Advertisement

Agriculture News Live Updates: स्पॉट डिमांड के कारण ग्वार सीड वायदा में 1 प्रतिशत से ज्‍यादा की तेजी

क‍िसान तक Dec 26, 2025, Updated Dec 26, 2025, 4:54 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

4:54 PM(5 घंटे में)

स्पॉट डिमांड के कारण ग्वार सीड वायदा में 1 प्रतिशत से ज्‍यादा की तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: शुक्रवार को ग्वार सीड की कीमतें वायदा कारोबार में 77 रुपये या 1.33 प्रतिशत बढ़कर 5,788 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, क्योंकि स्पॉट मार्केट में मज़बूत ट्रेंड के बीच सट्टेबाजों ने अपनी पोजीशन बढ़ा दी. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए ग्वार सीड कॉन्ट्रैक्ट 77 रुपये या 1.33 प्रतिशत बढ़कर 5,788 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जिसमें ओपन इंटरेस्ट 47,825 लॉट था. बाजार के जानकारों के अनुसार, स्पॉट मार्केट में मजबूत ट्रेंड और उत्पादक क्षेत्रों से कम सप्लाई के कारण सट्टेबाजों द्वारा दांव बढ़ाने से ग्वार सीड की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. (PTI)

3:44 PM(4 घंटे में)

बिजनौर में किसान नेता का पुलिस को धमकाने का मामला, वीडियो हुआ वायरल

Posted by :- Bajpai

यूपी के बिजनौर में थाने के अंदर धरना देने के दौरान किसान नेता की पुलिस को खुलेआम धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो गया है. जो वीडियो आया है उसमें नजर आ रहा है कि किसान नेता कह रहे हैं कि अगर मां का दूध पिया है तो वर्दी उतार के आओ फिर बताते हैं कि किसमें कितना दम है. दरसल किसान नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक युवक को हिरासत में लिए जाने के विरोध में थाना किरतपुर के परिसर में धरना दे रहे थे. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. हत्या के प्रयास के मामले में किरतपुर पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था जिसको किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग निर्दोष बता रहे थे. उनका कहना था कि जिस युवक को पकड़ा गया है उसके नाम में गलती हुई है. उसी का विरोध करने के लिए किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. 

2:42 PM(3 घंटे में)

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड, 5.5 डिग्री सेल्सियस पर ठिठुरा नारनौल

Posted by :- Bajpai

पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को भीषण ठंड रही, हालांकि कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से अधिक रहा. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा और यह दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अमृतसर का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक है, जबकि लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमशः 8.4 और 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग दो डिग्री अधिक है. पठानकोट में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरदासपुर और फरीदकोट में तापमान क्रमशः 6 और 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पड़ोसी राज्य हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में यह 6.1 डिग्री रहा. हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. इसके अलावा रोहतक में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, भिवानी में 7.5 डिग्री और सिरसा में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

1:26 PM(2 घंटे में)

आलू किसानों को हो तत्‍काल भुगतान-हापुड़ किसानों को अखिलेश का समर्थन

Posted by :- Bajpai

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हापुड़ के आलू किसानों को हो रहे भुगतान में देरी का मसला उठाया है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'भुगतान तत्काल हो, यही हमारी मांग है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम स्थानीय कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि वो इस आंदोलन को और बड़ा बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन दें. भाजपा की ये चाल है कि वो खेती-किसानी को इतना कष्टप्रद और कठिन बना देना चाहती है कि दुखी होकर किसान खेती करना ही छोड़ दें और थक-हारकर, हताश होकर अपने खेत और खेती भाजपाई धन्ना सेठों के हाथों में देने पर मजबूर हो जाएं.'
 

 

12:27 PM(43 मिनट में)

दिल्‍ली HC में एयर प्यूरीफायर पर GST घटाने के लिए याचि‍का दर्ज, कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को एक याचिका पर विस्तार से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए एयर प्यूरीफायर पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कम करने की मांग की गई है. जस्टिस विकास महाजन और विनोद कुमार की वेकेशन बेंच ने केंद्र सरकार को याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 9 जनवरी की तारीख तय की. केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि GST काउंसिल की बैठक फिजिकली ही होनी है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करना संभव नहीं है. (पीटीआई)

12:21 PM(37 मिनट में)

बेंगलुरु में इफ्को के चौथे नैनो फर्टिलाइजर प्‍लांट का उद्धाटन 

Posted by :- Bajpai

IFFCO की शानदार विरासत में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर इसके हिस्‍से आया जब बेंगलुरु में चौथे IFFCO नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन चेयरमैन दिलीप संघानी ने किया.  मौके पर IFFCO ने वाइस चेयरमैन, बलवीर सिंह जी, पूरे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, प्लांट के सीनियर अधिकारियों और कर्नाटक के स्टेट मार्केटिंग ऑफिस के प्रतिनिधी भी मौजूद थे. 


 

12:11 PM(27 मिनट में)

बिहार में शीतलहर का प्रकोप, इन जगहों पर दर्ज किया गया सबसे कम तापमान

Posted by :- Prateek

पटना: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को बिहार में शीतलहर का प्रकोप रहा, कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. IMD ने राज्य के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे के साथ-साथ ठंडे दिन की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. IMD ने बताया कि औरंगाबाद और भागलपुर में सबौर राज्य में सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस था, इसके बाद गयाजी में 7.6, भागलपुर और शेखपुरा में 8.9-8.9 डिग्री, पश्चिम चंपारण में वाल्मीकि नगर और डेहरी में 9-9 डिग्री सेल्सियस, जहानाबाद में 9.3 और सहरसा में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. (पीटीआई)

11:56 AM(13 मिनट में)

इस राज्‍य में PM-KUSUM-B योजना को लेकर बना वॉर रूम, किसानों को मिलेगी मदद

Posted by :- Prateek

बेंगलुरु: कर्नाटक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड (KREDL) ने PM-KUSUM कंपोनेंट-B योजना के तहत लाभ चाहने वाले किसानों की मदद के लिए एक खास वॉर रूम बनाया है, जिसका मकसद यह पक्का करना है कि जानकारी की कमी या तकनीकी दिक्कतों के कारण कोई भी योग्य किसान सब्सिडी से वंचित न रहे. KREDL ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि शहर के नागरभावी में यह वॉर रूम 23 दिसंबर को चालू हुआ और 31 दिसंबर तक काम करेगा. यह किसानों को रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन पेमेंट और प्रक्रिया से जुड़े सवालों के लिए टेलीफोन के ज़रिए सीधी मदद देगा. इस पहल की घोषणा करते हुए KREDL ने कहा, "वॉर रूम यह पक्का कर रहा है कि जानकारी की कमी या तकनीकी दिक्कतों के कारण कोई भी योग्य किसान लाभ से वंचित न रहे." (पीटीआई)

11:36 AM(8 मिनट पहले)

राजस्थान में सबसे ठंडा शहर फतेहपुर, 20 दिन बाद फिर 1 डिग्री पर आया रात का तापमान

Posted by :- Prateek

शीतलहर के कारण शेखावाटी में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को सर्दी तेज रही. हवा में नमी बढ़ने से देर सुबह तक कई स्थानों पर फसलों पर ओस बर्फ की तरह जमी रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 20 दिन बाद न्यूनतम तापमान दूसरी बार 1 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार न्यूनतम तापमान 3.5डिग्री दर्ज हुआ. इससे पहले फतेहपुर में 5 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री था. हालांकि दोपहर तक उत्तरी हवा का दबाव कम होने से अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री तक की बढ़ोतरी रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.3 और न्यूनतम 1 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 22.4 व न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री था. सीकर व माउंट आबू प्रदेश में सबसे ठंडे रहे. माउंट आबू में भी न्यूनतम पारा 1 डिग्री था. (Report - Ravi Sharma)

11:01 AM(43 मिनट पहले)

दिल्ली में AQI फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, फिलहाल राहत की उम्‍मीद नहीं

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिन मामूली सुधार रहने के बाद शुक्रवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई.दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 310 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से कम से कम 24 केन्द्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई. इसमें जहांगीरपुरी और आनंद विहार 395 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित इलाके रहे. वहीं लोधी रोड पर एक्यूआई 185 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई थी. ‘वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली’ (एक्यूईडब्ल्यूएस) ने अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, वर्तमान में हवा की औसत गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है, जो प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए प्रतिकूल है. सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बेहद खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है. 

 

10:33 AM(एक घंटा पहले)

कोविड के बाद वायु प्रदूषण भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट-हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स

Posted by :- Bajpai

UK में रहने वाले एक भारतीय मूल के पल्मोनोलॉजिस्ट ने चेतावनी दी है कि वायु प्रदूषण शायद महामारी के बाद भारत का सबसे बड़ा पब्लिक हेल्थ संकट है और अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो यह हर साल और खराब होता जाएगा. उन्होंने कहा कि सांस की बीमारियों की एक बड़ी लहर आने वाली है, जिसका अभी तक ठीक से पता नहीं चल पाया है और न ही इसका इलाज हो रहा है. न्‍यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए, UK में प्रैक्टिस करने वाले कई सीनियर डॉक्टरों ने जोर देकर कहा कि बिना पता चली सांस की बीमारियों का एक बड़ा, छिपा हुआ बोझ 'सतह के नीचे बन रहा है' और इसकी आने वाली लहर भारतीय नागरिकों और उनके हेल्थकेयर सिस्टम पर भारी और लंबे समय तक चलने वाला असर डालेगी. उन्होंने पिछले एक दशक में दिल की बीमारियों में वैश्विक वृद्धि को सिर्फ मोटापे से नहीं, बल्कि शहरी ट्रांसपोर्ट, जिसमें ऑटोमोबाइल और विमान शामिल हैं, से निकलने वाले जहरीले धुएं के बढ़ते संपर्क से जोड़ा, खासकर भारत, UK और बाकी देशों के शहरों में. 

9:51 AM(2 घंटे पहले)

आज से महंगा हो गया है ट्रेन का सफर, जारी हुआ टिकट की कीमत में इजाफे का नोटिफिकेशन

Posted by :- Bajpai

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट की कीमत में एक पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की नॉन-एसी और सभी ट्रेनों की एसी के टिकट की कीमत में दो पैसे प्रति किलोमीटर के इजाफे का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मंत्रालय ने 21 दिसंबर को घोषणा की थी कि 26 दिसंबर से यात्री किराए में वृद्धि की जायेगी. यह एक साल में दूसरी बार है जब मंत्रालय ने यात्री रेल किरायों में संशोधन किया है. इससे पहले जुलाई में किराया में वृद्धि की गई थी. अपने फैसले को सही ठहराते हुए मंत्रालय ने कहा कि किरायों को युक्तिसंगत बनाने का उद्देश्य यात्रियों के लिए (टिकट की) एफोर्डबिलिटी और ऑपरेशन की स्थिरता के बीच संतुलन स्थापित करना है.  

 

9:14 AM(2 घंटे पहले)

CJI सूर्यकांत ने गोवा के पणजी में लगाया आम का पौधा

Posted by :- Bajpai

भारत के चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने मेडिएशन जागरूकता वॉक में हिस्सा लेने के बाद पणजी स्थित कला अकादमी में एक पौधा लगाया. 
 

 

8:45 AM(3 घंटे पहले)

ओडिशा के जिलों, ब्लॉक में आधिकारिक कामकाज जल्द ही होंगे पेपरलेस: सीएम माझी

Posted by :- Bajpai

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में अधिकारियों का काम जल्द ही पेपरलेस हो जाएगा. सरकार प्रशासनिक कार्यों को करने के लिए आईटी आधारित प्रणाली ओएसडब्ल्यूएएस का विस्तार कर रही है. माझी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिला और ब्लॉक स्तर पर ओडिशा राज्य वर्कफ्लो ऑटोमेशन सिस्टम (ओएसडब्ल्यूएएस 2.0) का विस्तार ‘सीएम डैशबोर्ड’ की शुरुआत की, और बेहतर गुणवत्ता वाली चिकित्सा एवं जल आपूर्ति संबंधी सेवाओं के लिए 'आम साथी यूनिफाइड व्हाट्सएप चैटबॉट' को सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित किया. माझी ने राज्य के विशिष्ट माओवादी विरोधी बल की परिचालन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए चंदका में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के अत्याधुनिक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण परिसर के साथ एक नये प्रशिक्षण और ब्रीफिंग केंद्र का उद्घाटन किया.

8:00 AM(4 घंटे पहले)

प्राकृतिक खेती से दोगुनी हो सकती है किसानों की आय दोगुनी-अमित शाह

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को केमिकल फर्टिलाइजर को कई बीमारियों की जड़ बताया और नेचुरल फार्मिंग पर जोर देते हुए कहा कि इससे न सिर्फ किसानों की इनकम बढ़ती है, बल्कि पानी भी बचता है और पब्लिक हेल्थ को भी बढ़ावा मिलता है. यहां हुई एक किसान कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सरकार एक 'पूरा सिस्टम' डेवलप कर रही है - मिट्टी और लैब टेस्टिंग से लेकर सर्टिफिकेशन और पैकेजिंग तक- ताकि यह पक्का किया जा सके कि देश के किसानों की खेती की पैदावार बेहतर तरीके से ग्लोबल लेवल तक पहुंचे क्योंकि दुनिया में नेचुरल फार्मिंग का बहुत बड़ा बाजार है. उन्होंने कहा, 'आज केमिकल फर्टिलाइजर कई बीमारियों की जड़ हैं. नेचुरल फार्मिंग एक ऐसा तरीका है जो किसानों की इनकम कम नहीं करता, बल्कि उनकी पैदावार को शुद्ध बनाता है.'