Advertisement

Agriculture News Live Updates: बांस की खेती से कैसे मालामाल हुआ एक किसान

क‍िसान तक Dec 11, 2025, Updated Dec 11, 2025, 11:36 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

11:36 AM(5 घंटे में)

बांस की खेती से कैसे मालामाल हुआ एक किसान

Posted by :- Bajpai

बागपत के अनुतोष ने अपनी मल्टीनेशनल कंपनी की बढ़िया सैलरी छोड़कर क्यों शुरू की बांस की खेती? क्या है बांस की खेती का भविष्य? कैसे बांस की खेती से मालामाल हो सकते हैं किसान? हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा इस पॉडकास्ट में और साथ ही आप देखेंगे एक शानदार बैंबू फार्म जहां होना ही अपने आप में आपको एक अलग फीलिंग देगा. बैंबू की हिस्ट्री, ज्योग्रफी और केमिस्ट्री से लेकर पूरा मैथ आप इस पॉडकास्ट में जान पाएंगे. 

 

10:56 AM(5 घंटे में)

विकास में रुकावट डालने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडे, Ethanol फैक्‍ट्री विरोध पर बोले राजस्‍थान के मंत्री

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध पर कहा, 'समस्या इथेनॉल फैक्ट्री से नहीं है. इसके लग जाने के बाद, गंगानगर और हनुमानगढ़ में कच्चा माल खूब पैदा होगा. किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिलेंगे, और सीधे रोजगार के मौके बनेंगे. विपक्षी पार्टियां किसी भी हालत में तेजी से विकास नहीं चाहतीं. विकास में रुकावट डालने के लिए वे ऐसे हथकंडे अपना रही हैं. 



 

10:11 AM(4 घंटे में)

Ethanol Plant के खिलाफ किसानों का विरोध, हिंसक हुआ प्रदर्शन,14 गाड़ियां जलीं

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में बुधवार को एक एथेनॉल प्लांट के निर्माण के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़पें हुईं. यह आंदोलन हिंसक हो गया और भीड़ ने कम से कम 14 गाड़ियों को आग लगा दी, जिसमें एक JCB मशीन भी शामिल थी और पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गई. कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया, जो मिट्टी के प्रदूषण को लेकर किसानों की चिंताओं का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, इस झड़प में घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फैक्ट्री से स्थानीय खेती को नुकसान होगा.  

9:43 AM(3 घंटे में)

दिल्ली में AQI में हल्‍का सुधार, 288 के साथ 'गंभीर' से आया 'खराब' कैटेगरी में

Posted by :- Bajpai

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 288 के AQI रीडिंग के साथ 'खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई. CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. IMD ने गुरुवार को मुख्य तौर पर आसमान साफ ​​रहने और शुक्रवार और शनिवार को हल्की से मध्यम धुंध रहने का अनुमान लगाया है. मौसम के मोर्चे पर, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 1.0 डिग्री कम है, और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD ने बताया कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत थी. 

9:41 AM(3 घंटे में)

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की 10 फ्लाइट्स कैंसिल

Posted by :- Bajpai

देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेपीएनआई) पर बुधवार को स्थिति थोड़ी ‘सामान्य’ हुई और प्रभावित यात्रियों की सभी चिंताओं का करीब समाधान कर दिया गया. यह जानकारी बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को पटना से आने और जाने वाली कुल 10 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि क्या ये सभी रद्द उड़ानें इंडिगो की ही थीं. इंडिगो ने बुधवार को दिल्ली और मुंबई सहित तीन प्रमुख हवाईअड्डों पर करीब 220 उड़ानें रद्द की हैं, जबकि इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने दावा किया था कि एयरलाइन का ऑपरेशन सामान्य हो रहा है. द्विवेदी ने कहा, 'कुछ व्यवधान जरूर हुए, लेकिन पटना में कुल मिलाकर स्थिति अब सामान्य है. हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. उन्हें कोई संदेह नहीं है और वे संतुष्ट हैं.'

8:21 AM(2 घंटे में)

पौड़ी के गजल्ड गांव में, मासूमों को निशाना बनाने वाला नरभक्षी तेंदुआ ढेर

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के गजल्ड गांव में आतंक का पर्याय रहे एक नरभक्षी तेंदुए को बुधवार रात वन विभाग ने ढेर कर दिया. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित और सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष शिकारियों की टीम तैनात की मार गिराया. क्षेत्र में हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद, वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और शिकारियों के समन्वित प्रयास से यह कार्रवाई की गई. सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा और जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अभिमन्यु सिंह ने बताया कि नरभक्षी तेंदुए को रात करीब नौ बजे मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि मारे गए तेंदुए का डीएनए नमूना लेकर परीक्षण किया जाएगा जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह वही नरभक्षी तेंदुआ है. दो दिसंबर को गजल्ड गांव में तेंदुए ने चार वर्षीय बच्चे पर झपट्टा मार कर उसे तब घायल कर दिया था जब वह अपनी मां और एक अन्य महिला के साथ आंगनबाड़ी से लौट रहा था. उसके दो दिन बाद चार दिसंबर की सुबह तेंदुए ने मंदिर से लौट रहे 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल पर हमला कर दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी. इन घटनाओं के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश था जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव (वन) आरके सुधांशु के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों के एक दल ने मौके पर जाकर नौटियाल के परिजनों और ग्रामीणों से भेंटकर उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया था. 

7:57 AM(2 घंटे में)

हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाने को सरकार प्रतिबद्ध : UP CM योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाने और सम्मानजनक आश्रय देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए जहां रैन बसेरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है, वहीं तहसीलों और नगर निकायों को जरूरतमंदों में ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार देर शाम/रात गोरखपुर महानगर में दो रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए. प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए.  

7:42 AM(एक घंटा में)

सिंगरौली में पेड़ों की कटाई, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Bajpai

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कांग्रेस ने बुधवार को बड़े पैमाने पर जारी पेड़ों की कटाई, जमीन अधिग्रहण, प्रदूषण और आदिवासी विस्थापन के मुद्दों पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि क्षेत्र को ‘कुशल विकास’ का नाम देकर आदिवासियों को अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.हालांकि, जिला कलेक्टर गौरव बैनल ने दावा किया कि कांग्रेस की ओर से इस मामले में 'भ्रामक' जानकारी प्रस्तुत की जा रही है जबकि इस परियोजना के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई हैं और अनुमति विधिवत तरीके से हासिल की गई हैं.कांग्रेस का आरोप है कि सिंगरौली जिले के जंगलों में छह लाख पेड़ों की कटाई की जा रही है और यह तीन कोयला खदानों को अदाणी समूह को देने के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस ने पिछले दिनों इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते हुए यह आरोप भी लगाया था कि अदाणी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए जिले के आठ गांवों को अधिसूचित क्षेत्र से बाहर तक कर दिया गया है.इसके बाद कांग्रेस ने एक तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया था, जो बुधवार को सिंगरौली पहुंचा लेकिन प्रशासन ने इसमें शामिल नेताओं को जंगल के अंदर जाने से पहले ही रोक दिया. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि उन्हें पीड़ितों से मिलने एवं तथ्य जानने तक की अनुमति नहीं दी गई, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है. पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित अन्य नेता भी इस समिति में शामिल थें