Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
अमरेली SOG और कृषि विभाग की संयुक्त छापेमारी में मोटा अंकड़िया गांव में डुप्लीकेट खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. अमरेली के मोटा अंकड़िया में पीपलाग मार्ग के पास एक कृषि उत्पाद कंपनी में डुप्लीकेट खाद बनाई जा रही थी. इस संबंध में 15 दिन पहले बाबरा के खंभाला से इफको खाद के एक बैग में नकली खाद मिली थी.
जौनपुर के किसान की बेटी पूजा बनी असिस्टेंट कमांडेंट
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने लिखी संघर्ष से सफलता तक की कहानी
आर्थिक कठिनाइयों के बीच शिक्षा बनी ताकत दिल्ली से जौनपुर तक का सफर
पहले ही प्रयास में यूपीएससी-सीएपीएफ परीक्षा पास कर गांव और प्रदेश का नाम किया रोशन
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी राहत दी है. अभ्यर्थियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर प्रस्तावित सीधी भर्ती-2025 के लिए अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त तीन वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत कुल 32,679 पदों को भरे जाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। शासनादेश के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष) तथा जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को यह आयु शिथिलीकरण एक बार के लिए प्रदान किया जाएगा. सरकार द्वारा यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के आलोक में लिया गया है. यह फैसला 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुक्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के माध्यम से लागू किया गया है. इससे बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा जो आयु सीमा के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को तमिलनाडु के ईरोड जिले स्थित प्रसिद्ध हल्दी मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर का निरीक्षण किया और हल्दी उत्पादक किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि हल्दी उत्पादक किसानों के हितों की रक्षा और उनके उत्पाद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

महाराष्ट्र के सिंगापुर में सौर ऊर्जा क्रांति तेजी से आगे बढ़ रही है. यहां के ठाणे जिले में नानेघाट दर्रे के पास सह्याद्री पर्वतमाला में बसा छोटा आदिवासी गांव सिंगापुर, सौर ऊर्जा की ओर एक शांत क्रांति से गुजर रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुरबाद तालुका के दुर्गम दरियाघाट क्षेत्र में स्थित इस गांव ने अपनी कृषि के लिए सौर ऊर्जा और ड्रिप सिंचाई को अपनाया है. ग्राम पंचायत अब हर घर में सौर पैनल लगाने की दिशा में काम कर रही है, जिसका उद्देश्य सिंगापुर को सतत ग्रामीण विकास का एक आदर्श बनाना है. एक अधिकारी ने बताया कि मात्र 57 लोगों की आबादी वाला यह गांव, जिसका नाम अक्सर सिंगापुर देश से मिलता-जुलता है, अपने निवासियों द्वारा बांस के बागानों के माध्यम से पूरी तरह से बदल गया है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए हरियाली और कच्चा माल दोनों प्रदान करता है. अपने हालिया दौरे के दौरान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजीत यादव ने सिंगापुर के विकास की सराहना की, जहां सभी चार जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय और चार आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से डिजिटल हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि यहां छात्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कंप्यूटर से लैस कक्षाओं में पढ़ाई करते हैं. स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ने कहा, 'हम एक ऐसा गांव बनाना चाहते हैं जहां सुशासन हो और जो पूरे राज्य के लिए एक आदर्श बने.' जिला परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि गांव को अपनी सुंदरता, जल गुणवत्ता और प्रबंधन के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ है लेकिन कड़ाके की ठंड जारी है. सोमवार से तापमान में गिरावट और शीतलहर जारी रहने की संभावना है. मौसम से जुड़ी आशंका को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. कई जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, मौसम की स्थिति में सुधार होगा. सोमवार से पारा गिरने के कारण राजधानी में ठिठुरन बढ़ने की पूरी संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे की चादर छाने से कई फ्लाइट्स में देरी हुई है. इंडिगो ने अपनी एडवाइजरी में कहा, 'भोपाल और उदयपुर में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ सकता है. हम मौसम पर करीब से नज़र रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और आसानी से आपकी मंज़िल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.'
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पांचवें दिन भी बादल छाए रहे. सर्द हवा के साथ शीत लहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई, जिससे लोगों को घरों में दुबकने के लिए विवश होना पड़ा. ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया. रविवार को न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जिससे रात में गलन बढ़ गई, जबकि अधिक 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार को उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन का तापमान गिर गया और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो रही. कश्मीर में भी तापमान शून्य से नीचे बना रहा और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, रिज में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 7.6 डिग्री, सफदरजंग में 7.4 डिग्री, पालम में 6.8 डिग्री और आयानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के स्टेशनवार आंकड़ों के अनुसार, रिज में 17.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 17 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 16.7 डिग्री और पालम में 16.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, 6 जनवरी तक शहर के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. कश्मीर में इस समय चिल्ला-ए-कलां का प्रकोप जारी है, जो 40 दिनों की सबसे भीषण सर्दी होती है, जिसमें रात का तापमान अक्सर हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला जाता है. 6 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों में मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आने की संभावना है, जिसके बाद अगले चार दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. एक आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया है कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर मोरीगांव जिले में तड़के चार बजकर 17 मिनट पर 50 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप का केंद्र मध्य असम में 26.37 उत्तरी अक्षांश और 92.29 पूर्वी देशांतर पर स्थित था. भूकंप के झटके कामरूप महानगर, नगांव, पूर्वी कार्बी आंगलोंग, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग, होजाई, दीमा हसाओ, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, दक्षिण शालमारा-मानकाचर और ग्वालपाड़ा जिलों में भी महसूस किए गए. ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर दर्रांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, नलबाड़ी, बजाली, बारपेटा, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, बोंगाईगांव और लखीमपुर में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के मध्य-पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों, पूरे मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी महसूस किए गए.
मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट आई है. रात के तापमान में यह बड़ी गिरावट पश्चिमी भारत पर असर डालने वाले एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के गुजरने की वजह से हुई है. इसके बाद पहाड़ी इलाकों से ठंडी और सूखी उत्तर-पश्चिमी हवाएं पूरे राज्य में चलीं. इस वजह से उत्तर प्रदेश के बीच के हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और ठंड में इजाफा हुआ है. IMD ने कहा कि अगले 24-48 घंटों में राज्य के दूसरे हिस्सों में न्यूनतम तापमान थोड़ा और गिर सकता है. इसके बाद गिरावट नहीं होगी और अगले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो सकती है. 15-20 kmph की स्पीड से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं, लगातार कोहरे और आसमान साफ न होने की वजह से कई इलाकों में दिन के समय भी मौसम खराब रहा. इससे कुछ जगहों पर दिन में ठंड रही. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है जबकि राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने की उम्मीद है. कोहरे और ठंडी हवाओं की वजह से अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. पूरे राज्य में, बाराबंकी में मिनिमम टेम्परेचर 4.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर शहर में 3.2 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 3.8 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस और हरदोई में 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सभी नॉर्मल से काफी कम हैं. ज्यादातर जिलों में दिन का टेम्परेचर सीजनल एवरेज से नीचे रहा, जबकि राज्य में कहीं भी बारिश की खबर नहीं है. IMD ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है.

रविवार को नासिक के सिन्नर तालुका में एक किसान और एक तेंदुए की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तेंदुए ने उन पर हमला किया और फिर दोनों एक कुएं में गिर गए. उन्होंने बताया कि यह घटना शिवदे में हुई और मृतक की पहचान सावता माली निवासी गोरख जाधव के रूप में हुई है. अधिकारी के अनुसार, 'जाधव दोपहर में अपनी गेहूं की फसल की सिंचाई करने के बाद दोपहर का भोजन कर रहे थे तभी एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. जाधव ने खुद को बचाने की कोशिश की जिसके बाद संघर्ष में वह और तेंदुआ पास के एक कुएं में गिर गए. मौके पर पहुंची वन टीम ने देखा कि जाधव की मौत को लेकर ग्रामीण उग्र थे. उन्होंने तेंदुए को बचाने का विरोध करना शुरू कर दिया.' वन विभाग की टीम और पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की लेकिन भीड़ तीन घंटे से ज्यादा समय तक अपने रुख पर अड़ी रही. इसके बाद तेंदुए की भी गिरने से लगी चोटों के कारण मौत हो गई. उन्होंने वन विभाग की टीम को कुएं में पिंजरा डालकर तेंदुए को बचाने और उसे ऊपर लाने की मंजूरी नहीं दी. जाधव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिन्नर ग्रामीण अस्पताल भेजा गया जबकि तेंदुए के शव को वन विभाग द्वारा एनटीसीए के दिशानिर्देशों के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today