Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
होसुर में किसानों के बड़े कार्यक्रम में BJP, कांग्रेस, AIADMK, DMK के राजनीतिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सद्गुरु ने कहा, "राजनीति का मकसद लोगों की सेवा करना है. जब हमारी ज़िंदगी के स्रोत की बात आती है, तो हम सभी की राय अलग-अलग नहीं होनी चाहिए...अब हम सभी एक मंच पर हैं, एक ही बात पर सहमत हैं, यह बहुत अच्छी बात है." कार्यक्रम में मौजूद 10,000 से ज़्यादा किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं सद्गुरु द्वारा शुरू किए गए कावेरी कॉलिंग आंदोलन के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिसने दक्षिण भारत की जीवनरेखा, कावेरी नदी को फिर से जीवित किया है, जो आज एक जन आंदोलन बन गया है." सद्गुरु ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से ब्रिटिश-काल के कानूनों में बदलाव करने का आग्रह करते हुए कहा, "खेती की ज़मीन पर उगाई गई हर चीज़ किसानों की होनी चाहिए":
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का वक्तव्य
लगातार भ्रम फैला रहा है विपक्ष, मोदी सरकार ने मजदूर व गांव दोनों को और सशक्त किया हैं- शिवराज सिंह
कांग्रेस के राज में तो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी थी मनरेगा योजना, हम लाएं हैं पूरी पारदर्शिता- शिवराज सिंह
कांग्रेस के पास न नीयत थी, न नीति; यह वही कांग्रेस है, जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए महात्मा गांधी जी का नाम जोड़ा-शिवराज सिंह
समय-समय पर मनरेगा का बजट कम करने वाली कांग्रेस के नेता आज घड़ियाली आंसू बहा रहे है- शिवराज
100 दिन नहीं, अब 125 दिनों की रोजगार गारंटी, सरकार ने मजदूरों की सुरक्षा और बढ़ाई- शिवराज सिंह
काम की मांग पर सरकार की वैधानिक जिम्मेदारी तय, रोजगार से इंकार नहीं संभव- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
समय पर काम न मिलने पर अनिवार्य बेरोज़गारी भत्ता, मजदूरी में देरी पर विलंबित भुगतान का प्रावधान- शिवराज सिंह
ग्राम सभा और पंचायत के अधिकार घटाए नहीं, अब निर्णय गांव से उठेंगे, ऊपर से नहीं थोपे जाएंगे- शिवराज सिंह
"विकसित भारत- जी राम जी" में महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण समुदाय की भागीदारी को मिला प्राथमिक स्थान- शिवराज सिंह
मजदूरों को खैरात नहीं, सम्मानजनक अधिकार; सुरक्षित काम, पारदर्शी भुगतान और स्थायी आजीविका-शिवराज
विकसित भारत बनाने के लिए नया अधिनियम गांधीजी के ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भरता और श्रम के सम्मान के सिद्धांतों पर आधारित- शिवराज सिंह
हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने के दावे साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने एक ‘ग्रीन टू गोल्ड’ पहल की शुरुआत की है. राज्य सरकार का यह आर्थिक प्रयोग औद्योगिक भांग की खेती को वैध और विनियमित कर हिमाचल की अर्थव्यवस्था को वैश्विक बायो-इकॉनोमी में अग्रणी बनाने की दिशा में एक कदम है. मुख्यमंत्री के मुताबिक, दशकों से कुल्लू, मंडी और चंबा जैसी घाटियों में जंगली रूप से उगने वाली भांग को अब तक केवल नशे और अवैध व्यापार से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने औषधीय गुणों से युक्त इस प्राकृतिक संपदा को एक बहुमूल्य औद्योगिक संसाधन के रूप में पहचाना है. इसका उपयोग पर्यावरण के अनुकूल कपड़ा उद्योग, पेपर एवं पैकंजिग, कॉसमैटिक, बॉयो फ्यूल, एनर्जी इंडस्ट्री में करने के साथ इससे बायो-प्लास्टिक जैसे अत्याधुनिक उत्पाद भी तैयार किए जा सकेंगे. पहाड़ी राज्य हिमाचल सही मानको तथा पॉलिसी के साथ पर्यावरण हितैषी औद्योेगिक विकास का मुख्य केन्द्र बनकर उभरेगा. (इनपुट- अमन भारद्वाज)
तिरुवनंतपुरम: केरल भर में चल रहे लिटिल काइट्स कैंप के हिस्से के तौर पर 14,804 स्कूली छात्र अपने खुद के काम करने वाले वेदर मॉडल बनाएंगे. लिटिल काइट्स केरल के जनरल एजुकेशन डिपार्टमेंट की टेक्नोलॉजी शाखा, केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) की एक अनोखी पहल है. यह भारत का सबसे बड़ा स्टूडेंट इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) नेटवर्क है, जिसके 2 लाख से ज़्यादा सदस्य हैं. एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यहां बताया गया कि राज्य भर में लिटिल काइट्स सब-डिस्ट्रिक्ट कैंप शुरू हो गए हैं, जिसमें 14,804 छात्र हिस्सा ले रहे हैं और आधुनिक मौसम निर्धारण के पीछे के वैज्ञानिक तरीकों और मौसम पूर्वानुमान केंद्रों के काम करने के तरीके सीख रहे हैं. (पीटीआई)
नीमच: एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले नीमच के दूरदराज पहाड़ी इलाकों में पुलिस ने गेहूं और सरसों के खेतों में हो रही अवैध गांजे की खेती का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार जायसवाल ने PTI को बताया कि पिछले 21 दिनों में कुकड़ेश्वर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दूरदराज पहाड़ी इलाकों में ड्रोन की मदद से तीन अलग-अलग छापों में लगभग 33,000 हरे गांजे के पौधे जब्त किए गए, जिनका वजन 7.65 क्विंटल था. उन्होंने कहा, "ये गांजे के पौधे गेहूं और सरसों के खेतों में उगाए गए थे। हम दूरदराज पहाड़ी इलाकों में अवैध गांजे की खेती का पता लगाने के लिए मुखबिरों और ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं."
उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने आमजन को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक और सुनियोजित व्यवस्थाएं की हैं. प्रदेश के सभी जनपदों में रैन बसेरा, अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है, ताकि ठंड से किसी भी नागरिक को असुविधा न हो. प्रदेश सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से पीड़ित न रहे. जिला प्रशासन, नगर निकाय और संबंधित विभागों को पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.
गोपेश्वर: अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यहां एक मृत मादा भालू का शव मिला, जबकि चमोली जिले की पोखरी तहसील में वन विभाग ने एक और भालू को पकड़ा. भालू का शव बुधवार को केदारनाथ वन्यजीव वन प्रभाग के तहत एक जंगली इलाके में गोपेश्वर-मंडल बाईपास सड़क पर पेड़ों के झुंड के बीच झाड़ियों में मिला था. अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिससे पुष्टि हुई कि यह एक मादा भालू थी. (पीटीआई)
भुवनेश्वर: अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ओडिशा सरकार को डिजिटल फसल सर्वेक्षण और किसानों की रजिस्ट्री को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए केंद्र से 155 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस (SCA) के तहत राज्य के प्रस्तावों का औपचारिक रूप से मूल्यांकन और अनुमोदन किया है, और ओडिशा को एग्रीस्टैक - कृषि के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा पहल - के दोनों घटकों के लिए प्रोत्साहन के लिए योग्य घोषित किया है. एक अधिकारी ने कहा, "केंद्र डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए 100 करोड़ रुपये और किसानों की रजिस्ट्री (FR) का पहला मील का पत्थर हासिल करने के लिए 55.48 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देगा." (पीटीआई)
किसानों की आवाज, उनके अनुभव और जरूरतों को केंद्र में रखकर शुरू होने जा रहा है ‘किसान तक – किसान कारवां’. ये पहल उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के सहयोग से शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकार और किसानों के बीच एक मजबूत, भरोसेमंद और लगातार चलने वाला संवाद स्थापित करना है. ऐसा संवाद, जिसमें किसान केवल श्रोता नहीं, बल्कि भागीदार बन सकें. खास बात ये कि यह कोई एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक लंबी और सार्थक यात्रा है, जो 29 दिसंबर 2025 से शुरू होकर मई 2026 के अंत तक प्रदेश भर के सभी 75 जिलों तक पहुंचेगी.

किसान तक का किसान कारवां यूपी के हर जिले में पहुंचकर किसानों, ग्राम प्रधानों, प्रगतिशील किसानों और महिला किसानों को एक साझा मंच देगा. यहां खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों की जानकारी मिलेगी, सरकारी योजनाओं को सरल भाषा में समझाया जाएगा और उन सर्वोत्तम कृषि प्रथाओं पर चर्चा होगी, जो आज के समय में किसानों के लिए वास्तव में उपयोगी हैं.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया, जिसमें साइबर क्राइम और मानव तस्करी से लेकर सोशल मीडिया जैसे उभरते मुद्दों पर चर्चा होगी. एक्स पर एक पोस्ट में, यूपी पुलिस ने कहा कि अधिकारी 11 सेशन में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य में पुलिसिंग के लिए रणनीतिक प्राथमिकताओं और भविष्य के रोड मैप को आकार देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें यह भी बताया गया कि लखनऊ में 'पुलिस मंथन' कॉन्फ्रेंस में आदित्यनाथ को पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह कॉन्फ्रेंस रविवार को खत्म होगी. (पीटीआई)
सहारनपुर में शनिवार सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे पूरे शहर की रफ्तार थम सी गई. हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर 4 से 5 मीटर आगे तक कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग बेहद सतर्क होकर सफर करते नजर आए. कोहरे के साथ बढ़ी ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सुबह-सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और जरूरी काम से निकलने वाले लोग भी मजबूरी में ही बाहर निकले. खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी, कई जगह वाहनों की रफ्तार रेंगती नजर आई. (राहुल कुमार का इनपुट)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC बैठक में कहा कि देश में लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकार गंभीर संकट में हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दबाव में सरकार को 2021 में कृषि कानून वापस लेने पड़े और अब MGNREGA को भी बहाल करना होगा. खड़गे ने MGNREGA पर ठोस योजना और राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि देश के कमजोर वर्ग कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रहे हैं.
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक स्कूल बस ने बाइक सहित किसान को लगभग पच्चीस फीट तक घसीट दिया. आसपास के लोगों ने तत्काल ही घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन नागपुर ले गए।घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई. इस घटना शुक्रवार शाम की है इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बैतूल के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के सिंगनवाड़ी जोड़ पर खेत से वापस घर जा रहे किसान नवनीत वर्मा सड़क पर करने के लिए उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी. इसी दौरान स्कूल के बच्चों को वापस छोड़कर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने किसान को बाइक सहित टक्कर मारी और लगभग 25 फीट तक घसीट कर ले गई.
सड़क किनारे स्थित एक ढाबा के कर्मचारियों ने जब इस घटना को देखा तो दौड़कर सभी पहुंचे और घायल किसान को जिला अस्पताल लेकर गए बताया जा रहा है कि किसान की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे इलाज के लिए नागपुर ले गए. बैतूल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है. घटना की जानकारी ली जा रही है. (राजेश भाटिया का इनपुट)
जयपुर: मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान में ठंड और सूखा मौसम रहा, जबकि उदयपुर और कोटा डिवीजनों में कुछ जगहों पर कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई, जिसमें करौली 3.1 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा. पाली में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, अंता में 4.5 डिग्री, दौसा में 4.7 डिग्री, अलवर में 5.2 डिग्री, नागौर में 5.3 डिग्री, लूणकरणसर में 5.8 डिग्री और सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (पीटीआई)
जबलपुर: पुलिस ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक सरकारी यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक 22 साल की महिला के साथ नौकरी दिलाने के बहाने कथित तौर पर रेप किया गया. पुलिस ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई इस घटना के सिलसिले में अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) दुर्गा शंकर सिंगरहा (58) और चपरासी मुकेश सेन को गिरफ्तार किया. एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि तिलवारा इलाके की रहने वाली पीड़िता को करीब 20 दिन पहले सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी में कॉन्ट्रैक्ट पर खाली पदों के बारे में जानकारी मिली थी. (पीटीआई)
हरियाणा की मंडियों में सफेद आलू के दाम लगातार गिरने से किसान गंभीर आर्थिक संकट में फंस गए हैं. भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने कहा कि भावान्तर भरपाई योजना लागू न होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यूनियन के अनुसार लाल आलू के ज्यादा भाव को औसत में जोड़कर सफेद आलू किसानों को योजना से बाहर किया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है. वहीं पोर्टल सत्यापन और ई-खरीद गेट पास में देरी से किसान औने-पौने दामों पर फसल बेचने को मजबूर हैं. भाकियू (चढ़ूनी) ने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा.
रोहतास जिले के सासाराम में शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के बैनर तले किसानों ने ट्रैक्टर पर धान लादकर समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) का घेराव किया. प्रदर्शन में माले कार्यकर्ता भी शामिल रहे. किसानों ने आरोप लगाया कि जिले में धान खरीदी में धांधली हो रही है और उन्हें सही मूल्य नहीं मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई जगह तय मात्रा से अधिक धान लिया जा रहा है.
स्थिति को देखते हुए समाहरणालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. सिविल एसडीएम डॉ. नेहा कुमारी ने किसानों से बातचीत कर मामला शांत कराया. बाद में किसानों ने सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और लाया गया धान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से खरीदा गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता अशोक बैठा ने किया. (पीटीआई)
नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्रालय के तहत एक पैनल ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में चिनाब नदी पर 260-मेगावाट के दुलहस्ती स्टेज-II हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है, अधिकारियों ने बताया. यह मंज़ूरी इस साल अप्रैल में हुए घातक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद मिली है. हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर एक्सपर्ट अप्रेज़ल कमेटी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी 45वीं बैठक में यह मंज़ूरी दी, जिससे इस रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन टेंडर जारी करने का रास्ता साफ हो गया है, जिसकी अनुमानित लागत 3,200 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: जलवायु परिवर्तन की बढ़ती लागत का विश्लेषण करने वाली एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में हीटवेव, जंगल की आग, सूखा और तूफ़ान से दुनिया को 120 अरब डॉलर से ज़्यादा का नुकसान होगा. ब्रिटेन स्थित NGO क्रिश्चियन एड की रिपोर्ट में इस लागत पर जोर दिया गया है, जिसमें जीवाश्म ईंधन कंपनियां इस संकट को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु पर कार्रवाई न करने की लागत भी उतनी ही साफ है, क्योंकि समुदाय एक ऐसे संकट का खामियाजा भुगत रहे हैं जिसे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए तुरंत कार्रवाई करके टाला जा सकता था. इंपीरियल कॉलेज लंदन की एमेरिटस प्रोफेसर जोआना हेग ने कहा, "ये आपदाएं प्राकृतिक नहीं हैं - ये लगातार जीवाश्म ईंधन के विस्तार और राजनीतिक देरी का अनुमानित परिणाम हैं." (पीटीआई)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनावी लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत सुनवाई शनिवार से शुरू होगी, जिसके लिए पूरे राज्य में 3,234 सेंटर बनाए गए हैं, एक सीनियर अधिकारी ने बताया. उन्होंने कहा कि पहले फेज में लगभग 32 लाख "बिना मैप वाले" वोटरों, जो 2002 की चुनावी लिस्ट से अपना लिंक साबित नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के ऑफिस के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वोटरों को पहचान और पते के सबूत के तौर पर आधार सहित 12 मान्यता प्राप्त डॉक्यूमेंट्स में से कोई भी जमा करने की इजाज़त होगी. (PTI)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today