Advertisement
Agriculture News Live Updates: बारामती में आज अजित पवार का संस्‍कार, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Agriculture News Live Updates: बारामती में आज अजित पवार का संस्‍कार, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

क‍िसान तक Jan 29, 2026, Updated Jan 29, 2026, 9:01 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम ने अपना मिज़ाज पूरी तरह बदल लिया है. ठंड अब साफ महसूस होने लगी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फ की चादर बिछ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और शीतलहर ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका असर आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी के साथ-साथ खेती-किसानी पर भी साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच, इस लाइव और लगातार अपडेट होने वाले सेक्शन में आपको खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एक ही जगह मिलती रहेगी. यहां खाद और बीज से जुड़ी अहम खबरें होंगी, खेती और गार्डनिंग के आसान और काम के टिप्स मिलेंगे, किसानों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम भी आप तक पहुंचेंगे. साथ ही उन्नत किस्म के बीजों पर भी चर्चा होगी, जिनका सही इस्तेमाल कर किसान बेहतर पैदावार और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम ने अपना मिज़ाज पूरी तरह बदल लिया है. ठंड अब साफ महसूस होने लगी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फ की चादर बिछ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और शीतलहर ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका असर आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी के साथ-साथ खेती-किसानी पर भी साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच, इस लाइव और लगातार अपडेट होने वाले सेक्शन में आपको खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एक ही जगह मिलती रहेगी. यहां खाद और बीज से जुड़ी अहम खबरें होंगी, खेती और गार्डनिंग के आसान और काम के टिप्स मिलेंगे, किसानों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम भी आप तक पहुंचेंगे. साथ ही उन्नत किस्म के बीजों पर भी चर्चा होगी, जिनका सही इस्तेमाल कर किसान बेहतर पैदावार और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

9:01 AM(4 घंटे में)

बारामती में आज अजित पवार का संस्‍कार, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Posted by :- Recha

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को पुणे जिले के बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बताया कि अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. पवार (66) का अंतिम संस्कार विद्या प्रतिष्ठान के खेल मैदान में सुबह करीब 11 बजे किया जाएगा. इससे पहले अंतिम यात्रा सुबह नौ बजे शुरू होगी. पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर बारामती हवाई पट्टी के पास बुधवार सुबह एक ‘लियरजेट’ विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से अजित पवार की मृत्यु हो गई थी. इस हादसे में दो पायलट, एक विमान परिचारक और एक निजी सुरक्षा अधिकारी की भी जान चली गई. गुरुवार सुबह अजित पवार के पार्थिव देह को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी अस्पताल, बारामती से उनके काटेवाडी गांव ले जाया गया. इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को बारामती स्थित पवार परिवार के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. 
बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अस्पताल जाकर परिजनों से मुलाकात की थी. 

8:18 AM(4 घंटे में)

रायगढ़ के जंगल में हाथी के बच्चे की मौत, ग्रामीणों को किया गया आगाह

Posted by :- Recha

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में वन विभाग ने हाथी के बच्चे का शव बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत कया गांव के जंगल वन विभाग ने हाथी के बच्चे का शव बरामद किया.  उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की शाम स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि वन क्षेत्र में हाथी का बच्चा मृत पड़ा है. सूचना मिलते ही वन विभाग का दल तत्काल मौके के लिए रवाना हुआ, लेकिन रात और दुर्गम स्थल के कारण दल आज सुबह घटना स्थल पहुंचा और शव बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी नर है, जिसकी आयु एक वर्ष से कम है। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि अत्यधिक ढलान वाले क्षेत्र में गिरने के दौरान वह दो बड़ी चट्टानों के बीच की दरार में फंस गया, जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई और संभवतः इसी कारण उसकी मौत हुई. उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास अभी भी हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिस कारण क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल वन अमले को दें. 

7:53 AM(3 घंटे में)

पंजाब में जारी ठंड का कहर, अमृतसर में 3.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

Posted by :- Recha

पंजाब में ठंड का कहर जारी है और बुधवार को अमृतसर सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं हरियाणा के भिवानी में भी 5.5 डिग्री के साथ तेज ठंड रही. दोनों राज्यों की समान राजधानी चंडीगढ़ में सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से दोनों राज्यों में कुछ जगहों पर विजिबिलिटी भी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब की दूसरी जगहों जैसे पठानकोट में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 5.5 डिग्री, फरीदकोट में 4 डिग्री जबकि श्री आनंदपुर साहिब में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.