Advertisement

Agriculture News: कर्नाटक में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी पर बोले बीेजेपी सांसद जगदीश शेट्टार

क‍िसान तक Mar 29, 2025, Updated Mar 29, 2025, 6:12 PM IST

भारत में अब मौसम में बदलाव देखने को मि‍ल रहा है. कुछ मैदानी राज्‍यों में हीटवेव तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.P

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारत में अब मौसम में बदलाव देखने को मि‍ल रहा है. कुछ मैदानी राज्‍यों में हीटवेव तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है. ऐसे तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट...

6:12 PM(एक महीने पहले)

कर्नाटक में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी पर बोले बीेजेपी सांसद जगदीश शेट्टार

Posted by :- Sandeep kumar

हुबली, कर्नाटक: राज्य में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी पर भाजपा सांसद जगदीश शेट्टार कहते हैं, "रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी का असर आम आदमी पर पड़ता है... सरकार ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, इसे किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए, लेकिन इसके लिए सरकार को आम लोगों पर बोझ डालने के बजाय अपने बजट से खर्च उठाना चाहिए..."

 

5:10 PM(एक महीने पहले)

ट्रम्प प्रशासन के टैरिफ लगाने की धमकियां सीधे भारतीय कृषि को प्रभावित करेंगी: राजाराम सिंह

Posted by :- Sandeep kumar

ट्रम्प प्रशासन द्वारा भारतीय निर्यात पर उच्च टैरिफ लगाने की धमकियां सीधे भारतीय कृषि को प्रभावित करेंगी और हमारे किसानों की आजीविका को नष्ट कर देंगी.

संसद सदस्य और CPI (ML) के फ्लोर लीडर राजाराम सिंह ने स्पीकर ओम बिरला को ट्रम्प प्रशासन द्वारा भारतीय कृषि पर टैरिफ धमकियों के प्रभावों पर चर्चा करने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाने के लिए एक पत्र भेजा है.

पत्र में कहा गया है कि ट्रम्प प्रशासन द्वारा भारतीय निर्यात पर उच्च टैरिफ लगाने की धमकियां सीधे भारतीय कृषि को प्रभावित करेंगी और हमारे किसानों की आजीविका को नष्ट कर देंगी. ट्रम्प प्रशासन द्वारा टैरिफ लगाए जाने का तुरंत विरोध करने और कोई कदम उठाने में मोदी सरकार की विफलता चिंताजनक है.

यह विशेष सत्र संसद को भारतीय कृषि और किसानों पर इन टैरिफ के प्रभाव पर चर्चा करने और देश के किसानों के सामने आने वाले गंभीर खतरों की समझ विकसित करने का अवसर देगा.

4:40 PM(एक महीने पहले)

मध्य प्रदेश के सीहोर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो

Posted by :- Sandeep kumar

सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरुंदा में रोड शो किया. 

3:57 PM(एक महीने पहले)

म्यांमार में फिर से आए भूकंप के झटके, 5.1 मापी गई तीव्रता

Posted by :- Sandeep kumar

म्यांमार में फिर से आए आज भूकंप के झटके महसुस किए गई, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. बता दें कि कल भी म्यांमार में 7.7 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 1000 से अधिक लोगों की जान चली गई है. वहीं, कई लोग धघायल हैं. 

3:18 PM(एक महीने पहले)

किसानों को गुमराह कर रही महायुति सरकार, फसल लोन माफी के वादे से पलटा

Posted by :- Sandeep kumar

महायुति ने फसल ऋण माफी के वादे से किया पलटा; 'सरकार की दिलचस्पी केवल निविदाओं में है': अंबादास दानवे

शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने शनिवार को महायुति सहयोगियों पर चुनाव के दौरान किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा फसल ऋण माफ करने में असमर्थता से गरीब किसानों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा.

वह वित्त मंत्री अजीत पवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए ऋण माफी देने में असमर्थ है. पवार ने किसानों से समय पर ऋण की किस्तें चुकाने की अपील की है.

विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने छत्रपति संभाजीनगर में संवाददाताओं से कहा, "महायुति सहयोगियों ने (विधानसभा चुनावों के दौरान) सत्ता में आने पर फसल ऋण माफ करने का वादा किया था. अब वे अपने चुनावी वादे से मुकर गए हैं."

उन्होंने कहा कि किसानों ने ऋण माफी के आश्वासन पर भरोसा किया और पिछले 5-6 महीनों से किस्तें नहीं चुकाईं. "किस्तों का भुगतान न होने के कारण ब्याज का बोझ बढ़ता जा रहा है. किसानों की आत्महत्याएं कम नहीं हो रही हैं." दानवे ने कहा, "केंद्र सरकार अडानी के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर सकती है, लेकिन किसानों के कर्ज माफ करने का वादा पूरा नहीं कर सकती. इस सरकार की दिलचस्पी सिर्फ टेंडरों में है."

2:14 PM(एक महीने पहले)

पटना में नवरात्रि मे 9 दिनों तक बंद रहे मीट की दुकान, हिंदू शिव भवानी सेना ने की आग्रह

Posted by :- Sandeep kumar

नवरात्रि मे 9 दिनों तक बंद रहे मीट की दुकान

पटना मे शिव भवानी सेना ने उठाई ईद मे मीट न खाने की माँग

मीट की दुकानों पर जाकर हिंदू शिव भवानी सेना ने गुलाब देकर दुकान बंद रखने का किया आग्रह

पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर मीट की दुकानों को बंद रखने के लिए हिंदू शिव भवानी सेना ने की अपील

हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव सिंह ने किया अपील.

1:38 PM(एक महीने पहले)

नवरात्रि में वाराणसी में बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, नगर निगम का सख्त आदेश 

Posted by :- Sandeep kumar

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान नगर सीमा में मीट, मछली और मुर्गे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. (इनपुट- रोशन जायसवाल)

12:23 PM(एक महीने पहले)

कर्ज माफी का था चुनावी वादा, अब महाराष्ट्र सरकार का बदल गया इरादा! किसानों को दिया अल्टीमेटम

Posted by :- Sandeep kumar

किसानों के मुद्दे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि चुनाव घोषणापत्र में फसल लोन माफी का वादा किया गया था. लेकिन आज मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि वे 31 मार्च से पहले अपने फसल लोन की किस्तें चुका दें. कुछ किसान यह मानकर अपने लोन की किस्तें नहीं चुका रहे हैं कि सरकार लोन माफी की घोषणा करेगी. सिर्फ़ इस साल ही नहीं, किसानों को अगले साल के लिए भी अपने फसल लोन की किस्तें चुकानी चाहिए. 

12:02 PM(एक महीने पहले)

खनौरी में किसानों की ट्राली चोरी मामले में आया नया मोड़, पुलिस वाले पर लगा चोरी का आरोप

Posted by :- Sandeep kumar

खनौरी में किसानों की ट्राली चोरी मामले में आया नया मोड़ पुलिस वाला ही निकला ट्रॉली चोर पातरा, में हुआ मामला दर्ज

ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपी पुलिस वाले के साथ किसानों का वायरल वीडियो, एसएसपी संगरूर की बाइट

खनोरी बॉर्डर से हुई थी किसानों की ट्रॉली चोरी किसानों का आरोप नजदीकी गांव के रहने वाले पुलिस वाले ने ही ट्राली चोरी की

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल ने वीडियो जारी कर कहा ट्रॉली चोरी करने वाले पुलिस वाले के खिलाफ FIR की दर्ज।

पातरा,पुलिस स्टेशन में के खिलाफ मामला किया गया दर्ज की जा रही है जांच

एसपी ने बताया कि 20 तारीख से यह ट्रॉली मिसिंग थी जिसके चलते यह खनौरी में ही जहां पर ट्राली खड़ी की गई थी वहां से लेकर गया था और 24 तारीख को वह वापस वहां पर ट्राली लेकरआया क्योंकि हमारे पास पूरा रिकॉर्ड था फोटोग्राफ्स थे जब हमने जांच की तुझे ट्राली हमें मिली

11:13 AM(एक महीने पहले)

ठंडी हवाओं से कई राज्यों में बदला मौसम, राजस्थान में 7 डिग्री तक लुढ़का तापमान

Posted by :- Sandeep kumar

देशभर में मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदल गया है. पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अलग-अलग जगहों में तूफानी और तेज हवाएं का प्रकोप देखने को मिला. शनिवार सुबह तक दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. 

10:38 AM(एक महीने पहले)

दिल्ली में 2 दिन में 7 डिग्री घट गया तापमान, तेज हवाओं का दिख रहा असर

Posted by :- Sandeep kumar

अभी 2 दिन पहले ही दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. लेकिन मौसम ने फिर से पलटी मारी और शुक्रवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया. मौसम में अचानक आए इस बदलाव की आखिरकार क्या वजह है. मौसम विभाग ने भी इस बदलाव के पीछे अपना आकलन किया है और यह उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान ऐसे ही सामान्य से नीचे रहेगा, लेकिन अगले हफ्ते से दोबारा गर्मी में तेजी आएगी. 

10:09 AM(एक महीने पहले)

गुरुग्राम के बसई चौक के कई झोपड़ियों में लगी आग

Posted by :- Sandeep kumar

हरियाणा: गुरुग्राम के बसई चौक पर कई झोपड़ियों में आग लग गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. 

9:21 AM(एक महीने पहले)

दिल्ली सहित राजस्थान में आज चलेगी तेज हवाएं, गर्मी से मिलेगी राहत

Posted by :- Sandeep kumar

ऊंचाई वाले इलाकों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कई इलाकों पर देखने को मिल रहा है.  दिल्ली और राजस्थान के अधिकतर इलाकों में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिससे गर्मी से राहत मिलेगा. 

8:51 AM(एक महीने पहले)

आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, ये है समय

Posted by :- Sandeep kumar

साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 यानी आज लगने जा रहा है, जो कि भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण आज दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर आरंभ होगा होगा और इसका समापन शाम 6 बजकर 14 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 3 बजकर 43 मिनट की रहेगी. 

8:34 AM(एक महीने पहले)

दिल्ली में आज गर्मी से मिलेगी राहत, कल से बढ़ेगा तापमान

Posted by :- Sandeep kumar

राजधानी में तेज हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यह राहत आज भर की है। रविवार से तापमान में फिर इजाफा होगा. अप्रैल की शुरुआत गर्म और शुष्क रहेगी. 

8:03 AM(एक महीने पहले)

अफ़गानिस्तान में महसुस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता

Posted by :- Sandeep kumar

आज सुबह 5.16 बजे अफ़गानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। (सोर्स- नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी)