Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
गुजरात: गिर सोमनाथ जिले मे लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 27 केंद्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि 11 केंद्रों में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में था.सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कोहरे का पूर्वानुमान जताया है.दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है तथा सुबह सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई. अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
रियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (HSAMB) ने 2025 खरीफ खरीद सीजन के दौरान मिली गड़बड़ियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है. करनाल, कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और यमुनानगर जिलों के 39 मार्केट कमेटी सेक्रेटरी (SMC) को गंभीर आरोपों में चार्जशीट किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि कई मार्केट में अलग-अलग IP एड्रेस से गेट पास जारी किए गए थे, जिससे गड़बड़ियों का शक बढ़ गया.
आज लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर एक खास चर्चा शुरू होगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में इस बहस की शुरुआत करेंगे. इस चर्चा के लिए दस घंटे का समय दिया गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पूरे दिन की चर्चा दोपहर 12 बजे शुरू होगी. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह तय किया गया था कि 8 दिसंबर को वंदे मातरम पर चर्चा होगी और 9 दिसंबर को चुनावी सुधारों पर बहस होगी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक ऐसा बयान दिया जिसने एमपी के बच्चों के पोषण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में बच्चों को बुनियादी पोषण तक नहीं मिलता. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहे हैं कि राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ विद्यार्थियों में से करीब 50 लाख बच्चों ने पांचवीं क्लास तक सेब तक नहीं देखा. उन्होंने कहा कि कई बच्चे बाजार में सेब जरूर देखते होंगे, लेकिन उन्हें इसे खाने का मौका नहीं मिलता. अंजीर जैसे फल तो उनकी जिंदगी में शायद दसवीं के बाद भी न आएं. मंत्री ने कहा कि कई बच्चों को तब भी दूध नहीं मिलता जब उन्हें उसकी जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि यह सोचने का विषय है कि बच्चों को उनकी बढ़ती उम्र में जरूरी पोषण कौन देगा और समाज इस दिशा में क्या योगदान दे सकता है. उन्होंने इसके बाद मंच पर मौजूद BJP विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बड़े-बड़े भंडारे कराते रहते हैं, लेकिन इस बार भंडारे की जगह अपनी विधानसभा के बच्चों को हफ्ते में एक बार एक पीस अंजीर, दो काजू और एक बेसन का लड्डू दें.
अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में पहलगाम रिसॉर्ट, जम्मू -कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम रिसॉर्ट वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करता है.अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में 3.2 डिग्री ज्यादा है. घाटी का प्रवेशद्वार माने जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने छह और सात दिसंबर को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने, लेकिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है, जबकि आठ दिसंबर को उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
झारखंड में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि वह विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धान खरीद शुरू नहीं होने और छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने और जैसे मुद्दे उठाएगी. यह फैसला बीजेपी के विधायक दल की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने की. राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ और 11 दिसंबर को खत्म होगा, जिसमें कुल पांच वर्किंगडे शामिल हैं. बीजेपी के चीफ व्हिप नवीन जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने राज्य के 'ज्वलंत मुद्दों' पर सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उन्होंने मीटिंग के बाद कहा, 'जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. सरकार ने किसानों से धान की खरीद शुरू नहीं की है. किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वो अपना धान बिचौलियों को कम कीमत में बेचें.'
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today