Advertisement

Agriculture News Live Updates: हिमाचल में मानसून का कहर, अब तक हुई 306 लोगों की मौत 

क‍िसान तक Aug 26, 2025, Updated Aug 26, 2025, 8:57 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.  

8:56 AM(5 घंटे में)

हिमाचल में मानसून का कहर, अब तक हुई 306 लोगों की मौत 

Posted by :- Bajpai

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने बताया है कि 20 जून से 25 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में मानसून संबंधी घटनाओं में 306 लोगों की जान चली गई है. सोमवार को जारी संचयी नुकसान रिपोर्ट के अनुसार, कुल मौतों में से 156 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुईं, जबकि 150 मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुईं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश को कुल 2,39,428.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मानव हताहतों के साथ-साथ 25,755 मुर्गी और 1,843 अन्य जानवर भी मारे गए. निजी संपत्ति को 3,372.05 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, जिसमें 2,819 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और 1,641 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घर शामिल हैं. फसलों का नुकसान 2,743.47 लाख रुपये आंका गया है. 
 

8:28 AM(5 घंटे में)

ओडिशा में स्वर्णरेखा और बैतरणी नदियां खतरे के निशान से ऊपर 

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि स्वर्णरेखा और बैतरणी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे उत्तरी ओडिशा के बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों में 160 से ज्‍यादा गांव पानी में डूब गए हैं और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. बालासोर जिले के तीन ब्लॉकों बलियापाल, भोगराई और जेलेश्वर के अंतर्गत आने वाले 114 गांव स्वर्णरेखा नदी के पानी में डूब गए हैं, जबकि बैतरणी नदी के पानी ने भद्रक और जाजपु जिलों के लोगों को प्रभावित किया है. क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों से भी बाढ़ के पानी से मानव बस्तियों के जलमग्न होने की खबरें आई हैं. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया, 'बैतरणी नदी की सहायक नदी कानी के तटबंध में दरार आने के कारण इस बार जाजपुर सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले ही बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया है. 

7:42 AM(4 घंटे में)

जम्मू में खराब मौसम के कारण स्कूल बंद, कई जगहों पर बाढ़ के हालात

Posted by :- Bajpai

सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण जम्मू संभाग के सभी स्कूल 26 अगस्त को बंद रहेंगे. बंद करने का यह आदेश जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.
'खराब मौसम को देखते हुए, यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू डिविजन के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल यानी 26.08.2025 तक बंद रहेंगे,' स्कूल शिक्षा निदेशालय, जम्मू द्वारा जारी आदेश में कहा गया है. इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू के राजभवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे. 

 

7:28 AM(4 घंटे में)

हिमाचल में भारी बारिश, सीएम ने की लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील 

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू ने सोमवार को चंबा जिले में मणिमहेश तीर्थयात्रा के दौरान दो लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर संभव सहायता प्रदान करेगी. बयान में कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम के कारण मणिमहेश यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है और जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और डोडा के जिला आयुक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम में सुधार होने तक तीर्थयात्रियों को अपने जिलों में ही रोके रखें.  मुख्यमंत्री ने लोगों से किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की, क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि लोगों को समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना चाहिए. 

7:20 AM(4 घंटे में)

राजस्थान में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में स्कूल बंद  

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के कई हिस्सों में सोमवार के बाद मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना के मद्देनजर, राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर जयपुर और अन्य जिलों के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जबकि लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक यह तीव्र दौर जारी रहने की संभावना है. सोमवार सुबह तक 24 घंटों में, नागौर, चूरू, जालौर, उदयपुर और सिरोही में अत्यधिक भारी बारिश हुई, जबकि सीकर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, धौलपुर और अजमेर में भारी बारिश हुई. इस दौरान नागौर में सबसे ज़्यादा 173 मिमी बारिश दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने राज्य भर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर ज़िलों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इन कस्बों के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.