देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
ईटानगर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को पश्चिमी कामेंग जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया और चेतावनी दी कि 3 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की "बहुत संभावना" है. जिलावार मौसम मानचित्रों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तीव्रता के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने निवासियों को भूस्खलन, अचानक बाढ़ और यातायात व्यवधान जैसे मौसम संबंधी जोखिमों से बचने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी है. (पीटीआई)
हरियाणा सरकार ने भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा की मार झेल रहे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ गहरी एकजुटता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से दोनों राज्यों को पांच-पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है. इस सहायता राशि का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाना और दोनों राज्यों में चलाए जा रहे बचाव और पुनर्वास कार्यों को सशक्त बनाना है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लिखे पत्र में कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में हरियाणा सरकार एवं प्रदेश की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति से आमजन को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में पड़ोसी राज्य और मित्र की भूमिका निभाना हरियाणा सरकार का कर्तव्य है.
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद घाटी में फल उत्पादकों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए कश्मीर और दिल्ली के बीच एक समर्पित ट्रेन सेवा शुरू करने की अपील की. मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के बंद होने से फल उत्पादकों को हर साल भारी आर्थिक नुकसान होता रहा है. दुर्भाग्य से, इस साल यह सड़क एक बार फिर बंद हो गई है, जिससे फलों से लदे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं, जिससे अपरिहार्य नुकसान हुआ है." उन्होंने कहा कि घाटी और दिल्ली के बीच एक समर्पित ट्रेन सेवा फल उद्योग के लिए बहुत जरूरी राहत लेकर आएगी. (पीटीआई)
नोएडा में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. हथनीकुंड बैराज से लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसका असर दिल्ली के साथ-साथ नोएडा के निचले इलाकों में भी दिखने लगा है. सेक्टर-128 असगरपुर के पुस्ता के नीचे गुलाब की खेती पूरी तरह जलमग्न हो गई है. खेतों के साथ किसानों की झोपड़ियों में भी पानी घुस गया, जिसके बाद वहां से किसानों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
वहीं, सेक्टर-167 छपरौली और मंगरौली इलाके में बने कई फॉर्म हाउस यमुना के पानी में डूब गए. इनमें रह रहे 15 से 16 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. लोग हमारे कैमरे में तैरकर सामान निकालते हुए भी कैद हुए. गौतमबुद्ध नगर सिंचाई विभाग के एसडीओ पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि 2023 में भी पानी इसी तरह बढ़ा था, इस बार भी जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन खतरे की स्थिति नहीं है.
जम्मू: अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के विद्युत विकास विभाग ने 26 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश से हुई आपदा के 48 घंटों के भीतर 90 प्रतिशत से अधिक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है. इस आपदा के कारण जम्मू क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ था. 26 अगस्त को हुई रिकॉर्ड बारिश के कारण भारी भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के कारण अधिकांश फीडर ठप हो गए. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति घटकर मात्र 299 मेगावाट रह गई, जबकि सामान्य मांग लगभग 1,050 मेगावाट है. हालांकि, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) 48 घंटों के भीतर जम्मू क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक बिजली आपूर्ति बहाल करने में कामयाब रहा. (पीटीआई)
पटना
बिहार में शिक्षक बहाली से जुड़ी बड़ी खबर
TRE 4 का शेड्यूल जारी
16 से 19 दिसम्बर के बीच TRE 4 की परीक्षा होगी
अगले साल 20 से 24 जनवरी के बीच TRE 4 का आएगा रिजल्ट
शिक्षा विभाग में घोषणा की
STET परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया
सितंबर महीने में ही STET परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा
बिहार में अभ्यर्थी लगातार TRE 4 के पहले STET परीक्षा की मांग कर रहे थे
पुलिवेंदुला (आंध्र प्रदेश): वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को टीडीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर "किसानों को छोड़ देने और कालाबाजारी के शोषण को बढ़ावा देने" का आरोप लगाया. कडप्पा ज़िले के वेमुला मंडल के दुग्गननगरिपल्ली गाँव में प्याज और खट्टे फलों की खेती करने वाले किसानों से बातचीत करते हुए, रेड्डी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अभाव की शिकायतें सुनीं, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे किसान "असहनीय कर्ज और निराशा" में फंस रहे हैं. रेड्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया, "सत्ता में आने के बाद नायडू ने किसानों को पूरी तरह से छोड़ दिया." (पीटीआई)
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इससे रेल सेवा स्थगित कर दी गई, छह राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,311 सड़कें बंद कर दी गईं और स्कूल भी बंद कर दिए गए. स्थानीय मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले दिन भारी से बहुत भारी बारिश की नारंगी चेतावनी दी है. 1,305 सड़कों में से, मंडी में 289, शिमला में 241, चंबा में 239, कुल्कू में 169 और सिरमौर जिले में 127 सड़कें बंद हैं. शिमला-कालका नेशनल हाइवे 5, जिसे हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग के नाम से भी जाना जाता है, सोलन जिले के सानवारा में भूस्खलन के बाद ब्लॉक हो गया. इसके दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. धर्मपुर-कसौली मार्ग के भी अवरुद्ध होने का खतरा है. सोमवार को शिमला-कालका ट्रैक पर लैंडस्लाइड के बाद ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं. अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा 5 सितंबर तक निलंबित रहेगी.
मुंबई में जारी मराठा आंदोलन खत्म हो गया है. मनोज जारंगे ने सैद्धांतिक तौर पर मुंबई खाली करने पर सहमति जताते हुए अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है. लेकिन सरकार के सरकारी आदेश से पहले नहीं. उन्होंने सरकारी आदेश जारी करने के लिए एक घंटे का समय दिया है. उसके बाद ही वे आधिकारिक तौर पर अपना अनशन खत्म करेंगे. वह अभी भी आमरण अनशन पर हैं.
पंजाब के पूर्व सांसद भूपिंदर सिंह मान ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर पंजाब की बाढ़ को तुरंत राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का अनुरोध किया है. इस चिट्ठी की एक कॉपी पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी भेजी गई है जिसमें प्रभावित किसानों की तत्काल जरूरतों का जिक्र है. पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय किसान यूनियन (मान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान, भारतीय किसान यूनियन (मान) के अध्यक्ष एवं शुगर मिल बटाला के पूर्व चेयरमैन सुखविंदर सिंह कहलों, महासचिव बलराज सिंह, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह दबुर्जी, महासचिव सुरजीत सिंह सोढ़ी, महासचिव गुरमीत सिंह कोटली फसी, परमजीत सिंह मल्ही की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. एस मान ने चिट्ठी में लिखा है कि हाल के दिनों में उन्होंने सबसे भीषण बाढ़ में से एक का नजारा देखा है. साथ ही नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कृषि ऋणों की माफी या कम से कम ऋण वसूली पर पांच साल की मोहलत की मांग की है.
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले पांच दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम अगले 24 घंटों के भीतर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है. उत्तरी राजस्थान और उससे सटे हरियाणा पर भी एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि आज भरतपुर, जयपुर, कोटा और शेखावाटी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
देश भर के कई राज्यों में बारिश अपना कहर बरपा रही है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है. इसी तरह का हाल उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. ऊधम सिंह नगर के इलाके जलमग्न हैं क्योंकि जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है. जनपद के डैम का जलस्तर इतना बढ़ गया कि डैम से पानी छोड़ना पड़ रहा है. इसी तरह का नजारा नानकमत्ता डैम और गूलर भोज डैम का भी है जहां खतरे से बचने के लिए डैम से पानी छोड़ा जा रह है. वहीं सभी नदी-नाले सब उफान पर हैं जिससे कई जगह में रोड पर पानी आ गया है. लगातार बारिश ने अपना कैसा कहर बरपाया है. हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से जिंदगी का पहिया थम सा गया है जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है.
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जवाबदेह बनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कुल 15 प्रस्तावों को स्वीकृति दी, जिसमें कम्पनीज एक्ट-2013 के सेक्शन-8 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम लिमिटेड के गठन को मंजूरी देना भी शामिल रहा. यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी होगी, जिसे नान-प्रॉफिटेबल संस्था के रूप में संचालित किया जाएगा. इसके माध्यम से अब आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन सीधे विभाग नहीं करेंगे, बल्कि निगम जेम पोर्टल के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से एजेंसी का चयन करेगा. आउटसोर्स कर्मचारियों का चयन तीन वर्ष के लिए किया जाएगा. कर्मचारियों को 16 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है. इस निर्णय के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक कर्मचारी को उसका पूरा हक मिले और उसका भविष्य सुरक्षित रहे. यह निर्णय न केवल लाखों युवाओं को बेहतर अवसर देगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार और सुशासन का नया मॉडल भी स्थापित करेगा.
मौसम विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), जिसमें गुरुग्राम भी शामिल है, के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रात भर हुई बारिश के बाद शहर और आसपास के जिलों में भारी जलभराव और यातायात जाम हो गया है. इससे पहले, गुरुग्राम को रेड अलर्ट पर रखा गया था, जहां स्कूलों और कॉलेजों को दिन भर के लिए 'ऑनलाइन कक्षाएं' लेने की सलाह दी गई थी और कार्यालयों को कर्मचारियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' व्यवस्था पर विचार करने के लिए कहा गया था.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज सुबह तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की है, जिसका कारण रात भर हुई भारी से मध्यम बारिश है. पालम, रिज और आयानगर स्थित मौसम केंद्रों ने 2 सितंबर को अपने अधिकतम तापमान में औसतन 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की. यह गिरावट इन दिनों पहले दर्ज किए गए सामान्य 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान से गिरावट को दर्शाती है. इस बारिश के कारण क्षेत्र में नमी और ठंडक का प्रभाव पड़ा, जिससे मौसम का मिजाज काफी बदल गया. 2 सितंबर की दोपहर 12 बजे तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. IMD ने कल रात हुई भारी से मध्यम बारिश के कारण आज सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की. पालम, रिज और आयानगर केंद्रों में अधिकतम तापमान में औसतन 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. इन तीनों तापमान रिकॉर्डिंग केंद्रों में पिछले अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस से गिरावट दर्ज की गई है. लोदी रोड और सफदरजंग रिकॉर्डिंग स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान में भी औसतन 4.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. इस तरह के तापमान परिवर्तन दैनिक गतिविधियों को प्रभावित कर सकते हैं और ऊर्जा उपयोग, कृषि पद्धतियों और जन स्वास्थ्य सलाह पर असर डाल सकते हैं.
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 33 रुपये बढ़कर 5,170 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में, सितंबर डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 33 रुपये या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 5,170 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 52,910 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
नोएडा में डराने लगा बाढ़ का खतरा
सेक्टर 128 असगरपुर गांव के पुस्ता के निचले इलाकों में भरा पानी
असगरपुर में पुस्ता पार निचले इलाके में गुलाब की खेती डूबी
गुलाब की खेती करने वालों की झुग्गियां भी पानी में डूबी
देर रात लोग हुए सेफ जगह पर शिफ्ट
यमुना नदी से सटे पुस्ते पर रहने वाले लोग पुस्ता रोड पर पहुंचे
4 से 5 फीट ऊंचाई तक पानी पहुंचा
सामान को शिफ्ट करना भी शुरू किया
शाम तक जल्द स्तर बढ़ने की आशंका
जिला प्रशासन अलर्ट, आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी
नोएडा अथॉरिटी ने सोमवार देर रात तक गौशाला से 800 के करीब गौवंश और मवेशियों को शिफ्ट किया
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर समय से पहले ही खतरे के निशान को पार कर गया है. बुराड़ी यमुना पुस्ता बांध तक पानी पहुंच गया जिसके चलते खेतों में काम कर रहे किसानों को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला गया. ओवरफ्लो होते जलस्तर के कारण किसानों की लाखों रुपये की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिन खेतों में कभी ट्रैक्टर-ट्रॉली चलती थी,आज वहां नावें चल रही हैं. जिन झोपड़ियों में किसान रहते थे, अब उन पर से यमुना की तेज धाराएं बह रही हैं. यह विनाशकारी नजारा न सिर्फ रिहायशी इलाकों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि यमुना किनारे बसे किसानों की उम्मीदों को भी डुबो चुका है.
झारखंड वन विभाग रांची संभाग में मानव-हाथी संघर्षों को रोकने के लिए नाइट विजन तकनीक से लैस ड्रोन तैनात करने की योजना पर काम कर रहा है. एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रांची वन संभाग इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है और इसे जल्द ही संबंधित प्राधिकरण को मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि अगर रांची में पायलट परियोजना के वांछित परिणाम मिलते हैं तो इसे अन्य डिविजन में भी लागू किया जाएगा. रांची संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) श्रीकांत वर्मा ने बताया, 'रांची के सिल्ली वन क्षेत्र में ड्रोन निगरानी का परीक्षण किया गया है. दिन हो या रात, परिणाम उत्साहजनक रहे. ड्रोन में लगे उच्च क्षमता वाले नाइट विजन कैमरे ने रात में वन क्षेत्र में हाथियों के झुंड की आवाजाही को स्पष्ट रूप से देखा.' उन्होंने कहा कि हाथियों की आवाजाही पर ड्रोन निगरानी का उपयोग मानव-हाथी संघर्षों को रोकने में सहायक साबित होगा, जो हर साल कई लोगों की जान ले लेते हैं. वित्त वर्ष 2019-2020 के बाद से झारखंड में पाँच वर्षों में औसतन 95 लोगों की जान गई है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लिया है. छात्रों पर की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित सीओ को हटाने के आदेश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने अयोध्या मंडलायुक्त को रामस्वरूप विश्वविद्यालय, बाराबंकी की डिग्री की वैधता की जांच कर शाम तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. वहीं, लाठीचार्ज की घटना की जांच अयोध्या रेंज के आईजी को सौंपी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today