Advertisement

Agriculture News Live Updates: Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Dec 24, 2025, Updated Dec 24, 2025, 8:39 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

7:28 PM(18 घंटे पहले)

गुजरात के किसानों को दिन में मिलेगी बिजली सप्लाई, GETCO 5 सबस्टेशन लगाएगा

Posted by :- Prateek

अहमदाबाद: अधिकारियों ने बताया है कि दिन के समय खेती के कामों के लिए बिजली की सप्लाई पक्का करने के मकसद से गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) ने 2026-27 में लगभग पांच सबस्टेशन लगाने की योजना बनाई है. GETCO लगभग 1,100 सर्किट किलोमीटर (CKM) के ट्रांसमिशन नेटवर्क को मज़बूत करने जा रहा है, जिस पर अनुमानित 1,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि 2026-27 में DISCOMs (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों) के लिए AB (एरियल बंच्ड) केबल और मीडियम वोल्टेज कवर्ड कंडक्टर (MVCC) बिछाने की अनुमानित लागत 375 करोड़ रुपये है. (पीटीआई)

7:02 PM(18 घंटे पहले)

मोदी सरकार कोऑपरेटिव सेक्टर के जरिए किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है: शाह

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोऑपरेटिव सेक्टर के ज़रिए किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में काम किया है. पंचकूला में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, शाह ने कहा कि सरकार ने कृषि के आधार को मजबूत किया है और कोऑपरेटिव आंदोलन के जरिए किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है. 'सहयोग के माध्यम से समृद्धि - स्थायी कृषि में सहकारी समितियों की भूमिका' पर कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) सम्मेलन में बोलते हुए, शाह ने कहा कि नई कृषि नीति कृषि में पानी और रसायनों के उपयोग को कम करने पर ध्यान केंद्रित करती है. (पीटीआई)

6:38 PM(19 घंटे पहले)

CSIR के अरोमा मिशन को मिला राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार

Posted by :- Prateek

CSIR के अरोमा मिशन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 (विज्ञान टीम पुरस्कार) से सम्मानित किया है. CSIR-अरोमा मिशन के मिशन डायरेक्टर डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने टीम की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया. यह पुरस्कार वैज्ञानिक नवाचार, किसान-केंद्रित प्रौद्योगिकियों और लगातार तकनीकी सहायता के माध्यम से स्थायी आजीविका सृजन द्वारा भारत के सुगंधित फसलों के क्षेत्र को मजबूत करने में मिशन की परिवर्तनकारी भूमिका को मान्यता देता है. CSIR-CIMAP लखनऊ के फैकल्टी सदस्यों ने भी ऑनलाइन पुरस्कार समारोह में भाग लिया और CSIR-CIMAP के निदेशक को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, मार्गदर्शन, अटूट समर्थन और CSIR अरोमा मिशन में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए बधाई दी. 

6:33 PM(19 घंटे पहले)

घोसी चीनी मिल को मिले 3 गन्ना खरीद केंद्र

Posted by :- Prateek

मऊ जिले की घोसी स्थित दी किसान सहकारी चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिली है। शासन ने मिल को तीन गन्ना क्रय केंद्र पुनः आवंटित कर दिए हैं. पिछले वर्ष घोसी चीनी मिल के सात गन्ना क्रय केंद्र, जिनमें आराजी देवारा, करखिया, खुजौली, लाटघाट, मालतारी और भुवना बुजुर्ग शामिल थे, सठियांव चीनी मिल को आवंटित कर दिए गए थे. इस फैसले से क्षेत्र के गन्ना किसानों में असंतोष था, क्योंकि उन्हें गन्ना आपूर्ति के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी. 

5:22 PM(20 घंटे पहले)

स्पॉट डिमांड से ग्वार सीड वायदा में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वार सीड की कीमतें 40 रुपये बढ़कर 5,594 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, क्योंकि स्पॉट मार्केट में मज़बूत रुझान के बीच सट्टेबाजों ने अपनी पोजीशन बढ़ा दी. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए ग्वार सीड कॉन्ट्रैक्ट 40 रुपये या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 5,594 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जिसमें ओपन इंटरेस्ट 52,700 लॉट था. बाजार के जानकारों के अनुसार, सट्टेबाजों द्वारा दांव बढ़ाने, स्पॉट मार्केट में मजबूत रुझान और उत्पादक क्षेत्रों से कम सप्लाई के कारण मुख्य रूप से ग्वार सीड की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. (PTI)

4:24 PM(21 घंटे पहले)

तो सहकारिता के जरिए समृद्धि लाई जा सकेगी-पंचकुला में बोले सहकारिता मंत्री अमित शाह

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पंचकुला में आयोजित सहकारिता सम्‍मेलन में कहा, 'अगर किसान गांव की दुकान पर दूध बेचते हैं तो लोकल दुकान और कोऑपरेटिव डेयरी के जरिए मिलने वाले पैसे में लगभग 70 फीसदी का अंतर होता है...पशुपालन, खेती और कोऑपरेटिव, अगर इन तीनों को मिला दिया जाए, तो सहकारिता के जरिए समृद्धि लाई जा सकती है.' 



 

3:35 PM(एक दिन पहले)

यूपी में खाद संकट: सिद्धार्थनगर के डीएम पर गिरी गाज, पद से हुई छुट्टी

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को विधान सभा सदन में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद पिछले कुछ दिनों से कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, टैगिंग और तस्करी की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही थीं. इन शिकायतों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने में विफल रहने और अपने दायित्वों का उचित ढंग से निर्वहन न करने के कारण जिला कृषि अधिकारी सिद्धार्थनगर मोहम्मद मुजम्मिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कृषि मंत्री ने सदन को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उर्वरकों के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  

3:09 PM(एक दिन पहले)

कर्नाटक में गोली लगने से तीन काले हिरणों की मौत! कादुर तालुका में हंगामा

Posted by :- Bajpai

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के कादुर तालुक में तीन काले हिरण संदिग्ध गोली लगने से मृत पाए गए. शव मंगलवार को बासुर अमृत महल कवल, जो कि एक ब्‍लैकबक कंजर्वेशन रिजर्व है, के पास एक निजी खेत में मिले. दो मादा और एक नर काले हिरण की उम्र दो साल से कम बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर गोलीबारी के सबूत और आसपास वाहनों की आवाजाही के संकेत मिले हैं. अधिकारियों के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए नमूने एकत्र किए गए हैं. कुछ स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों को शिकारियों की संलिप्तता का संदेह है. 
 

2:49 PM(एक दिन पहले)

कश्मीर में ठंड का प्रकोप हुआ कम, तापमान में थोड़ा इजाफा

Posted by :- Bajpai

बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में ठंड से राहत मिली है क्योंकि अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान बढ़कर हिमांक बिंदु से ऊपर हो गया है. हाल ही में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद आसमान में बादल छाए रहने के कारण कश्मीर में ठंड से राहत मिली और अधिकांश स्थानों पर रात का तापमान बढ़ गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम पर्यटन स्थल और उत्तर में स्थित प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग को छोड़कर, न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा. अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 2.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक और मौसम के सामान्य तापमान से 5.4 डिग्री अधिक था. घाटी के अन्य स्थानों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, जो 1.8 से 5.6 डिग्री सेल्सियस के बीच था. गुलमर्ग और पहलगाम के पर्यटन स्थलों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया जहां पारा क्रमशः -4.2 डिग्री सेल्सियस और -2.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दक्षिण कश्मीर में, काज़ीगुंड में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के कुपवारा में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान लगाया है. 
 

1:54 PM(एक दिन पहले)

श्रीनगर में अब लगातार बिजली सप्‍लाई, लाखों परिवारों को हो रहा फायदा

Posted by :- Bajpai

जम्मू और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि श्रीनगर के 108 इलाकों में अब चौबीसों घंटे बिना रुकावट बिजली की सप्‍लाई हो रही है. इससे करीब 12 लाख परिवारों को फायदा हो रहा है. उन्होंने श्रीनगर के 83 और इलाकों को 24 घंटे बिजली सप्‍लाई के दायरे में लाने के लिए कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) को बधाई दी. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, 'मुख्यमंत्री ने आज केपीडीसीएल को श्रीनगर के 83 और इलाकों को सफलतापूर्वक 24 घंटे बिजली क्षेत्र बनाने के लिए बधाई दी. यह सफलता संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के सफल परीक्षण के बाद मिली है, जिसमें बिजली कटौती बिल्कुल नहीं हुई है.' अब्दुल्ला ने कहा कि इसके साथ, श्रीनगर के 108 इलाकों में अब चौबीसों घंटे लगातार बिजली सप्‍लाई हो रही है. इससे 12 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है जो शहर की करीब 48 प्रतिशत आबादी है. 

12:42 PM(एक दिन पहले)

तेजी से जारी है कोसी–मेची लिंक प्रोजेक्‍ट का काम

Posted by :- Bajpai

उत्तर बिहार को हर साल आने वाली बाढ़ की तबाही से स्थायी राहत दिलाने और लाखों किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कोसी–मेची लिंक प्रोजेक्‍ट का काम सुपौल में युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 15 सितंबर को पूर्णिया से इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया था. नेपाल की पहाड़ियों से आने वाली कोसी समेत कई नदियां हर साल उत्तर बिहार में भारी तबाही मचाती हैं, जबकि कोसी–मेची नदी जोड़ परियोजना के तहत कोसी बेसिन के अतिरिक्त पानी को महानंदा बेसिन में डायवर्ट किया जाएगा.  
 

11:49 AM(एक दिन पहले)

अरावली पर जनता को गुमराह कर रहे पर्यावरण मंत्री: कांग्रेस

Posted by :- Bajpai

कांग्रेस ने अरावली के मुद्दे को लेकर बुधवार को मोदी सरकार फिर निशाना साधा और सवाल किया कि वह इस पर्वतमाला की परिभाषा में इतनी बड़ी खामियों वाले बदलाव को आगे बढ़ाने पर क्यों अड़ी हुई है.पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव इस विषय पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला देते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘अब यह बिल्कुल साफ़ हो गया है कि अरावली मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पूरी तरह से सच नहीं बता रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अरावली की परिभाषा में जो बदलाव मोदी सरकार कर रही है, उसका भारतीय वन सर्वेक्षण, उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित केंद्रीय विशेषाधिकार समिति और उच्चतम न्यायालय के न्याय मित्र ने स्पष्ट और ज़ोरदार विरोध किया है.' उन्होंने सवाल किया कि फिर भी मोदी सरकार अरावली की परिभाषा में इतनी बड़ी खामियों वाले बदलाव को आगे बढ़ाने पर क्यों अड़ी हुई है? भूपेन्द्र यादव ने सोमवार को कांग्रेस पर अरावली की नई परिभाषा के मुद्दे पर ‘गलत सूचना’ और ‘झूठ’ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पर्वत श्रृंखला के केवल 0.19 प्रतिशत हिस्से में ही कानूनी रूप से खनन किया जा सकता है. यादव ने यहां प्रेसवार्ता में यह भी कहा था कि नरेन्द्र मोदी सरकार अरावली की सुरक्षा और पुनर्स्थापन के लिए ‘पूरी तरह से प्रतिबद्ध’ है.  

10:43 AM(एक दिन पहले)

पंचकुला में 24 दिसंबर को सहकारी सम्मेलन का आयोजन

Posted by :- Bajpai

किसानों और सहकारिता क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के लिए सहकारी सम्मेलन का आयोजन 24 दिसंबर 2025 को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला (हरियाणा) में किया जाएगा. यह सम्मेलन किसानों तक नए इनोवेशंस, आधुनिक तकनीक और उन्नत कृषि ज्ञान पहुंचाने के मकसद से एक सशक्त राष्ट्रीय मंच के तौर पर देखा जा रहा है.

10:39 AM(एक दिन पहले)

बांग्‍लादेश को चावल निर्यात पर लगे बैन, क्‍यों उठने लगी यह मांग

Posted by :- Bajpai

चावल निर्यातक चाहते हैं कि भारत सरकार, बांग्‍लादेश को हो रहे राइस एक्‍सपोर्ट को बैन करे. कुछ निर्यातकों की इच्‍छा है कि पिछले हफ्ते चट्टोग्राम में असिस्टेंट हाई कमिश्नर के ऑफिस पर हुए हमले के बाद जिस तरह से भारतीयों पर हमले बढ़े हैं, उसके बाद भारत सरकार को बांग्लादेश को चावल एक्सपोर्ट पर बैन लगा देना चाहिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

9:42 AM(एक दिन पहले)

हिमाचल में सूखा, शिमला में रूई की बर्फ से पर्यटकों को लुभाने की कोशिशें

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में इस बार दिसंबर में अब तक की सबसे कम बारिश हुई है जिसमें 100 प्रतिशत बारिश की कमी है। शिमला में विंटर कार्निवल के आयोजकों को पर्यटकों को लुभाने के लिए रूई की बर्फ का इस्तेमाल करना पड़ रहा है क्योंकि हिल स्टेशन पर अभी तक इस मौसम की पहली बर्फबारी नहीं हुई है.

 

9:11 AM(एक दिन पहले)

कृषि शिक्षा में लड़कियों की बढ़ती रुचि खुशी की बात: राजस्थान के राज्यपाल

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कृषि शिक्षा में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी पर संतोष जताया और कहा कि देश की समृद्धि का रास्ता खेती से होकर गुजरता है. महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, बागडे ने कहा कि दीक्षांत समारोह एक छात्र के जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है और बताया कि इस साल दी गई अधिकांश डिग्रियां और गोल्ड मेडल महिला छात्रों को मिले हैं. उन्होंने कहा, 'कृषि शिक्षा में लड़कियों की बढ़ती रुचि खुशी की बात है. अगर उन्हें मौके दिए जाएं तो वो अपनी काबिलियत साबित करती हैं. कृषि भारत की प्रगति की नींव बनी हुई है.' राज्यपाल ने कहा कि कृषि भारतीय जीवन का केंद्र है जिसमें दो-तिहाई से ज्‍यादा आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर इस पर निर्भर है. उन्होंने खाद्यान्नों में रसायनों के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई, इसे बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं से जोड़ा और रसायन-मुक्त खेती को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया. बागडे ने कहा कि राजस्थान में कई किसान बिना खाद के सफलतापूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे हैं, जबकि खाद्यान्नों की मांग लगातार बढ़ रही है और खेती योग्य ज़मीन कम हो गई है. 
 

8:25 AM(एक दिन पहले)

'नई टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशंस अपना रहे किसान कृषि क्षेत्र के लिये आदर्श'

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कृषि क्षेत्र में नई टेक्‍नोलॉजी को अपनाने पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि आधुनिक टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन अपनाकर आगे बढ़ रहे प्रगतिशील किसान कृषि के क्षेत्र के लिये आदर्श उदाहरण हैं. राज्यपाल ने यहां इंटीग्रल विश्वविद्यालय में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और रोबोटिक्स बेस्‍ड 'स्मार्ट एग्रीकल्चर' विषयक अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस के समापन एवं इंटीग्रल किसान पुरस्कार कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर आगे बढ़ रहे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ऐसे किसान जो नई टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशंस को अपनाकर न सिर्फ अपने जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी प्रेरित कर उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, वे कृषि क्षेत्र के लिए आदर्श उदाहरण हैं. पटेल ने प्रदेश भर के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया. 

8:05 AM(एक दिन पहले)

अरावली से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी: राजस्‍थान सीएम भजनलाल शर्मा

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को अरावली मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के कामों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अरावली पर्वतमाला पर अपनी पार्टी के पिछले फैसलों, खासकर 2002, 2003, 2009 और 2010 में तय की गई परिभाषाओं, की समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा,'हम गिरिराज जी के भक्त हैं और हम उनकी पूजा करते हैं. हम कैसे काम कर रहे हैं, इसकी चिंता मत करिए.अपने खुद के कामों को देखिए.' शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज के दौरान अवैध खनन के खिलाफ साधु संतों ने 551 दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था.