा दिल्ली में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली वर्तमान में ‘यलो’ अलर्ट (सावधान रहें) के अंतर्गत है.
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण मकान ढहने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. साथ ही चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि ऊना और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोलन जिले के समलोह गांव में, सोमवार देर रात भारी बारिश के बाद ढहे अपने मकान के मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान हेमलता के रूप में हुई है. उनके पति हीम राम, चार बच्चे और उनकी 85 वर्षीय विकलांग सास को मामूली चोटें आईं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today