Advertisement

Agriculture News Updates: महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित मछुआरों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

क‍िसान तक Noida | Oct 29, 2025, 6:57 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित कुछ राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

6:57 PM(5 घंटे पहले)

महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित मछुआरों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

Posted by :- Swayam

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को उन मछुआरों को वित्तीय सहायता और रियायतें प्रदान करने का आदेश जारी किया, जिनकी आजीविका इस वर्ष जून और सितंबर के बीच अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित हुई थी.

6:37 PM(5 घंटे पहले)

पराली को लेकर किसान महापंचायत ने MP के कृषि मंत्री को लिखा खत

Posted by :- Swayam

किसानों द्वारा धान की पराली जलाने पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस लेने और मुआवजे से वंचित किसानों के तुरंत भुगतान के लिए किसान महापंचायत ने मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना को पत्र लिखा है. इसमें किसान संगठन ने लिखा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों पर खेतों में पराली जलाने के कारण सैटेलाइट रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना लगाया जा रहा है. यह निर्णय किसानों विरोधी है, क्योंकि प्रदेश के लगभग 90% औसत सीमांत किसानों के पास पराली निपटान के लिए आवश्यक कृषि यंत्र मैनेजमेंट मशीनें उपलब्ध नहीं है.

5:44 PM(6 घंटे पहले)

नागपुर: आंदोलनकर्ता किसानों को शाम 6 बजे तक तक खाली करनी होगी सड़क - हाईकोर्ट

Posted by :- Swayam

हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि आंदोलनकर्ताओं को आज शाम 6 बजे तक नागपुर की सड़क खाली करनी होगी. हाइकोर्ट ने सु-मोटो लेकर ये आदेश दिया है. बता दें कि यह प्रदर्शन मंगलवार से ही जारी है. बच्छू कडू मंगलवार को हजारों किसानों के साथ नागपुर पहुंचे और यहां जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को भी जाम कर दिया. किसानों का कहना है कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं.

5:02 PM(7 घंटे पहले)

हाजिर मांग के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 2 रुपये बढ़कर 4,830 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में, नवंबर डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 2 रुपये या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,830 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 42,625 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्यतः ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

4:35 PM(7 घंटे पहले)

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग से नहीं हुई बारिश, लेकिन मिली अहम जानकारी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली:  आईआईटी-कानपुर के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के परीक्षण से बारिश तो नहीं हुई, लेकिन इससे उपयोगी जानकारी मिली. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर खर्च की गई राशि की तुलना में इस प्रक्रिया की लागत ज़्यादा नहीं है. दिल्ली सरकार ने आईआईटी-कानपुर के सहयोग से मंगलवार को बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग और मयूर विहार में दो क्लाउड-सीडिंग परीक्षण किए, लेकिन बारिश नहीं हुई. परीक्षणों के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बहुत कम बारिश दर्ज की गई. "यह परीक्षण 300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया गया था. मेरे अनुमान के अनुसार, इसकी कुल लागत लगभग 60 लाख रुपये आई. यह लगभग 20,000 रुपये प्रति वर्ग किलोमीटर बैठता है. (पीटीआई)

4:19 PM(8 घंटे पहले)

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- वे चुनाव के बाद किसानों के साथ नहीं दिख‍ेंगे

Posted by :- Prateek

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी जी वोट के लिए स्टेज पर डांस भी कर लेंगे, लेकिन चुनाव के बाद वे सिर्फ अंबानी की शादी और सूट-बूट वालों के बीच दिखेंगे, किसानों-मजदूरों के साथ नहीं.” कांग्रेस ने अपने एक्‍स हैंडल पर यह बयान पोस्‍ट किया.

4:01 PM(8 घंटे पहले)

AAP  ने दिल्ली के किसानों के लिए मुआवजे की मांग की

Posted by :- Prateek

AAP  ने दिल्ली के किसानों के लिए मुआवजे की मांग की

खेतों में बाढ़ से प्रभावित फसलों के लिए 50,000 एकड़ मुआवजा मांगा

बाहरी दिल्ली में अत्यधिक बारिश के कारण दो फसलें प्रभावित

3:33 PM(8 घंटे पहले)

आंध्र प्रदेश में मोन्था तूफाने से एक व्यक्ति की मौत, सड़कें जलमग्न, फसलें क्षतिग्रस्त

Posted by :- Prateek

अमरावती: अधिकारियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के तट पर रात भर दस्तक देने के बाद, भीषण चक्रवाती तूफान मोन्था के कारण एक महिला की मौत हो गई, सड़कें जलमग्न हो गईं और कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. प्रारंभिक अनुमानों का हवाला देते हुए, सरकार ने मंगलवार को बताया था कि मोन्था के प्रभाव से 38,000 हेक्टेयर में खड़ी कृषि फसलें नष्ट हो गईं और 1.38 लाख हेक्टेयर में बागवानी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. कोनासीमा जिले के मकानगुडेम गाँव में 28 अक्टूबर को तेज हवा के कारण एक ताड़ का पेड़ उखड़कर उसके ऊपर गिर जाने से 43 वर्षीय महिला की मौत हो गई. (पीटीआई)

3:19 PM(9 घंटे पहले)

पुलिस ने नागपुर में हाईवे से किसानों को हटाया, ट्रैफिक डायवर्ट किया

Posted by :- Prateek

किसान कर्जमाफी को लेकर बच्चू कडू के कार्यकर्ता और किसानों ने नागपुर-हैदराबाद नेशनल हाईवे कल रात से जाम कर रखा था. नागपुर पुलिस ने सारा जाम क्लियर कर लिया है. अब सारा ट्रैफिक शहर के आउटर रिंग रोड से डायवर्ट किया गया है. (इनपुट- योगेश पांडे)
 

2:54 PM(9 घंटे पहले)

मोंथा चक्रवात ने ले एक महिला की जान

Posted by :- prachi

अधिकारियों ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा के रात भर आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने के बाद एक महिला की मौत हो गई, सड़कें जलमग्न हो गईं और कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. प्रारंभिक अनुमानों का हवाला देते हुए, सरकार ने मंगलवार को कहा था कि मोन्था के प्रभाव से 38,000 हेक्टेयर में खड़ी कृषि फसलें और 1.38 लाख हेक्टेयर में बागवानी फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं. 28 अक्टूबर को कोनासीमा जिले के मकानगुडेम गाँव में तेज़ हवाओं के कारण एक ताड़ का पेड़ गिरने से 43 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.

Source: PTI

2:44 PM(9 घंटे पहले)

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई पेड़ उखड़े

Posted by :- prachi

चक्रवात मोंथा के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए. पेड़ों को हटाने का काम जारी है. 

2:15 PM(10 घंटे पहले)

किसानों के मुद्दों को आंदोलन से नहीं, बल्कि बातचीत से सुलझाएं: फडणवीस ने पूर्व मंत्री कडू से कहा

Posted by :- Prateek

पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू से अपील की कि वे किसानों के मुद्दों पर सरकार के साथ चर्चा करें, न कि ऐसे आंदोलन करें जिनसे जनता को असुविधा हो और "निहित स्वार्थी तत्वों" द्वारा उनका फायदा उठाया जा सके. फडणवीस यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इससे एक दिन पहले ही राज्य के पूर्व मंत्री कडू ने नागपुर में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व किया था, जिसमें उन्होंने किसानों के लिए पूर्ण लोन माफी और कई अन्य मांगें रखी थीं. (पीटीआई)

1:49 PM(10 घंटे पहले)

कर्नाटक से GI-टैग वाले इंडी लाइम और तमिलनाडु से पुलियांकुडी लाइम इंगलैंड भेजे गए, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Posted by :- Prateek

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने इंडी लाइम के एक्‍सपोर्ट को लेकर गुड न्‍यूज साझा की. उन्‍होंने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा - 

हमारे किसानों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन! एपीडा ने कर्नाटक से जीआई-टैग प्राप्त इंडी लाइम और तमिलनाडु से पुलियांकुडी लाइम की पहली हवाई खेप यूनाइटेड किंगडम पहुंचाई. यह उपलब्धि किसानों को सशक्त बनाएगी, नए अवसर खोलेगी और वैश्विक बाज़ारों में भारत के कृषि उत्पादों की उपस्थिति को मज़बूत करेगी.

1:39 PM(10 घंटे पहले)

सरकार चीनी निर्यात की अनुमति दे सकती है

Posted by :- Prateek

केंद्र सरकार जल्द ही चीनी निर्यात की अनुमति देने पर विचार कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार इथेनॉल उत्पादन के लिए तय मात्रा में चीनी की खपत नहीं हुई है और मिलों के पास अधिशेष स्टॉक जमा हो गया है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बुधवार को बताया कि 2024-25 विपणन वर्ष में देश की चीनी मिलों ने केवल 34 लाख टन चीनी इथेनॉल उत्पादन के लिए दी, जबकि लक्ष्य 45 लाख टन का था. इस वजह से 2025-26 के मौजूदा सीजन की शुरुआत में ही काफी अधिक स्टॉक बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि 2025-26 में देश में कुल 340 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है, जबकि घरेलू खपत लगभग 28.5 मिलियन टन रहने की उम्मीद है. यानी इस बार उत्पादन मांग से कहीं ज्यादा होगा. ऐसे में सरकार अतिरिक्त चीनी के निर्यात की अनुमति देने पर विचार कर रही है. (पीटीआई)

12:53 PM(11 घंटे पहले)

अलवर में किसान ने नदी में फेंके प्‍याज, सही दाम न मिलने से था नाराज

Posted by :- Prateek

अलवर: देश में नासिक के बाद अलवर प्याज की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. अलवर से प्याज देश के कोने-कोने में सप्लाई होती है। साथ ही नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान सहित विदेश में भी भेजी जाती है, लेकिन इस साल किसान को प्याज के दाम नहीं मिल रहे हैं. 200 से 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से प्याज बाजार में बिक रही है. किसान को अपनी फसल का खर्चा भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में परेशान किसान ने अपनी प्याज सुखी नदी में फेंक दी और अपना गुस्सा जाहिर किया. अलवर जिले के राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के गांव चंदपुरा स्थित सूखी नदी में किसान ने अपनी प्याज फेंक दी। प्याज के दाम नही मिलने के कारण परेशान किसान ने यह कदम उठाया. (हिमांशु शर्मा का इनपुट)

12:17 PM(12 घंटे पहले)

चक्रवात 'मोंथा' ने आंध्र प्रदेश में 1.76 लाख हेक्टेयर में फसलें नष्ट कीं: CMO

Posted by :- Prateek

अमरावती: सीएमओ ने मंगलवार को बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के प्रभाव से आंध्र प्रदेश में 38,000 हेक्टेयर में खड़ी फसलें और 1.38 लाख हेक्टेयर में बागवानी फसलें नष्ट हो गईं. आज रात काकीनाडा के दक्षिण में दस्तक देने वाले इस चक्रवात ने राज्य के बड़े हिस्से को प्रभावित किया है. थाई भाषा में 'मोंथा' का अर्थ सुगंधित फूल होता है. (पीटीआई)

11:54 AM(12 घंटे पहले)

चक्रवात 'मोंथा' से ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश, भूस्खलन और संपत्तियों को नुकसान की खबर

Posted by :- Prateek

भुवनेश्वर: आईएमडी ने बताया कि बुधवार को राज्य की राजधानी भुवनेश्वर समेत ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश हुई. भीषण चक्रवात 'मोंथा' कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया और पड़ोसी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर गुजर रहा है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न जिलों से भूस्खलन, पेड़ उखड़ने और घरों को नुकसान पहुंचने की कई घटनाएं सामने आई हैं. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, राज्य के खुर्दा, कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों सहित तटीय क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. (पीटीआई)

11:29 AM(13 घंटे पहले)

यूपी में गन्‍ना किसानों को 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा: उद्योग और गन्ना विकास विभाग

Posted by :- Prateek

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया गया है. मूल्‍य 30 रुपये बढ़ने से किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान सुनिश्चित होगा. 

गन्ना किसानो को मिलेंगे अब ₹ 3000 करोड़ अतिरिक्त

 30 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा है गन्ने का मूल्य

मुख्यमंत्री योगी ने दिया गन्ना किसानो को बड़ा उपहार

370 रुपये भाव वाला गन्‍ना अब 400 रुपये प्रति क्विंटल हुआ

360 रुपये भाव वाला गन्‍ना अब 390 रुपये प्रति क्विंटल हुआ

उद्योग और गन्ना विकास विभाग के अनुसार, चीनी में अब तक ₹12,000 करोड़ का निवेश हुआ है. 4 नई मिलें स्थापित हुईं और 6 बंद मिलों को पुनः चालू किया गया. 42 मिलों की क्षमता बढ़ाई गई और ऑनलाइन गन्ना पर्ची प्रणाली लागू की गई, जिससे पारदर्शिता आई. एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर पहुंचा है, जो 41.28 लाख लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर वार्षिक हो गया है. गन्ना क्षेत्रफल 20 से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेयर हुआ और 2017 से अब तक किसानों को ₹2.90 लाख करोड़ का भुगतान किया गया.

10:45 AM(13 घंटे पहले)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो जंगली हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसलें उजाड़ी

Posted by :- Prateek

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): मंगलवार सुबह यहां एक गांव में दो जंगली हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसलें नष्ट कर दीं, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए. सामाजिक वानिकी प्रभाग के वन (डीएफओ) भरत कुमार डीके ने संवाददाताओं को बताया कि बीसलपुर क्षेत्र में नेपाल से हाथियों की आवाजाही देखी गई है. दो टीमें लगातार उन पर नज़र रख रही हैं. डीएफओ ने बताया कि बरेली से एक टीम भी तैनात की गई है और स्थिति को नियंत्रित करने और हाथियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए आगरा से प्रशिक्षित महावतों और हाथी प्रबंधन विशेषज्ञों वाली वाइल्डलाइफ एसओएस की एक टीम बुलाई गई है. (पीटीआई)

10:12 AM(14 घंटे पहले)

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दी चेतावनी

Posted by :- prachi

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खेतों से पराली के गट्ठे नहीं हटाए गए तो पराली जला दी जाएगी. छोटे किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही पराली के गट्ठे नहीं हटाए गए तो वे खेतों में आग लगा देंगे.