Advertisement

Agriculture News Live Updates: दिल्ली के कई इलाकों में छाई स्मॉग की चादर, 366 पहुंचा AQI

क‍िसान तक Dec 06, 2025, Updated Dec 06, 2025, 9:02 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं, सदन में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें किसानों के कई मुद्दे पर बात हो रही है,  इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

9:02 AM(5 घंटे में)

दिल्ली के कई इलाकों में छाई स्मॉग की चादर, 366 पहुंचा AQI

Posted by :- Sandeep kumar

आज सुबह गाज़ीपुर मंडी इलाके के आस-पास स्मॉग की एक परत छाई हुई है.  CPCB के मुताबिक इलाके के आस-पास AQI 366 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है. 

8:33 AM(5 घंटे में)

यूपी में ठंड का अलर्ट, आठ दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी!

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में आठ तारीख से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है. कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. लोगों को ठंड से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. 

8:10 AM(4 घंटे में)

अगले 2 दिन इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आ गया IMD का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 6 और 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तरी ओडिशा में शीतलहर जारी रह सकती है. 6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.