Advertisement

Agriculture News Live Updates: लोकसभा के चलते बठिंडा कोर्ट नहीं पहुंच पाईं कंगना, अब 15 को होगी अगली सुनवाई

क‍िसान तक Dec 05, 2025, Updated Dec 05, 2025, 10:23 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

10:22 AM(5 घंटे में)

लोकसभा के चलते बठिंडा कोर्ट नहीं पहुंच पाईं कंगना, अब 15 को होगी अगली सुनवाई

Posted by :- Bajpai

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को बठिंडा कोर्ट ने 15 दिसंबर को खुद पेश होने का निर्देश दिया है. कंगना को गुरुवार को एक मानहानि मामले की सुनवाई में कोर्ट पहुंचना था लेकिन वह पहुंच नहीं सकींं.
बहादुरगढ़ जंडियां गांव की बुजुर्ग किसान महिंदर कौर ने कंगना की एक टिप्‍पणी के बाद मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कंगना की लीगल टीम ने कोर्ट को बताया कि वह चल रहे लोकसभा सेशन में बिजी हैं, जिस वजह से वह पेश नहीं हो सकीं. कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई में मौजूद रहने का निर्देश दिया. कार्यवाही कैमरे के सामने हुई जिसमें सिर्फ सीधे तौर पर शामिल लोगों को ही अंदर जाने दिया गया. 82 साल की महिंदर कौर अपने एक रिश्तेदार के साथ व्हीलचेयर पर आईं और उन्होंने स्पेशल MP-MLA कोर्ट के सामने सबूत रिकॉर्ड करवाए.

9:43 AM(4 घंटे में)

सतलुज, ब्यास नदियों का पानी मॉनसून के अलावा पाकिस्तान नहीं जाता-केंद्र सरकार

Posted by :- Bajpai

जल शक्ति मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्‍ट किया कि सतलुज और ब्यास नदियों का पानी मॉनसून के अलावा बाकी मौसम में पाकिस्तान नहीं जाता, जब इन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होती है. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि पानी केवल असाधारण परिस्थितियों में ही छोड़ा जाता है खासकर जब बांधों का जल स्तर काफी बढ़ जाता है. इससे बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पानी छोड़ना आवश्यक हो जाता है. चौधरी ने कहा, '‘मानसून का मौसम, यानी बाढ़ के दौरान, जब इन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होती है, को छोड़कर सतलुज और ब्यास नदियों का पानी पाकिस्तान नहीं जाता.' 
 

8:38 AM(3 घंटे में)

कर्नाटक में 1.75 करोड़ रुपये की लाल चंदन की लकड़ी जब्त, पांच गिरफ्तार

Posted by :- Bajpai

कर्नाटक में अंतरराज्यीय तस्करी के दो मामलों का भंडाफोड़ कर 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की गई और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुरुवार को यहां जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह जब्ती एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. शहर के पुलिस प्रमुख सीमांत कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हुलीमावु पुलिस थाने और आर टी नगर पुलिस थाने की सीमा के पास लाल चंदन की लकड़ी जब्त की गई है, जिसकी कीमत क्रमश: एक करोड़ रुपये और 75 लाख रुपये है. दोनों ही मामलों में माल आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा था. एक मामले में यह तमिलनाडु जा रहा था, जबकि दूसरे मामले में डेस्टिनेशन बेंगलुरु था.दोनों मामलों के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुल चार वाहन जब्त किए गए हैं. 

8:00 AM(3 घंटे में)

महाराष्‍ट्र ने सोलर एग्रीकल्चर पंप कनेक्‍शन में बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Posted by :- Bajpai

महाराष्ट्र ने 'मागेल त्याला सौर कृषि पंप' योजना के तहत एक ही महीने में 45,911 सोलर एग्रीकल्चर पंप लगाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. राज्य की बिजली कंपनी MSEDCL ने बताया कि इस उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ऑफिशियली मान्यता दे दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में शेंद्रा MIDC में AURIC सिटी ग्राउंड में एक सर्टिफिकेट प्रेजेंटेशन सेरेमनी भी हुई. 

7:46 AM(2 घंटे में)

दिल्ली में अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट, शीतलहर का अलर्ट

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को नेशनल कैपिटल में इस मौसम का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो नॉर्मल से 2.2 डिग्री कम है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस मौसम का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान बुधवार को 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. IMD के डेटा से पता चला कि पिछले साल नवंबर में सबसे कम न्‍यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस था. विभाग ने आगे बताया कि गुरुवार को न्‍यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्‍य से 3.9 डिग्री कम है. विभाग ने यह भी कहा कि सुबह ह्यूमिडिटी 92 परसेंट थी, जो शाम को घटकर 66 परसेंट हो गई. दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने शुक्रवार के लिए सुबह हल्के कोहरे के साथ आसमान में ज़्यादातर बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है. साथ ही न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान और गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. साथ ही सुबह के समय 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी जिससे सर्दी का अहसास भी बढ़ेगा.