मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के कम्बा सर्कल में मिथुनों में खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) और सूअरों में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का प्रकोप सामने आया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एफएमडी के कारण कुल 18 मिथुनों (बोस फॉन्टालिस) की मौत हो गई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मिथुनों, सूअरों, मवेशियों और भेड़ों सहित सभी खुर वाले जानवरों के मांस के परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए आलो-कम्बा-मेचुका रोड पर आलो और कम्बा सर्कल के बीच की सीमा पर स्थित वाक गांव में एक क्वारंटाइन गेट बनाया है.
तमिनलाडु के कृषि मंत्री एम आर के पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देशों के अनुसार किसानों से प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में धान की खरीद सुनिश्चित किया जा रहा है.
उन्होंने विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी पर सरकार की धान खरीद प्रक्रिया के बारे में "गलत जानकारी फैलाने" का आरोप लगाया.
सचिवालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से प्रतिदिन लगभग 1,000 बोरी धान खरीद रही है, जबकि पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के दौरान यह संख्या 600 बोरी थी.
तिरुवनंतपुरम (केरल): भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को केरल के पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पहले इडुक्की, पलक्कड़ और मलप्पुरम ज़िलों को रेड अलर्ट पर रखा था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया और उन्हें ऑरेंज अलर्ट पर रख दिया. कासरगोड, कन्नूर, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें आज कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण, जिला अधिकारियों ने बुधवार को इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और पथानामथिट्टा में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है. उच्च पर्वतीय क्षेत्र इडुक्की में रात्रि यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. (एएनआई)
रविंदर खैवाल, प्रोफेसर, पर्यावरण स्वास्थ्य, पीजीआई ने दिवाली और पराली प्रदूषण पर जानकारी दी.
उन्होंने कहा, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने में 60% की कमी आई है. पाकिस्तान से आने वाली पराली की आग यहां वायु प्रदूषण में योगदान दे रही है.
इस सीज़न में, जो देर से पाकिस्तान में हुआ - पराली जलाने के 3472 मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां प्रदूषण बढ़ा है.
पंजाब में इस सीज़न में 474 और हरियाणा में 281 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्षों की तुलना में 90% की कमी है.
दिवाली और पराली के बाद पंजाब में AQI खराब से बहुत खराब था, लेकिन चंडीगढ़ में यह 135 है, जो कहीं बेहतर है - हवा के प्रवाह ने प्रदूषण को कम कर दिया है, यही कारण है कि हम आसमान में प्रदूषण नहीं देख पा रहे हैं. (इनपुट- अमन भारद्वाज)
नई दिल्ली: विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने भारत सरकार के सहयोग से बुधवार को लघु एवं मध्यम उद्यमों (SME) और कृषि के लिए AI प्लेबुक के साथ-साथ देश में ज़िम्मेदार AI अपनाने में तेज़ी लाने के लिए एक AI सैंडबॉक्स श्वेत पत्र भी लॉन्च किया. WEF ने कहा कि पेशेवर सेवा भागीदार BCG X के सहयोग से विकसित ये प्रकाशन भारत में AI का ज़िम्मेदारीपूर्वक, समावेशी और बड़े पैमाने पर उपयोग करने के लिए कार्रवाई योग्य ढाँचे, क्षेत्रीय रोडमैप और पारिस्थितिकी तंत्र मॉडल प्रदान करते हैं. (पीटीआई)
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि इस साल दिवाली की रात शहर में वायु प्रदूषण पिछले साल की तुलना में कम रहा. उनका यह बयान निगरानी केंद्रों द्वारा दी गई जानकारी के एक दिन बाद आया है जिसमें बताया गया था कि दिवाली पर दिल्ली का वायु प्रदूषण चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जहां पार्टिकुलेट मैटर 2.5 का स्तर 675 तक पहुंच गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गुरुवार को पंजाब के एक मंत्री से मिलकर राज्य सरकार को पराली जलाने को लेकर दिल्ली की चिंताओं से अवगत कराएंगी, जो सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है.
पटियाला: आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में इस साल 15 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच पराली जलाने की 415 घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,510 घटनाओं से कम हैं यानी इसमें 72 प्रतिशत के लगभग गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में इस अवधि के दौरान पराली जलाने की 1,764 घटनाएं दर्ज की गईं. राज्य में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक भारी बारिश के कारण धान की कटाई में देरी के कारण यह भारी गिरावट आई है. पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान के कारण भी कुछ स्थानों पर फसल की कटाई में देरी हुई है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सरकार दिल्ली भर में यमुना किनारे 17 आदर्श छठ घाट विकसित करेगी और नदी के किनारे छठ मनाने वाले श्रद्धालुओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेगी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में छठ पूजा दिवाली की तरह ही धूमधाम से मनाई जाए. सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित चार दिवसीय त्योहार छठ पूजा इस वर्ष 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. (पीटीआई)
अमरावती: मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तरी श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ गया है और 22 अक्टूबर को इसके तीव्र होकर अवदाब में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि यह मौसम प्रणाली बुधवार सुबह 5.30 बजे तमिलनाडु तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित थी. मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए, अगले 12 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में अवदाब में बदलने की संभावना है." (पीटीआई)
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष छठ पूजा समारोह शहर भर के लगभग 1,500 घाटों पर आयोजित किया जाएगा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों में से एक को पूरा करता है. उन्होंने कहा, "श्रीमती रेखा गुप्ता की सरकार ने भाजपा के एक और चुनावी वादे को पूरा किया है - यमुना तट सहित दिल्ली भर के 1,500 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा." (पीटीआई)
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने पराली जलाने की राजनीति और अमित मालवीय के ट्वीट पर कटाक्ष किया. मनजिंदर सिरसा का बयान चौंकाने वाला है. सिरसा को इस सब की कोई जानकारी नहीं है. उन्हें न तो कोई वैज्ञानिक ज्ञान है और न ही समस्या की बुनियादी समझ. हम सभी जानते हैं कि पंजाब में पराली जलाने के आंकड़ों में भारी कमी आई है, तो हमें कैसे दोषी ठहराया जा सकता है. पंजाब के किसानों ने हाल ही में भारी बाढ़ का सामना किया है और वे खाद्यान्न उत्पादन में भी योगदान देते हैं. पंजाब के किसानों को दोष देना गलत है.
दिल्ली सरकार ने बदलाव का वादा किया था, लेकिन अब उसके पास कोई दूरदर्शिता नहीं है. इसलिए मुझे लगता है कि दिल्ली सरकार को दूरदर्शिता दिखानी चाहिए. वाहन यातायात एक मुख्य मुद्दा है. यह प्रदूषण एक राष्ट्रीय आपातकाल है और मैं जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री से पंजाब को दोष देने के बजाय एक समग्र समाधान की मांग करता हूं. किसानों को दोष देने से कोई फायदा नहीं होगा, उन्हें कोई समाधान दीजिए. पाकिस्तान में पराली जलाने के मामले लगभग बीस गुना बढ़ गए हैं और इसका असर हमारे देश पर भी पड़ रहा है. लेकिन हमारा देश उनसे प्रदूषण पर बात नहीं कर रहा, बल्कि क्रिकेट खेल रहा है.
चेन्नई: तमिलनाडु में लगातार बारिश जारी रही जिससे जलाशयों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा और चेन्नई में रात भर हुई बारिश के कारण पेड़ों की टहनियाँ गिर गईं. राज्य का सबसे बड़ा जलाशय, मेट्टूर बांध, अपने पूर्ण जलाशय स्तर (FRL) पर पहुंच गया. भारी बारिश के कारण कई जिलों के प्रशासन को बुधवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी। चेन्नई में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के अलावा, तटीय ज़िलों में भी भारी बारिश हुई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी अर्थव्यवस्था पर तेजी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे किसानों के सामने मौजूद "मंदी की हकीकत" से भाग रहे हैं, जिन्हें एमएसपी से कम दाम मिल रहे हैं. कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने दावा किया कि मक्का, सोयाबीन और मूंग जैसी विभिन्न फसलों के बाजार मूल्य वर्तमान में उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी अर्थव्यवस्था पर तेजी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे देश भर के किसानों के सामने मौजूद मंदी की हकीकत से भाग रहे हैं." (पीटीआई)
पंजाब में दिवाली के दिन और उससे अगले दिन पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट के बावजूद पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा.
दीवाली के दिन पराली जलाने के केवल 45 केस सामने आए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 90 प्रतिशत कम है. वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर को दीवाली वाले दिन राज्य में पराली जलाने के एक ही दिन में 484 केस आए थे.
दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को पंजाब में पराली जलाने के 62 नए मामले सामने आए.
पंजाब में इस सीजन में अब तक पराली जलाने के 415 मामले सामने आए हैं जोकि पिछले साल की तुलना में करीब 85% कम है.
सबसे ज्यादा मामले तरनतारन जिले में सामने आए हैं जहां अब तक पराली जलाने के 136 मामले सामने आ चुके हैं वहीं दूसरी और अमृतसर में ये आंकड़ा अब तक इस सीजन में 120 का है. (इनपुट- कमलजीत)
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के पराली को आग लगाने वाले बयान बठिंडा के किसान नेता ने प्रतिक्रिया दी है. बीकेयू सिद्धपुर के किसान नेता राम सिंह ने कहा कि सिरसा ने पंजाब में भी राजनीति की है , उन्हें किसानों पर राजनीति करने की बजाय किसानों के साथ खड़े होना चाहिए, लेकिन सिरसा की यह बात कही ना कही सच है कि तरनतारण जिले में उपचुनाव है. इसलिए वहां पराली को खुलेआम जलाई जा रही है. पंजाब सरकार तो किसानों पर पराली जलाने को लेकर मुकदमे दर्ज कर रही है, किसान पंजाब सरकार और प्रशासन को कहना चाहते हैं या तो प्रति एकड़ के हिसाब से 5000 रुपये मुआवजा राशि दीजिए नहीं तो इसी तरह आग लगती रहेगी चाहे किसानों को जेलो में बंद क्यों ना कर दो. (इनपुट- कुणाल बंसल)
रेवाड़ी में बावल के गांव नांगल ऊगरा के समीप एक खेत मे ढाई सौ एकड़ में सूखी कड़वी (पशु चारा) इकट्ठी की हुई थी. उस में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. यह कड़वी गांव शाहपुर निवासी किसान खुशीराम की थी. आग इतनी भीषण थी कि चारों ओर धुआं फैल गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए. घटना की जानकारी मिलते 112 इमरजेंसी सेवा सक्रिय हुई और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. बावल सहित रेवाड़ी से 5 से 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. ग्रामीणों के सहयोग और दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. (इनपुट- इसरारुद्दीन चिश्ती)
BKU चढ़ूनी ने हरियाणा में धान खरीदी को लेकर एक ओपन लेटर जारी किया है. इसमें पीएम से लेकर सीएम, नेता प्रतिपक्ष, सभी दलाें के नेताओं और अफसरों का ध्यान आकर्षित किया गया है. किसान संगठन ने पत्र में लिखा- ये खुला पत्र हम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष, व सभी विपक्षी दलों के नेता, सभी डीसी साहिबान, सभी डीएफएससी साहिबान, सभी एसपी साहिबान, सभी मंडी अधिकारी, सभी संबंधित मंत्री साहिबान, सभी विभाग अध्यक्ष महोदय सभी खरीद एजंसियों को लिखते हुए ध्यान दिलाना चाहते हैं कि हरियाणा में बहुत बड़ा धान घोटाला चल रहा है.
हरियाणा में सारी धान ख़रीद एमएसपी पर ख़रीदी दिखाई जाती है, जबकि किसानों को कई सौ रुपये प्रति क्विंटल कम दिए जाते हैं. ख़रीद एजेंसी मंडी से नदारद होती है और पूरी ख़रीद राईस मिलरो के रहमों करम पर होती है. अधिकारियों और राइस मिलरों ने मिलकर ऐसी व्यवस्था खड़ी कर दी है कि एक दुकान पर एक ही राईस मिलर ख़रीद कर सके और आढ़ती और किसान एक को ही देने पर विवश हो जाए. आज क़रीब एमएसपी से तीन सौ रुपये कम पर धान बिक रही है, ये पैसा राईस मिलर और एजेंसी किसान से नकद वसूल कर एमएसपी पर ख़रीद दिखा देते हैं और दुखद ये है कि राइस मिलर,अधिकारी और नेता सब मिलकर ये सब कर रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत थी. IMD ने सुबह के समय हल्की धुंध और दिन के बाकी समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि इस साल दिल्ली में दिवाली की "चमक और दमक" अनोखी थी, साथ ही उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को लेकर गंभीर है. उन्होंने पर्यावरण संबंधी चिंताओं के साथ परंपरा को संतुलित करते हुए हरित पटाखों के "सीमित उपयोग" की अनुमति देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद किया, जबकि विपक्षी दल आप ने दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. दिल्लीवासियों की सुबह मंगलवार को आसमान में छाई घनी धुंध के साथ हुई, दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवत्ता 'रेड ज़ोन' में पहुँच गई, क्योंकि कल रात कई लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दो घंटे की सीमा से ज़्यादा पटाखे फोड़कर दिवाली मनाई. (पीटीआई)
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में बुधवार सुबह एक कपास के गोदाम में भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. (पीटीआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today