Advertisement

Agriculture News Live Updates: अमेरिका और ईयू के साथ जल्‍द होगी ट्रेड डील! पीयूष गोयल ने दिया बड़ा बयान

क‍िसान तक Nov 28, 2025, Updated Nov 28, 2025, 1:10 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्‍स और किसानों के ल‍िए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्‍स और किसानों के ल‍िए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. इसके साथ ही दक्षिण की तरफ बढ़ रहे साइक्‍लोन दितवाह से जुड़ी हर जानकारी और खबर भी आपको यहां पर मिलेगी. 

1:09 PM(5 घंटे में)

अमेरिका और ईयू के साथ जल्‍द होगी ट्रेड डील! पीयूष गोयल ने दिया बड़ा बयान

Posted by :- Bajpai

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस समय अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई व्यापारिक साझेदारों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत इन समझौतों के जरिये अपने ‘विश्वसनीय’ व्यापारिक साझेदारों के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. मंत्री ने कहा, ‘हम सभी ने व्यापार को हथियार बनते देखा है. हम सभी ने दुनिया भर में विश्वसनीय साझेदारों के महत्व को देखा है.' यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका द्वारा शुल्क में भारी बढ़ोतरी ने वैश्विक व्यापार को बाधित कर दिया है. अमेरिकी प्रशासन ने 27 अगस्त से अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करने वाले भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया है. इसमें रूस से तेल खरीद को लेकर 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इस समय भारत, अलग-अलग देशों और करीब 50 राष्ट्र समूहों के साथ बातचीत कर रहा है. भारत, ओमान के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है. साथ ही बहरीन तथा कतर भी बातचीत में शामिल होना चाहते हैं. मंत्री ने बताया कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) भी व्यापार समझौते पर वार्ता को इच्छुक है. जीसीसी, खाड़ी क्षेत्र के छह देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन का एक संघ है. भारत पहले ही संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक व्यापक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है. ओमान के साथ बातचीत लगभग पूरी होने वाली है.उन्होंने कहा कि बहरीन और कतर भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं. जीसीसी से भी इस संबंध में बातचीत हो रही है. 

12:13 PM(4 घंटे में)

दिल्‍ली में 8 डिग्री तक पहुंचा पारा , AQI में भी कोई सुधार नहीं

Posted by :- Bajpai

दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह 384 एक्यूआई के साथ 'बेहद खराब' श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, कुल 20 निगरानी स्टेशनों ने 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि 18 'गंभीर' श्रेणी में रहे. शहर पिछले 14 दिनों से खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में सुबह ठंडी भी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, साथ ही दिन में मध्यम कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है.  

 

10:58 AM(3 घंटे में)

PM-किसान पेमेंट और GST सुधार से खेती हुई आसान, EIMA एग्रीमंच इंडिया 2025 में बोले किसान

Posted by :- Bajpai

गुरुवार को नौवें EIMA एग्रीमंच इंडिया 2025 में शामिल हुए किसानों ने कहा कि नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के पिछले 11 सालों में बिजली सप्लाई, MSP में बढ़ोतरी और सरकारी स्कीमों के तहत समय पर मिलने वाले फायदों ने खेती से होने वाली इनकम को मज़बूत किया है. दिल्ली के नरेला के किसान अशोक कुमार खत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीमों का जमीनी स्तर पर असरदार काम हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि खेती के काम से जुड़े पेमेंट और पेंशन भी समय पर क्रेडिट हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि GST सुधारों से इनपुट कॉस्ट कम हुई है क्योंकि जो सामान पहले 1 लाख रुपये का था, वह अब लगभग 90,000 रुपये का मिल रहा है, जिससे किसानों और कंज्यूमर्स को फायदा हो रहा है. पूसा कैंपस में चल रहे मेले के बारे में बात करते हुए, खत्री ने कहा कि किसानों को अलग-अलग तरह के बीज, खाने के प्रोडक्ट और खेती के इक्विपमेंट दिखाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें यकीन है कि उनकी खेती की आदतें बेहतर बनाने में जरूर मदद मिलेगी.

10:36 AM(2 घंटे में)

मणिपुर में 109 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट

Posted by :- Bajpai

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी और सेनापति जिलों में करीब 109 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने वन विभाग और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से गुरुवार को कांगपोकपी जिले में कूबरू और आसपास के क्षेत्र की पहाड़ियों में लगभग 103 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एक और अभियान में गुरुवार को सेनापति जिले के नगमजू की पहाड़ियों में लगभग छह एकड़ अफीम की फसल को भी नष्ट कर दिया गया. 

9:46 AM(एक घंटा में)

छत्तीसगढ़, कर्नाटक को मिलेगी मौसम से लेकर अरब सागर की हर खबर, हासिल हुआ पहला डॉप्लर रडार

Posted by :- Bajpai

छत्तीसगढ़ और कर्नाटक को गुरुवार को पहली बार आईएमडी के डॉप्लर मौसम रडार हासिल हुए जिससे मिशन मौसम के तहत भारत के गंभीर मौसम निगरानी नेटवर्क का विस्तार हुआ.रायपुर और मंगलुरु में स्थापित नए रडार मध्य और तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा, आंधी, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि, तूफान, और मौसम की अन्य गंभीर प्रणालियों की उन्नत ट्रैकिंग प्रदान करेंगे.रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में दोहरी ध्रुवीकृत सी-बैंड रडार छत्तीसगढ़ में आईएमडी का पहला रडार है.इसका कवरेज क्षेत्र 250 किलोमीटर तक है और यह छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में मानसून संबंधी दबाव क्षेत्र, निम्न दबाव प्रणालियों और मौसम की तीव्र घटनाओं की निगरानी करेगा, जिससे लंबे समय से चली आ रही डेटा की कमी को पूरा किया जा सकेगा.मंगलुरु के शक्ति नगर स्थित आईएमडी के आरएस/आरडब्ल्यू कार्यालय में स्थापित रडार कर्नाटक में आईएमडी का पहला रडार है. इसकी भी कवरेज क्षेत्र 250 किलोमीटर तक है और यह कर्नाटक से सटे अरब सागर और कर्नाटक, केरल, गोवा, दक्षिण कोंकण, उत्तरी लक्षद्वीप और दक्षिण महाराष्ट्र के भूमि क्षेत्रों में गंभीर मौसम पर नज़र रखेगा. दोनों प्रणालियों को मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुख्यालय में दो रडारों के साथ-साथ 771 किलोवाट क्षमता की सौर ऊर्जा प्रणाली और छात्रों तथा युवा शिक्षार्थियों के लिए डिजाइन किए गए एक नए मौसम विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया.आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने अवलोकन, मॉडलिंग, पूर्वानुमान और शिक्षण प्रणालियों को मजबूत करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

8:40 AM(14 मिनट में)

जयपुर के रिहायशी इलाके में फिर तेंदुआ घूमता दिखा, लोगों में दहशत

Posted by :- Bajpai

जयपुर के शास्त्री नगर और आस-पास के इलाकों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन एक तेंदुआ घूमता दिखा जिससे लोगों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जयपुर शहर के रिहायशी इलाकों में इन्हीं दिनों में कई बार तेंदुए घूमते देखे गए हैं.एक सीसीटीवी फुटेज में बुधवार रात को कल्याण कॉलोनी में एक तेंदुआ सड़क पार करते हुए और सीकर हाउस इलाके के पास एक घर की छत पर दिखा. इससे डरे हुए लोग बृहस्पतिवार को अपने घरों के अंदर रहे. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नजर नहीं आया. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ का फुटेज सामने आने के तुरंत बाद वन विभाग ने तलाशी अभियान शुरू किया. जिस इलाके में तेंदुआ देखा गया, वह स्वर्ण जयंती पार्क के पास है और ऐसा लगता है कि तेंदुआ संभवत: पास के नाहरगढ़ जंगल से रिहायशी इलाकों में घुसा होगा. एक रात पहले विद्याधर नगर इलाके में तेंदुआ घूमता दिखा जिसने कथित तौर पर बछड़े का शिकार कर लिया. बाद में तेंदुए को पानीपेच इलाके में देखा गया. एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों को सचेत कर दिया गया है और उन्हें सावधान रहने तथा अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है. 

8:16 AM(9 मिनट पहले)

जीरो डिग्री से नीचे तापमान में ठिठुरी कश्‍मीर घाटी, अभी और बढ़ेगा सर्दी का सितम

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कश्मीर में ठंड ने अपनी पकड़ बना ली है, घाटी के सभी मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, बुधवार रात न्यूनतम तापमान माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस से कम है और मौसम के सामान्य तापमान से 4 डिग्री कम है, उन्होंने बताया. श्रीनगर शहर में पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कोनीबाल में घाटी में अब तक का सबसे ठंडा तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोकरनाग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि मशहूर टूरिस्ट जगहों में से पहलगाम में सबसे कम तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुलमर्ग में सबसे कम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा. घाटी के गेटवे शहर काजीगुंड में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के सीमांत शहर कुपवाड़ा में माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 2 दिसंबर तक पूरे कश्मीर में मौसम ज्‍यादातर सूखा रहने का अनुमान लगाया है और कहा है कि रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है.
 

7:48 AM(37 मिनट पहले)

साइक्लोन दितवाह तमिलनाडु-पुडुचेरी तट की ओर, 4 जिलों में रेड अलर्ट

Posted by :- Bajpai

इंडिया मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि साइक्लोनिक तूफान 'दितवाह' उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र के तटों की ओर बढ़ना शुरू हो गया है. अपने ताजस अपडेट में, मौसम एजेंसी ने कहा कि तूफान पुडुचेरी से लगभग 480 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 580 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है. साइक्लोनिक तूफान के चलते अगले कुछ दिनों में तटीय इलाकों में तेज हवाएं, भारी बारिश और समुद्र में खतरनाक हालात होने की उम्मीद है.