Advertisement
Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Jan 06, 2026, Updated Jan 06, 2026, 7:50 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
 

7:00 PM(2 दिन पहले)

TMC सरकार चाय बागान मजदूरों की उपेक्षा कर रही है: सुवेंदु अधिकारी

Posted by :- Prateek

कोलकाता: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अवैध प्रवासियों को बचाने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों और चाय बागान मजदूरों के हितों की उपेक्षा कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ चाय बागानों के मजदूरों को पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं मिली है, और दावा किया कि राजबंशी जैसी कई आदिवासी समुदायों को TMC सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है, क्योंकि वे सत्ताधारी पार्टी का राजनीतिक समर्थन आधार नहीं बनाते हैं. उत्तरी बंगाल में चाय इंडस्ट्री की खराब हालत बताते हुए, जो बीजेपी का गढ़ है, अधिकारी ने आरोप लगाया कि TMC शासन के दौरान इसे "पूरी तरह से बर्बाद" कर दिया गया है. (पीटीआई)

6:31 PM(2 दिन पहले)

राम नाम के कारण कांग्रेस VB-G RAM G का विरोध कर रही: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष

Posted by :- Prateek

जयपुर: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को 'विकसित भारत-गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन एक्ट' (VB-G RAM G एक्ट) का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और दावा किया कि पार्टी को भगवान राम के नाम से आपत्ति है. यहां पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस रोजगार और आजीविका मिशन के नाम को लेकर बेवजह विवाद खड़ा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस को राम नाम से दिक्कत है." (पीटीआई)

6:02 PM(2 दिन पहले)

यूपी के बांदा में नाले में गिरने से किसान की मौत

Posted by :- Prateek

बांदा (यूपी): पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में साइकिल चला रहे 45 साल के एक किसान की नाले में गिरने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को चिल्ला इलाके के चिरोटा महेदू गांव में हुई और मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाहा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि कुशवाहा का संतुलन बिगड़ गया और वह उसरा नाले में गिर गए और पूरी रात पानी में पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई. (पीटीआई)

3:26 PM(2 दिन पहले)

VB-G RAM Gअधिनियम विकसित भारत का आधारशिला बनेगा- यूपी CM योगी

Posted by :- Recha

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत-जी राम जी कानून, 2025 के संबंध में लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जी राम जी में पारदर्शी प्रक्रिया है. ग्रामीण क्षेत्र स्थाई इन्फ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि करने के लिए अहम अधिनियम पारित हुआ है और यह विकसित भारत का आधारशिला बनेगा. विकसित भारत का लक्ष्य तभी साकार हो सकता है, जब राज्य विकसित होंगे. राज्य तब विकसित होंगे, जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, जब विकसित भारत की संकल्पना आगे बढ़ेगी. इसीलिए यह क्रांतिकारी और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने देश के अंदर लंबे समय तक संसाधनों पर डकैती डाली. नवजवानों को बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए मजबूर कर दिया था. वे लोग इस तरह के सुधार और पारदर्शी और ग्रामीण भारत के विकास और विकसित भारत के संकल्पना का समर्थन करेंगे तो कहीं उनकी पोल न खुल जाएगा. क्योंकि जनता जनार्दन उनसे सवाल करेगी कि तुम्हें भी तो मौका मिला था, तुमने क्यों नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक इस तरह के सुधार को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. किसानों और गांव के विकास के हित के लिए उठाए गए जिस कदम का समर्थन और स्वागत होना चाहिए और आभार व्यक्त करना चाहिए, उसके बजाय वह पुराने कारनामों का समर्थन कर रहा है.

2:02 PM(2 दिन पहले)

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी, तापमान में गिरावट

Posted by :- Recha

कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे रात के तापमान में गिरावट आई और इलाके में ठंड फिर से बढ़ गई है. अधिकारियों ने बताया कि  उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग सोमवार रात जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार रात मुगल रोड और गांदरबल के ऊपरी इलाकों सहित कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार रात न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि रविवार रात यह शून्य से 3.6 डिग्री नीचे था. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पारा शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया और घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि कोकेरनाग में तापमान शून्य से दो डिग्री और कुपवाड़ा में शून्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. घाटी में फिलहाल 'चिल्ला-ए-कलां' का दौर जारी है। यह 40 दिनों की कड़ाके की ठंड की अवधि होती है, जिसमें रात का तापमान अक्सर जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला जाता है और बर्फबारी की सबसे ज्यादा संभावना रहती है. हालांकि, इस सीजन में घाटी के मैदानी इलाकों में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को उत्तर और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके बाद 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने लेकिन बादल छाए रहने का अनुमान है. 

1:09 PM(2 दिन पहले)

उत्तराखंड में शुरू हुआ माल्‍टा फेस्टिवल, अब दिल्‍ली में होगा ऐसा कार्यक्रम

Posted by :- Recha

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों गढ़ीकैंट के राजकीय उद्यान सर्किट हाउस में उत्तराखंड माल्टा फेस्टिवल का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने राज्य में खट्टे फलों के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए 'माल्टा मिशन' शुरू करने का ऐलान किया है उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और मार्केट तक पहुंच को बेहतर बनाने की कोशिशों के तहत दिल्ली में माल्टा फेस्टिवल आयोजित करेगी. 

12:37 PM(2 दिन पहले)

किसान कारवां पहुंचा हाथरस के सहपउ गांव, किसानों से कई मसलों पर होगी चर्चा

Posted by :- Recha

खेती को और बेहतर बनाने के लिए “किसान तक किसान कारवां” हाथरस के ब्लॉक सहपउ गांव खेरिया पहुंचा. यह कारवां उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जा रहा है और हाथरस इसका चौथा जिला है. इस कार्यक्रम में किसानों को खेती, बागवानी, पशुपालन और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. 

10:33 AM(2 दिन पहले)

माइनिंग व्‍हीकल्‍स में ट्रैकिंग के लिए जीपीएस लगा होना अनिवार्य: उत्तराखंड हाई कोर्ट

Posted by :- Recha

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सोमवार को बागेश्वर जिले के कई गांवों में साबुन पत्थर (खैरा) की खुदाई के कारण ढांचों में आई दरारों के मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि खनन वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य है ताकि डेटा इकट्ठा किया जा सके. मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया. सोमवार को बेंच ने कहा कि वाहनों को रामन्ना पोर्टल से भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि उनके डेटा को ट्रैक किया जा सके. इससे पहले, बागेश्वर जिला खनन अधिकारी ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन में कई अनियमितताओं का जिक्र किया गया था. उदाहरण के लिए, 55 किलोमीटर की दूरी 12 से 18 घंटे में तय की गई बताई गई थी, जो व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. न्यायालय ने निर्देश दिया कि नियमों को एक हफ्ते के अंदर लागू किया जाए और राज्य सरकार अनुपालन सुनिश्चित करे. 

9:40 AM(2 दिन पहले)

इंदौर में गंदा पानी से उल्टी दस्त के 38 नये मरीज, 110 अस्पताल में भर्ती

Posted by :- Recha

इंदौर के भगीरथपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में दूषित पेयजल से जुड़े उल्टी-दस्त के 38 नए मामले सोमवार को सामने आए.  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूषित पेयजल कांड में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि छह मरीजों को उपचार के लिए अस्पतालों में रेफर किया गया है, जबकि 110 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 15 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है. इंदौर डिविजनल कमिश्‍नर सुदाम खाड़े ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक सात मौतें दर्ज की गई हैं. इससे एक दिन पहले तक अधिकारी छह मौतों की पुष्टि कर रहे थे. हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस बीमारी से 17 लोगों की मौत का दावा किया है. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति का आकलन करने और प्रभावित क्षेत्र में क्लोरीनयुक्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भगीरथपुरा इलाके में ‘कोबो टूल’ के माध्यम से घर-घर सर्वेक्षण किया. इस सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार के क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक डॉ. चंद्रशेखर गेडाम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि यह टूल क्षेत्र की स्थिति का रियल-टाइम आकलन करने में मददगार है. 

9:34 AM(2 दिन पहले)

रबी फसलों के लिए नई उर्वरक सब्सिडी घोषित, इस बार मिलेगी 36 फीसदी ज्यादा सब्सिडी

Posted by :- Recha

रबी की फसलों की बेहतर पैदावार सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने पोषक-तत्व आधारित सब्सिडी NBS की नई दरों को मंजूरी दी है. यह नीति 1 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी. सरकार का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से किसानों को बचाना है. इस नीति के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसानों को सभी प्रमुख उर्वरक, जैसे डीएपी और एनपीके किफायती और उचित दामों पर मिल सकें.कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए सरकार ने इस बार वित्तीय सहायता में बड़ी वृद्धि की है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8:51 AM(2 दिन पहले)

बिहार में लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट की सार्वजनिक सुनवाई, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सुनी शिकायतें

Posted by :- Recha

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का जनसुनवाई के दौरान एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. भूमि राजस्व विभाग की जनसुनवाई के बीच वह अचानक एक शादी के मामले में पैरवी करते नजर आए. पूरा मामला भागलपुर का है, जहां भूमि राजस्व विभाग के मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जनसुनवाई कर रहे थे. डिप्टी सीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर पहले से ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप का माहौल था. इसी दौरान मंच पर बैठे विजय कुमार सिन्हा अचानक डीएम साहब से मुखातिब हो गए. उन्होंने डीएम से कहा कि एक लड़की की शादी का मामला है, लड़का डॉक्टर है और आपके जिले में ही पोस्टेड है. थोड़ा इस मामले को देख लीजिए, लड़की की शादी से जुड़ा विषय है. दरअसल, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अपने किसी जानने वाले की बेटी की शादी को लेकर डीएम से बातचीत कर रहे थे. जनसुनवाई जैसे औपचारिक मंच पर इस तरह की बातचीत ने सभी का ध्यान खींच लिया.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की इस पहल को लोग न सिर्फ उनकी विभागीय सख्ती से जोड़कर देख रहे हैं, बल्कि इसे उनके सामाजिक सरोकार के रूप में भी देखा जा रहा है.

8:04 AM(3 दिन पहले)

हिमाचल में दिसंबर में अब तक का सबसे सूखा रिकॉर्ड

Posted by :- Recha

दिसंबर 2025 हिमाचल प्रदेश में बिल्कुल भी सर्दी वाला नहीं रहा। राज्य में बारिश में 99 फीसदी की भारी कमी दर्ज की गई, जिससे यह एक सदी से भी ज्‍यादा समय में सबसे सूखे दिसंबर में से एक बन गया. शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछला महीना 1901 के बाद से छठा सबसे सूखा दिसंबर रहा, जिसमें 1 से 31 दिसंबर के बीच मुश्किल से ही बारिश हुई. इससे पहले सिर्फ पांच साल, 1901, 1907, 1925, 1939, और 1993, में इससे भी बदतर स्थिति देखी गई थी, जब दिसंबर में बारिश बिल्कुल नहीं हुई थी. आम तौर पर, दिसंबर में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बादलों को नहीं हिला पाए, जिससे ज्‍यादातर जिले सूखे रहे.